डा0 निशंक ने हरीश रावत पर लगाये आरोप

प्रदेश में ब्यूरोक्रेसी से केवल व्यक्तिगत काम ही कराए जा रहे हैं. जिस कारण ब्यूरोक्रेसी भी सही से काम नहीं कर पा रही हैं- डा0 निशंक सांसद का आरोप
nishank-munna
उत्तराखंड के पौड़ी में गुरुवार को भाजपा महिला मोर्चा कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक भी सामिल हुए. जहां उन्होंने फिर से प्रदेश की सरकार को आढ़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार इन दिनों पूरी तरह से भ्रष्टाचारों में लिप्त हैं.
निशंक ने बताया कि प्रदेश में विकास के नाम पर कोई भी नई नींव नहीं रखी जा रही हैं. अगर कोई काम हो रहा हैं तो वो केवल मुख्यमंत्री हरीश रावत की ओर से फर्जी घोषणाएं. प्रदेश की जनता आज कांग्रेस की सरकार से तंग आ चुकी हैं जो 2017 विधानसभा चुनाव में मुहं तोड़ जवाब देकर भाजपा को लाने वाली हैं.
प्रदेश में रुके हुए विकास कार्यों को लेकर निशंक सीएम हरीश रावत पर भी बरसते नजर आए. निशंक ने कहा कि आज ब्यूरोक्रेसी सीएम के आदेशों का पालन नहीं कर रही हैं. खुद सीएम कहते हैं कि उनको जलेबी की तरह केवल घुमाया जा रहा हैं.
उन्होंने इस पर सीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में ब्यूरोक्रेसी से केवल व्यक्तिगत काम ही कराए जा रहे हैं. जिस कारण ब्यूरोक्रेसी भी सही से काम नहीं कर पा रही हैं. उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश के मुखिया की बात को ब्यूरोक्रेसी नहीं सुन रही हैं तो किस की सुन रही हैं ये एक बड़ा सवाल खड़ा होता हैं.
निशंक ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार हर मोर्चा पर फेल सावित दिखाई दे रही हैं, जिस कारण विकास कार्य भी ठप पड़े हुए हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश में विकास के नाम पर कोई भी काम नहीं हो रहा हैं अगर हो रहा हैं तो केवल विधायकों को खरीदने का काम. जनता के हित में 4 सालों में सरकार की ओर से कोई भी सही काम नहीं किया गया हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *