कूर्माचल परिषद के उत्तरायणी मेला समेत होली कार्यक्रम घोषित

कूर्माचल परिषद के उत्तरायणी मेला समेत होली कार्यक्रम घोषित
कूर्माचल परिषद की १० शाखाओ तथा केन्द्रीय परिषद की होली गूंजायमान कर देगी देहरादून को
कूर्माचल परिषद देहरादून की शाखाओ तथा केन्द्रीय परिषद द्वारा होली समारोह का अलग-अलग आयोजनरु कूर्माचल परिषद के भवन को जल्द बनाने की तैयारीरु कूर्माचल भवन को तैयार करने हेतु इच्छुक दानदाताओ तथा राजनेताओ से सहयोग की अपील रु तकनीकी कमेटी के सदस्य श्री हेम जोशी, संतोष जोशी इंजीनियर तथा उत्तम सिंह अधिकारी के अथक परिश्रम से पानी निकासी का डाउन पाइप तथा भवन के चारो ओर नालियो का निर्माण कार्य पूर्ण – अनेक बिन्दुओ पर निर्णय – www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal) 

कूर्माचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद देहरादून द्वारा होली समारोह मनाये जाने संबंधी अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। २५ दिसम्बर २०१७ सोमवार को ११ बजे से कूर्माचल भवन देहरादून में आयोजित बैठक में अध्यक्ष श्री कमल रजवार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कार्यकारिणी द्वारा अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। कूर्माचल परिषद की पूरे देहरादून की अलग अलग स्थानो की शाखाओ के होली समारोह के उपरांत अंत में केन्द्रीय परिषद के होली समारोह का भव्य आयोजन होगा। कूर्माचल परिषद की तकनीकी कमेटी के कार्यो को सराहते हुए उनके द्वारा निरंतर भवन के लिये किये गये कार्यो की सराहना की गयी।
महासचिव चन्द्रशेखर जोशी ने बताया कि आज कूर्माचल परिषद देहरादून द्वारा अनेक कार्यक्रमो की आज विधिवत घोषणा कर दी गयी, जिसके तहत १४ जनवरी को कूर्माचल परिषद की कांवली शाखा द्वारा उत्तरायणी मेला, स्थान कूर्माचल भवन, जीएमएस रोड, देहरादून में आयोजित होगा।
कूर्माचल परिषद देहरादून द्वारा होली कार्यक्रमो की भी घोषणा कर दी गयी जिसमें तहत १८ फरवरी को कूर्माचल परिषद कांवली शाखा का होली कार्यक्रम कूर्माचल भवन, जीएमएस रोड, देहरादून में आयोजित होगा, वही २१ जनवरी को कूर्माचल परिषद धर्मपुर शाखा का होली कार्यक्रम तथा उत्तरायणी मेला का भव्य कार्यक्रम स्थान रवि मित्तल मैमोरियल पब्लिक स्कूल, धर्मपुर चौक सुमन नगर, (श्रीपर्वतीय रामलीला ग्राउण्ड) में होगा, वही २४ फरवरी को कूर्माचल परिषद, हाथीबडकला शाखा द्वारा होली कार्यक्रम स्थान सैनिक कल्याण भवन, कालिदास रोड, देहरादून में १ बजे से आयोजित होगा।
इसी दौरान कूर्माचल परिषद की बिलासपुर कांडली शाख, कूर्माचल परिषद नत्थनपुर शाखा, कूर्माचल परिषद गढी कैन्ट शाखा द्वारा होली कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। कूर्माचल परिषद की शाखाओ के होली कार्यक्रम के उपरांत २५ फरवरी को १ बजे से केन्द्रीय कूर्माचल परिषद, देहरादून का भव्य होली कार्यक्रम का आयोजन स्थान कूर्माचल भवन, जीएमएस रोड, देहरादून में आयोजित होगा, जिसमें गढवाल सभा के गणमान्य तथा अनेक गणमान्य उपस्थित होगे।
कूर्माचल परिषद के केन्द्रीय अध्यक्ष श्री कमल रजवार ने प्रशंसा जताते हुए कहा कि गढवाल सभा के कौथिंग समारोह में कूर्माचल परिषद के सराहनीय योगदान को देखते हुए गढवाल सभा द्वारा कूर्माचल परिषद को धन्यवाद देते हुए भवन के लिए आर्थिक सहयोग दिया गया, उसके लिए कूर्माचल परिषद गढवाल सभा का हार्दिक आभार व्यक्त करती है।
कूर्माचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद देहरादून की समस्त शाखाओ को सक्रिय किये जाने के संबंध में चर्चा करते हुए केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री बीडी जोशी ने कहा कि मासिक बैठको में समस्त सदस्यो तथा केन्द्रीय परिषद के अलावा शाखाओ के पदाधिकारियों को भी अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करानी चाहिए। कूर्माचल भवन को पूर्ण करने के लिए अब काफी धन की आवश्यकता है, ऐसे में इस सामुदायिक कार्य को पूर्ण कराने के लिए दानदाताओ को प्रोत्साहित कराने के लिए सभी को कार्य करने की आवश्यकता है। अतः माह के प्रथम सप्ताह के रविवार को केन्द्रीय परिषद की बैठक होगी जिसमें केन्द्र के पदाधिकारियों का आना अनिवार्य होगा तथा माह के अंतिम रविवार को सम्पूर्ण कूर्माचल परिषद की बैठक, शाखाओ के पदाधिकारियों समेत का मीटिंग में आना अनिवार्य होगा। इस पर सदन ने सहमति जतायी।
वही कूर्माचल परिषद के संगठन सचिव श्री ललित मोहन जोशी ने इस अवसर पर कूर्माचल भवन को सुन्दर बनाये जाने की आवश्यकता पर बल दिया।
इस दौरान सर्वश्री बंशीधर जोशी, पीसी लोशाली, ललित मोहन जोशी, आरएस बिरौरिया, वीरेन्द्र कांडपाल, गोविन्द पाण्डे, डा० हरीश चन्द्र पाठक, कान्ता बिष्ट, सीपी जोशी, श्रीमती उमा पाटनी, उमा जोशी, ललित मोहन पाण्डे कमल रजवार- अध्यक्ष, चन्द्रशेखर जोशी-आदि सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *