शिक्षामंत्री नैथानी अपने विभाग तथा विधानसभा क्षेत्र में फेल- किसने कहा

MANTRI PR NAITHANIशिक्षामंत्री नैथानी न तो अपने विभाग में कुछ कर पा रहे हैं और ना ही अपनी विधानसभा क्षेत्र में ही शिक्षा की स्थिति सुधार पा रहे – www.himalayauk.org (UK Leading Digital Newsportal)
पूर्व कैबिनेट मंत्री और भाजपा नेता दिवाकर भट्ट ने देवप्रयाग विधानसभा अंतर्गत जामणीखाल में एक स्कूल के लोकार्पण के दौरान शिक्षामंत्री और देवप्रयाग विधायक मंत्री प्रसाद नैथानी पर निशाना साधते हुए क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाया है.
श्रीनगर गढ़वाल से 50 किलोमीटर दूर जामणीखाल में नवनिर्मित स्कूल भवन के लोकार्पण के बाद शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि देवप्रयाग विधानसभा से विधायक और शिक्षामंत्री नैथानी न तो अपने विभाग में कुछ कर पा रहे हैं और ना ही अपनी विधानसभा क्षेत्र में ही शिक्षा की स्थिति सुधार पा रहे हैं.
भाजपा सरकार में राजस्व मंत्री रहे दिवाकर भट्ट ने माना कि राज्य निर्माण के बाद शिक्षा का जो स्तर उठना चाहिए था वो नहीं हो सका.
उन्होंने शिक्षा मंत्री और देवप्रयाग विधायक मंत्री प्रसाद नैथानी पर अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में बहुत कुछ किए जाने की अफवाह फैलाने का आरोप लगाते हुए उन्हें ऐसा न करने को चेताया.
उन्होंने कहा कि शिक्षामंत्री के मन में भी ये होगा कि उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा कि नैथानी अगर शिक्षा मंत्री नहीं भी होते तो स्कूलों का उच्चीकरण तब भी होना ही है, शिक्षकों की कमी को पूरा करने का काम भी होगा ही और जर्जर स्कूलों को ठीक करने का काम भी होगा ही.
भट्ट ने कहा कि यदि नैथानी मंत्री न होते या क्षेत्र के विधायक नहीं होते तो क्या ये काम नहीं होते? उन्होंने कहा कि कोई नया काम मंत्रीजी नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अन्य क्षेत्रों में न सही कम से कम अपने विभाग या विधानसभा में तो कुछ करके दिखाएं.
उन्होंने कहा कि देवप्रयाग विधानसभा का ये दुर्भाग्य है कि इस क्षेत्र का विधायक जो कि शिक्षामंत्री भी है, वो अपने ही क्षेत्र के स्कूलों में शिक्षक नहीं भेज सका है. भट्ट ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में क्षेत्र अंतर्गत उन्होंने पॉलीटेक्निक खुलवाया लेकिन आज वो बदहाल हैं.
कार्यक्रम में जहां मौजूदा और पूर्व शिक्षकों को सम्मानित किया गया वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *