पाला बदलना उनके परिवार का इतिहास रहा है; कांग्रेस

कांग्रेस ने आज भाजपा में शामिल होने वाली वरिष्ठ नेता रीता बहुगुणा जोशी को ‘दगाबाज’ बताया और आरोप लगाया कि पाला बदलना उनके परिवार का इतिहास रहा है. साथ ही पार्टी ने इस बात पर जोर दिया कि उत्तरप्रदेश में अमित शाह को कुछ भी हासिल नहीं होगा.
रीता बहुगुणा जोशी द्वारा राहुल गांधी की आलोचना करने को सिरे से खारिज करते हुए उत्तरप्रदेश प्रदेश कांग्रेस प्रमुख राज बब्बर ने कहा कि स्वार्थ की राजनीति करने वाले उनके जैसे नेता इस बात से भयभीत है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष पार्टी में लोकतंत्र ला रहे हैं और जोर दिया कि बहुगुणा के पार्टी छोड़ने का उत्तरप्रदेश में कांग्रेस और उसकी संभावनाओं पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.

उन्होंने कहा, ‘रीता बहुगुणा जोशी का पार्टी छोड़ना दगाबाजी को प्रदर्शित करता है, क्योंकि पार्टी नेतृत्व ने उनमें पूरी आस्था व्यक्त की थी. जोशी इतिहास की शिक्षिका रही हैं, संभवत: इसलिए उन्होंने पाला बदलने के अपने परिवार के इतिहास को दोहराया है’. बब्बर ने पत्रकारों से कहा, ‘उनके परिवार का यह ऐसा चौथा या पांचवां वाकया है. उनके पार्टी छोड़ने का उत्तरप्रदेश में कांग्रेस पार्टी की संभावनाओं पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. जैसे कि उनके भाई के भाजपा में शामिल होने का उत्तराखंड में कोई असर नहीं हुआ’. यूपी कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और विधायक रीता बहुगुणा जोशी गुरुवार (20 अक्टूबर) को अपनी पुरानी पार्टी से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गईं। माना जा रहा है कि जोशी शीला दीक्षित को यूपी के सीएम पद का उम्मीदवार बनाए जाने के बाद से ही पार्टी से असंतुष्ट थीं। राज बब्बर को यूपी कांग्रेस का अध्यक्ष बनाये जाने के बाद उनके सब्र का बांध टूट गया। जोशी 2007 से 2012 तक यूपी कांग्रेस की अध्यक्ष रही थीं। बीजेपी में शामिल होने से पहले जोशी समाजवादी पार्टी के नेता और यूपी के सीएम अखिलेश यादव से भी मिली थीं। तब उनके सपा में शामिल होने की अटकल लगाई जा रही थी। लेकिन शायद वहां उनकी बात नहीं बनी। उनके बीजेपी में जाने की खबर सूत्रों के हवाले से तीन-चार पहले ही मीडिया में आ गई थी जिसकी आज आधिकारिक पुष्टि भी हो गई।
67 वर्षीय जोशी तीन दशकों से अधिक समय से राजनीति में हैं इसलिए उनके लिए उसी पार्टी में शामिल होने में ज्यादा मुश्किल नहीं आएगी जिसका वो इतने लंबे समय से विरोध करती रही हैं। लेकिन हैरत की बात ये है कि जोशी ने गुरुवार को बीजेपी में शामिल होने के लिए जो तर्क दिए उन पर शायद कोई काठ का उल्लू ही यकीन करेगा। जोशी ने कहा कि वो राहुल गांधी के “खून के दलाली” वाले बयान से आहत थीं। जोशी ने कहा, “खून की दलाली जैसे शब्द का उपयोग किया गया, उससे मैं काफी दुखी हो गयी।” जोशी ने कहा कि जब पूरी दुनिया भारत की सर्जिकल स्ट्राइक पर यकीन कर रही थी तब कांग्रेस और दूसरी पार्टियों द्वारा इस पर सवाए उठाए जाना उन्हें पसंद नहीं आया।
जोशी ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में नई दिल्ली में पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। लेकिन अभी तक ये नहीं पता चला है कि बीजेपी में उन्हें क्या पद दिया जाएगा? जोशी को जो कांग्रेस में नहीं मिला वो बीजेपी में मिलेगा? जोशी लाख कहें कि वो सर्जिकल स्ट्राइक पर दिए गए बयानों और पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व से प्रभावित होकर बीजेपी में आई हैं लेकिन उनकी बात पर यकीन शायद ही किसी को होगा। और वो बीजेपी किन शर्तों पर आई हैं ये वक्त आने पर सबके सामने जरूर ही आ जाएगा।
गौरतलब है कि उनके भाई विजय बहुगुणा को कांग्रेस ने उत्तराखंड का सीएम बनाया था। बाद में जब उन्हें सीएम पद से हटा दिया गया तो कुछ समय तक वो पार्टी से रुष्ट बने रहे फिर कांग्रेस की सरकार गिराने की विफल कोशिश की और राज्य की सत्ता नहीं हाथ लगी तो बीजेपी का दामन थाम लिया। जोशी के पिता और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा भी कांग्रेस पार्टी की सरकार में यूपी के सीएम रहे थे। लेकिन 1980 में कांग्रेस छोड़कर उन्होंने इंदिरा गांधी के धुरविरोधियों से हाथ मिला लिया था। अगर पद का लालच न भी हो तो जोशी अपने परिवार की परंपरा तो जरूर ही निभायी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *