संघ इंटरनेट पर आक्रामक व्यवहार का समर्थन नहीं करता; भागवत

सरसंघचालक मोहन भागवत ने मंगलवार को कहा कि उनका संगठन ट्रोलिंग और इंटरनेट पर आक्रामक व्यवहार का समर्थन नहीं करता. उन्होंने कहा कि यह गरिमा के अनुकूल नहीं होते हैं. संघ प्रमुख मोहन भागवत ने 50 से भी अधिक देशों के राजनयिकों से मुलाकात की और उनके साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा की.

समारोह में मौजूद प्रसार भारती के अध्यक्ष ए सूर्य प्रकाश के ट्वीट के अनुसार, भागवत ने कहा कि ट्रोलिंग, गरिमा के अनुकूल नहीं होते. हम ऐसे आक्रामक व्यवहार का समर्थन नहीं करते. मोहन भावगत ने समारोह के दौरान सवालों के जवाब भी दिए.

एक दूसरे ट्वीट में ए सूर्य प्रकाश ने सरसंघचालक की बात का जिक्र किया. इसमें कहा गया है कि संघ परिवार भेदभाव में विश्वास नहीं करता. बिना भेदभाव के देश की एकजुटता, दुनिया की एकजुटता हमारा लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि आरएसएस स्वास्थ्य, शिक्षा, ग्रामीण विकास समेत विभिन्न क्षेत्रों में एक लाख 70 हजार सेवा परियोजनाएं चला रहा है.

बीजेपी के साथ अपने संबंधों के बारे में एक सवाल के जवाब में बीजेपी महासचिव राम माधव ने आरएसएस प्रमुख के बयान का हवाला दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि ना तो संघ बीजेपी को चलाता है और ना बीजेपी संघ को. दोनों एक-दूसरे से सलाह मशविरा करते हैं. इस समारोह का आयोजन इंडिया फाउंडेशन ने किया था जिसके निदेशक राम माधव और प्रकाश हैं.

 

www.himalayauk.org (Leading Newsportal & Daily Newspaper)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *