संभल; बीजेपी का मंच ढहा, नेता और कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल

उत्तर प्रदेश के संभल में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के होली मिलन समारोह के दौरान मंच ढह जाने से पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना में बीजेपी किसान मोर्चा के अध्यक्ष समेत कई अन्य लोग भी घायल हुए हैं. यह घटना शुक्रवार की है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही पार्टी के नेता होली मिलन कार्यक्रम के लिए स्टेज पर पहुंचे तो स्टेज ढह गया. वीडियो में नेताओं को गिरते हुए साफ तौर पर देखा जा सकता है. माना जा रहा है कि मंच पर तादाद से ज्यादा लोग जमा हो गए थे और मंच इतना वजन उठा पाने में सक्षम नहीं था.

दरअसल, होली मिलन के कार्यक्रम के दौरान एक नेता मंच से भाषण दे रहे थे. वो बोल रहे थे कि बीजेपी संस्कारवानों की पार्टी है. अगर हमारी पार्टी का भी कोई गलत करता है तो पार्टी उसका साथ नहीं देती है. इसी दौरान असंतुलन के चलते मंच पर खड़े सारे लोग पीछे की ओर गिर जाते हैं.
घायल बीजेपी नेताओं को अस्पताल में एडमिट करा दिया गया है. सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो सामने आने के बाद लोग चुटकी ले रहे हैं. कुछ यूजर्स ने लिखा है कि यह घटना झूठ बोलने की सजा है. तो वहीं एक यूजर ने लिखा कि अगली बार यह पूछ कर मंच पर चढ़ना कि एक साथ कितने लोग स्टेज पर चढ़ रहे हैं.
ओवरलोडिंग की वजह से लोग गिर गए. एक यूजर ने तो यहां तक कह दिया कि होली मिलन कार्यक्रम के दौरान हुई यह घटना बीजेपी के खिलाफ नेहरू की साजिश थी.

एक यूजर ने लिखा कि पार्टी 2019 के लोकसभा चुनावों में इसी तरह डूबेगी यह संकेत है.

वही दूसरी ओर कांग्रेस अपने पूरे दमखम से चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस विरोधी खेमे में सेंधमारी कर रही है और इस कड़ी में बसपा के 3 पूर्व विधायकों ने प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर की मौजूदगी में कांग्रेस का दामन थाम लिया है.

प्रियंका गांधी की सक्रिय राजनीतिक में एंट्री के बाद पार्टी में लगातार विपक्षी पार्टियों के शामिल होने का सिलसिला जारी है. कांग्रेस विपक्षी पार्टियों से नाराज नेताओं को अपने खेमे में शामिल करने से गुरेज नहीं कर रही है. कांग्रेस में सपा और बसपा के नेता भी शामिल हो रहे हैं.

राजबब्बर की अगुवाई में तीन पूर्व बसपा विधायकों ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. बसपा के यह तीन पूर्व विधायक डॉक्टर धर्मपाल सिंह, सूरज पाल सिंह और भगवान सिंह कुशवाहा हैं. इन तीनों नेताओं की ब्रज क्षेत्र में मजबूत पकड़ है. जाहिर तौर पर कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में इसका फायदा मिल सकता है. इनकी एंट्री साबित करती है कि कभी सपा के गढ़ रहे ब्रज क्षेत्र में कांग्रेस ने सेंध मार दी है.

डॉ़क्टर धर्मपाल सिंह एत्मादपुर से बसपा विधायक रहे हैं. 2012 के विधानसभा चुनाव में धर्मपाल सिंह ने सपा प्रत्याशी प्रेम सिंह बघेल के खिलाफ जीत दर्ज की थी. एत्मादपुर वहीं सूरजपाल सिंह फतेहपुर सीकरी से विधायक रहे हैं. सूरजपाल सिंह ठाकुर वोटों पर खासा पकड़ रखते हैं. वहीं भगवान सिंह कुशवाहा खेरागढ़ से विधायक रहे हैं.

भगवान सिंह कुशवाहा बसपा से दो बार विधायक चुने गए हैं. उन्हें 2007 और 2012 के चुनावों में लगातार जीत मिली थी. कुशवाहा समाज और दलित वोटों पर इनकी खासी पकड़ रही है. 2017 में हुए विधानसभा चुनावों में कुशवाहा के खिलाफ बीजेपी प्रत्याशी महेश कुमार गोयल ने जीत दर्ज की थी.

राज बब्बर के फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी घोषित होने के बाद उनके नेतृत्व में आगरा के एक और दिग्गज नेता कांग्रेस में शामिल हुए हैं. आगरा के एक भरोसेमंद नेता केशव दीक्षित भी बसपा से त्यागपत्र देकर एक बार फिर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं.

इससे पहले सपा को एक और बड़ा झटका तब लगा जब बुंदेलखंड में सपा के दिग्गज कुर्मी नेता बालकुमार पटेल कांग्रेस में शामिल हुए थे. कभी कुख्यात डकैत रहे ददुआ के भाई बालकुमार की बुंदेलखंड के कुर्मी वोट बैंक पर खासी पकड़ रही है. कांग्रेस में शामिल होने का उन्हें इनाम भी मिला और कांग्रेस ने उन्हें बांदा लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया है.

बांदा लोकसभा सीट से बाल कुमार चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन अखिलेश यादव ने बीजेपी से आए श्यामा चरण गुप्ता को उम्मीदवार घोषित कर दिया है. जाहिर तौर पर यही नाराजगी रही जिसके चलते बाल कुमार पटेल ने सपा को अलविदा कह दिया और कांग्रेस का दामन थाम लिया.

##############################
Presented by- हिमालयायूके-
हिमालय गौरव उत्तराखण्ड www.himalayauk.org
Leading Digital Newsportal & DAILY NEWSPAPER)

उत्तराखण्ड का पहला
वेब मीडिया-2005 से
CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR
Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups
& All Social Media ;
Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us)
Mob. 9412932030; ;
H.O. NANDA DEVI ENCLAVE, BANJARAWALA, DEHRADUN (UTTRAKHAND)

IFSC CODE: SBIN0003137 IFSC ACCOUNT NUMBER: 30023706551 IFSC ACCOUNT NAME: HIMALAYA GAURAV UTTARAKHAND

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *