7 एग्जिट पोल में BJP की एकतरफा जीत का अनुमान

Execlusive: www.himalayauk.org (Newsportal) 
एनसीपी के सूत्रों के अनुसार गुजरात में एक बार फिर कमल खिलेगा और बीजेपी को 100 से 110, कांग्रेस को 70 से ज्यादा और एनसीपी को दो सीटें मिलेंगी. टुडे और चाणक्या के पोल के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश के 51 फीसदी वोटरों ने बीजेपी को वोट किया है. कांग्रेस को सिर्फ 38 फीसदी वोट ही मिल पाए हैं. निर्दलीय के हिस्से में 11 फीसदी वोट आए हैं. इंडिया टुडे के एग्जिट पोल के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में बीजेपी सरकार बनाने जा रही है। इंडिया टुडे ने कुल 68 सीटों में से 47-55 सीटें बीजेपो को दी हैं, जबकि कांग्रेस को 13-20 सीटों दी गई हैं, जबकि अन्य के खाते में 0-2 सीटें दी गई हैं। वोट प्रतिशत के हिसाब से बीजेपी को 50 फीसदी वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस को 41 फीसदी और अन्य को 9 फीसदी वोट मिले हैं। दक्षिण गुजरात में एबीपी-सीएसडीएस-लोकनीति के मुताबिक, गुजरात में बीजेपी को 100 से ज्यादा सीटें मिलेंगी. ज्यादातर एग्जिट पोल का अनुमान है कि गुजरात विधानसभा चुनावों में बीजेपी जीतने वाली है. बीजेपी को 182 मे ं से 92 सीटें आराम से मिल जाएंगी.

योगेंद्र यादव ने कहा, एग्जिट पोल देखकर मुझे बड़ी हैरानी है. लेकिन सभी एग्जिट पोल के नतीजे एक जैसे हैं, लिहाजा इस पर भरोसा ना करने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता. लेकिन हम अभी भी सीट को लेकर भरोसा नहीं कर सकते लेकिन ऐसा लग रहा है कि बीजेपी को गुजरात में बढ़त मिल रही है

रिपब्लिक टीवी-सीवोटर के मुताबिक बीजेपी को 108 और कांग्रेस को 74 सीटें मिल सकती हैं. जन की बात के अनुमानों के मुताबिक, बीजेपी को 115 और कांग्रेस को सिर्फ 65 सीटें मिलेंगी – टाइम्स नाऊ के एग्जिट पोल में बीजेपी को 109 और कांग्रेस को 70 सीटें, रिपब्लिक के एग्जिट पोल में बीजेपी को 115 और कांग्रेस को 74 सीटें, सहारा के एग्जिट पोल में बीजेपी को 110 से 120 सीटें और कांग्रेस को 65 से 75 सीटें, टीवी9 के एग्जिट पोल में बीजेपी को 108 सीटें और कांग्रेस को 74 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. वहीं इंडिया टूडे के एग्जिट पोल में बीजेपी को बीजेपी को 99-113 सीटें और कांग्रेस को 68-82 सीटें मिलती नजर आ रही हैं.
एबीपी के सर्वे के मुताबिक, उत्तर गुजरात में बीजेपी को 32 से 38 सीटें मिलेंगी. इस हिसाब से बीजेपी का वोट शेयर 49 फीसदी रहेगा. वहीं, कांग्रेस को सिर्फ 16 से 22 सीटों के साथ ही संतोष करना होगा. कांग्रेस का वोट शेयर 42 फीसदी रहने का अनुमान हैं. उत्तर गुजरात में कुल 53 सीटें हैं दूसरे चरण का चुनाव हार्दिक जिग्नेश और अल्पेश की तिकड़ी के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है. इसके अलावा कांग्रेस का भी गुजरात के ग्रामीण क्षेत्रों में खासा प्रभाव माना जाता है. इससे पहले हुए निकाय चुनावों में भी कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. तो दूसरे चरण की 93 सीटों में नई राजनीतिक ‘तिकड़ी’ और कांग्रेस के लिए काफी प्रतिष्ठा वाली बात होगी.
. हिमाचल प्रदेश के एग्जिट पोल में कांग्रेस की हार का अनुमान लगाया गया है। एबीपी-सीएसडीएस, इंडिया टुडे-एक्सिस, इंडिया न्यूज सीएनएक्स, REPUBLIC-सी वोटर और न्यूज 24- टुडे चाणक्य समेत करीब 7 एग्जिट पोल ने बीजेपी को 40 से ज्यादा सीट दी हैं। इनमें से दो ने कहा कि बीजेपी को 51 सीटेंं मिल सकती हैं। हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों के लिए 9 नवंबर को सिंगल फेज में वोटिंग हुई थी। मेजॉरिटी के लिए 35 सीट चाहिए। नतीजे 18 दिसंबर को आएंगे।
न्यूज़ चैनल एबीपी न्यूज़ के एग्जिट पोल में भी हिमाचल प्रदेश में बीजेपी को पूर्ण बहुमत दे रहा है। हालांकि न्यूज चैनल के पोल में मुकाबला कड़ा है। एबीपी न्यूज़ बीजेपी को 35 से 41 सीटें दे रहा है, जबकि कांग्रेस को 26-32 सीटें मिल रही हैं, जबकि अन्य के खाते में 0-2 सीटें जा रही हैं। वोट प्रतिशत की बात की जाए तो बीजेपी को 45 प्रतिशत वोट मिलेंगे, जबकि कांग्रेस को 42 और अन्य को 13 फीसदी वोट मिलेंगे। रिपब्लिक न्यूज़ चैनल के एग्जिट पोल में भी बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है। पोल के मुताबिक बीजेपी को 41 सीटें मिल रही हैं जबकि बीजेपी को 25 और अन्य को 2 सीटें। वोट प्रतिशत की बात की जाए तो बीजेपी को 47.6 फीसदी वोट मिल रहे हैं, जबकि कांग्रेस को 44 फीसदी और अन्य को 8.3 फीसदी वोट मिलते दिख रहे हैं।
न्यूज़ 24 के एग्जिट पोल में भी पहाड़ पर कमल खिलता दिख रहा है। चैनल के पोल के मुताबिक बीजेपी को 55 सीटें, कांग्रेस को 13, अन्य को 0-3 सीटें मिल रही हैं। चैनल बीजेपी और कांग्रेस की सीटों में 7 का अंतर भी दिखा रहा है यानी या तो किसी दल को 7 सीटें ज्यादा भी मिल सकती हैं या फिर घट भी सकती हैं।
हिमाचल में बीजेपी के कद्दावर नेता। दो बार सीएम रहे। अभी हिमाचल में लीडर ऑफ अपोजिशन हैं। बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर धूमल के बेटे हैं। बीजेपी ने हिमाचल में आखिरी वक्त पर प्रेम कुमार धूमल को सीएम कैंडिडेट डिक्लेयर किया।
हिमाचल प्रदेश में ये थे चुनावी मुद्दे
1) बेरोजगारी
बीजेपी: हिमाचल में रैलियों के दौरान मोदी ने कहा कि 1500 करोड़ की योजनाएं शुरू होंगी तो रोजगार भी बढ़ेगा। टूरिज्म बढ़ेगा और लोगों का जीवन सुधरेगा। एम्स हिमाचल के लोगों के लिए संजीवनी बनकर आया है और ये अर्थव्यवस्था और टूरिज्म बढ़ाने में मदद करेगा।
कांग्रेस: राहुल ने मंडी में रैली के दौरान कहा था- कांग्रेस सरकार ने 70 हजार युवाओं को रोजगार दिए। हर महीने युवकों को 1000 रुपए का बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है।
2) करप्शन
वीरभद्र सिंह और उनकी फैमिली पर मनी लॉन्डरिंग केस है। सीबीआई इसकी जांच कर रही है। बीजेपी लगातार हिमाचल में वीरभद्र के खिलाफ करप्शन के आरोपों को चुनावी मुद्दे के तौर पर भुनाने की कोशिश करती रही।
जमानत पर है सरकार: नरेंद्र मोदी ने बिलासपुर रैली में कहा था, “मुख्यमंत्री का पूरा परिवार जमानत पर है। आप सीएम बदल क्यों नहीं देते? आखिर कैसे बदलें, पूरी पार्टी ही जमानत पर है।
3) डेवलपमेंट
अक्टूबर में मोदी हिमाचल में 1500 करोड़ रुपए की योजनाओं का एलान करके आए। इनमें IIT और AIIMS जैसे संस्थानों की योजना शामिल है।

www.himalayauk.org (HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND) 

Available in FB, Twitter & whatsup Groups & All Social Media Groups; 

mail; himalayauk@gmai.com 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *