सेवायोजन कार्यालय नाममात्र का, आउटसोंर्स एंजेसियां लूट रही बेरोजगारों को- नेगी

RAGU NATH NEGIसेवायोजन कार्यालय से अग्रसारित (संस्तुत) अभ्यर्थियों को ही प्रायोजित करें आउटसोर्सिंग एजेन्सियाँ-. … नेगी

जनसंघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जी०एम०वी०एन० के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने जनहित के एक महत्‍वपूर्ण मुददे को उठाया, ज्ञात हो उत्‍तराखण्‍ड राज्‍य आंदोलन बेरोजगारों ने सर्वप्रथम शुरू किया था, जिसे बाद में राजनीतिक दलों ने लपक लिया, श्री नेगी ने बेरोजगारों से जुडे मामले को उठाते हुए कहा कि सेवायोजन कार्यालय की किसी समय बडी महत्‍ता हुआ करती थी, इसी के मार्फत हर छोटी व बडी नौकरियों में कॉल लैटर जाते थे, आज यह सेवायोजन कार्यालय को नाममात्र का कार्यालय बना दिया गया, आउटसोर्सिंग एजेन्सियों को अभ्यर्थी प्रायोजित करने की खुली छूट देकर बेरोजगारों को लूटने की खुली छूट दे दी गयी है ,
विकासनगर-स्थानीय होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए जनसंघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जी०एम०वी०एन० के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि वर्तमान में सरकार द्वारा आउटसोर्सिंग एजेन्सियों को अभ्यर्थी प्रायोजित करने की खुली छूट दी हुई है, जिसके चलते आउटसोर्सिंग एजेन्सियाँ मनमानी करती हैं तथा साथ-साथ खुली लूट करती हैं। इस खुली छूट के चलते योग्य एवं गरीब अभ्यर्थी पीछे छूट जाते हैं तथा दूसरी और धनाड्य एवं ऊँची पहच वाले युवा रोजगार हासिल कर लेते हैं।
अधिकांष मामलों में एजेन्सी के पास कोई प्रमाणित पंजीकरण की व्यवस्था नहीं होती तथा सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों एवं एजेन्सियों के गठजोड के चलते केवल उन्हीं अभ्यर्थियों का चयन होता है, जिनकी सैटिंग-गैटिंग होती है। इस सैटिंग-गैटिंग के खेल में अधिकारी रातो-रात लखपति बन जाते हैं।
नेगी ने कहा कि चकि सेवायोजन कार्यालय एक सरकारी संस्था है तथा इनके द्वारा पंजीकृत अभ्यर्थियों को अगर अग्रसारित किया जायेगा तो निष्चित तौर पर ये खुली लूट बंद होगी तथा काफी हद तक योग्य एवं गरीब युवाओं को रोजगार मिल पायेगा।
नेगी ने कहा कि आज तक इस कुव्यवस्था के कारण अधिकांष पदों के सापेक्ष न तो योग्य अभ्यर्थी ही सेवायोजित हो पाये और न ही विभागों को गुणवत्ता युक्त अभ्यर्थी मिल पाये, जो कि भविश्य में स्थायीकरण के समय युवाओं की राह में रोडा बन सकती है।
जनसंघर्श मोर्चा षीघ्र ही इस व्यवस्था को लागू कराने को लेकर मा० मुख्यमन्त्री से मुलाकात करेगा तथा युवाओं की पीडा से अवगत करायेगा।

पत्रकार वार्ता में- मोर्चा महासचिव आकाष पंवार, विजयराम षर्मा, मौ० असद, दिलबाग सिंह, यमन चौधरी, प्रवीण षर्मा आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *