कराटे प्रतियोगिता में भारत का बेहतरीन प्रदर्शन

दक्षिण एशिया कराटे प्रतियोगिता में भारत का बेहतरीन प्रदर्शन
अनुष्का ने एक स्वर्ण व तीन रजत पदक जीते
नई दिल्ली – डू हकुहाकाई संस्था ‘भारत’ के तत्वाधान में मेरठ के बीवरूरा गोल्ड रिसोर्ट्स में आयोजित सातवीं दक्षिण एशिया कराटे प्रतियोगिता में भारत के खिलाडीयो ने शानदार शानदार प्रदर्शन किया। भारत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहा। प्रतियोगिता में दिल्ली द्वारका के शोतोकॉन स्पोर्ट्स कराटे डू फेडरेशन इंडिया खिलाडीयो ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए 2 स्वर्ण, 3 रजत और 6 कांस्य पदक जीते।
सब जूनियर महिला अंडर-13 वर्ग में अनुष्का श्रीवास्तव ने काता स्पर्धा में स्वर्ण व कुमिते स्पर्धा में रजत पदक जीता। उन्होंने सब जूनियर महिला ओपन में काता व कुमिते स्पर्धा में रजत पदक जीता।
सब जूनियर महिला अंडर 12 वर्ग में निमिशा राय ने कुमिते व काता स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। जूनियर पुरुष वर्ग अंडर 17 में गौरव सहरावत ने कुमिते स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। सीनियर महिला वर्ग अंडर 18 से 21 वर्ग में पूजा ने काता स्पर्धा में स्वर्ण और सीनियर महिला ओपन वर्ग कुमिते स्पर्धा में कांस्य पदक जीते।
शोतोकॉन स्पोर्ट्स कराटे डू फेडरेशन के कोच शिहान अजय प्रताप सिंह ने बताया इन सब पदक विजेता प्रतिभावान खिलाड़ियों का अगस्त माह में टोकियो जापान में होने वाली 36वीं विश्व हकुहाकाई कराटे प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया है। उन्होंने विश्वास जताया विश्व कराटे प्रतियोगिता में भारत को अनेक पदक मिलेंगे।

www.himalayauk.org (HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND) WEB & PRINT MEDIA;

We Are Availble: FB, Twitter, Whatsup Groups & All Social Media & e-edition.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *