सत्‍ता के गलियारो से बडी खबर ; 29 मार्च 2017

मोहन भागवत ने  खंडन किया – 

देहरादून 29 मार्च 2017(मी0से0
प्रदेश पेयजल एवं स्वच्छता, वित्त, आबकारी, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री प्रकाश पन्त ने विधान सभा स्थित सभागार में पेयजल विभाग की समीक्षा बैठक की।
बैठक में उन्होंने ग्रीष्मकाल में पेयजल के सम्भावित संकट को देखते हुए जल संस्थान को पेयजल की सुचारू व्यवस्था हेतु अल्पकालीन तथा दीर्घकालीन कार्य योजना बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने दीर्घकालीन योजनाओं के लिए वाह्य सहायतित तथा केन्द्र पोषित योजनाओं से धन आवंटन के लिए केन्द्र से पैरवी का आश्वासन देते हुए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि एकल ग्राम योजनाओं का भी विस्तृत सर्वे करा लिया जाये। उन्होंने देहरादून डिवीजनों की समीक्षा के दौरान देहरादून में विभिन्न क्षेत्रों समुचित जल आपूर्ति हेतु जल निगम द्वारा एडीबी योजनान्तर्गत तैयार अवस्थापना सुविधा यथा ओवर हैड टैंक आदि को हस्तगत करने के निर्देश दिये, ताकि उनका उपयोग पेयजल की सुचारू आपूर्ति करने में हो सके। उन्होंने एशियन डेवलपमैंट बैंक के अधीन पेयजल अवस्थापना विकास कार्यों की विस्तार से समीक्षा हेतु शीघ्र जल निगम एवं संस्थान के साथ बैठक बुलाने के निर्देश दिये। उनका कहना था कि प्रायः देखने में आ रहा है कि पेयजल विभाग द्वारा पर्याप्त मात्रा में जलापूर्ति की क्षमता है, किन्तु क्षमता के अनुरूप जनता को जल नहीं उपलब्ध हो पा रहा है। इसमें उन्होंने जगह-जगह पाईप लाईनों की रिसने को भी बड़ा कारण बताया। उन्होंने पानी की कमी वाले कस्बे/गांवों में अवस्थित पेयजल योजनओं के पुनद्र्धार के कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिये।
उन्होंने देहरादून, हरिद्वार की सघन बस्तियों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति बनाने के लिए योजनाओं का लगातार मेंटिनेंस करने के निर्देश दिये तथा योजनाओं के मरम्मत में रोड़ कटिंग चार्ज माफ कराने के लिए लो0नि0वि0 से वार्ता का आश्वासन दिया। उन्होंने हरिद्वार में आ रही लो वोल्टेज की समस्या के लिए अलग से प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने 43 नगरीय गुरूत्व पेयजल योजना तथा 48 नगरीय पेयजल योजना तथा 3959 ग्रामीण पेयजल गुरूत्व तथा 250 ग्रामीण पेयजल पम्पिंग योजनाओं की डिवीजनवार विस्तार से समीक्षा की।
उन्होंने जल श्रोतों को बढ़ाने के लिए जल संस्थान से चाल-खाल के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर सचिव पेयजल अरविन्द सिंह ह्यांकी, अपर सचिव/निदेशक स्वजल डाॅ0 राघव लंगर, प्रबन्ध निदेशक पेयजल जल निगम भजन सिंह, मुख्य महाप्रबन्धक जल संस्थान एस0के0गुप्ता सहित देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, उत्तरकाशी के अधीक्षण तथा अधीशासी अभियन्ता उपस्थित थे।

देहरादून 29 मार्च 2017(मी0से0) प्रेस नोट संख्या: 04
प्रदेश के विद्यालयी शिक्षा मंत्री, प्रौढ़ शिक्षा, संस्कृत शिक्षा, खेल, युवा कल्याण एवं पंचायती राज मंत्री अरविन्द पाण्डेय द्वारा विधान सभा सत्र के दौरान शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु कुछ दिशा निर्देश दिये गये थे। जिसके अनुपालन में अपर मुख्य सचिव डाॅ0 रणबीर सिंह द्वारा शिक्षा विभाग के निदेशालय एवं मण्डल एवं जिला स्तरीय अधिकारियों को आदेश जारी किये गये हैं।
शिक्षा मंत्री का कहना था कि कतिपय अध्यापकों एवं कर्मचारियों द्वारा विकासखण्ड, जिला एवं मण्डल स्तर की समस्याओं को लेकर शासन तथा मंत्रालय में चक्कर लगाने के कारण विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य प्रभावित होता है। उन्होंने बैठक में निर्देश दिये थे कि ब्लाॅक, जिला, निदेशालय स्तर में तैनात अधिकारी अपने स्तर की समस्याओं को समयबद्धता से निस्तारित करें, केवल शासन अथवा मंत्रालय स्तर की समस्याऐं ही देहरादून में आनी चाहिए। उनका कहना था कि कतिपय अध्यापक अपनी छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर अनावश्यक रूप से शासन तथा मंत्रालयों के चक्कर लगाते रहते हैं। जिससे समय तथा शिक्षण कार्य प्रभावित होता है। इस सम्बन्ध में अपर मुख्य सचिव द्वारा जारी शासनदेश संख्या: 413/गगपअ;1द्ध/04/2017, दिनांक 29 मार्च, 2017 द्वारा स्पष्ट निर्देश जारी किये गये हैं।
शासन द्वारा जारी एक अन्य पत्र से अशासकीय विद्यालय में नियुक्तियों से सम्बन्धित प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से रोकते हुए शासन को सूचित करने के निर्देश दिये गये हैं। साथ ही दिनांक 01 जनवरी से अद्यतन अवधि मे की गई नियुक्तियों का विवरण भी प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं। शिक्षा मंत्री द्वारा शिक्षक संगठनों से प्राप्त ज्ञापनों पर संगठन के पदाधिकारियों के साथ चर्चा करने के लिए शीघ्र ही एक बैठक बुलाई गयी है।

प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति, सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण, लघु सिंचाई, जलागम प्रबन्धन आदि मंत्री सतपाल महाराज ने विधान सभा स्थित अपने कार्यालय में प्रदेश में पर्यटन को रोजगारपरक एवं आकर्षक बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने पर्यटन विभाग एवं संस्कृति विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने उत्तराखण्ड संस्कृति एवं संवर्धन के लिए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए पूर्ववर्ती सरकार में गठित विभिन्न समितियों को भंग करने के तत्काल निर्देश दिये।

देहरादून 29 मार्च 2017(मी0से0) प्रेस नोट संख्या: 01
प्रदेश के वित्त, संसदीय एवं भाषा मंत्री प्रकाश पन्त ने विधानसभा के अपने कार्यायल में भारतीय भाषा संस्थान के संस्थापक निदेशक प्रख्यात भाषा विज्ञानी पद्म श्री डाॅ0 डी0पी0 पट्नायक का शाल उढ़ाकर अभिनन्दन किया।
इस अवसर पर सचिव भाषा श्रीमति ऊषा शुक्ला, उत्तराखण्ड भाषा संस्थान के पूर्व सचिव डाॅ0 मुनिराम सकलानी, एमकेपी डिग्री काॅलेज हिन्दी विभाग की अध्यक्ष डाॅ0 विद्या सिंह, प्रो0 चन्द्रभानु पट्नायक आदि भाषा-सहित जगत की विभूतियाॅं मौजूद थी।

नोटः-प्रदेश के वित्त, संसदीय एवं पेयजल मंत्री प्रकाश पन्त दिनांक 30 मार्च, 2017(गुरूवार) को पूर्वाहन 9.35 बजे सहस्त्रधारा हैलीपैड, देहरादून से प्रस्थान कर 10.10 बजे रासी स्टेडियम, पौड़ी पहुचेंगे, 10.15 बजे सर्किट हाऊस(अल्प विश्राम/कार्यकर्ताओं से भेंट-वार्ता), 11.00 बजे श्री कन्डोल्या मंदिर में गढ़वाली फिल्म ‘मेजर निराला’ के मुहूर्त शाॅट कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। 11.30 से 14.30 बजे तक विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर देहरादून वापसी करेंगे।
—0—

देहरादून 29 मार्च 2017(मी0से0) प्रेस नोट संख्या: 02
प्रदेश के सिंचाई एवं लघु सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने विधान सभा स्थित अपने कार्यालय में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अन्तर्गत लघु सिंचाई से सम्बन्धित जो योजनाएं पिछले वर्ष बनाई गई थी, उन्हें निरस्त करते हुए, नये सिरे से बनाए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये गये हैं साथ ही सिंचाई, लघु सिंचाई एवं जलागम प्रबधन विभाग में जो गैर सरकारी सदस्यों के कार्यकारी आदेश से समितियां गठित की गयी हैं, उन्हें तत्काल भंग करने के निर्देश दिये गये हैं।

देहरादून 29 मार्च 2017 विधान सभा डोईवाला को आदर्श एवं सुन्दर विधान सभा बनाने के लिए आयुक्त गढवाल मण्डल विनोद शर्मा द्वारा कैम्प कार्यालय देहरादून में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिलाधिकारी देहरादून वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून नगर पालिका, जिला पंचायत, लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, जल संस्थान, साडा आदि विभागों के अधिकारियों द्वारा भाग लिया गया।
बैठक में आयुक्त गढवाल मण्डल विनोद शर्मा द्वारा उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत मा. मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड त्रिवेन्द्र सिंह रावत के निर्देशन में डोईवाला एवं अन्य क्षेत्रों से स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। उन्होने इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी अधिकारियों एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं जिला पंचायत को निर्देश दिये है कि वे शहर की साफ सफाई का विेशेष खयाल रखें तथा शहर की जो नालियां चैक हो रखी है उन्हे तत्काल साफ कर दी जाय। उन्होने निर्देश दिये है कि जो सार्वजनिक शौचालय खराब है उन्हे तत्काल ठीक कराये जाय । उन्होने यह भी निर्देश दिये है कि यदि नगर पालिका द्वारा यह शौचालय ठीक नही कराये जाते है तो इन शौचालयों को साडा के माध्यम से ठीक करवाये जाय जिसके लिए उन्होने ने सचिव साडा को पुराने शौचालय के स्थान पर दो नये शोचालय बनाने के निर्देश दिये। उन्होने सचिव साडा को डोईवाला चैक में तथा अधिशासी अधिकारी जिला पंचायत को भानियवाला ़ित्रराहे पर हाई माक्स लाईट लगाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि डोईवाला विधान सभा मा. मुख्यमंत्री का विधान सभा क्षेत्र है जिसको एक सुन्दर विधान सभा बनाई जानी है जिसमें सभी व्यवस्थायें ठीक प्रकार से होनी चाहिए। उन्होने नगर पालिका को यह भी निर्देश दिये है कि डोईवाला में जो भी सब्जी की ठेलियंा संचालित हो रही है उनका अनिवार्य रूप से रजिस्टेशन किया जाय तथा बिना रजिस्टेशन वाली ठेलियों का चालान किया जाय तथा सब्जी की ठेलियों के संचालन के लिए कोई एक निर्धारित स्थान चिन्हित किया जा।
लो.नि.वि. की समीक्षा करते हुए आयुक्त द्वारा अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये गये है कि डोईवाला क्षेत्र के अन्तर्गत जितनी भी छोटी बडी सडके है जिसमें शेर गढ, खैरी, भनियवाला, दुघली आदि क्षेत्रों का ओचक निरीक्षण कर जिन सडकों में खड्डे है उन्हे चिन्हित करते हुए तत्काल ठीक कराते हुए सभी सडके खड्डा मुक्त किया जाय। उन्होने साईन बोर्डो को भी पेन्ट कराने के निर्देश दिये। उन्होने जिलाधिकारी को भी निर्देश दिये है कि वह भी लो.नि.वि. एवं राष्ट्रीय राज मार्ग के अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित कर उनके द्वारा किये जाने कार्यो की भी जानकारी प्राप्त कर लें। उन्होने यह भी निर्देश दिये है कि कार्य कम अवधि के है उनकी उलग सूची तथा जो कार्य लम्बी अवधि के है उनकी अलग सूची तैयार कर ली जाय। उन्होने चीनी मील के शौचालयों को भी ठीक कराने के निर्देश दिये।
विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए आयुक्त द्वारा अधिशासी अभियन्ता विभाग विभाग को निर्देश दिये है कि विधानसभा क्षेत्र डोईवाला में 24 घन्टे विद्युत आपूर्ति सुचारू की जाय। उन्होने यह भी निर्देश दिये है कि सडक के बीज में जो विद्युत पोल आ रहे है ऐसे पोलों को चिन्हित करते हुए उन्हे दूसरे स्थान पर सिफ्ट किया जाय तथा क्षेत्र में जो भी विद्युत लाईने झूल रही है। उन्हे तत्काल दुरस्थ किया जाय। उन्होने सभी विद्युते पोलों को लाल एवं सफेद पेन्ट से पेन्ट करने के निर्देश दिये। उन्होने जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि क्षेत्र में जलापूर्ति ठीक प्रकार से होनी चाहिए तथा सभी ओवर हैण्ड टैकों की साफ सफाई तथा जो लाईने बदली जानी है उन्हे बदलने की व्यवस्था की जाय ताकि क्षेत्र में पीने की पानी की कोई समस्या न हो। उन्होने याया- यात व्यवस्था को दुरूस्थ करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कों आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
जिलाधिकारी रविनाथ रमन ने अधिशिसी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिये है कि डोईवाला द्वोत्र में जो भी नालियां बन्द पडी है उन्हे तुरन्त साफ की जाय तथा क्षेत्र में कुडा डालने के लिए एक चिन्हित स्थान निर्धारित किया जाय जहां कुडा इकट्टा किया जाय तथा कुडा उठाने के लिए एक गाडी की भी व्यवस्था की जाय।
बैठक में मंहामंत्री भजपा संदीप सैनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वीटी अग्रवाल पुलिस अधीक्षक स्वेता चैबे, सचिव साडा जी.सी गुणवन्त, अपर जिलाधिकारी प्रशासन हरबीर सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, अधिशासी अधिकारी जिला पंचायत अधिशासी अभियन्ता लो.नि.वि. विद्युत विभाग , जल संस्थान आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

इस साल राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा. इसके साथ ही नए राष्ट्रपति के नाम को लेकर चर्चा गरम हो गई है. तमाम चर्चाओं के बीच राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत के नाम को लेकर भी गहमा-गहमी शुरू हो गई थी. लेकिन, खुद मोहन भागवत ने इन खबरों का खंडन किया है.
‘इस तरह की खबरें सिर्फ मनोरंजन के लिए होती हैं’
उन्होंने न सिर्फ इन खबरों को नकार दिया बल्कि कहा कि इस तरह की खबरें सिर्फ मनोरंजन के लिए होती हैं और इसे वहीं तक सीमित रखना चाहिए. शिवसेना के मुखपत्र सामना में भी इसे लेकर संपादकीय छप चुकी है. लेकिन, खबरों का अब खंडन खुद भागवत ने ही कर दिया है.
‘बेदाग छवि वाले किसी व्यक्ति को इस पद पर होना चाहिए’
इससे पहले शिवसेना सांसद संजय राउत ने सोमवार को कहा कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) के प्रमुख मोहन भागवत राष्ट्रपति पद के लिए अच्छी पसंद होंगे. राउत ने कहा, ‘यह देश में शीर्षतम पद है. बेदाग छवि वाले किसी व्यक्ति को इस पद पर होना चाहिए. हमने सुना है कि राष्ट्रपति पद के लिए भागवत के नाम पर विचार चल रहा है.’
देश के नए राष्ट्रपति को चुनने का समय नजदीक आ रहा है
शिवसेना के सांसद ने कहा, ‘यदि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना है तो भागवत राष्ट्रपति के पद के लिए अच्छी पसंद होंगे. लेकिन उनकी उम्मीदवारी का समर्थन करने का फैसला उद्धव जी द्वारा किया जाएगा.’ इस बीच देश के नए राष्ट्रपति को चुनने का समय नजदीक आ रहा है.
प्रणव मुखर्जी ने 25 जुलाई, 2012 को राष्ट्रपति पद संभाला था
प्रणव मुखर्जी ने 25 जुलाई, 2012 को राष्ट्रपति पद संभाला था. राष्ट्रपति के चुनाव में दूसरे नंबर पर एनडीए की ओर से पीए संगमा थे. मुखर्जी को 7 लाख 13 हजार 763 वोट मिले थे जबकि संगमा को 3 लाख 15 हजार 987 वोट मिले थे.

Execlusive : (www.himalayauk.org) HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND (Leading Digital Web Media); Mail; csjoshii_editor@yahoo.in Mob 9412932030

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *