मुख्‍य समाचार-उत्‍तराखण्‍ड-15 Nov. 2018

राष्ट्रीय प्रेस दिवस (16 नवम्बर) के अवसर पर मीडिया से जुड़े सभी प्रेस प्रतिनिधियों को हार्दिक शुभकामनाएं- मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत

देहरादून 15 नवम्बर, 2018 (सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस (16 नवम्बर) के अवसर पर मीडिया से जुड़े सभी प्रेस प्रतिनिधियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में प्रेस की महत्वपूर्ण भूमिका है। भारत की आजादी के आन्दोलन में भी प्रेस का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। आजादी के बाद नए भारत के निर्माण में भी मीडिया अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर की विभिन्न चुनौतियों के दृष्टिगत प्रेस की भूमिका और अधिक प्रासंगिक एवं महत्वपूर्ण हो जाती है। स्वतंत्र निष्पक्ष तथा निर्भीक मीडिया किसी भी लोकतंत्र की मजबूती के लिए आवश्यक है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय प्रेस दिवस न सिर्फ प्रेस की स्वतंत्रता और मजबूती का स्मरण कराता है, बल्कि यह दिन प्रेस की निष्पक्षता तथा उच्च नैतिक मापदंडों के प्रति समर्पण का भी दायित्व बोध कराता है।
###############################
देहरादून 15 नवम्बर, 2018 (सू.ब्यूरो)
मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह से गुरूवार को सचिवालय में यूनाइटेड नेशन डेवलपमेंट प्रोग्राम (यूएनडीपी) के सदस्यों ने कन्सल्टेंट जेकब जे.सिमोनसेन के नेतृत्व में मुलाकात की।
मुलाकात के दौरान मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने यूएनडीपी से वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट, सस्टेनेबल डेवलपमेंट पार्टनरशिप, आजीविका, सोलर, पवन ऊर्जा, माइक्रोहाइडिल परियोजना, स्वास्थ्य व पेयजल के क्षेत्र में प्रदेश में संचालित योजनाओं में यूएनडीपी से तकनीकि सहयोग एवं दक्ष मानव संसाधन तैयार करने के संबंध में सहयोग की अपेक्षा की। मुख्य सचिव ने कहा कि हमारे पास आय के पर्याप्त श्रोत उपलब्ध है। जिन्हें बढाने हेतु यूएनडीपी से तकनीकि सहयोग की आवश्यकता है। उन्होंने वर्तमान में जलवायु परिवर्तन के मध्य नजर यूएनडीपी द्वारा विभिन्न देशों में किये गये कार्यों के अनुभव का प्रदेश में उपयोग की अपेक्षा की। मुख्य सचिव ने प्रदेश में वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट में भी यूएनडीपी से तकनीकि सहयोग की अपेक्षा की।

कन्सल्टेंट यूएनडीपी जेकब जे.सिमोनसेन ने उतराखण्ड में पर्यटन, जलवायु परिवर्तन, आपदा प्रबंधन, एरोमेटिक प्लांट, लघु उद्योग, स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की ब्राडिंग, आजीविका सुरक्षा आदि क्षेत्र में यूएनडीपी द्वारा तकनीकि सहयोग देने को कहा।
एडिशनल कंट्री डायरेक्टर यूएनडीपी डाॅ.राकेश कुमार ने कहा जलवायु चैलेंजेस के क्षेत्र में वन विभाग के साथ मिलकर यूएनडीपी द्वारा आवश्यक प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने यूएनडीपी के सहयोग से आजीविका के क्षेत्र में हरियाणा की तर्ज पर प्रदेश के उत्पादों की ब्रांडिंग तथा वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट में सहयोेग दिये जाने को कहा।

अपर मुख्य सचिव राधा रतूडी ने महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास के लिये प्रदेश में संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इन योजनाओं को अधिक प्रभावी बनाने के लिये उन्होंने यूएनडीपी से तकनीकि सहयोग की अपेक्षा की।
प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास मनीषा पंवार ने ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित आजीविका कार्यक्रम में यूएनडीपी से क्षमता विकास की ओर ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने बताया कि यहां पर ऊन से जुडे परियोजनाओं में ग्रामीण युवाओं के रोजगार एवं आर्थिकी विकास के पर्याप्त संभावनाएं है। इस क्षेत्र में तकनीकि सहयोग की अपेक्षा की।
सचिव ऊर्जा राधिका झा ने लघु जल विद्युत परियोजना, सोलर, पवन ऊर्जा परियोजनाओं में तकनीकि सहयोग की अपेक्षा की। उन्होंने विशेषकर पावर टाªंसमिशन क्षेत्र में यूएनडीपी द्वारा सहयोग की अपेक्षा की गई।
बैठक में यूएनडीपी के कन्सल्टेंट बी.पी.पांडे, ईस्ट तिमोर के कंट्री डायरेक्टर क्लाडियो प्रोविडास, सचिव वित अमित नेगी, सचिव स्वास्थ्य नितेश झा, सचिव शैलेश बगोली, अपर सचिव नियोजन रंजीत सिन्हा आदि उपस्थित थे।
########################
देहरादून, 15 नवम्बर 2018, राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस.ए मुरूगेशन द्वारा जनपद में नागर निकाय निर्वाचन-2018 को व्यवस्थित रूप से निर्विघ्न एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु समस्त निकायों के नगर प्रमुख/अध्यक्ष एवं सभासद/सदस्यों के प्रत्याशियों की सूची परिशिष्ट-14 को वेबसाईट पर अपलोड करने हेतु Urban Local Bodies Nomination & Transmission Team का गठन किया गया था। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उक्त कार्य हेतु नामित नोडल अधिकारियों को कई स्तरों पर सूचनाओं के अपग्रेडशन हेतु यथाशीघ्र कार्यवाही करने के साथ ही समस्त निकायों के मतगणना परिणामों को इन्टरनेट पर प्रसारित किये जाने का कार्य भी सम्पादित करने के निर्देश दिये।
—0—
देहरादून, 15 नवम्बर 2018, जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस.ए मुरूगेशन अवगत कराया है कि नागर निकाय देहरादून के मतदान कार्य को सम्पादित कराने हेतु समस्त मतदान पार्टियों की रवानगी हेतु वाहनों का अधिग्रहण किया गया है। निर्वाचन कार्य हेतु अधिग्रहित किये गये वाहनों की पार्किंग हेतु परेड ग्राउण्ड देहरादून के समस्त अवशेष भाग, खेल मैदान के साथ ही पवैलियन ग्राउण्ड को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगस्त धाराओं में अन्तर्गत 16 से 17 नवम्बर 2018 तक अधिग्रहित किया गया है।
################
चमोली 15 नवंबर,2018(सू0वि0)
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि पूर्व में जनपद चमोली में गौचर मेले हेतु 17 नवंबर को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया था। लेकिन वर्तमान में निकाय चुनाव के दृष्टिगत जिले में लागू आदर्श आचार संहिता के कारण उक्त तिथि को घोषित अवकाश को संशोधित करते हुए गौचर में आयोजित होने वाले औद्योगिक एवं विकास मेला हेतु 27 नवंबर, मंगलवार को जनपद में स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है।
##############
चमोली 15 नवंबर,2018(सू0वि0)
सुरक्षित यातायात के लिए सड़क किनारे बेतरतीब खड़े वाहनों एवं सड़क पर पडी निर्माण सामग्री के खिलाफ कडी कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। यह निर्देश जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने क्लेक्ट्रेट सभाकक्ष में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक लेते हुए संबधित अधिकारियों को दिये।

जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क किनारे जहाॅ तहाॅ वाहन खड़ा करने से यातायात व्यवस्था काफी प्रभावित हो रही है। खासतौर से नगर क्षेत्रों की हालात सबसे खराब है, जहाॅ सडक के दोनों ओर गाड़ियों की पार्किंग हो रही है। इसके अलावा नगर क्षेत्र के अन्तर्गत कई स्थानों को अवैध रूप से पार्किंग स्थल बनाया गया है। उन्होंने सड़क किनारे बेतरतीब खडे़ वाहनों का तत्काल प्रभाव से चस्पा चालान करने के निर्देश पुलिस एवं नगर पालिका के अधिकारियों को दिये है। उन्होंने कहा कि सड़क के किनारे कई स्थानों पर ईट, रेता, बजरी, सरिया आदि भवन निर्माण सामग्री रखी जा रही है, जिससे कभी भी कोई सड़क दुर्घटना हो सकती है। उन्होंने सड़क पर निर्माण सामग्री पाये जाने पर भी चालान की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने एसएचओ पुलिस, तहसीलदार, अधिशासी अभियंता लोनिवि तथा ईओ नगर पालिका को शामिल करते हुए एक समिति गठित कर सभी सड़कों का ज्वांइट सर्वे करने के निर्देश दिये। कहा कि जहाॅ भी सड़कों पर सफेद पट्टी (वाईट लाईन) मार्किंग नही है उसकी रिपोर्ट उपलब्ध की जाय। उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनावों के बाद सड़क किनारे वाईट लाईन की मार्किंग भी करायी जायेगी।

जिलाधिकारी ने नगर क्षेत्र में सड़कों के किनारे अवैध अतिक्रमण को भी तत्काल हटाने के निर्देश संबधित एसडीएम को दिये है। निकाय क्षेत्रों में फड़ इत्यादि लगाने के लिए जिन लोगों को पास जारी किये गये है उनकी सूची भी तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश ईओ नगर पालिका को दिये है। एसडीएम, पुलिस एवं परिवहन को दुर्घटनाऐं रोकने के लिए समय-सयम पर चैकिंग अभियान चलाने को कहा।

बैठक में बताया गया कि अक्टूबर महीने में जिले में दो सड़क दुर्घटनाऐं हुई है, जिसमें एक बच्ची की मृत्यु तथा 5 लोग घायल हुए है। बिना हैलमेट, ओवर स्पीड, व डंªक एण्ड ड्राइव की दशा में 1622 वाहन चालकों का चालान किया गया है। साथ ही पुलिस ने 5 वाहन चालकों के डीएल निरस्तीकरण की रिपोर्ट परिवहन कार्यालय को भेजी है।

बैठक में पुलिस अधीक्षक तृप्ती भट्ट, एडीएम एमएस बर्निया, सीओ पुलिस मिथलेश कुमार, एआरटीओ एलबिन राॅक्सी सहित बीआरओ, एनएच, लोनिवि आदि सड़क निर्माणदायी संस्थाओं व नगर निकायों के अधिकारी आदि उपस्थित थे।

######################################

Presented by- हिमालयायूके- हिमालय गौरव उत्तराखण्ड www.himalayauk.org
Leading Digital Newsportal & DAILY NEWSPAPER)

उत्तराखण्ड का पहला वेब मीडिया-2005 से
CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR
Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media ;
Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us)
Mob. 9412932030; ;
H.O. NANDA DEVI ENCLAVE, BANJARAWALA, DEHRADUN (UTTRAKHAND)

हिमालयायूके एक गैर-लाभकारी मीडिया हैं. हमारी पत्रकारिता को दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक सहयोग करें.
Yr. Contribution:
HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND
A/C NO. 30023706551 STATE BANK OF INDIA; IFS Code; SBIN0003137
######################################################
Dehradun 15 November, 2018
CM Rawat greet press representatives on occasion of National Press Day

Chief Minister Mr. Trivendra Singh Rawat has greeted all the press representatives associated with the media on the occasion of National Press Day (November 16). In his message issued on this occasion, Chief Minister said that the press has an important role as the fourth pillar of Indian democracy. The press has also been an important contributor to India’s freedom movement. After independence, the media is also playing an active role in the building a new India. He said that in view of various challenges in the present scenario, the role of the press becomes more relevant and important. Independent, fair and bold media is essential for the strengthening any democracy. Chief Minister said that the National Press Day not only reminds the freedom and strength of the press but also reminds of the dedication of the press towards fairness and high ethical standards.
####################
UNDP members meet CS Utpal Kumar Singh

Under the headship of consultant Mr. Jacob. J.Simonsen, members of the United Nations Development Programme (UNDP) held a meeting with Chief Secretary Mr. Utpal Kumar Singh at Secretariat on Thursday.

During the meeting, Chief Secretary expected cooperation from UNDP pertaining to technical support and skillful human resources for the schemes implemented in the state in the field of waste management project, sustainable development partnership, livelihood, solar, wind power, micro-hydel project, health and drinking water. Chief Secretary said that we have adequate income sources available and to increase them, there is need for technical assistance from UNDP. He expected utilisation of UNDP’s experience in the state regarding the work done by it in different countries in the area of climate change. Chief Secretary also expected technical assistance from UNDP in the Waste Management Project in the state.

Consultant UNDP Mr. Jacob. J.Simonsen talked about providing technical support by UNDP to Uttarakhand in the field of tourism, climate change, disaster management, aromatic plants, small scale industries, self-help groups, branding of products, livelihood security etc. Additional Country Director UNDP Dr. Rakesh Kumar said that in the field of Climate Challenges, necessary efforts will be made by UNDP in coordination with the Forest Department. He talked about giving support for the branding of the state products on the lines of Haryana in the field of livelihood and providing assistance for the Waste Management Project.

Additional Chief Secretary Radha Raturi gave information about the various welfare schemes implemented in the state for women empowerment and child development. To make these schemes more effective, she expected technical support from UNDP.

Principal Secretary Rural Development Manisha Panwar drew attention of UNDP regarding the capacity development in the livelihood programme implemented in rural areas. She said that there are adequate opportunities for employment and economic development of rural youth in wool related projects. She expected technical cooperation in this area.

Secretary Power Radhika Jha expected technical assistance in small hydro power projects, solar and wind power projects. She expected cooperation from UNDP particularly in the power transmission sector.

UNDP’s consultant BP Pandey, Timor-Leste Country Director Claudia Providas, Secretary Finance Amit Negi, Secretary Health Nitesh Jha, Secretary Shailesh Bagoli, Additional Secretary Planning Ranjit Sinha were present in the meeting.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *