बीजेपी सांसद मोबाइल फोन का उपयोग कम करें- मोदी

MODI JI PMप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी सांसदों से मोबाइल फोन का उपयोग कम करने को कहा है. साप्ताहिक संसदीय बैठक में पीएम मोदी ने पार्टी सांसदों से कहा कि अगर वे फोन पर कम बात करेंगे, तो इससे समय भी बचेगा और ऊर्जा भी, जो कि वे लोगों से मिलने जैसे अन्य रचनात्मक कार्यों में लगा सकते हैं.

पीएम ने मशहूर वैज्ञानिक और आविष्कारक बेंजामिन फ़्रैंकलिन के बारे में बताया कि उन्होंने किस तरह से समय का बेहतरीन प्रबंधन किया था. समय के प्रबंधन को लेकर फ़्रैंकलिन के कुछ मशहूर सूत्र वाक्य आज भी याद किए जाते हैं, जैसे ‘समय ही धन है’ और ‘गुज़रा वक्त कभी वापस नहीं आता.’

पीएम ने साथ ही कहा कि उन्होंने सोशल मीडिया के ज्यादा से ज्यादा उपयोग पर जोर दिया था, लेकिन सांसदों को समय प्रबंधन को भी ध्यान में रखना चाहिए.

वहीं सूत्रों के अनुसार, संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने पार्टी सासंदों से बातचीत करते वक्त सतर्क रहने को कहा है. उन्होंने उन्हें अनौपचारिक बातचीत नहीं करने और स्टिंग ऑपरेशनों से बचने के लिए विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी. सूत्रों ने बताया, कुमार ने सांसदों को यह भी याद दिलाया कि कैसे बीजेपी सांसद एक स्टिंग ऑपरेशन में कथित रूप से संसद में सवाल पूछने के लिए पैसे लेने के आरोप में फंस गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *