मुख्यमंत्री के दौरे के बाद भी सडक नही बन पाई- विधायक की प्रेस विज्ञप्‍ति

प्रेस विज्ञप्ति् – यह प्रेस विज्ञप्ति  माननीय विधायक के कार्यालय से भेजी गयी है, हमारे मीडिया संस्‍थान द्वारा कवरेज नही की गयी है ; HIMALAYAUK.ORG 

फोटो: सरोना न्यायपंचायत क्षेत्र के आक्रोशित ग्रामीणों से वार्ता करते मसूरी विधायक

देहरादून 13 मार्च: मंगलवार को मसूरी विधायक गणेश जोशी के आवास पर सरोना न्यायपंचायत के क्यारा, सिल्ला, फुलैत, सिमयारी, सिल्ला, चामासारी, मोटीधार, सहस्त्रधारा, सरखेत, छमरोली, धनोल्टी आदि गांवों के आक्रोशित ग्रामीणों ने उनका घेराव किया।
मालदेवता से क्यारा सिल्ला सड़क के विगत चार वर्षो से निर्माण नहीं होने की दशा को विधायक जोशी के सम्मुख रखते हुए उन्होनें कहा कि वर्ष 2013 की आपदा में सरखेत से सिल्ला क्यारा तक खराब हुई यह सड़क अभी तक पूर्व की स्थिति में ही है। उन्होनें कहा कि जुलाई 2017 में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने स्वयं क्षेत्र का दौरा किया था किन्तु उसके बाद भी आत तक सड़क की स्थिति में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। उन्होनें विधायक जोशी से सड़क निर्माण कराये जाने का अनुरोध किया।

माननीय विधायक के कार्यालय से भेजी गयी रिपोर्ट के अनुसार- 2013 की आपदा में सरखेत से सिल्ला क्यारा तक खराब हुई यह सड़क अभी तक पूर्व की स्थिति में ही है। उन्होनें कहा कि जुलाई 2017 में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने स्वयं क्षेत्र का दौरा किया था किन्तु उसके बाद भी आत तक सड़क की स्थिति में कोई परिवर्तन नहीं हुआ; सरोना न्यायपंचायत के क्यारा, सिल्ला, फुलैत, सिमयारी, सिल्ला, चामासारी, मोटीधार, सहस्त्रधारा, सरखेत, छमरोली, धनोल्टी आदि गांवों के आक्रोशित ग्रामीणों ने उनका घेराव किया

ग्रामीणों ने क्यारा धनौल्टी सड़क के निर्माण की मांग भी उठाई, उन्होनें कहा कि इस सड़क के निर्माण से देहरादून एवं धनौल्टी के बीच की दूरी 35 किमी कम हो जाऐगी। उन्होनें मोटीधार मसराना सड़क निर्माण की बात भी रखी। इसके अतिरिक्त, ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत तारों के झूलने की समस्या एवं आपदाग्रसित क्षेत्र में पेयजल की समस्या को भी हल करने का अनुरोध किया है।
विधायक जोशी ने ग्रामीणों के अनुरोध एवं आक्रोश को स्वीकारते हुए कहा है कि मालदेवता से क्यारा सिल्ला सड़क को पीएमजीएसवाई से स्थानान्तरित कर लोनिवि को भेजा जाऐगा एवं इसके उपरान्त सड़क का निर्माण राज्य योजना के मद से कराया जाऐगा। उन्होनें सड़क स्थानान्तरण के मामले पर विभागीय अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता भी की। विधायक जोशी ने बताया कि क्यारा धनौल्टी मोटर मार्ग को भी वित्तीय वर्ष 2018-19 के राज्य योजना के मद से कराया जाना प्रस्तावित है, जिसकी अग्रिम कार्यवाही शासन स्तर पर गतिमान है। विद्युत एवं पेयजल की समस्याओं को लेकर भी उन्होनें गम्भीरता से कार्य करने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया।
इस दौरान अनुज कौशल, घनश्याम नेगी, जयपाल भण्डारी, रामकिशोर चमोली, नारायण सिंह राणा, ग्राम प्रधान सुन्दर सिंह पयाल, ग्राम प्रधान देवेन्द्र दत्त पुजारा, विजेन्द्र सिंह, संजय नौटियाल, विजेन्द्र सिंह, महादेव भट्ट, उदय सिंह, सोबन सिंह, धन सिंह, राम सिंह, गोविन्द सिंह, गम्भीर सिंह, इदवीर सिंह, पूरण सिंह चन्देल, पूरण सिंह, प्रेम सिंह, रणवीर सिंह, भवान सिंह, नरेन्द्र सिंह, मनीष बड़ोनी, बृजराम, उत्तम दास, पदमा, किशोरी लाल, राय सिंह, नरेन्द्र सिंह, दीपक सिंह, त्रिलोक सिंह, केदार सिंह, रमेश सेमवाल, मनसाराम, राजेश ममगाई, अजय काला, उमेद सिंह, रणवीर सिंह, विरेन्द्र कवि, रोशन लाल ममगाई आदि उपस्थित रहे।

मनोज जोशी
निजी सचिव
9410104394

Presented by www.himalayauk.org 

Leading Digital Newsportal & Print Media ; Mail; himalayauk@gmail.com Mob. 9412932030

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *