भाजपा की 19 की तैयारी शुरू; कांग्रेस ने कहा धोखे के 3 साल

26 मई 2014 को नरेंद्र मोदी ने देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. बीते 3 सालो में एक के बाद एक विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने जिस तरह की जीत हासिल की है उसके बाद से सरकार के हौसले बुलंद है और इसीलिए अभी से 2019 की तैयारी भी शुरू हो चुकी है.

केंद्र में पीएम मोदी की सरकार बने तीन साल पूरे हो गए हैं. पिछले तीन साल पर नजर घुमाएं तो नोटबंदी, स्टार्टअप इंडिया, क्लीन इंडिया जैसे बड़े-बड़े फैसले दिखाई देते हैं, लेकिन क्या इससे बेरोजगारी कम हुई?
क्या काला धन बाहर आया? क्या काला धन रखने वाले पकड़े गए? क्या अपराध कम हुआ? सरकार अपने वायदे पूरे करती दिख रही है? इस सवाल पर सर्वे में 59 फीसदी लोगों ने सहमति जताई जबकि 32 फीसदी लोगों का मानना है कि सरकार अपने वायदे पूरे करने में असफल रही है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार के कार्यक्रमों पर सवाल उठाते हुए इसे वादाखिलाफी, नाकामी और जनता से धोखे के तीन साल बताया है. बीजेपी इसे कांग्रेस की बौखलाहट बता रही है.
कांग्रेस की तरफ से जारी इस वीडियो में पाकिस्तान और चीन को लेकर सरकार की नीति, आतंकी हमलों, महिला सुरक्षा, बेरोजगारी, और आधार कार्ड जैसे मुद्दों पर पीएम मोदी के पुराने बयानों को दिखाया और सवाल उठाए. कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, ”जो बेरोजगारी के सवाल हैं, किसान के सवाल हैं, महंगाई के सवाल हैं वो सब धीरे धीरे दबते जा रहे हैं क्योंकि चर्चा जो आज हो रही है वो घर वापसी की है, गोरक्षक कहां किसको मार रहे हैं पीट रहे हैं.”
महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध कम करने के वादे पर मोदी सरकार बुरी तरह पीटी है.
सर्वे के मुताबिक 66 फीसदी लोगों का मानना है कि सरकार के कार्यकाल के दौरान महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध नहीं घटे है जबकि 28 फीसदी लोगों का मानना है कि सरकार ने अपराध पर सख्त कदम उठाया है.
केंद्र में मोदी सरकार को बहुमत मिले गुरुवार तीन साल हो गए. आज ही के दिन हुई मतगणना में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की थी. कांग्रेस नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सरकार पर हमला बोला. लोकसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक और पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला.
मोदी सरकार के केंद्र में तीन साल पूरे होने के मौके पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने जहां एक तरफ पीएम मोदी से पूछा है कि वो वास्तव में किस चीज का जश्न मनाने जा रहे हैं. न्होंने कहा कि देश में अाजकल कोई असहिष्णुता पर चर्चा करता है तो उसे देशद्रोही कहा जाता है.
इसके साथ ही सिंधिया ने कहा कि देश में जब अातंकी वारदात या सीमा घटना होती है तो कहा जाता है कि मुंहतोड़ जवाब देंगे लेकिन होता कुछ नहीं. कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि किसान सबसे ज्यादा पीड़ा में हैं अौर जरूरी मुद्दों से ध्यान भटकाकर बीजेपी भावनात्मक मुद्दों को हवा दे रही है.
सचिन पायलट के आरोपों का जवाब बीजेपी की ओर से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल दिया. पीयूष गोल ने कहा, “कांग्रेस हमारी लोकप्रियता और नरेंद्र मोदी जी की लोकप्रियता से पूरी तरह से बौखला गई है. उनको आज दिख नहीं रहा है किस प्रकार से तेज गति से देश में विकास हो रहा है.”
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ”नौजवान नौकरी के लिए संघर्ष कर रहे हैं, किसान आत्महत्या कर रहे हैं और बॉर्डर पर जवान मर रहे हैं. सरकार किस बात का जश्न मना रही है? सरकार के 3 साल को राहुल ने वादाखिलाफी, नाकामी और जनता से धोखे के तीन साल बताया है.
एनडीए सरकार के 3 साल पूरे होने के मौके पर बीजेपी और सरकार कई बड़े कार्यक्रमों के आयोजन की तैयारी कर रही है. 26 मई से 15 जून तक देशभर में इन कार्यक्रमों का आयोजन होगा. प्रधानमंत्री मोदी 26 मई को गुवाहाटी से देश की जनता को संबोधित करेंगे. केंद्रीय मंत्रियों को सरकार के काम और योजनाओं को जनता तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

(www.himalayauk.org) HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND: WEB & PRINT MEDIA

We are available; FB, Twitter, whatsup Grous & Major Web Sites. Daily Logon; “HIMALAYAUK”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *