मुख्यमंत्री को श्रीमद्भगवद गीता भेंट

DEHRADUN NEWS; 4 July17 NEWS; मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मंगलवार को सचिवालय में यस बैंक के प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र को श्रीमद्भगवद गीता भेंट की।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मंगलवार को न्यू कैन्ट रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास मे पुलिस महानिदेशक श्री एम.ए.गणपति ने शिष्टाचार भेंट की।

(HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND) www.himalayauk.org   

Leading Digital Newsportal & Daily Newspaper; publish at Dehradun & Haridwar (UTTRAKHAND)   

M. 9412932030; Mail; csjoshi_editor@yahoo.in, himalayauk@gmail.com

Avaible in; FB, Twitter & whatsups Broad casting Groups & All Social Media.

देहरादून NEWS; 
देहरादून 04 जुलाई 2017, जनपद की 9 शराब की दुकानों हेतु आमंत्रित किये गये निविदा के आवेदनों को आज जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेसन की उपस्थिति में कलैक्ट्रट सभागार में खोला गया, जिसमें एक विदेशी तथा 8 देशी शराब की दुकानों का आवंटन किया गया। विदेशी शराब की एक दुकान का आवंटन रायवाला तथा 8 देशी शराब की दुकानों का आवंटन लक्खीबाग, करनपुर, शास्त्रीनगर, बल्लुपुर, राजपुर रोड, रायवाला तथा मसूरी के लाईबे्ररी चैक व कुलड़ी बाजार हेतु किया गया।
इस अवसर पर जिला आबकारी अधिकारी मनोज कुमार उपाध्याय, जिला सूचना अधिकारी अजय मोहन सकलानी सहित निविदा द्वारा आवेदन करने वाले सदस्य उपस्थित थे।

देहरादून 04 जुलाई 2017, तहसील सदर में उप जिलाधिकारी सदर प्रत्युष सिंह की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों से सम्बन्धित फरियादियों के कुल 80 आवेदन प्राप्त हुए। उप जिलाधिकारी के स्तर पर प्राप्त 80 आवेदनों में से 68 आवेदन विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, विकलांग, निराश्रित पेंशन, पेयजल, जल भराव इत्यादि के सम्बन्ध में प्राप्त हुए, जिनका सम्बन्धित विभाग के समन्वय से निस्तारण किया गया, 10 सामान्य आवेदन सामान्य शिकायत के प्राप्त हुए जिनका मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा 2 आवेदनों को जांच करने के लिए सम्बन्धित विभाग को सुपर्द्ध किया गया। उप जिलाधिकारी सदर ने सभी प्राप्त आवेदनों पर समय रहते आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सदर चन्द्रमोहन सिंह, तहसीलदार सदर मुकेश रमौला, नायब तहसीलदार सदर जसपाल राणा सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारी व फरियादी उपस्थित थे।
—0—
देहरादून 04 जुलाई 2017, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरविन्द पाण्डेय की अध्यक्षता में 18 वर्ष पूर्ण करने वाले/ कर चुके युवक/युवतियों को मतदाता सूची में अधिक से अधिक शामिल करने के लिए राजनितिक पार्टी तथा कालेज प्रशासन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गयी।
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि 18 वर्ष पूर्ण करने वाले सभी मतदाता सामान्य निर्वाचन मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से शामिल हो सकें, इसके लिए एक जुलाई से 31 जुलाई 2017 तक एक व्यापक अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें बी.एल.ओ/बूथ लेबल आफिसर डोर टू डोर जाकर नये मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल करने की कार्यवाही करेंगे। उन्होने सभी राजनैतिक प्रतिनिधियों के सदस्यों से अपील की कि वे भी अपने स्तर पर बूथ लेबल एजेंट नियुक्त करते हुए नये लोगों को मतदाता सूची में शामिल करने के लिए प्रेरित करें, साथ ही मतदाता सूची में किसी भी प्रकार की डूप्लीकेसी होने पर उसे सामने लाते हुए उसमें करैक्शन करने में सहयोग प्रदान करें। उन्होने सभी कालेज प्रशासन के प्रतिनिधियों को उनके यहां अध्ययनरत् छात्र/छात्राओं को मतदाता सूची में शामिल करने के लिए एक व्यक्ति को नोडल कार्मिक नामित करते हुए कार्य करनें, साथ ही उन्होने कालेज प्रशासन प्रतिनिधि तथा राजनैतिक पार्टी के प्रतिनिधियों को इस अभियान का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करते हुए आवश्यक सुझाव प्राप्त करते हुए कार्य करने का आग्रह किया। उन्होने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन अपने स्तर से बडे़ पैमाने पर प्रचार-प्रसार कर रहा है साथ ही उन्होेने सभी के समन्वय से नये मतदाताओं को शामिल करते हुए अभियान को सफल बनाने का आग्रह किया।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन कार्यालय से दीप जोशी, विभिन्न राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधि तथा कालेज प्रशासन के प्रतिनिधि सत्येन्द्र, आनन्द सिंह, केसी जुयाल आदि उपस्थित थे।

##प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने भारी बारिस एवं भू स्खलन से क्षतिग्रस्त विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण
देहरादून 4 जुलाईः
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ने विकासखण्ड कालसी पहुंच कर विगत रात्रि हुई भारी बारिस एवं भू स्खलन से क्षतिग्रस्त इकलब्य आदर्ष आवासीय विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण किया तथा स्थानीय प्रषासन एवं एसडीएम कालसी को स्थिति से निपटने के लिए आवष्यक दिषा निर्देष दिये।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेष कांगे्रस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने बताया कि विगत रात्रि को हुई भारी वर्शात से हुए भू स्खलन के कारण एकलब्य आदर्ष आवासीय विद्यालय कालसी की दीवार टूटने के कारण वर्शात के साथ पूरा मलवा विद्यालय परिसर में घुस गया जिसके कारण विद्यालय परिसर एवं भवन को भारी क्षति हुई है। उन्होंने कहा कि प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष एवं स्थानीय विद्यायक श्री प्रीतम सिंह जी ने आज विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण करते हुए विद्यालय में षिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों की कुषलक्षेम पूछी तथा स्थानीय प्रषासन एवं एसडीएम कालसी को आवष्यक दिषा निर्देष दिये। श्री प्रीतम सिंह जी ने स्थानीय प्रषासन से क्षेत्र के अन्य स्थानों पर भी भारी बारिस के कारण हुए नुकसान की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देष दिये।

विधान सभा अध्यक्ष ने किया स्वामी विवेकानन्द का भावपूर्ण स्मरण
देहरादून 04 जुलाई, उत्तराखण्ड विधान सभा।
उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल जी ने स्वामी विवेकानन्द जी की पुण्यतिथि पर उन्हें स्मरण किया। श्री अग्रवाल ने कहा कि स्वामी जी के विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक है जिनते कि उस युग में हुआ करते थे। श्री अग्रवाल ने स्वामी जी को भावपूर्ण स्मरण करते हुए कहा कि हमें भी उनके विचारों पर चलकर एक आदर्श समाज के निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए।
श्री अग्रवाल ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड से भी स्वामी विवेकानन्द का सम्बन्ध रहा है। इसलिए हम सबका कर्तव्य बनता है कि हम स्वामी जी के आधयात्म, आदर्शो एवं विचारों को आत्मसात करें।
##
राजभवन देहरादून, 04जुलाई, 2017

मंगलवार को श्री सनातन धर्म धर्मार्थ समिति, गीता भवन, देहरादून के प्रतिनिधिमण्डल ने श्री राकेश ओबेराय के नेतृत्व में राज्यपाल डाॅ. कृष्ण कांत पाल से शिष्टाचार भेंट की।
उन्होंने सनातन धर्म धर्मार्थ समिति के क्रियाकलापों की जानकारी देते हुए अवगत कराया कि समिति अगस्त माह में विभिन्न आयु वर्गों में स्कूली छात्रों के लिए भजन प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रही है। उन्होंने श्री राज्यपाल से दिनंाक 13 अगस्त को इस प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करने का अनुरोध किया।

आगामी 19 जुलाई को राजभवन में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। राज्यपाल डाॅ.कृष्णकांत पाल ने हाॅर्टीकल्चर सहित संबंधित अधिकारियों को आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा 19 जुलाई को प्रदेश में वृक्षारोपण अभियान संचालित किए जाने का निर्णय लिया गया है। इसी क्रम में राज्यपाल ने राजभवन में भी वृक्षारोपण किए जाने के निर्देश दिए हैं।

हरिद्वार
दिनांक 04 जुलाई 2017 को कलेक्ट्रेट कार्यालय रोशनाबाद, हरिद्वार के सार्वजनिक स्थान पर राजू पुत्र घसीटू, ग्राम खंजरपुर, तहसील रूड़की को खुले में शौच करते हुए पाया गया। इस संबंध में जिलाधिकारी दीपक रावत ने खुले में शौच करने का दोषी मानते हुए स्वच्छ भारत मिशन के तहत राजू पर 05 हजार रूपये का जुर्माना लगाया।

शहरी एवं विकास मंत्री मदन कौशिक ने कांवड मेले को कुशलतापूर्वक सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में डाम कोठी हरिद्वार में बैठक लेते हुए निर्देश दिये कि कांवड़ मेला व्यवस्थित एवं सुरक्षित ढंग से सम्पन्न कराना सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि हम सबका दायित्व है कि मेले हेतु सुरक्षित एवं सौहार्दपूर्ण माहौल बनाया जाए तथा कांवडियों के प्रति प्रशासन का रवैया मित्रवत एवं सामजस्यपूर्ण हो। उन्होंने पुलिस प्रशासन को निर्देश दिये कि नियमों का कड़ाई से पालन किया जाए किन्तु दुव्र्यहार किसी से भी न किया जाए। सख्ती बरतें लेकिन अभद्र व्यवहार न करें। श्री कौशिक ने कहा कि कांवड़ मेला एक विशाल आयोजन है जिसका देश-विदेश में अच्छा संदेश जाना चाहिए। उन्होंनें मूलभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने को कहा। कहा कि बिजली, पानी, शौचालय इत्यादि की सुविधाओं सभी यात्रियों का सुलभ हों।
बैठक में मेयर मनोज गर्ग, नगर मजिस्ट्रेट जय भारत सिंह, एसडीएम हरिद्वार मनीष सिंह, आयुक्त नगर निगम अशोक पांडे, नरेश शर्मा, अनिरूद्ध भाटी, देवेन्द्र मनवाल इत्यादि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *