TOP NEWS DEHRADUN 9 JAN 2017

#प्रशान्त किशोर के बारे में की जा रही अनर्गल बयानबाजी #भ्रष्टाचार के भंवर जाल में फंसे हुए हरीश रावत; भारतीय जनता पार्टी #चुनाव में पूर्णतय शराब बन्दी हो-हजपा #नोटबंदी के विरोध में थाली-चम्मच के साथ मार्च #राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश की धनराशि का अनुमोदन #राजनैतिक व निर्दलीय प्रत्याशियों एवं उनके प्रतिनिधियों के साथ बैठक# Presents by ; (www.himalayauk.org) Leading Web & Print Media

देहरादून 9 जनवरी
भारतीय जनता पार्टी द्वारा श्री प्रशान्त किशोर के बारे में की जा रही अनर्गल बयानबाजी की जितनी निन्दा की जाय कम है।
श्री प्रशान्त किशोर के बारे में भाजना नेताओं द्वारा की जा रही अनर्गल बयानबाजी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री किशोर उपाध्याय ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अम्बेड़कर की अगुवाई में बनाये गये संविधान, जिसे बनाने में उस समय के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का अहम योगदान रहा है, उसी संविधान द्वारा दिये गये अधिकारों के तहत श्री प्रशान्त किशोर को लोकतंत्र की भावना के अनुरूप चुनाव में राजनैतिक दलों के लिए सहयोग करने का पूरा अधिकार है और भारतीय जनता पार्टी उस अधिकार पर हमला कर संविधान की मूल भावना को चोट पहुंचाने का काम कर रही है।
अपने बयान में श्री उपाध्याय ने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी तथा भारतीय जनता पार्टी को आज यह जवाब देना चाहिए कि 2014 के लोकसभा चुनाव में जब श्री प्रशान्त किशोर ने श्री नरेन्द्र मोदी के लिए काम किया और सब लोग जानते हैं कि हर मंच पर जुमले बोलने वाले एक व्यक्ति को प्रधानमंत्री के पद तक पहुंचाने का भगीरथी प्रयत्न किया। भारतीय जनता पार्टी को यह भी जवाब देना चाहिए कि जैसा भारतीय जनता पार्टी का दोहरा चरित्र रहा है इस समय भी श्री प्रशान्त किशोर के मामले में अपने दोहरे चरित्र का प्रदर्शन कर रहे हैं।
श्री किशोर उपाध्याय ने भारतीय जनता पार्टी को सिर विहीन शरीर की संज्ञा देते हुए कहा कि उत्तराखण्ड में भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आरम्भ होने से पहले ही अपनी पराजय स्वीकार कर ली है। उन्होंने कहा कि रावण के तो 10 सिर थे परन्तु भगवान राम को धोखा देने वाली भारतीय जनता पार्टी अपने को कलयुगी रावण के रूप में प्रदर्शित कर रही है जिसके 17 सिर हैं। कलयुग की इन आसुरी ताकतों को आगामी विधानसभा चुनाव में देवभूमि की जनता सबक सिखाने और शिकस्त देने के साथ ही उत्तराखण्ड को जुमलेबाज भाजपा से मुक्ति दिलाने के लिए पूरी तरह तैयार है।

भ्रष्टाचार के भंवर जाल में फंसे हुए हरीश रावत; भारतीय जनता पार्टी
देहरादून 8 जनवरी ,
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री विनय गोयल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत जी के बयान पर तीव्र प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा श्री हरीश रावत और उनकी सरकार आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी है और भ्रष्टाचार के जिस भंवर जाल में वह फंसे हुए हैं उससे बाहर निकलने का रास्ता अब उन्हें दिखाई नहीं दे रहा है इसीलिए वह अपने ऊपर लगे भ्रष्टाचार के कीचड़ को दूसरों पर फेंक कर उन्हें भी भ्रष्टाचारी दिखाने का असफल प्रयास कर रहे हैं और बिना नाम लिए अपने पुराने साथियों पर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी ने समय-समय पर हरीश रावत जी के भ्रष्टाचार के किस्से उजागर करने का काम किया है।
उनके ओएसडी मोहम्मद शाहिद स्टिंग ऑपरेशन में उनके लिए शराब नीति में डील करते हुए पकड़े गए ।वह स्वयं अपनी सरकार बचाने के लिए अपने ही विधायकों की खरीद-फरोख्त करते हुए पकड़े गए जिसमें सारे देश ने देखा कि वह अपनी सरकार बचाने के लिए खुली ऑफर दे रहे हैं कि अपने विभागों से मंत्री बनकर 30 करोड़ कमा लें 40 करोड कमा लेें वह आंखें मूंद लेंगे। भ्रष्टाचार के प्रति सरेआम आंखें मूंद लेने वाला मुख्यमंत्री देश की जनता ने पहली बार देखा। इतना ही नहीं उनके साथी विधायक श्री मदन सिंह बिष्ट स्टिंग ऑपरेशन में इसाफ कहते दिखाई दिए कि उन्होंने अपने विधायकों को मुख्यमंत्री से लाखो रुपए दिलवा दिए हैं और अभी और भी दिलवाएंगे । इस मामले में वह सीबीआई जांच के घेरे में है और सीबीआई जांच से बचने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं ।
प्रत्यक्ष को प्रमाण की आवश्यकता नहीं होती मुख्यमंत्री हरीश रावत जी का चेहरा प्रदेश और देश की जनता के सामने बेनकाब हो चुका है और अब वह अपने चेहरे की कालिख दूसरों के मुंह पर मलने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन प्रदेश की जनता उन की असलियत को पहचान चुकी है और आने वाले समय में उनको इसका खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए ।

चुनाव में पूर्णतय शराब बन्दी हो -हजपा
देहरादून। हमारी जनमंच पार्टी ने चुनाव के दौरान शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबन्ध् लगाने की चुनाव आयोग से मांग की। चुनाव आयोग को लिखे एक पत्रा में पार्टी ने कहा है कि नोटबन्दी से जहां चुनाव में बोट खरीदने वालों के मनसूबों पर पानी पिफरा है वही अगर चुनाव के दौरान शराब बन्दी की जाती है तो इससे लोकतंत्रा के अच्छें परिणाम आने की आशाऐं प्रबल होगी। पार्टी ने उत्तराखण्ड में पूर्ण शराब बन्दी की मांग को दोहराते हुए कहा कि शराब के प्रचलन से पर्वतीय क्षेत्राों के युवाओं पर बहुत खराब असर पड रहा है। और इससे मातृशक्ति सबसे अध्कि प्रभावित हुई है। ऐसे में चुनाव के समय बडी बडी पाटियॉ शराब का लालच देकर वोटरों को अपने पक्ष में करती आई हैं अगर चुनाव आयोग निष्पक्ष चुनाव कराने की अपनी मुहिम को कारगर करना चाहती है तो उसे चुनाव के दरमियान राज्यों को पूर्ण शराब बन्दी करने का निर्देश देना चाहिए। वेसे भी एक जनहित याचिका में हाईकोर्ट नैनीताल ने भी चुनाव आयोग को चुनाव के दौरान शराब का इस्तेमाल रोकने के लिए निर्देशित किया ळें

नोटबंदी के विरोध में थाली-चम्मच के साथ मार्च
देहरादून 9 जनवरी
प्रदेष कांग्रेस कमेटी के निर्देष पर प्रदेष महिला कांग्रेस, जिला कांग्रेस एवं महानगर कांग्रेस कमेटी देहरादून के कार्यकर्ताओं द्वारा नोटबंदी के विरोध में देहरादून के गांधी पार्क से जिलाधिकारी कार्यालय तक थाली-चम्मच बजाते हुए प्रदर्शन के साथ मार्च निकाला गया। तत्पष्चात जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रदेष कांग्रेस कमेटी, महानगर कांग्रेस कार्यकर्ता, महिला कांग्रेस, जिला कांग्रेस कमेटी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम अखिल महिला कंाग्रेस कमेटी की ओर से महिला सचिव श्रीमती सुनीता सहरावत एवं चेतन चैहान पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन में कांग्रेसजनों ने नोटबंदी में भारी भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए केन्द्र सरकार द्वारा सहारा एवं बिरला से कालाधन लेने तथा भ्रष्टाचार करने के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि मोदी सरकार द्वारा बड़े सरमायेदारांे से भारी धन लेकर उनके कालेधन को सफेद किया गया। कांग्रेस पार्टी ने कहा कि आयकर अधिकारियों ने 15 अक्टूबर, 2013 को दिल्ली में आदित्य बिरला ग्रुप पर छापा मारा जिसमें 25 करोड़ रु. का कैश पाया गया। ग्रुप के वाईस प्रेसिडेंट से जब्त लैपटाॅप मेें कई आपत्तिजनक प्रमाण मिले हैं। कांग्रेसजनों ने ज्ञापन में भ्रष्टाचार के अनेक सबूत प्रस्तुत करते हुए उनकी जांच कराने की मांग की।
कार्यक्रम में प्रदेष उपाध्यक्ष जोत ंिसह बिश्ट, राजेन्द्र षाह, राजेन्द्र भण्डारी, यामीन अंसारी, राजीव जैन, राजेष पाण्डे, महानगर महिला अध्यक्ष कमलेष रमन, नजमा खान, पुश्पा पंवार, चन्द्रकला नेगी, मंजू चैधरी, मीना रावत, रूबिना चैधरी, सुमित्रा ध्यानी, बाला षर्मा, राधा चैहान, अनुराधा तिवारी, कान्ता गर्ग, बीना बिश्ट, सावित्री थापा, गायत्री, सरोज षर्मा, वन्दना षर्मा, प्रतिभा राय, गीता सचदेवा, अल्का षर्मा, सुक्रीता, कामनी, कृश्णा षर्मा, चन्द्रावती करासी, कृश्णा चैहान, मुकुन्द कुमारी, मीना देवी, बीना दुबे, जयावती, बिमला मन्हास, अम्बिका चैहान, ष्यामा साही, उशा साहू, उमा, प्रतिभा राय, लक्ष्मी षर्मा, सीमा जोषी, चांदनी, बसन्ती देवी, अंजू जौहर, प्रिया दुबे, षिवानी, मधु सेमवाल, साईन बानो, षोभा कन्याल, टीका राम पाण्डे, ताहिर अली, स्वाति नेगी, ष्याम सिह चैहान आदि अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश की धनराशि का अनुमोदन
देहरादून 09 जनवरी 2017, जिलाधिकारी रविनाथ रमन की अध्यक्षता में संचालक मण्डल चिकित्सा प्रबन्धन समिति ऋषिकेश की वर्ष 2016-17 की बैठक कैम्प कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा वर्ष 2016-17 हेतु 3 करोड़ 41 लाख 96 हजार, 8 सौ 51 रू0 की धनराशि तथा वर्ष 2017-18 के लिए 4 करोड़, 73 लाख, 13 हजार 10 रू0 की धनराशि का अनुमोदन किया गया।
जिलाधिकारी रविनाथ रमन ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ऋषिकेश डाॅ ए.के गैरोला को निर्देश दिये हैं कि राजकीय चिकित्सालय हेतु मुख्यरूप से उपयोग में लायी जाने वाली औषधि क्रय, उपकरण आदि पर विशेष प्राथमिकता के आधार पर सामग्री का क्रय किया जाये, जिसे की चिकित्सालय में आने वाले रोगियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न होने पाये। जिलाधिकारी द्वारा महिला पुरूष वार्ड में खिड़कियों में पुरानी जाली के स्थान पर नई जाली लगाने की स्वीकृति दी, जिसके लिए 7 लाख 50 हजार की धनराशि अनुमोदित की गयी तथा प्रथम, द्वतीय व तृतीय तल के रैम्प के पास स्थित शीशे की खिड़कियों के स्थान पर जाली लगाने की अनुमति दी गयी, जिसमें 1 लाख 50 हजार की धनराशि अुमोदित की गयी तथा पुरूष में महिला वार्ड में बने अतिक्ति स्नाघर के स्थान पर शौचालय बनाने हेतु 5 लाख की धनराशि अनुमोदित की गयी। शव विच्छेदन गृह आर.सी.सी बैन्च बनाये जाने हेतु 25 हजार की धनराशि तथा गैट के अन्दर, बाहर स्ट्रीट लाईट हेतु 3 लाख की धनराशि वार्ड में शौचालय मैन दरवाजे टायलेट सीट दरवाजे सिस्टम लगाये जाने हेतु 2 लाख 50 हजार की धनराशि तथा रिकार्ड रूम में रिकार्ड सुरक्षित रखने हेतु स्टील निर्मित आलमारी स्थापित किये जाने हेतु 2 लाख 50 हजार की धनराशि तथा लेबर रूम में रिकार्डरूम बनाये जाने हेतु 5 लाख की धनराशि अनुमोदित की गयी, इसी प्रकार मजदूरी मद में, चिकित्सा, विद्युत रखरखाव, जनरेटर, टूय्बैल आपरेटर के सचांलक, सिक्योरिटी गार्ड तथा पलम्ब, कम्प्यूटर आपरेटर आदि के मानदेय पर 17 लाख, 90 हजार, 2 सौ अस्सी की धनराशि अनुमोदित की गयी तथा कार्यालय व्यय 18 लाख 75 हजार की धनराशि अनुमोदित की गयी, मशीनें साज-सज्जा उपकरण संयत्र हेतु 31 लाख 96 हजार 5 सौ की धनराशि अनुमोदित की गयी। सामग्री आपूर्ति सर्जिकल एक्स-रे /वस्त्र हेतु 1 करोड़ 20 लाख की धनराशि अनुमोदित की गयी। चिकित्सा रसायन/औषधि चिकित्सालय हेतु 72 लाख 40 हजार 5 सौ की धनराशि अनुमोदित की गयी, इसी प्रकार रोगियों हेतु भोजन व्यय पर 26 लाख 10 हजार की धनराशि अनुमोदित की गयी तथा चिकित्सालय में सफाई व्यवस्था पर व्यय हेतु 23 लाख, 50 हजार की धनराशि अनुमोदित की गयी।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ वाई.एस थपलियाल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश डाॅ वी.के गैरोला, सहायक कोषाधिकारी ऋषिकेश विमलदेव सेमवाल, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती शौभा रावत एवं राजपाल ठाकुर उपस्थित थे।

राजनैतिक व निर्दलीय प्रत्याशियों एवं उनके प्रतिनिधियों के साथ बैठक
देहरादून 09 जनवरी 2017, विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 को निष्पक्ष एवं र्निविघ्न रूप से सम्पादति करने के लिए आज कलक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी रविनाथन रमन द्वारा चुनाव लड रहे राजनैतिक व निर्दलीय प्रत्याशियों एवं उनके प्रतिनिधियों के साथ बैठक आहूत की गई।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविनाथ रमन ने जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 77 की विभिन्न उपधाराओं के तहत निर्धारित राशि के व्यय का अनुपालन करने, विधानसभा निर्वाचन कि निर्धारित राशि 28 लाख रू0 की खर्च सीमा का पालन करने तथा परिणाम की घोषणा के तीस दिन के अन्दर जिला निर्वाचन कार्यालय को समस्त व्यय प्रेषित करने के निर्देश दिये। उन्होने काहा कि प्रचार-प्रसार के लिए सभा, रोड शौ के स्थल, स्टार प्रचारक आदि के सम्बन्ध में प्रत्येक आयोजन की प्रत्येक दिन की तथा समय के अनुसार 48 घंटे पूर्व अधिकृत पार्टी/प्रत्याशी के लेटर पैड/सिम्बल पर अनिवार्य रूप से अनुमति लेने के पश्चात ही इस प्रकार के आयोजन करने की अनुमति तथा प्रिन्टिंग व इलैक्ट्रानिक मीडिया व सोशल मीडिया से सम्बन्धित प्रचार-प्रसार हेतु मीडिया प्रमाणन और अनुश्रवण समिति (एम.सी.एम.सी) की पूर्व अनुमति लेना आवश्यक है, साथ ही प्रचार-प्रसार सामग्री इको फै्रण्डली हो जो एन.जी.टी/प्रदूषण बोर्ड के नियमों का उल्लंघन न करे। उन्होने कहा कि पेड न्यूज, चुनाव को अनाधिकृत रूप से प्रभावित करने वाले संसाधन(घूस देना, शराब, मुख्य वस्त्र व अन्य सामान का वितरण, किसी प्रकार का दबाव बनाना ,प्रलोभन देना ) तथा प्रत्येक को रात 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक लाउडस्पीकर/ध्वनि विस्तारक माध्यमों से प्रचार-प्रसार प्रतिबन्धित रहेगा साथ ही माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार किसी भी धार्मिक, भाषाई, नस्ल, जाति के आधार पर कोई भी वक्तव्य प्रतिबन्धित रहेगा। उन्होने कहा कि प्रत्येक को चुनाव प्रचार-प्रसार से सम्बन्धित विभिन्न गतिविधियों के लिए तीन तरह की एन.ओ.सी, सम्बन्धित व्यक्तिगत स्थल धारक से स्थल की अनुमति, पुलिस विभाग तथा सम्बन्धित रिर्टनिंग अधिकारी से जनसभा/प्रचार स्थल अनुमति लेनी अनिवार्य होगी तथा नामांकन से पूर्व प्रत्येक प्रत्याशी को एक बैंक खाता खोलने, जिसमें केवल चुनाव खर्च से सम्बन्धित ब्यौरा रहेगा तथा वह खाता आचार संहिता के अमल में आने से पूर्व का ना हो एवं विभिन्न प्रकार की खर्च पंजिका को समय-समय पर रिटर्निंग अधिकारी के अवलोकन के लिए उपस्थित करेंगे। उन्होने कहा कि 7 मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को निर्वाचन नामावली की एक-2 निःशुल्क प्रति वितरित की जायेगी, जबकि अन्य राजनैतिक दलों तथा निर्दलीय प्रत्याशी को निर्धारित मूल्य पर दी जायेगी। उन्होने कहा कि नामांकन के दौरान अधिकतम तीन वाहनों की अनुमति होगी, घण्टाघर तथा उसकी परिधि में 50 मीटर तक किसी भी प्रकार का प्रचार-प्रसार प्रतिबन्धित रहेगा, साथ ही प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में किसी भी प्रकार के प्रचार-प्रसार के लिए हायर किया गया वाहन तथा व्यक्गित वाहन के लिए ड्राईवर व ईधन खर्च, प्रत्याशी के स्टार प्रचारक तथा प्रचार-प्रसार करने वाले सम्बन्धित व्यक्तियों का आने-जाने, खाने-पीने तथा रहन-सहन का खर्च उस प्रत्याशी के खर्चे में सम्मिलित किया जायेगा तथा उन्होने कहा कि निर्धारित प्रक्रिया के तहत काम न करने वाले प्रत्याशी के विरूद्ध निर्वाचन अधिनियम/नामावली तथा भारतीय निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने विभिन्न बैंको के प्रबन्धकों को निर्देश दिये कि निर्वाचन में भाग लेने वाले प्रत्याशी को खाता खोलने सम्बन्धित कोई असुविधा न हो साथ ही के.वाई.सी तथा अन्य सम्बन्धित औपचारिकताओं को पारदर्शिता से सम्पादित करना सुनिश्चित करें।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वीटी अग्रवाल, उप जिलाधिकारी सदर विपिन सिंह, पुलिस अधीक्षक अपराध तृप्ति भट्ट, मुख्य विकास अधिकारी बंशीधर तिवारी, जनपद के उप जिलाधिकारी तथा विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि सहित चुनाव कार्य में लगे कार्मिक उपस्थित थे।

इसके पश्चात जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविनाथ रमन ने जनपद स्थित केबल नेटवर्क संचालकों तथा प्रिन्टिंग प्रैस के स्वामियों के साथ निर्वाचन प्रक्रिया में आवश्यक प्रक्रिया सुनिश्चित करने व उसका अनुपालन कराने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिये कि ऐसी कोई भी सामग्री मुद्रित अथवा प्रचारित न करें, जिससे आचार संहिता का उल्लंघन होता है तथा बिना मीडिया प्रमाणन और अनुश्रवण समिति/ रिटर्निंग अधिकारी की अनुमति के पूर्व कोई भी चुनाव प्रचार-प्रसार से समबन्धित सामग्री तथा विज्ञापन का प्रसारण/ सम्पादन न करें। उन्होने कहा कि किसी भी राजनैकि दल/ प्रत्याशी/निर्दलीय प्रत्याशी की प्रचार सामग्री/ विज्ञापन की दरें जिला मनोरंजन कर अधिकारी से प्रमाणित कर लें तथा किसी भी दल अथवा प्रत्याशी के समर्थन में पेड न्यूज प्रसारित/सम्पादित न करें, एवं सम्पूर्ण प्रसारित किये गये विज्ञापन तथा मुद्रित की गयी सामग्री की आवश्यक रूप से चुनाव परिणाम आने तक रिकार्डिंग/प्रति अपने पास रखें, जिसे आवश्यकता पड़ने पर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिये कि चुनाव कार्य से सम्बन्धित सभी आवश्यक कार्यों को पूर्ण करने तथा अपने क्षेत्र में पड़ने वाले समस्त बूथ स्तर की सुविधाओं को एक बार अवश्य जांच लें साथ ही अपने विधानसभा क्षेत्र से सम्बन्धित समस्त अनापत्तियों को जारी करेंगे एवं उसकी एक-2 प्रति सम्बन्धित विभागों/संस्थाओं/पार्टी प्रत्याशी को देना सुनिश्चित करें। उन्होने प्रतिबन्धित क्षेत्र में प्रचार सामग्री चस्पा करने वालों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने तथा चुनाव के दौरान चुनाव को प्रभावित करने वाली अवैध गतिविधियों (अवैध सामग्री, अवैध धनराशि इत्यादि) को जब्त करते हुए सम्बन्धित के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करने तथा उसकी सूचना सम्बन्धित जिला प्रशासन, आयकर विभाग, नोडल अधिकारी व्यय आदि को देने के निर्देश दिये।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वीटी अग्रवाल, उप जिलाधिकारी सदर विपिन सिंह, पुलिस अधीक्षक अपराध तृप्ति भट्ट, मुख्य विकास अधिकारी बंशीधर तिवारी, जनपद के उप जिलाधिकारी तथा विभिन्न प्रिन्टिंग प्रेस के स्वामियों सहित कैबल आपरेटर उपस्थित थे।
–0–
देहरादून 09 जनवरी 2017, अध्यक्ष मीडिया प्रमाणन और अनुश्रवण समिति/ मुख्य विकास अधिकारी बंशीधर तिवारी ने अवगत कराया है कि निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों एवं राजनैतिक दलों आदि द्वारा प्रस्तुत करने वाले आवेदनों पर विचार-विमर्श कर उनके प्रसारण के सम्बन्ध में विज्ञापन, संवीक्षण और प्रमाणन कार्य हेतु जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा गठित मीडिया प्रमाणन और अनुश्रवण समिति हेतु कक्ष मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय के प्रथम तल में स्थापित किया गया है। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस हेतु की जाने वाली सभी व्यवस्था आज ही पूरी कर ली जाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *