श्रीदेवी की मौत के पीछे अंदरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का हाथ?एसीपी वेद

दुबई के जुमेराह टावर्स में 23 फरवरी को श्रीदेवी का निधन हुआ. दुबई पुलिस द्वारा की गई जांच में बताया गया कि उनकी मौत बाथटब में डूबने के कारण हुई. दुबई पुलिस और फॉरेंसिक टीम द्वारा की गई सभी जांच के बाद इसे एक्सीडेंटल डेथ का केस बताकर इसकी फाइल बंद कर दी गई.

दिल्ली के रिटायर्ड एसीपी वेद भूषण का मानना है कि श्रीदेवी का निधन एक्सीडेंटल डेथ नहीं बल्कि हत्या का मामला भी हो सकता है. इस बात को लेकर वो बीते कई दिनों से जांच भी कर रहे हैं और अब उनका कहना है कि श्रीदेवी की मौत के पीछे अंदरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का हाथ भी हो सकता है. उनका कहना है कि श्रीदेवी की मौत पूरी तरह से प्लान की गई मर्डर भी हो सकती है.

  अब दिल्ली के रिटायर्ड एसीपी वेद भूषण का मानना है कि श्रीदेवी का निधन एक्सीडेंटल डेथ नहीं बल्कि हत्या का मामला भी हो सकता है. इस बात को लेकर वो बीते कई दिनों से जांच भी कर रहे हैं और अब उनका कहना है कि श्रीदेवी की मौत के पीछे अंदरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का हाथ भी हो सकता है. उनका कहना है कि श्रीदेवी की मौत पूरी तरह से प्लान की गई मर्डर भी हो सकती है.

वेद भूषण को यकीन है कि इसमें दाऊद का हाथ भी हो सकता है क्योंकि दुबई में उसकी काफी अच्छी पकड़ है और साथ ही दुबई के प्रिंस के परिवार के साथ भी उसके अच्छे रिश्ते हैं. एसी पी वेद भूषण ने अपनी प्राइवेट जांच एजेंसी के साथ दुबई में स्थित दाउद के होटल पर भी गए और वहां एक रात गुजारी. श्रीदेवी की मौत को लेकर अब वेद जल्द ही सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर सकते हैं ताकि इस केस की फाइल एक बार फिर खुल सके और इसकी दुबारा जांच भी कराई जा सके.

फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, वेद ने बताया कि उन्होंने दुबई पुलिस से श्रीदेवी के खून के सैंपल मांगे और साथ ही श्रीदेवी के फेफड़ों में कितना पानी भरा हुआ था? इस बात की भी जानकारी भी मांगी. लेकिन बाद में दुबई पुलिस ने उन्हें ये जानकारी देने से मना कर दिया. दस्तावेज के नाम पर उन्होंने वेद को केवल श्रीदेवी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट की एक कॉपी दी है.

इसी के साथ वेद ने बताया कि ओमान में श्रीदेवी के नाम पर करीब 240 करोड़ का जीवन बीमा भी कराया हुआ था. नियम के अनुसार, बीमा के पैसे भी तभी ही मिलते जब श्रीदेवी का निधन दुबई में होता और असल में ऐसा ही हुआ. इसी बात के चलते वेद भूषण ने इस मामले पर और भी शक जताया है.

इस बात को लेकर वेद भूषण ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका भी दायर की थी लेकिन कोर्ट ने उनकी याचिका को 11 मई को सुनवाई के दौरान खारिज कर दिया. अब वेद ने दावा किया है कि समय आनेपर इस केस को लेकर को कई बड़े खुलासे करेंगे.

साभार-

 

हिमालयायूके न्‍यूज पोर्टल www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal ) Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media ; Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us) 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *