गदरपुर की मुस्लिम महिला ने राष्ट्रीय स्तर पर आवाज बुलंद की

UTTRAKHAND NEW; देहरादून 19 मई, 2017(सू.ब्यूरो)

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, शनिवार 20 मई को गंगटोक, सिक्किम में चीन की सीमा से सटे राज्यों के मुख्यमंत्रियों/गृहमंत्रियों की बैठक में प्रतिभाग करने, रवाना हो गये हैं। इस बैठक की अध्यक्षता केन्द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह द्वारा की जायेगी। बैठक में प्रदेश के मुख्य सचिव श्री एस.रामास्वामी तथा डीजीपी श्री एम.ए.गणपति भी प्रतिभाग करेंगे। बैठक में सीमा पर अवस्थापना सुविधाओं, राज्य और आईटीबीपी के मध्य समन्वय, बाॅर्डर एरिया डेवलपमेंट प्रोग्राम आदि मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होगी।.

गदरपुर की एक महिला ने अपने पति पर जबरन तलाक देने एवम जान से मारने की नीयत से पहाड़ी से धक्का देने का आरोप ; 

प्रदीप फुटेला की रिपोर्ट 
गदरपुर, मुस्लिम महिलाओं को जबरन तीन तलाक देकर प्रताड़ित किये जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चल रही बहस के बीच गदरपुर की एक महिला ने अपने पति पर जबरन तलाक देने एवम जान से मारने की नीयत से पहाड़ी से धक्का देने का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी हैं मामले की गंभीरता को देखते हुए खुफिया तंत्र भी सतर्क हो गया है देश के प्रमुख न्यूज़ चैनलों में यह खबर दिनभर प्रसारित होती रही इससे मीडिया कर्मियों का भी जमावड़ा लगा रहा ।
ग्राम डोंगपुरी निवासी शमीम जहां पत्नी आसिफ ने राष्ट्रीय न्यूज़ चैनलों में तीन तलाक के मुद्दे को लेकर बयान देकर गर्माहट ला दी है,महिला शमीम जहां का आरोप है कि करीब 12 वर्ष पूर्व उसका विवाह मुस्लिम रीतिरिवाज के साथ हुआ था,उसके तीन बच्चे भी है शादी के कुछ समय बाद से ही मेरा पति मुझसे मारपीट करने लगा,करीब चार वर्ष बाद मुझे दबाब में लेकर जबरन तलाक दे दिया,एक वर्ष बाद मेरे पति आसिफ ने अपनी गलती मानते हुए पुनः विवाह का प्रस्ताव रखा पुनः शादी हो जाने पर वह फिर से मारपीट करने लगा तथा तलाक की धमकी देने लगा जब पुलिस को इसकी शिकायत की गई, कोतवाली में पुलिस के समक्ष मेरे पति आसिफ ने कहा कि अब वह भविष्य में कभी मारपीट नही करेगा लेकि कुछ दिन के बाद फिर मारपीट शुरू हो गई मेरे द्वारा महिला हेल्पलाइन में इसकी लिखित शिकायत की गई कॉउंसलिंग के उपरांत मामला सुलझ गया परंतु मेरे ससुर बब्बू शाह एवम सास हसीन जहां ने पति को संपत्ति से बेदखल करने की बात कहकर घर से निकल दिया पति आसिफ सुनियोजित षड्यंत्र के तहत मुझे अल्मोड़ा जनपद के दन्या ले गया जहाँ उसे पहाड़ी से धक्का देकर मारने का प्रयास किया गया लेकिन किसी तरह वह बच गई पति आसिफ ने जबरन स्टाम्प पेपर पर बच्चो को जान से मरने की धमकी देकर तलाकनामे पर हस्ताक्षर करवा लिए अब पति आसिफ दो बच्चो को लेकर ग्राम डोंगपुरी में रह रहा है छोटी पुत्री के साथ मैं मायके में रह रही हूं।शमीम जहां का आरोप है कि मेरे सास ससुर मेरे पति की दूसरी शादी करने के प्रयास में है मैं उस तलाक को किसी भो कीमत पर नही मानूँगी अगर न्याय न मिला तो वह आत्मदाह कर लेगी।

इससे तो हिन्दू धर्म अच्छा
गदरपुर, तीन तलाक से प्रताड़ित होकर अपनी आवाज बुलंद करने वाली महिला शमीम जहां का कहना है कि इससे तो हिन्दू धर्म ही अच्छा है जहां पीड़ित को न्याय तो मिलता है जबकि मुस्लिम समाज मे न्याय की उम्मीद करना भी व्यर्थ है क्योंकि समाज के ही कुछ धर्म के ठेकेदार महिलाओ का शोषण करने में लगे है। न्याय के लिए जब आवाज उठाई जाती है तो उन्हें बदचलन जैसे आरोपो का सामना करना पड़ता है।
गदरपुर ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल के बाद देश की सर्वोच्च अदालत में तीन तलाक के मुद्दे को लेकर चल रही बहस के बीच अब महिलाए भी इस मुद्दे को लेकर मुखर होने लगी है कभी घर की चहारदीवारी तक सिमित रहने वाली मुस्लिम महिलाए अब अपने शोषण एवं घरेलु हिंसा को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दे रही हैं जिस तरीके से ग्रामीण परिवेश में रहने वाली एवं कक्षा पांच तक पड़ी महिला शमीम जहाँ ने तीन तलाक के मामले लो लेकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी आवाज बुलंद की है उससे महिलाओ का होंसला बड़ा है तमाम संगठनों ने भी शमीम को साथ देने का भरोसा दिया है सुप्रीम कोर्ट ने भी तीन तलाक पर महिलाओ को तीन तलाक पर न कहने के विकल्प पर राय मांगी है
चित्र परिचय गदरपुर थाने में पीड़ित शमीमजहां अपनी बच्ची के साथ 

ठेका निरस्त करने हेतु जिलाधिकारी को दिया ग्यापन।
देहरादून 19 मई 2017 – – उत्तराखंड क्रान्ति दल के पूर्व केन्द्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष एन के गुसाई के नेतृत्व में रायपुर ग्राम सभा और आसपास की महिलाओं ने रायपुर इलाके में शराब की दुकानों को बन्द करने हेतु देहरादून के जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन कर ग्यापन दिया।
ग्यापन में कहा गया है कि रायपुर बाजार में शराब की दुकानों को बन्द करने हेतु यूकेडी ने 5 साल पहले भी प्रदर्शन किया था, तब शराब कारोबारियों और दल के कार्यकर्ताओ के मध्य काफी नोकझोक व शराब कारोबारियों द्वारा हवा में पिस्तौल लहराने के बाद बीच बचाव में आये पुलिस व तहसीलदार द्वारा सप्ताहभर में शराब की दुकानों को बन्द करने का ठोस आश्वासन दिया था, जो कि आज लगभग 5वर्ष बाद भी झूठ साबित हुआ।
गुसाई ने कहा कि गत सप्ताह से रायपुर इलाके की स्थानीय महिलाएँ वहाँ शान्तिपूर्वक धरने पर बैठी थीं जिनके ऊपर कुछ लोगों ने प्राणघातक हमला भी किया, दल महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा भी जिला प्रशासन से चाहता है।
उन्होने कहा कि रायपुर बाजार में शराब की दुकानों के पास ही गुरूकुल, केन्द्रीय विद्यालय, मन्दिर, गुरूद्वारा और लोगों का सभी प्रकार की खरीददारी का मुख्य बाजार है।
सड़क के दोनों ओर शराब की दुकानों के कारण अक्सर जाम व शराबियो द्वारा महिलाओं, लड़कियों व बच्चों के साथ बत्तमीजी की जाती है, पुलिस में भी कई बार की शिकायतों का भी लाभ नहीं हुआ।
उन्होने जिलाधिकारी से रायपुर बाजार के दोनों ठेको को बन्द करने की मांग की।
जिलाधिकारी देहरादून ने जिला आबकारी अधिकारी से बात कर जल्दी ही समस्या के समाधान का ठोस आश्वासन लोगों को दिया। इस अवसर पर अमित वर्मा,विनीत उनियाल, समीर मुखर्जी, जिला पंचायत सदस्य मंजू डोभाल, प्रमिला, नंदिपा, अंजली उनियाल, लक्ष्मी, अंजू, सीमा, प्रधान राजेश कुमार,उत्तम रावत, योगम्बर राणा, शीला, विनीता, कविता, अनीता, अल्का, उर्मिला, सीमा, शीला सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

देहरादून 19 मई 2017 अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री उत्तराखण्ड सरकार यशपाल आर्य द्वारा भगत सिंह कालोनी निकट आश्रम पद्धति विद्यालय अधोईवाला में अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान मा0 मंत्री द्वारा निदेशालय में स्थापित विभिन्न विभागों के कार्यालयों तथा रिकार्ड रूम का निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों/कार्मिकों को कार्यालय को अच्छे से व्यवस्थित रखते हुए आमजन के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं का उचित तरीके से क्रियान्वयन करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है, जिसका ठीक से लाभार्थियों को लाभ देने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार की जरूरत है। उन्होने अधिकारियों को इन क्षेत्रों पर अधिक ध्यान केन्द्रित करने के निर्देश दिये, जहां अल्पसंख्यक समुदाय की अधिकतर अबादी गरीब है तथा शैक्षिक रूप से पिछड़ी हुई है। उन्होने जरूरत के अनुसार विभागों में खाली पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू करने तथा मानक के अनुसार पदौन्नति करने के भी निर्देश दिये। उन्होने अधिकारियों को केन्द्र सरकार से पर्याप्त व समय से फण्डिंग प्राप्त करने हेतु समय से उपेयागिता प्रमाण पत्र (यू.सी) उपलब्ध कराने तथा अल्पसंख्यकों के कल्याण हेतु वैज्ञानिक तथा नवोन्मेश प्रक्रिया को अपनाने के निर्देश दिये। उनके द्वारा अल्पसंख्यक कल्याण हेतु ऐसे विभिन्न कार्मिकों जिन्होने अपना उत्कृष्ट योगदान किया है, उनको प्रेरित करने के लिए पुरस्कृत किया गया। उन्होने मुस्लिम समुदाय से अपील करते हुए कहा कि हर हाल में बच्चों को साक्षर बनाये तथा विज्ञान के इस युग में आधुनिक तौर-तरीकों से समाज का कल्याण करें।
इस अवसर पर अल्पसंख्यक कल्याण आयोग के अध्यक्ष नरेन्द्र जीत सिंह बिन्द्रा, प्रबन्धन निदेशक अल्प संख्यक कल्याण डी.एस दत्ताल, विभाग के निदेशक अहमद अली सहित सम्बन्धित अधिकारी/कार्मिक उपस्थित थे।

देहरादून 19 मई 2017 अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री उत्तराखण्ड सरकार यशपाल आर्य द्वारा भगत सिंह कालोनी निकट आश्रम पद्धति विद्यालय अधोईवाला में अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान मा0 मंत्री द्वारा निदेशालय में स्थापित विभिन्न विभागों के कार्यालयों तथा रिकार्ड रूम का निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों/कार्मिकों को कार्यालय को अच्छे से व्यवस्थित रखते हुए आमजन के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं का उचित तरीके से क्रियान्वयन करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है, जिसका ठीक से लाभार्थियों को लाभ देने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार की जरूरत है। उन्होने अधिकारियों को इन क्षेत्रों पर अधिक ध्यान केन्द्रित करने के निर्देश दिये, जहां अल्पसंख्यक समुदाय की अधिकतर अबादी गरीब है तथा शैक्षिक रूप से पिछड़ी हुई है। उन्होने जरूरत के अनुसार विभागों में खाली पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू करने तथा मानक के अनुसार पदौन्नति करने के भी निर्देश दिये। उन्होने अधिकारियों को केन्द्र सरकार से पर्याप्त व समय से फण्डिंग प्राप्त करने हेतु समय से उपेयागिता प्रमाण पत्र (यू.सी) उपलब्ध कराने तथा अल्पसंख्यकों के कल्याण हेतु वैज्ञानिक तथा नवोन्मेश प्रक्रिया को अपनाने के निर्देश दिये। उनके द्वारा अल्पसंख्यक कल्याण हेतु ऐसे विभिन्न कार्मिकों जिन्होने अपना उत्कृष्ट योगदान किया है, उनको प्रेरित करने के लिए पुरस्कृत किया गया। उन्होने मुस्लिम समुदाय से अपील करते हुए कहा कि हर हाल में बच्चों को साक्षर बनाये तथा विज्ञान के इस युग में आधुनिक तौर-तरीकों से समाज का कल्याण करें।
इस अवसर पर अल्पसंख्यक कल्याण आयोग के अध्यक्ष नरेन्द्र जीत सिंह बिन्द्रा, प्रबन्धन निदेशक अल्प संख्यक कल्याण डी.एस दत्ताल, विभाग के निदेशक अहमद अली सहित सम्बन्धित अधिकारी/कार्मिक उपस्थित थे।

चमोली 19 मई,2017(सू.वि.)
पर्यटन, सिंचाई/जनपद प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज के संशोधित जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार पर्यटन मंत्री 23 मई को प्रातः 10.00 बजे हैलीकाप्टर द्वारा द्रोणागिरी हैलीपैड पहॅुचकर द्रोणागिरी ट्रैक कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। इसके बाद द्रोणागिरी हैलीपैड से 11ः45 बजे भविष्यबद्री हैलीपैड पहुॅच कर भविष्यबद्री में दर्शन एवं पूजा करेंगे। भविष्यबद्री से 14ः10 बजे निरीक्षण भवन जोशीमठ में अल्प विश्राम एवं कार्यकर्ताओं से भेंट वार्ता करेंगे तथा रात्रि विश्राम जे0पी0 गेस्ट हाउस जोशीमठ में करेंगे। अगले दिन 24 मई को जोशीमठ से प्रातः 8ः00 बजे गोविन्दघाट पहुॅचकर हेमकुण्ड साहिब यात्रा का शुभारम्भ करेंगे तथा 8ः30 बजे गोविन्दघाट हैलीपैड से देहरादून के लिए रवाना होगें। जिला कार्यालय के प्रभारी अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार पर्यटन मंत्री की अध्यक्षता में 24 मई को होने वाली जिला योजना की समीक्षा बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित की गयी है।

हरिद्वार जिलाधिकारी दीपक रावत के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ अभिषेक त्रिपाठी ने जल संचय एवं संवर्द्धन के लिए कलक्ट्रेट सभागार रोशनाबाद में सम्बन्धित अधिकारियों की बैठक लेते हुए कहा कि इसके लिए जलनिगम एवं जल संस्थान द्वारा सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों से समन्वय बनाकर विस्तृत कार्ययोजना बनाई जाए। 25 मई को जनपद स्तर पर एवं खण्ड विकास स्तर पर जल संचय दिवस मनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि जल संचय के ग्राम्य विकास विभाग तालाबों के निर्माण एवं परम्परागत जल स्रोतों का पुनुरूद्धार, वन विभाग जल कुण्डों का निर्माण कर, कृषि विभाग वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर के निर्माण की कार्ययोजना बनाये। जल संचय के लिए जन जागरूकता अभियान भी आवश्यक है। उन्होंने शिक्षा विभाग को जल संचय एवं संवर्द्धन पर स्कूलों में निबन्ध, व्याख्यानमाला, चित्रकला, प्रदर्शनी आदि की प्रतियोगितायें कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालयों, संस्थानों में भी जल के संचय एवं संवर्द्धन की व्यवस्था की जाए। होटलों एवं अन्य संस्थानों को भी जल संचय करने के लिए पे्ररित करने को कहा।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डाॅ0 ललित नारायण मिश्र, अधिशासी अभियंता जल निगम मौ0 मीसम, अधिशासी अभियंता जल संस्थान मनीष सेमवाल, डीएफओ एच.के. सिंह, डीएसओ राहुल शर्मा, सीएमओ प्रकाश थपलियाल, डिप्टी कलेक्टर दीपेन्द्र नेगी, डीएचओ हितपाल सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी जे.पी. तिवारी, पीएम स्वजल सोमनाथ सैनी तथा अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

जिलाधिकारी दीपक रावत ने एसिड के दुरूपयोग को रोकने के लिए नगर मजिस्ट्रेट हरिद्वार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रूडकी, उप जिला मजिस्ट्रेट हरिद्वार, भगवानपुर एवं लक्सर को अपने-अपने क्षेत्र में एसिड विक्रेताओं की दुकानों का सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी (पुलिस) के साथ तत्काल स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिये हैं। किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन एसिड विक्रेताओं द्वारा एसिड विक्रय का लाईसेंस प्राप्त नहीं किया गया है, वह 15 दिन के अन्दर लाईसेंस प्राप्ति की प्रक्रिया पूर्णं कर लें। यदि इसके उपरांत भी उनके द्वारा लाईसेंस प्राप्ति की कार्यवाही पूर्णं नहीं की जाती है तो उनकी दुकानों को सील करने की कार्यवाही की जाएगी।

 

देहरादून 19 मई 2017
उत्तराखण्ड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह जी ने सरकार द्वारा ब्लड बैंक एंव बाहर से मिलने वाले ब्लड के दाम बढाये जाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार द्वारा ख्ूान के दाम बढाये जाने का निर्णय अव्यवहारिक एंव जनविरोधी है।
प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह जी ने कहा कि गरीब वर्ग से आने वाले मरीज को पूर्ववर्ती सरकारों द्वारा सस्ते दामों पर खून उपलब्घ कराया जाता था जिससे आम एंव गरीब वर्ग के लोगो को सुविधा उपलब्ध हो रही थी परन्तु सरकार द्वारा खून के दाम बढाये जाने से सबसे बडी परेशानी गरीब वर्ग को होगी।
श्री प्रीतम सिंह ने कहा कि बल्ड के दाम बढाये जाने से न सिर्फ गरीब व्यक्ति को परेशानी होगी बल्कि खून की काला बाजारी को भी बढावा मिलेगा श्री प्रीतम ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा की प्रदेश सरकार जनविरोधी एंव गरीब वर्ग की विरोधी है। सरकार जो भी निर्णय ले रही है उससे निश्चित रूप से आम एंव गरीब वर्ग को परेशानी हो रही है।
प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ने सरकार से मांग की है कि व्यापक जनहित को देखते हुए सरकार को खून के बढे हुए दाम को तत्काल वापस लेने की घोषणा करनी चाहिए जिससे आम आदमी को होने वाली परेशानी न हो।
एक अन्य बयान में प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह जी ने बीेजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की लापरवाही के करण चार धाम यात्रा चरमरा गई है यात्रियों को यातायात में बडी परेशानी हो रही है। चार धाम यात्रा मार्गो पर सरकार द्वारा पर्याप्त मात्रा में बसे एंव अन्य वाहन उपलब्ध नही कराये जा रहे हैं यात्रा के लिए बस एंव अन्य वाहन उपलब्घ न होने के कारण तीर्थ यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। सरकार को चाहिए कि सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए चार धाम मार्गो पर और अधिक बसे उपलब्ध करानी चाहिए ताकि तीर्थ यात्रियों की कठिनाई को दूर किया जा सके।
प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ने आरोप लगाया कि प्रर्याप्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध न होने के कारण प्रतिदिन यात्रा मार्ग पर तीर्थ यात्रियों को काल का ग्रास होना पड रहा है, सरकार चार धाम यात्रा के प्रति कतई गम्भीर नही है तथा सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए मुख्यमंत्री एंव उनके मंत्री झूठी बयानबाजी कर वाह-वाही लूटने का प्रयास कर रहे हैं।
श्री प्रीतम सिंह ने आरोप लगाया कि यातायात चिकित्सा के साथ-साथ पेयजल व्यवस्था के साथ चार धाम मार्गो पर सुचारू व्यवस्था करने में भी अक्षम रही है। श्री प्रीतम ने सरकार से मांग की है कि व्यापक जनहित एंव तीर्थ यात्रियों की सुविधा को देखते हुए चार धाम मार्गो में व्याप्त अव्यवस्थाओं को तत्काल दूर करें।

###

चमोली 19 मई,2017(सू.वि.)
बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र के विधायक महेन्द्र भट्ट जनपद भ्रमण पर पहुॅच रहे है। भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार क्षेत्रीय विधायक 19 मई को बेरीनाग मण्डल बैठक में प्रतिभाग कर रात्रि विश्राम कर्णप्रयाग में करेंगे। 20 मई को टैगोर चिल्ड्रन पोखरी वार्षिक उत्सव में प्रतिभाग, 21 मई को जोशीमठ ट्रैकिंग आॅफ दि ईयर के उद्घाटन में भाग लेंगे तथा 01ः00 से 05ः00 बजे तक जोशीमठ नगर कार्यकर्ताओं से मिलन कार्यक्रम में शामिल होकर रात्रि विश्राम जोशीमठ में करेंगे। 22 मई को पाखी, टंगणी, लंगसी, गुलाबकोटी, अनिमठ, पैनी, और सेलंग का भ्रमण कर सायं 04ः00 बजे नागरिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। 23 मई को जनपद के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज के साथ द्रोणागिरी में ट्रैकिंग आॅफ द ईयर समापन कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा 01ः00 बजे भविष्यबद्री मंदिर में पूजा अर्चना कर 03ः00 बजे जोशीमठ में जल विद्युत परियोजना अधिकारियों के साथ बैठक में प्रतिभाग करेंगे तथा सायं 05ः00 बजे रूद्रप्रयाग के लिए रवाना होंगे। 24 मई को 02ः00 बजे रूद्रप्रयाग से पीपलकोटी पहुॅच कर सरस्वती शिशु मंदिर पीपलकोटी के वार्षिकोत्सव में भाग लेगें तथा 25 मई को दशोली मण्डल के दूरस्त गाॅव पाणा का भ्रमण कर रात्रि विश्राम पाणा में करेंगे। 26 मई को ईराणी एवं झिंझी, 27 मई को पगना, दुर्मी का भ्रमण कर पठेला भैरव मंदिर में पूजा कर रात्रि विश्राम गोंडा में करेंगे। 28 मई को निजमुला, ब्यारा थोली, सेंजी, गाडी का भ्रमण कर रात्रि विश्राम गोपेश्वर में करेंगे। इस आशय की जानकारी देते हुए प्रभारी अधिकारी जिला कार्यालय ने सभी संबधितों को क्षेत्रीय विधायक के जनपद भ्रमण कार्यक्रम में प्रोटोकाॅल के अनुसार सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने को कहा है।

चमोली 19 मई,2017 (सू0वि0 )
नवनियुक्त जिलाधिकारी आषीश जोषी ने जिले के प्रेस प्रतिनिधियों से भेंट वार्ता की। प्रेस प्रतिनिधियों से रूबरू होते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि चारधाम तथा हेमकुण्ड साहिब यात्रा को षांतिपूर्ण, सुरक्षित और व्यवस्थित रूप से संचालित कराना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी एवं पर्यटन, उद्यान व कृशि पर भी विशेष फोकस दिया जायेगा।

जिलाधिकारी ने अपने कार्यालय में प्रेस से वार्ता करते हुए कहा कि जिले में पर्यटन की आपार सम्भावनाऐं है। पर्यटन सुविधाओं को विकसित कर पर्यटन को बढावा देने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि दैवीय आपदा से निपटने के लिए मजबूत आपदा प्रबन्धन त्रन्त्र विकसित करने के लिए कार्य किया जा रहा है। ग्रामीण स्तर पर लोगों को आपदा से निपटने के लिए प्रषिक्षित किया गया था, जिनका डाटाबेस तैयार किया जा रहा है ताकि आपदा के समय प्रषिक्षित लोगों से संपर्क कर आपदा प्रभावितों को समय से मदद पहुॅचायी जा सके। कहा कि अलग-अलग स्थानों पर कुषल स्वयं सेवक रखे जायेंगे जो आपदा के समय तुरन्त रिसंपोन्स करेंगें। कहा कि पूरे यात्रा मार्ग में भू-स्खलन से संबधित स्थल चिन्हित किये गये है। जिन स्थानों पर संचार सुविधा उपलब्ध नही वहाॅ वाॅकी-टाॅकी के माध्यम से सूचनाओं का आदान प्रदान किया जायेगा। बताया कि जिन स्थानों पर मोबाईल क्नेक्टिविटि नही है, उन स्थनों के लिए यात्रा सीजन तक अस्थाई रूप से मोबाईल टाॅवर स्थापित करने के लिए बीएसएनएल को निर्देषित किया गया है।

 

www.himalayauk.org (HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND) WEB & PRINT MEDIA;

We Are Availble: FB, Twitter, Whatsup Groups & All Social Media & e-edition.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *