Dehradun: प्रमुख समाचार- सत्‍ता के गलियारों से

CM Photo 07, dt.14 July, 2016देहरादून 14 जुलाई, 2016 (सू.ब्यूरो)  (www.himalayauk.org) UK Leading Digital Newsportal
मौसम विभाग ने 16 एवं 17 जुलाई, 2016 को भारी बारिश का अनुमान जताया है। मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह ने सभी जिलाधिकारियों को एडवाइजरी जारी कर जरूरी एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं।
# ### ##
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सचिव राजस्व को निर्देश निर्देश दिए है कि प्रदेश में वर्ग-4 की भूमि के पट्टाधारकों व कब्जाधारकों के विनियमितिकरण को एक वर्ष का समय और दिया जाए, ताकि वे शासन द्वारा विनियमितिकरण के संदर्भ में लिये गये निर्णय का लाभ उठा सके। उन्होंने इस संबंध में सचिव राजस्व को यह भी निर्देश दिए है कि विनियमितिकरण किए जाने वाली भूमि पर विनियमितिकरण शुल्क में निर्धारित दर को 20 प्रतिशत और कम किया जाए। तथा सिंचित और असिंचित भूमि की अलग-अलग दरें निर्धारित की जाए। साथ ही अब तक 3.25 एकड़ से अधिक भूमि के जो दावे शासन स्तर पर आते थे, अब उनके निस्तारण का अधिकार जिलाधिकारियों को दे दिया जाए। उन्होंने इस संबंध में शीघ्र ही शासनादेश जारी करने के निर्देश भी सचिव राजस्व डी.एस.गब्र्याल को दिए है। उन्होंने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए है कि इस निर्णय पर तेजी से कार्यवाही की जाए तथा इसका व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार भी किया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग इससे लाभान्वित हो सकें।
#
# #
स्वच्छ भारत मिशन के तहत भारत सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य को 15 अगस्त, 2016 तक प्राप्त कर उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य बन जायेगा। कैबिनेट सचिव प्रदीप कुमार सिन्हा ने मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन के प्रगति की समीक्षा की। कैबिनेट सचिव ने उत्तराखण्ड सरकार की इस बात के लिए सराहना की कि 15 अगस्त के निर्धारित लक्ष्य को राज्य पूरा कर लेगा। उन्होने भरोसा दिलाया कि लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए उत्तराखण्ड को प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। गंगा के किनारे पड़ने वाले अन्य राज्य उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल ने तय टारगेट को हासिल करने के लिए और समय मांगा है।
मुख्य सचिव ने कैबिनेट सचिव को आश्वस्त किया कि उत्तराखण्ड भारत सरकार द्वारा निर्धारित 2 अक्टूबर, 2019के लक्ष्य को भी समय से प्राप्त कर लेगा। इसके लिए 613 करोड़ रूपये की जरूरत होगी। कैबिनेट सचिव ने भरोसा दिया कि स्वच्छ भारत मिशन में अच्छा प्रदर्शन करने वाले राज्यों को धन की कमी नहीं होने दी जायेगी। गौरतलब है कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सभी लोगो के लिए शौचालय की व्यवस्था करनी है। गंगा के किनारे खुले में शौच को पूरी तरह से रोकना है। 52 जनपदों के 251 ब्लाकों की 1651 ग्राम पंचायतें गंगा के किनारे आती है। उत्तराखंड में 7 जनपदों के 30 ब्लाकों की 132 ग्राम पंचायतें गंगा के किनारे हैं। बेसलाइन सर्वे के अनुसार 2,9405 घरों में से 9987 घरों में शौचालय नहीं थे। 7880 घरों में शौचालय बन गये हैं। शेष घरों में शौचालय बनाने का कार्य चल रहा है। 15 अगस्त तक शत प्रतिशत खुले में शौच से मुक्त गांव (ओपेन डिफेकेशन फ्री) हो जायेंगे।
####
देहरादून 14 जुलाई, 2016 (सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सेक्रेटरी यूपीसीए एवं चैयरमैन आई0पी0एल राजीव शुक्ला से उत्तराखण्ड में अन्तराष्ट्रीय स्तर के आई0पी0एल क्रिकेट मैच के आयोजन की अपेक्षा की है। उन्होने कहा कि हमारे राज्य में क्रिकेट व खेल प्रतिभावो की कमी नहीं है जरूरत है उन्हें उचित अवसर प्रदान करने की। राज्य के युवाओं में खेलो के प्रति बड़ा जज्बा है शीघ्र ही रायपुर(देहरादून)व हल्द्वानी में दो बड़े खेल स्टेडियम तैयार हो जायेंगे।
गुरूवार को सुभाष रोड स्थित स्थानीय होटल में क्रिकेट एशोसिएशन आॅफ उत्तराखण्ड द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश क्रिकेट एशोश्सिएशन के सदस्यों के सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि बी.सी.सी.आई एवं उत्तर प्रदेश क्रिकेट एशोसिएशन द्वारा उत्तराखण्ड में किक्रेट को बढ़ावा देने के लिए संरक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि शीघ्र ही बीसी.सी.आई. उत्तराखण्ड की किक्रेट एशोसिएशन को मान्यता प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि हमारे युवाओं में प्रतिभा है। खेल की कई व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धाओं में वे आगे है। धौनी व पवन नेगी आदि के अलावा हमारे कई खिलाड़ी नेशनल व आई.पी.एल. में अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। खेलों में क्रिकेट का अपना स्थान व महत्व है। हमारे खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन इन खेलों में कर सकें, इसके लिए उन्हें अच्छे अवसर प्रदान करने की जरूरत है। हमारे राज्य में देहरादून व हल्द्वानी में दो बडे स्टेडियम तैयार होने वाले है। हमारी खेल प्रतिभाओं को भटकना न पड़े। इसके लिये उन्हे उचित माहोल एवं सुविधाओं की दरकार है। उन्होने इस वर्ष अन्र्तराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के सहयोग से क्रिकेट व अन्य खेल प्रतियोगिता का आयोजन करने पर बल दिया। जिसके लिये सरकार भी मदद करेगी। वर्ष 2018 में प्रदेश में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होना है। इसके लिए गत वर्ष ग्रामीण खेलों तथा इस वर्ष संस्थागत खेलो का आयोजन किया जा रहा है। ताकि खेलोें के प्रति लगाव पैदा हो और अधिक से अधिक युवा इन खेलों में अपनी भागीदारी निभा सकें।
इस अवसर पर यू.पी.सी.ए. के सैकेटरी एवं चैयरमैन आई.पी.एल.राजीव शुक्ला ने कहा कि उत्तराखण्ड के युवा भारतीय क्रिकेट मंे अपनी भागीदारी निभा सकें। इसके लिए यू.पी.सी.ए. द्वारा यहा के खिलाडियों व इम्पायर आदि को मौका दिया जा रहा है। उत्तराखण्ड में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिये यूपीसीए की तीसरी बैठक उत्तराखण्ड में रखी गई है। उन्होने कहा कि जब तक बीसीसीआई द्वारा उत्तराखण्ड क्रिकेट को मान्यता नही मिलती है तब तक यूपीसीए द्वारा रणजी या अन्य क्रिकेट मैच देहरादून में भी आयोजित किया जायेगा, इसकी शुरूआत नवम्बर दिसम्बर से की जा सकती है इससे यहा पर निर्मित स्टेडियम की भी शुरूआत हो सकेगी। उन्होने कहा कि इस सम्बंध में उत्तराखण्ड के सुझावो पर अमल किया जायेगा, उत्तराखण्ड उनकी प्राथमिकता में रहेगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने यूपीसीए के सदस्यों को सम्मानित भी किया जिनमें एसके अग्रवाल, शोएब अहमद, युद्धवीर सिंह, के0एस0टण्डन, डीएस चैहान, मनोज पुण्डीर, विजय गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, पीसी वर्मा, राकेश मिश्रा, वीडी पाठक आदि सम्मिलित थे।
इस अवसर पर क्रिकेट एशोसियेशन आफ उत्तराखण्ड के अध्यक्ष एवं विधायक हीरा सिंह बिष्ट, विधायक एवं सभा सचिव राजकुमार, हेमेश खर्कवाल, उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला आदि उपस्थित थे।
## ## ##
देहरादून 14 जुलाई, 2016 (सू.ब्यूरो)
गुरूवार को बीजापुर हाऊस में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ग्रामीण एवं पर्वतीय उत्थान समिति द्वारा आयोजित हरेला महोत्सव के अवसर पर वृक्षारोपण एवं पर्यावरण हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। उन्होंने इस अवसर पर वृक्षारोपण कर हरेला महोत्सव की शुरूआत की तथा पेड़ भी वितरित किए।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने प्रदेशवासियों को हरेला महोत्सव की बधाई देते हुए कहा कि पर्यावरण के संरक्षण हेतु राज्य सरकार निरन्तर प्रयासरत् है। इसमें प्रदेशवासियों के सहयोग की उन्होंने अपेक्षा की। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि इस वर्ष एक माह तक हरेला, झूमेलो व घी संग्रांद का पर्व आयोजित किया जायेगा। इससे प्रकृति व पर्यावरण को बचाने तथा हमारे स्थानीय खाद्यानों को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि हरेला पर्व के अवसर पर अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर हम पर्यावरण बचाने के साथ ही ग्रामीण आर्थिकी को मजबूत करने में मददगार हो सकते है।
इस अवसर पर सभासचिव एवं विधायक हेमेश खर्कवाल, संस्था के अध्यक्ष संजीव पंत आदि उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में समिति के सदस्यों द्वारा सांस्कृतिक कायक्रमों की भी प्रस्तुति दी गयी।
#####

देहरादून पवेलियन – पहले मैच -हरिद्वार गैंग Vs चमोली बुग्याल के बीच रहा मुकाबला – हरिद्वार गैंग ने 2 /0 से मैच जीता । 15 न0 महेंद्र सिंह ने 19 मिनट में और 10 न0 जेम्स ने 85 मिनट में मारा गोल , मैन ऑफ द मैच अजय पाल सिंह रहे । राजपुर विधायक राजकुमार ने भी लिया मैच का आनंन्द । खिलाडीयो का बढ़ाया उत्साह । हरिद्वार के गोलकीपर हरप्रीत पाल सिंह और स्ट्राइकर जेम्स को यलो कार्ड / चमोली के नितिन रावत को यलो कार्ड । मुख्य रेफरी देवाशीष मंडी थे ।
USL न्यूज देहरादून पवेलियन -दूसरा मैच
टिहरी लायंस Vs पौड़ी प्लाटून्स
दूसरे मुकाबले में पौड़ी प्लाटून्स टीम के शशांक ममगाईं ने 33 मिनट में पहला गोल मारा।दूसरे हॉफ में पौड़ी प्लाटून्स टीम के सुरजीत सिंह ने अंतिम घड़ी में दूसरा गोल मार दिया। कड़ी मशक्कत के बाद भी टिहरी लायंस निर्धारित समय में एक भी गोल नहीं कर पायी और पौड़ी प्लाटून्स ने 2 – 0 से अपने नाम जीत दर्ज की। पौड़ी प्लाटून्स से मुजम्मिल खान के नाम मैन ऑफ द मैच रहा । रेफरी की मुख्य भूमिका में आदित्य रहे .
नोट – 15 जुलाई को देहरादून कैपिटल रेंजर Vs रुद्रप्रयाग मोनाल देहरादून पवेलियन ग्राउंड में साय 4 बजे से।
टनकपुर में पिथौरागढ़ पैंथर्स Vs उधमसिंह नगर वारियर्स 2 बजे
नैनीताल एफसी लेक Vs कॉर्बेट टाइगर 4 बजे
####

देहरादून 14 जुलाई 2016 राजपुर रोड स्थित जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में जिला समुचित प्राधिकारी पी.सी-पी.एन.डी.टी./ जिलाधिकारी रविनाथ रमन की अध्यक्षता में जिला सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गयी।
जिलाधिकारी ने अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों, सेन्ट मेरी हाॅस्पिटल कुल्ड़ी बाजार मसूरी, एफ.आर.आई हास्पिटल देहरादून तथा कनिष्क सर्जिकल एण्ड स्पेशिलिस्ट हाॅस्पिटल हरिद्वार बाईपास रेलवे क्रासिंग अजबपुर कला के पंजीकरण के नीवीनीकरण को तिथि तय कर निरीक्षण करने के उपरान्त पंजीकरण के आवेदनों को स्वीकृत करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में समिति द्वारा प्राइम हेल्थ केयर, स्टेट आफ द आर्ट इमेजिंग एण्ड डायग्नोस्टिक सैन्टर वीरभद्र मार्ग ऋषिकेश, ओम डायग्नोस्टिक सैन्टर गंगा विहार हरिद्वार रोड ऋषिकेश, केशव मेडिकल स्टोर सेवलाकला जी.एम.एस रोड देहरादून, स्वामी विवेकानन्द हेल्थ मिशन शिमला बाईपास रोड देहरादून, राजकीय दून मेडिकल कालेज देहरादून, राजकीय दून मेडिकल कालेज हास्पिटल महिला चिकित्सालय देहरादून तथा महन्त इन्दिरेश हाॅस्पिटल को नवीन पंजीकरण की स्वीकृति दी गयी। समिति द्वारा कृष्णा मेडिकल सैन्टर इन्दर रोड देहरादून, कालिन्दी हास्पिटल विकासनगर, सुभारती हास्पिटल कोटड़ा संतोर नन्दा की चैकी प्रेमनगर, देवभूमि हाॅस्पिटल एवं नर्सिंग होम मेन रोड विकासनगर को अल्ट्रासाउण्ड की करने की अनुमति प्रदान की गयी। समिति द्वारा ममता डायग्नोस्टिक सैन्टर अपोजिट एम.के.पी कालेज देहरादून, को मशीन क्रय करने की अनुमति प्रदान की गयी। समिति द्वारा संयुक्त निदेशक अभियोजन को जिला सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में नामित करने की अनुमति प्रदान की गयी।
जिलाधिकारी रविनाथ रमन ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ वाई.एस थपलियाल को सरकारी अस्पतालों के चिकित्सकों द्वारा मरीजों को विशेष ब्रांड व विशेष मेडिकल स्टोर की दवाईयों को लिखने से रोकने तथा अधिकतर जैनेरिक दवाओं के इतर ब्राडेड दवाओं को लिखने सम्बन्धी शिकायतों पर प्रभावी रोक लगाने के निर्देश दिये। उन्होने सभी जनपद के चिकित्सकों के प्रभागों के अध्यक्षों की बैठक करके चिकित्सा व्यवस्था में सभी विसंगतियों को रोकने के सख्त निर्देश दिये। उन्होने अनाधिकृत अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों की अव्यवस्थाओं को रोकने हेतु समय-समय पर औचक निरीक्षण करने तथा तहसील स्तरीय कमेटी के माध्यम से भी निरीक्षण करवाकर व्यवस्थाओं में आवश्यक सुधार करने के निर्देश दिये।
–0–
देहरादून 14 जुलाई 2016 जिलाधिकारी रविनाथ रमन की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में पशु कू्ररता निवारण समिति की बैठक आयोजित की गयी।
जिलाधिकारी ने पशु कू्ररता निवारण की प्रक्रिया को सफल बनाने हेतु एस.पी.सी.ए हेतु अधिक से अधिक फण्ड जुटाने तथा इसके सदस्य में बढोतरी करने के साथ ही शाखाहारी प्रवृत्ति को बढावा देने हेतु जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिये। उन्होने नगर निगम में पशु चिकित्सक की कमी को पूरा करने के लिए सचिव शहरी विकास को पत्र पे्रषित करने के निर्देश दिये। उन्होने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ आर एस नेगी को पशु कू्ररता निवारण की बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी को अनिवार्यरूप से आमंत्रित करने के निर्देश दिये ताकि पशुकू्ररता निवारण जागरूकता का प्रचार-प्रसार विद्यालय/स्कूल स्तर पर सुनिश्चित हो सके। उन्होने पुलिस क्षेत्रीय अधिकारी मनोज कुमार कत्याल तथा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को गौवध तथा गौवंश की तस्करी के साथ ही पशुओं की कू्ररता को रोकने हेतु गम्भीरता से कार्यवाही करने के निर्देश दिये। समिति द्वारा जनपदीय पशुकू्ररता समिति की संशोधित नियमावली का अनुमोदन किया गया। उन्होने पशु चिकित्सा अधिकारी को घायल पशुओं के आश्रय स्थल को निर्मित करने हेतु स्थल चयन कर प्रस्ताव बनाने के साथ ही आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
बैठक में पशुचिकित्सक अधिकारी डाॅ विवेकानन्द सती, गैर सरकारी सदस्य अंकित जैन, अंकित काम्बोज सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
—0—

देहरादून 14 जुलाई 2016 जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल डी.के कौशिक ने अवगत कराया कि पूर्व सैनिकों हेतु, पंजाब नेशनल बैंक में सशस्त्र सुरक्षाकर्मियों की रिक्तिया प्राप्त हुई है। पूर्व सैनिक जिन्होने सशस्त्र सेना (थल, जल, वायु सेना)में में कम से कम 15 वर्ष की सेवा की हो तथा जिनकी योग्यता 10 वी से 12वीं पास तथा जिनकी उम्र 1 जनवरी 2016 को 45 वर्ष से अधिक न हो तथा सेना में ैनइेजंदजपअम छाध्भ्ंअ के पद या उसके समक्ष रहें हो । उक्त पद हेतु पात्र पूर्व सैनिक अपना आवेदन 18 जुलाई 2016 तक सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में जमा करा सकते हैं उक्त तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नही किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *