UK; प्रमुख समाचार 16 Feb. 17

देव संस्कृति विश्वविद्यालय में अंतर्धार्मिक अनुबंध पर विचार-विमर्श

हरिद्वार, १६ फरवरी।
देव संस्कृति विश्वविद्यालय में अंतर्धार्मिक अनुबंध पर विशिष्ट परिचर्चा का आयोजन किया गया। परिचर्चा की अध्यक्षता देसंविवि के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या नेकी व मुख्य अतिथि प्रो. डगलस लियोनार्ड का परिचय कराते हुए कहा कि प्रो. डगलस वर्तमान में अल-अमाना सेंटर ओमान के कार्यकारी निदेशक, इंटरनेशनलडेवेलपमेंट फॉर द रिफार्म चर्च इन अमेरिका के निदेशक तथा द गल्फ चर्च फ़ेलोशिप के जनरल सेकेट्री है। वे पूर्व में संयुक्त राष्ट्र के सुरक्षा परिषद् के अंतर्धार्मिक मामलोके सचिव भी रह चुके हैं ।

उल्लेखनीय हैं कि प्रो. लियोनार्ड व डॉ. चिन्मय पंड्या वर्ष २०१५ में संयुक्त राष्ट्र के द्वारा नियुक्त शांति वाचा में अमेरिका व दक्षिण एशिया काप्रतिनिधित्व करते हुए जॉर्डन में पहली बार मिले थे। उसे आगे बढ़ाते हुए उसके दूसरे चरण पर संवाद करने व कार्ययोजना तैयार करने हेतु इस परिचर्चा का आयोजनकिया गया था। इस अवसर पर प्रो. डगलस ने कहा कि आज वैश्विक समाज में अपराध की मनोवृत्ति, भ्रष्टाचार, आतंकवाद, बीमारियाँ जैसे तत्व बढ़ रहे है। साथ हीमानवीय तथा सांस्कृतिक मूल्य भी विकसित हो रहे है। इस प्रयास को गति देने हेतु आपसी विश्वास के समन्वय बिंदुओं को खोजा जाये और विभिन्न मतों,विचारधाराओ के बीच संवाद स्थापित करने के तरीके विकसित किये जाये जो संपूर्ण मानवता को इन संकटों से बचा कर शांति स्थापित कर सके।
प्रो. लियोनार्ड ने अपनी पांच दिवसीय यात्रा में अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रमुख श्रद्धेय डॉ. प्रणव पंड्या जी व प्रबंध न्यासी श्रद्धेया शैल जीजी से भीमुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किये। अपने वक्तव्य में गायत्री परिवार के संस्थापक पं. श्रीराम शर्मा आचार्य के जीवन को अत्यधिक प्रेरणात्मक बताया। साथ ही उन्होनेगायत्री परिवार के सप्तन्दोलनो में से नारी जागरण, कुरीति उन्मूलन तथा गायत्री परिवार की सेवा भावना की प्रशंशा करते हुए कहा कि ये सभी कार्य विश्व-समाज केकल्याण के लिए आवश्यक है। देसंविवि, गायत्री परिवार और हम सब इसी महत्वपूर्ण योजना का हिस्सा हैं।

परिचर्चा की अध्यक्षता करते हुए देसंविवि के केप्रतिकुलपति डॉ चिन्मय पंड्या ने इस परिचर्चा को मानवीय मूल्यों के प्रसार के लिए आवश्यक बताया। उन्होंने भारतीय संस्कृति के मुलभूत सिद्धान्त वसुधैवकुटुंबकम की व्याख्या की। परिचर्चा में देसंविवि के कुलपति श्री शरद पारधी जी एवं कुलसुचीव श्री संदीप कुमार जी आदि उपस्थित रहे।

अवंचित वर्ग के बच्चों हेतु संचालित विशेष आवासीय छात्रावास के हस्तांतरण के सम्बंध में
देहरादून 16 फरवरी, 2017
हरिद्वार में अवंचित वर्ग के बच्चों हेतु संचालित विशेष आवासीय छात्रावास के हस्तांतरण के सम्बंध में गुरूवार को सचिवालय में मुख्य सचिव एस0 रामास्वामी की अध्यक्षता में बैठक हुई। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित यह छात्रावास विगत कई वर्षों से खाली पड़ा है। इसमें कोई भी छात्र निवास नहीं करता है। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस छात्रावास को शिक्षा विभाग को हस्तांतरित कर दिया जाय। इसमें कक्षा एक से पांच तक पढ़ने वाले 50 छात्रों को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी।
बैठक में अपर सचिव शिक्षा दीपेंद्र चैधरी, अपर सचिव वन मनोज चन्द्रन, निदेशक प्राथमिक शिक्षा सीमा जौनसारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

21 फरवरी को पीएफएमएस के सम्बंध में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम
देहरादून 16 फरवरी, 2017
आगामी 21 फरवरी को पीएफएमएस के सम्बंध में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसमें अपर विभागाध्यक्ष स्तर के अधिकारी को नोडल आफिसर नामित किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए सचिव वित्त अमित नेगी ने बताया कि 18 फरवरी तक सभी विभाग नोडल अधिकारी का पूरा विवरण दे दें। प्रशिक्षण सचिवालय में 10:30 प्रातः से सांय 5 बजे तक होगा।

चमोली पोलिंग पार्टियों की सुरक्षित वापसी

चमोली 16 फरवरी 2017 (सू.वि.)
जिले की 376 मतदेय स्थलों पर शांतिपूर्वक मतदान संपन्न कराने के उपरान्त सभी पोलिंग पार्टियों की सुरक्षित वापसी हो चुकी है। सभी ईवीएम मशीनें जीजीआईसी स्थित स्ट्राॅग रूम में राजनैतिक दलों के एजेन्टों की उपस्थिति में सुरक्षित रख दी गई हैं। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिये तीन लियर में फोर्स लगायी गयी है। पहली लियर पर आई0टी0बी0पी0 दूसरे में पीएसी एवं वाहरी सूरक्षा के लिये राज्य पुलिस तैनात की गयी है साथ ही स्ट्राॅग रूम को मतगणना तक निरन्तर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रखा गया है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों के एजेन्ट चाहे तो वे लगातार 24 घण्टे निगरानी कर सकते है। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी विनोद कुमार सुमन ने जिले में शांतिपूर्ण मतदान समपन्न होने पर आम जनता एवं चुनाव ड्यूटी पर लगे सभी कर्मचारियों, अधिकारियों को भी बधाई दी है।
देहरादून 16 फरवरी 2017, जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविनाथ रमन द्वारा महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर में विधासनसभा सामान्य निर्वाचन-2017 की चुनाव प्रक्रिया के तहत बनाये गये स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करते हुए उसकी सुरक्षा व्यवस्था के मानक बनाये रखने के आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा स्ट्रांग रूम के भीतर,बाहर तथा छत तक की सम्पूर्ण परिसर की व्यवस्थाओं तथा वैकल्पिक कन्ट्रोल रूम के सी.सी.टी.वी कैमरा कक्ष का जायजा लेते हुए अपर जिलाधिकारी हरबीर सिंह को स्ट्रांग रूम के गेट पर सी.सी.टी.वी कैमरा लगाने तथा कड़ी सुरक्षा निगरानी के निर्देश दिये। उन्होने स्ट्रांग रूम की सी.सी.टी.वी कैमरे की सभी गतिविधियों के रिकार्ड को संग्रहित करने तथा तीनों स्तरों/सुरक्षा कार्डन में 24 घण्टे सुरक्षा कर्मियों की तैनाती के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि स्ट्रांग रूम में जनपद की 10 अलग-2 विधानसभाओं की विधानसभावार मतदान सामग्री रखी जायेगी तथा सभी विधानसभा से मतदान सामग्री प्राप्त होने के पश्चात स्ट्रांग रूम को सीज कर दिया जायेगा। उन्होने कहा कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए तीन सुरक्षा कार्डन बनाये गये हैं, जिसमें स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में आई.टी.बी.पी, मध्य में पी.ए.सी तथा बाहरी कार्डन में नागरिक पुलिस तथा अन्य सुरक्षा कर्मी तैनात कर दिये गये हैं। उन्होने कहा कि मतगणना में लगने वाले कार्मिकों का दो स्तरों पर प्रशिक्षण दिया जायेगा। जनपद की विधानसभाओं की स्क्रूटनी के तहत विभिन्न पोलिंग पार्टियों द्वारा अपने मतदान सामग्री जमा करवायी गयी, जिसमें जनपद की 10 विधानसभाओं में से 9 की मतदान सामग्री जमा हो चुकी है तथा समाचार लिखे जाने तक विधानसभा चकराता की 64 पोलिंग पार्टियां को महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज पंहुचना बाकी है।
इस अवसर पर सामान्य प्रेक्षक मनीष गुप्ता, राजेश कौल व डाॅ अशोक, अपर जिलाधिकारी वीर सिंह बुदियाल, पुलिस अधीक्षक नगर अजय सिंह सहित विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारी उपस्थित थे।

बद्रीनाथ में 61.77 तथा विधानसभा क्षेत्र थराली में 59.08 प्रतिशत एवं दोनों विधानसभाओं में कुल 60.43 प्रतिशत
विधानसभा क्षेत्र बद्रीनाथ में 61.77 तथा विधानसभा क्षेत्र थराली में 59.08 प्रतिशत एवं दोनों विधानसभाओं में कुल 60.43 प्रतिशत मतदान हुआ। वर्ष 2012 के विधानसभा चुनावों पर नजर डाले तो बद्रीनाथ विधानसभा में 63.97 तथा थराली में कुल 59.50 प्रतिशत मतदान हुआ था।
बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र में 51,612 पुरूष एवं 47,676 महिला मतदाता सहित कुल 99,288 मतदाता थे, जिसमें से 29,793 पुरूष एवं 31,533 महिला मतदाता सहित कुल 61,327 मतदाताओं ने मतदान किया।

बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र में 21 मतदेय स्थलों पर 50 प्रतिशत से भी कम मतदान हुआ। जिन 5 बूथों में सबसे कम मतदान हुआ, उनमें केन्द्रीय विद्यालय भवन सुनिल बूथ-24 में 32.77, रा.प्रा.वि. गोपेश्वर बूथ-93 में 38.78, राइका गोपेश्वर बूथ-100 में 40.82, राजकीय केन्द्रीय विद्यालय जोशीमठ बूथ-22 में 40.87, रा.प्रा.वि. कुण्ड बूथ में 41.34 प्रतिशत शामिल है। वही बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र की 14 मतदेय स्थलों पर 80 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।

सबसे अधिक मतदान वाले मतदेय स्थलों में रा.हा.स्कूल रेगरी बूथ-10 में 88.11, रा.प्रा.वि.भरकी बूथ-49में 86.87, रा.प्रा.वि. पाइका बूथ-18 में 86.54, रा.प्रा.वि. पाणा बूथ संख्या-136 में 86.22, रा.प्रा.वि. भग्यूल बूथ-8 में 86.22 प्रतिशत मतदान हुआ।

विधानसभा क्षेत्र थराली में 50,708 पुरूष एवं 47,833 महिला मतदाता सहित 98,541 मतदाता पंजीकृत थे। जिसमें से 26,637 पुरूष एवं 31,579 महिला मतदाता सहित कुल 58,216 मतदाताओं ने मतदान किया।

जिन 5 बूथों में सबसे कम मतदान हुआ, उनमें रा.प्रा.वि. गबनी बूथ-69 में 41.02, आर्दश विद्यालय सूया बूथ-175 में 44.23, रा.प्रा.वि. चोपराकोट में 45.15, रा.प्रा.वि. मूना में 45.15, रा.प्रा.वि. देवाल में 46.30 प्रतिशत शामिल है। थराली विधानसभा क्षेत्र में 11 मतदेय स्थलों पर 70 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।

जिनमें रा.हा.स्कूल सूतोल में सबसे अधिक 80.82, रा.प्रा.वि. जोखना में 79.51, रा.हा.पेरी में 78.90, रा.प्रा.वि. गेरी में 78.23 तथा फोरेस्ट गेस्ट हाउस सितल में 74.46 प्रतिशत मतदान हुआ।

कार्यालय, जिला सूचना अधिकारी, चमोली।

देहरादून १६ फरवरी २०१७, निदेषक प्रसार षिक्षा वाई.पी.एस. डबास ने अवगत कराया है कि ’’कृशि कुम्भ‘‘ नाम से विख्यात ’अखिल भारतीय पन्तरनगर किसान मेला एवं कृशि उद्योग प्रदर्षनी‘ का १०१ वां आयोजन पन्तनगर में ४ मार्च से ७ मार्च २०१७ तक किया जा रहा है। इस मेले में विभिन्न फसलों एवं सब्जियों के नवीनतम पद्धति से लगाये गये प्रदर्षनों का अवलोकन कराया जायेगा तथा आने वाली रबी की फसलों, सब्जियों की अधिक उपज देने वाली प्रमाणित तथा अधारीय बीज एवं फल वृक्षों के पौधे भी उपलब्ध कराये जायेंगे। मेले में विष्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों के साथ-२ राश्ट्रीय स्तर के फर्मों द्वारा कृशि से सम्बन्धित अपने उत्पादों के सम्बन्ध में सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए स्टाल लगायें जायेंगे तथा राश्ट्रीकृत बैंकों एवं बीमा कम्पनियों द्वारा किसानों को ऋण फसल सम्बन्धी सुविधाओं के बारे मे जानकारी दी जायेगी।
उन्होने सभी किसानों से अधिक से अधिक मेले में प्रतिभाग करने का अनुरोध किया तथा अवगत कराया कि विष्व विद्यालय द्वारा रेल से आने वाले किसानों तथा अन्य आगन्तुकों की सुविधा हेतु पन्तनगर तथा हल्दी रोड रेलवे स्टेषनों से मेला स्थल तक लाने व वापस ले जाने के लिए परिवहन का प्रबन्ध भी किया गया है।

मतदान के बाद भाजपा प्रदेश् अध्यक्ष ने जनता का आभार जताया।
“उत्तराखण्ड में अगली सरकार भाजपा की बनेगी”- अजय भटट्

देहरादून 15 फरवरी। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश् अध्यक्ष श्री अजय भटट् ने आज शांतिपूर्ण व भारी मतदान के लिए प्रदेश् की जनता का आभार व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रति भी आभार जताया है।
यहाँ जारी एक वक्तव्य में भाजपा प्रदेश् अध्यक्ष श्री अजय भटट् ने कहा कि आज उत्तराखण्ड की जनता ने जिस प्रकार पूरे उत्साह के साथ मतदान किया है उससे साफ़ है कि जनता ने उत्तराखंड से कांग्रेस की विदाई पर अपनी मोहर लगा दी है।
श्री भटट् ने कहा कि यद्यपि कांग्रेस ने कई प्रकार से चुनाव को अस्तव्यस्त करने का प्रयास किया किन्तु जनता उनके किसी भ्रम या भय में नहीं आई।उन्होंने कहा कि चुनाव में जनता के हर वर्ग ने भाजपा का सहयोग किया है।समस्त जनता ने भय , भृष्टाचार व् लूटने वाली कांग्रेस सरकार से मुक्ति पाने और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व् भाजपा की नीतियों पर विश्वास प्रकट करते हुए जिस तरह मतदान किया है वह इस प्रदेश् के खुशहाल भविष्य के निर्माण के लिए है जिसका दायित्व भाजपा ने लिया है।
श्री भटट् ने भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि कांग्रेस के क्रूर सरकार से बिना घबराये जिस तरह उन्होंने पार्टी के लिये कार्य किया वह प्रशंसा योग्य है।
भाजपा प्रदेश् अध्यक्ष ने चुनाव आयोग, प्रदेश मुख्य चुनाव अधिकारी व उनके समस्त सहयोगियों व् चुनाव कार्य में लगे सभी कर्मियों को भी सफलता पूर्वक चुनाव कराये जाने के लिए बधाई दी।

(www.himalayauk.org) HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND

Web & Print Media ; CS JOSHI- EDITOR mob,. 9412932030

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *