शहीदों की कुर्बानियों को कभी भुलाया नहीं जा सकता


#15 दिवसीय जनजागरण यात्रा’ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना #गैरसैण के विधानसभा भवन का नाम वीर चंद्र सिंह गढ़वाली जी के नाम पर #शास्त्री जी ने राष्ट्र के प्रति समर्पण की जो अदभुत मिसाल कायम की #गॉधी जी के सत्य व अहिंसा के सि़द्धांत आज भी उतने ही प्रासंगिक #
शहीदों की कुर्बानियों को कभी भुलाया नहीं जा सकता #www.himalayauk.org (UK Leding Digital Newsportal) CS JOSHI- EDITOR 
देहरादून 01 अक्टूबर, 2016(सू.ब्यूरो)
शनिवार को बीजापुर हाउस से मुख्यमंत्री हरीश रावत ने नवरात्रि के पावन अवसर पर भारत रत्न पं. गोविन्द बल्लभ पन्त समिति एवं सर्वोदय शिल्पकार सेवा समिति द्वारा आयोजित ’15 दिवसीय जनजागरण यात्रा’ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
भारत रत्न पं. गोविन्द बल्लभ पंत समिति, सर्वोदय शिल्पकार सेवा समिति के प्रदेश संयोजक गोपाल रावत ने बताया कि यह यात्रा देहरादून से रामनगर, सल्ट, भिक्यासैंण, भतरौजखान, रानीखेत, सोमेश्वर, बागेश्वर, कपकोट, थल, मुन्स्यारी, जौलजीवी, डीडीहाट, पिथौरागढ़, लोहाघाट, चम्पावत, टनकपुर, खटीमा, सितारगंज, किच्छा, पन्तनगर, लालकुआं, हल्द्वानी, नैनीताल होते हुए 12 अक्टूबर, 2016 को भवाली स्थित पं. गोविन्द बल्लभ पंत स्टेट भवाली में कार्यक्रम का समापन होगा।
इस अवसर पर विधायक हेमेश खर्कवाल, प्रो0 जीतराम, सर्वोदय शिल्पकार समिति के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण थपोला, गिरधर सिंह बम आदि उपस्थित थे।

गैरसैण के विधानसभा भवन का नाम वीर चंद्र सिंह गढ़वाली जी के नाम पर
देहरादून 01 अक्टूबर, 2016(सू.ब्यूरो)
वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की पुण्य तिथि पर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। बीजापुर हाउस में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में वीर चंद्र सिंह गढ़वाली के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि पूरा उत्तराखण्ड अपने नायक को श्रद्धानत होकर याद कर रहा है।
गौरतलब है कि विगत दिवस शुक्रवार को ही कैबिनेट बैठक में गैरसैण के विधानसभा भवन का नाम वीर चंद्र सिंह गढ़वाली जी के नाम पर रखे जाने का निर्णय लिया गया था।

शास्त्री जी ने राष्ट्र के प्रति समर्पण की जो अदभुत मिसाल कायम की
देहरादून 01 अक्टूबर, 2016(सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में कहा है कि शास्त्री जी के सिद्धांत एवं आदर्शों का अनुसरण कर हम देश और प्रदेश को उन्नति के पथ पर तेजी से आगे बढ़ा सकते है।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि शास्त्री जी ने सार्वजनिक जीवन में सादगी, सत्यनिष्ठा, लगन, नैतिकता व राष्ट्र के प्रति समर्पण की जो अदभुत मिसाल कायम की, वह हम सबके लिए प्रेरक है। उन्होंने कहा कि शास्त्री जी ने ‘जय जवान जय किसान’ का नारा देकर राष्ट्र को संकट की घड़ी में स्वाभिमान और एकजुटता के साथ मजबूती से खड़े होने का रास्ता दिखाया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि शास्त्री जी का व्यक्तित्व व कृतित्व देश की युवापीढ़ी के लिये सदैव प्रेरणा का स्रोत रहेगा।

गॉधी जी के सत्य व अहिंसा के सि़द्धांत आज भी उतने ही प्रासंगिक
देहरादून 01 अक्टूबर, 2016(सू.ब्यूरो)
महात्मा गॉधी जी के सत्य व अहिंसा के सि़द्धांत आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं। आज जब पूरा विश्व आतंकवाद से ग्रस्त है, गांधी जी के दिखाए मार्ग पर चलकर प्रेम, सद्भाव व शांति कायम की जा सकती है। गांधी जयंति की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि राज्य सरकार गांधी जी के ग्राम स्वराज की भावना के अनुरूप प्रजातांत्रिक मूल्यों की रक्षा व समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंचाने के लिए संकल्पबद्ध है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि गांधीजी ने ना केवल देश में राजनीतिक जागरूकता उत्पन्न की बल्कि सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए भी देशवासियों को जाग्रत किया। उन्होंने विश्व को सत्य व अहिंसा की शक्ति से परिचय कराया।

शहीदों की कुर्बानियों को कभी भुलाया नहीं जा सकता
देहरादून 01 अक्टूबर, 2016(सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मुजफ्फरनगर कांड की बरसी की पूर्व संध्या पर उत्तराखण्ड राज्य निर्माण के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि इन शहीदों की कुर्बानियों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य को देश का आदर्श राज्य बनाने के लिए हमें एकजुट होकर कार्य करना है, जिससे राज्य आन्दोलन के शहीदों के सपनों के अनुरूप प्रदेश का चहुंमुखी विकास किया जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शहीदों के आश्रितों एवं राज्य आन्दोलनकारियों के कल्याण के लिए वचनबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *