बीजेपी नेता हरक सिंह रावत का सनसनीखेज आरोप-

HARAK AGAINST HARISHगोविंद सिंह कुंजवाल की बेटी, बेटा और दामाद सबको विधानसभा में नौकरी दी गई है;  मुख्यमंत्री पैसे के लिए शराब माफिया के हाथों में खेल रहे हैं- बीजेपी नेता हरक सिंह रावत का सनसनीखेज आरोप- www.himalayauk.org (UK Leading Digital Newsportgal) 

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत पर हमला करते हुए अयोग्य करार दिए गए रुद्रप्रयाग के विधायक हरक सिंह रावत ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री पैसे के लिए शराब माफिया के हाथों में खेल रहे हैं.
बीजेपी नेता हरक सिंह रावत का बयान , सीएम बदले की भवना से कर रहे काम , हम डरने वाले नही ,रावत सरकार से हम आरपार की लड़ाई के लिये तय्यार |
रावत सरकार के खिलाफ कुमाऊ मण्डल से पर्दाफाश यात्रा से लौटे हरक सिंह रावत ने बताया की पुरे कुमाऊ में मुख्य मन्त्री रावत की वजह से दहशत का माहोल हैं माफियाओ से लोग डरे हुए है मुख्य मन्त्री के विधान सभा क्षेत्र और विधान सभा अघ्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल के क्षेत्र में हाल सबसे ज्यादा खराब है
हरक ने आरोप लगाया की पर्दाफाश यात्रा को बाधित करने के राज्य सरकार ने पुरे प्रयास किये लेकिन उसके बावजूत भी इस यात्रा में जनसैलाब उमड़ा है ,
सीएम ने अपनी विधान सभा धारचूला को आदर्श विधान सभा बनाने का जो वादा किया था उसके उलटे सीएम ने उस विधान सभा को माफियाओ का अड्डा बना दिया , रावत और उनके आदमी जिसको टेंडर देना चाहे उसको ही मिलता है सीएम की शह पर राज्य में माफियाओ का बोलबाला है ,
सीएम विवेकाधीन कोष से गरीबो को मदद नही मिल रही है धारचूला में लोग हरीश रावत से बेहद नाराज हैं 2 साल से वहा कोई काम नही हुआ , महिला मंगल दल के नाम पर करोड़ो का घोटाला किया जा रहा हैं , जनता इस बार रावत सरकार से बेहद नाराज है सीएम बदले की भावना से काम कर रहे है लेकिन हम डरने वाले नही है ,
हरक ने दावा किया की इस बार बीजेपी 2017 के विधान सभा चुनाव में 45 सीट जितकर आएगी , हम आरपार की लड़ाई के लिये तय्यार है 2017 में बीजेपी की सरकार बनी तो रावत सरकार के तमाम घोटालो की जांच कराई जायेगी,
हरक ने कहा की हरीश रावत मुझे रुदाली वंश का बताते है लेकिन रावत जनता के बीच रोज रोते है की केंद्र सरकार राज्य को मदद नही दे रही है रावत कोरा झूट बोलकर जनता का बेवकूफ बना रहे है लेकिन जनता समझ गयी है की यह सरकार जनता की पीड़ा को नही समझती लोगो का विश्वास अब रावत सरकार से टूट गया है |

उन्होंने मुख्यमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र धारचुला में पीडब्ल्यूडी निविदाओं में कई तरह की अनियमितताओं का भी आरोप लगाया, क्योंकि कई निविदाओं को रावत के करीबी सहयोगियों को दिया गया.
आठ अन्य कांग्रेसी विधायकों के साथ रावत के खिलाफ बगावत करने के बाद भाजपा में शामिल होने वाले हरक ने कहा, माफिया की हर जगह पहुंच है. मुख्यमंत्री और उनका पूरा तंत्र उनके हाथों में खेल रहा है.
यह हैरानी की बात नहीं कि शराब माफिया से हर महीने 30 करोड़ रुपए मुख्यमंत्री कार्यालय सीएमओ को जाता है, जिसमें से 20 करोड़ रुपए मुख्यमंत्री और बाकी उनके सलाहकारों को जाता है.
उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल के खिलाफ भी आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी, बेटा और दामाद सबको विधानसभा में नौकरी दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *