राहुल गांधी ने भगवान कृष्ण के दर्शन कर शुरुआत की

गुजरात चुनाव के लिए प्रचार अभियान की शुरुआत – राहुल गांधी का भगवान कृष्ण के दर्शन – 

(HIMALAYAUK BUREAU)
राहुल गांधी ने सोमवार को गुजरात चुनाव के लिए प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी तीन दिनों के गुजरात दौरे पर हैं. उन्होंने द्वारका में भगवान कृष्ण के दर्शन किए और यहां आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार शुरू किया. द्वारका मंदिर में दर्शन के बाद राहुल गांधी सड़क मार्ग से सौराष्ट्र के लिए रवाना हो गए हैं. सौराष्ट्र पाटीदारों का गढ़ माना जाता है.

द्वारकाधीश मंदिर में विजिटर्स बुक में इंदिरा और राजीव गांधी के मैसेज देखकर राहुल भावुक हो गए थे।

20 सालों में यह पहली बार है जब कांग्रेस के कोई सीनियर लीडर गुजरात में प्रचार के लिए दो दिनों से अधिक समय तक रहेंगे. पहले दिन वह द्वारका और जामनगर जिलों में प्रचार करेंगे. तीन दिनों में राहुल गांधी द्वारका, जामनगर, मोरबी, सुरेंद्रनगर और राजकोट जिलों का दौरा करेंगे.
यह दौरा राहुल गांधी के प्रस्तावित फोर-फेज गुजरात टूर का हिस्सा है. अपने पहले फेज से दौरे में राहुल गांधी करीब 450 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे, इस दौरान वह अपने समर्थकों को संबोधित करेंगे, किसानों, मछुआरों और अन्य समुदायों से मुलाकात करेंगे.

द्वारकाधीश मंदिर, गुजरात गुजरात के द्वारका स्थित द्वारकाधीश मंदिर में भी कृष्ण की काले पत्थर से बनी मूर्ति है। महाभारत के अंत में भगवान कृष्ण के राज्य में स्थित वास्तव द्वारकाधीश मंदिर के समुद्र में डूब जाने के बाद इसे दोबारा बनाया गया था।   गुजरात का द्वारका शहर वह स्थान है जहाँ 5000 वर्ष पूर्व भगवान कृष्ण ने मथुरा छोड़ने के बाद द्वारका नगरी बसाई थी। जिस स्थान पर उनका निजी महल ‘हरि गृह’ था वहाँ आज प्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर है। इसलिए कृष्ण भक्तों की दृष्टि में यह एक महान् तीर्थ है। वैसे भी द्वारका नगरी आदि शंकराचार्य द्वारा स्थापित देश के चार धामों में से एक है। यही नहीं द्वारका नगरी पवित्र सप्तपुरियों में से एक है। मान्यता है कि इस स्थान पर मूल मंदिर का निर्माण भगवान कृष्ण के प्रपौत्र वज्रनाभ ने करवाया था। कालांतर में मंदिर का विस्तार एवं जीर्णोद्धार होता रहा। मंदिर को वर्तमान स्वरूप 16वीं शताब्दी में प्राप्त हुआ था। द्वारिकाधीश मंदिर से लगभग 2 किमी दूर एकांत में रुक्मिणी का मंदिर है। कहते हैं, दुर्वासा के शाप के कारण उन्हें एकांत में रहना पड़ा। कहा जाता है कि उस समय भारत में बाहर से आए आक्रमणकारियों का सर्वत्र भय व्याप्त था, क्योंकि वे आक्रमणकारी न सिर्फ़ मंदिरों कि अतुल धन संपदा को लूट लेते थे बल्कि उन भव्य मंदिरों व मुर्तियों को भी तोड कर नष्ट कर देते थे। तब मेवाड़ यहाँ के पराक्रमी व निर्भीक राजाओं के लिये प्रसिद्ध था। 

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज से तीन दिनों के गुजरात दौरे पर हैं. राहुल गांधी सबसे पहले द्वारका में श्री कृष्ण मंदिर गए. द्वारकाधीश के दर्शन के बाद पुरोहित ने दादी इंदिरा गांधी और पिता राजीव गांधी के हस्ताक्षरयुक्त संदेश दिखाए. इन संदेशों के साथ कांग्रेस की ओर से ट्वीट किया गया कि राहुल गांधी ने उसी परंपरा की आगे बढ़ाया. गुजरात दौरे के दौरान राहुल पार्टी के चुनाव प्रचार के तहत सड़क के रास्ते सौराष्ट्र का दौरा करेंगे. इस दौरान राहुल गांधी कई रोड शो, जनसभाएं करेंगे. यहां राहुल किसानों से भी मिलेंगे. 26 सितंबर को राजकोट में व्यवसायियों और उद्योगपतियों से मिलेंगे. गुजरात में इस साल के अंत में होनेवाले विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र राहुल गांधी का ये दौरा बेहद अहम माना जा रहा है. राहुल गांधी ने ने आज मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जीएसटी से लाखों लोगों का कोरबार ठप हो गया, GST से देश में एक टैक्स नहीं 5 अलग-अलग टैक्स हैं. युवा देश के लिए काम करना चाहता है, लेकिन एनडीए सरकार रोजगार नहीं दे पा रही है. किसानों को उनकी फसल की सही कीमत नहीं मिल पा रही है. पूरे देश में किसानों का हाल ऐसा ही है. मोदी सरकार ने नोटबंदी करके किसानों की कमर तोड़ दी है.
एनसीपी के तारिक अनवर ने कहा कि गुजरात में बीजेपी के खिलाफ माहौल है. गुजरात के लोग अब बदलाव चाहते हैं, अगर सही तरीके से कैंपेन हो तो राहुल गांधी को वहां सफलता मिल सकती है.
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी मिशन गुजरात पर हैं. द्वारका पहुंचे राहुल ने यहां जीएसटी, नोटबंदी को बेरोजगारी के मुद्दे पर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस जो वादें करती है, उसे निभाती जरूर है.
राहुल गांधी ने कहा, मोदी जी ने दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, बताइए अब तक कितने लोगों को नौकरी मिली. आज देश में रोजगार नहीं. देश का युवा नौकरी की तलाश में भटक रहा है.’ राहुल गांधी ने कहा, ‘हिन्दुस्तान का युवा काम करना चाहता है, देश को बनाना चाहता है. बीजेपी की सरकार उसे रोजगार नहीं दे पा रही.’
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने इसके साथ ही नोटबंदी और जीएसटी जैसे फैसलों को लेकर भी नरेंद्र मोदी सरकार पर प्रहार किया. उन्होंने कहा, ‘नरेंद्र मोदी जी ने बिना किसी से पूछे, हिन्दुस्तान की इकोनॉमी पर जबरदस्त आक्रमण किया और वहीं नहीं रुके, जो छोटे दुकानदार- व्यापारी हैं उन्हें चोट लगी और फिर जीएसटी आया.’ उन्होंने कहा, ‘हिन्दुस्तान में जो कमजोर, गरीब हैं… उनके लिए इनके (PM) दिल में जगह नहीं, लेकिन अमीरों के लिए सब दरवाजे खोल देते हैं. जीएसटी से छोटे दुकानदारों की मुसीबतें बढ़ी हैं, बस 4-5 बड़ी कंपनियों को फायदा हुआ.’
इससे पहले राहुल ने सोमवार को द्वारकाधीश मंदिर में पूजा अर्चना की, पूजा करने के बाद राहुल रोड शो भी करेंगे. राहुल का गुजरात दौरा तीन दिन का है. राहुल के गुजरात आने पर पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने भी ट्वीट कर उनका स्वागत किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *