UTTRAKHAND TOP NEWS; 5 August 2017

 # www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal) 

देहरादून 05 अगस्त, 2017(सू.ब्यूरो)

उपराष्ट्रपति के लिए निर्वाचित श्री एम.वैंकेया नायडू को राज्यपाल ने बधाई दी
राज्यपाल डाॅ. कृष्ण कांत पाल ने उपराष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित होने पर श्री एम.वैंकेया नायडू को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। राज्यपाल ने कहा कि श्री नायडू एक अनुभवी सांसद व राजनीतिज्ञ रहे हैं। वे एक कुशल वक्ता हंा और विभिन्न विषयों पर उनकी अच्छी पकड़ है। वे जब केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री थे तो पिछड़े एवं ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए उन्होंने महत्वपूर्ण पहल की। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ऐसी ही महत्वपूर्ण योजना है।

देहरादून 05 अगस्त, 2017(सू.ब्यूरो)

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने श्री एम.वैंकेया नायडू को भारत के नए उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री नायडू के पास सार्वजनिक जीवन का लंबा अनुभव है और अपने राजनैतिक व सामाजिक जीवन में उन्हें सदैव प्रशंसा मिली है। श्री नायडू ने केंद्रीय मंत्री के रूप में अपनी प्रशासनिक दक्षता सिद्ध की है। मुख्यमंत्री ने श्री नायडू को भारत के उप राष्ट्रपति के रूप में एक सफल और सार्थक कार्यकाल की शुभकामनाएँ भी दी हैं।

देहरादून 05 अगस्त, 2017(सू.ब्यूरो)

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, रविवार को प्रातः 10 से 11 बजे तक मुख्यमंत्री आवास स्थित जनता दर्शन हाॅल में राज्य की बहनों के साथ राखी बन्धन कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शनिवार को सड़क मार्ग द्वारा देहरादून से आपदा प्रभावित क्षेत्र कोटद्वार पहुंचे। विगत गुरूवार को अतिवृष्टि के कारण कोटद्वार में हुए जान माल के नुकसान का मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने उन राहत शिविरों का निरीक्षण किया, जहां आपदा प्रभावितो को ठहराया गया है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना। जिला प्रशासन द्वारा की गई खाने-पीने एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली। स्थानीय लोगों ने कहा कि जिला प्रशासन का पूरा सहयोग मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने आपदा प्रभावितों से अपील की है कि जब तक जिला प्रशासन न कहे तब तक ठहराये गये सुरक्षित स्थानों को न छोडे़। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावितों को खाद्य वस्तुओं, स्वास्थ्य, शुद्ध पेयजल आदि सुविधाओं की उचित व्यवस्था प्राथमिकता के आधार पर की जाए। जिन घरों में सामग्रियों का नुकसान हुआ है, नुकसान का आंकलन कर उन परिवारों की पर्याप्त मदद करने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने मलवे को शीघ्र साफ करवाने हेतु जिलाधिकारी पौड़ी को निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने नगर की रिफ्यूजी काॅलोनी सहित नगर के अन्य आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर आपदा प्रभावितों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आपदा प्रभावितों के साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री ने आपदा प्रभावित दो परिवारो को 4-4 लाख रूपये के चैक प्रदान किये। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि आपदा प्रभावित इलाकों की क्षति का पूर्ण आंकलन किया जाए, जिससे आगे की कार्यवाही की जा सके।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक डाॅ.हरक सिंह रावत भी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शनिवार को सचिवालय में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के साथ आपदा प्रबन्धन एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि आपदा प्रबन्धन कार्यों में कोई कोताही स्वीकार नहीं की जायेगी। आपदा पीड़ितों को 24 घण्टे के भीतर मुआवजा दे दिया जाए। उन्होंने प्रदेश में भारी बारिश के दृष्टिगत आपदा की दृष्टि से अतिसंवेदनशील व संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा से बाधित हुए मुख्य सड़क मार्गों को शीघ्र खोलने का प्रयास किया जाए। मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपदों में पेयजल, दवाओं, विद्युत आपूर्ति एवं खाद्यान की सुचारू व्यवस्था रखी जाए। आपदा को मद्देनजर सभी अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट पर रहने के निर्देश दिये। जनपदो में कानून व्यवस्था में कोई कोताही स्वीकार नही की जायेगी। अवैध नशे और अवैध शराब के विरूद्ध अभियान चलाया जाय। शरारती और उपद्रवी तत्वो की पहचान कर उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाय।
वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन पौड़ी को कोटद्वार में आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पेयजल, दवाओं, खाद्यान्न एवं विद्युत आपूर्ति की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी अपरिहार्य कारणो के अलावा प्राकृतिक आपदा को ध्यान में रखते हुए अभी किसी भी अधिकारी का अवकाश स्वीकृत न किया जाए। उन्होंने जिला प्रशासन चमोली को लामबगड़ में बारिश के कारण बाधित हुई सड़कों को शीघ्र खुलवाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिए कि जो यात्री लामबगड़ में ठहरे हैं, उनके खाने एवं रहने की उचित व्यवस्था की जाए। गैरसैंण में एक महिला के नदी में बह जाने से हुई मृत्यु पर मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को 24 घंटे के अन्दर मृतक के परिजनो को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता दिये जाने के निर्देश दिए है।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने जनपदों में कानून व्यवस्था को सुदढ़ करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को नदी पार करने के लिये लगाई गई ट्रालियों में आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि ट्रालियों के प्रयोग में लाइफ जैकेट का प्रयोग अनिवार्य किया जाय।
जिलाधिकारी उत्तरकाशी ने बताया कि भागीरथी के जलस्तर पर लगातार नजर रखी जा रही है। जिलाधिकारी पिथौरागढ़ ने बताया कि वलधार में भूस्खलन के कारण एनएच-125 बाधित हो गया था परन्तु अब इसे खोल दिया गया है। वर्षा के कारण सड़क बाधित होने की संभावना को देखते हुए 47 गर्भवती महिलाओं को उनकी डिलिवरी डेट के अनुसार एहतियातन पूर्व में ही अस्पताल भिजवाने की व्यवस्था कर दी गई है। पिथौरागढ़ में गैस की कमी की ओर ध्यान आकृष्ट किया। पुलिस अधीक्षक नैनीताल ने कुछ राजस्व पुलिस के इलाकों में जनसंख्या दबाव बढ़ने की बात बताते हुए उन्हें रेगुलर पुलिस को हंस्तांतरित करने का अनुरोध किया। चंपावत और पिथौरागढ़ जिला प्रशासन को पंचेश्वर बांध की जन सुनवाई को ठीक से आयोजित करने के निर्देश दिये गये। हरिद्वार पुलिस को शुक्रवार को रूड़की के निकट हुए दोहरे हत्याकांड के अपराधियों को शीघ्र पकड़ने के निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, डाॅ.उमाकांत पंवार एवं पुलिस महानिदेशक श्री अनिल कुमार रतूडी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शनिवार को सचिवालय में गृह विभाग की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में थानों की परफार्मेंस के अनुसार उनकी रैंकिंग करने के निर्देश दिये। प्रतिवर्ष की जाने वाली रैंकिंग में सर्वश्रेष्ठ थाने को एक लाख रूपये का पुरस्कार दिया जायेगा। उन्होंने पुलिस विभाग को सीमान्त जनपदों में तैनात आईटीबीपी, एसएसबी और सेना के साथ लगातार समन्वय बनाकर रखने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक को आॅनलाइन एफआईआर की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने पुलिस विभाग को साइबर अपराध जैसी आधुनिक चुनौतियों से निपटने के लिये तैयार होने को कहा। परिवहन विभाग के साथ पुलिस विभाग संयुक्त रूप से डग्गामार वाहनों के विरूद्ध अभियान चलाये। यद्यपि गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष सडक दुर्घटनाओं के मामले में कमी आई है फिर भी मुख्यमंत्री ने पुलिस विभाग को इस दिशा में गंभीरता से काम करने को कहा। मुख्यमंत्री ने जनपद पौडी में सतपुली की घटना में पुलिस की भूमिका पर असंतोष व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने पुलिस को नशे के अवैध कारोबार पर सख्ती से लगाम लगाने के निर्देश दिये। बताया गया कि पिछले 6 महीनों में नशे के अवैध कारोबार में 583 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है तथा 5.25 करोड रूपये के मादक पदार्थ बरामद हुए है। अवैध शराब की तस्करी में 2860 अभियुक्त गिरफ्तार हुए तथा रूपये 5 करोड़ की अवैध शराब बरामद हुई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस विभाग में ड्राइवर के आवश्यक 235 पदों तथा एसडीआरएफ के 400 जवानो के पदों को अगले तीन वर्ष में चरणबद्ध प्रक्रिया से भरा जायेगा। उन्होंने प्रमुख सचिव वित्त श्रीमती राधा रतूड़ी को इसके लिये पुलिस विभाग के साथ बैठक करने के निर्देश भी दिये। मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव गृह डाॅ.उमाकांत पंवार को निर्देश दिये कि पूर्व में जिन नये थानो चैकियों की सैद्धांतिक सहमति बन चुकी है, उन पर वित्त विभाग के साथ वार्ता कर कार्यवाही शुरू की जाए। पुलिस विभाग द्वारा कुल 13 नये थानो तथा 34 रिर्पोटिंग पुलिस चैकी का प्रस्ताव रखा गया। इसके साथ ही कई थानो चैकियों के कार्य क्षेत्र को बढ़ाने की मांग भी की गई।
पुलिस विभाग द्वारा आईआरबी द्वितीय तथा एसडीआरएफ के भवन की मांग पर भी सैद्धांतिक स्वीकृति देते हुए मुख्यमंत्री ने प्रथम चरण में बजट आवंटन हेतु वित विभाग और गृह विभाग को बैठक करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में वाहनों की कमी को भी शीघ्र दूर किया जायेगा।
बैठक में बताया गया कि अनावरण प्रतिशत की दृष्टि में डकैती(100 प्रतिशत), लूट(84 प्रतिशत), गृह भेदन(54 प्रतिशत) और बलात्कार(99 प्रतिशत) के मामलो में प्रदेश की पुलिस की परफार्मेंस राष्ट्रीय औसत से बेहतर है। हत्या के मामलो में अनावरण प्रतिशत 83 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय औसत 86.2 प्रतिशत से कम है। मुख्यमंत्री ने इसमें सुधार के आवश्यकता बताई। बलात्कार की घटनाओं को रोकने के लिये पुलिस सख्त कार्यवाही करे और ऐसी घटनाओं में दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी हो।
पुलिस महानिदेशक श्री अनिल कुमार रतूडी ने बताया कि वर्ष 2017 में लूटी/चोरी की गई सम्पत्ति की बरामदगी 45 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय औसत 16.4 प्रतिशत है। इस दृष्टि से प्रदेश का देश में 5वां स्थान है। इसके साथ ही सजा का प्रतिशत 65 है। राष्ट्रीय औसत 46.9 प्रतिशत है। देश में 6वां स्थान है। एसटीएफ एवं देहरादून पुलिस द्वारा एटीएम क्लोनिंग की ठगी के 95 प्रकरणों में अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है। 35 लाख रूपये बैंको के खातों में फ्रीज किये गये। लगभग 17 लाख रूपये बरामद किये गये। आॅपरेशन स्माईल के तहत 331 बच्चों की बरामदगी की गई एवं एसआईटी द्वारा 774 शिकायतों का निस्तारण किया गया।

देहरादून 05 अगस्त 2017, मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेसन की अध्यक्षता में मनरेगा तथा जलागम के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2016-17 की वित्तीय देनदारी, वित्तीय वर्ष 2017-18 की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति, आधार सिडिंग की प्रक्रिया, आधार आधारित भुगतान प्रगति, समय पर भुगतान माॅनिटिरिंग प्रक्रिया, फोकस एरिया कार्यों की प्रगति, आधार कार्ड सत्यापन प्रगति, आधार कैम्प रोस्टर आॅनलाईन प्रगति, लम्बित मस्ट्रोल की माहवार प्रगति, लम्बित प्रतिकर भुगतान की स्थिति तथा जलागम के अन्तर्गत आई.डब्लू.एम.पी (एकीकृत जल प्रबन्धन कार्यक्रम) और ग्राम्या 2 योजनाओं की विस्तार पूर्वक समीक्षा की गयी।
जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी तथा जिला विकास अधिकारी को अपने अधीनस्थ ब्लाक स्तर के कार्मिकों तथा ग्राम प्रधानों को जी.ओ टैगिंग/मैपिंग के प्रशिक्षण देने की प्रक्रिया प्रारम्भ करने, मनरेगा के कार्यों के लिए अधिक से अधिक व्यक्तियों को आवेदन करने को प्रेरित करने, लोगों को मनरेगा के माध्यम से कराये जा सकने वाले कार्यों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने तथा मनरेगा के कार्यों में पारदर्शिता लाने हेतु समय-समय पर नई तकनीक की सहायता से माॅनिटिरिंग करने के निर्देश दिये। उन्होने मनरेगा तथा अन्य सभी विकास कार्यों के तहत किये जाने वाले श्रमिक भुगतान को आधार बेस्ड करने तथा कुछ शेष रह गये ऐसे श्रमिक खातों को जो अब-तक पोस्ट आफिस में संचालित हो रहे हैं उनको तत्काल बैंक में शिफ्ट करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये, जिससे भुगतान की प्रक्रिया आॅनलाईन हो सके तथा उसमें पूर्ण पारदर्शिता भी बनी रहे। उन्होने योजनाओं के तहत यदि कोई भी पिछला भुगातन शेष है तो उसे तुरन्त पूर्ण करने तथा दिये गये लक्ष्य की प्रगति समय पर प्राप्त करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत जलागम विकास परियोजना आई.डब्लू.एम.पी तथा ग्राम्या की समीक्षा करते हुए उनकी कार्यदायी तथा सहयोगी संस्थाओं को कार्य की प्रगति तथा गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
जलागम ग्राम्या परियोजना के उप निदेशक परियोजना पी.एन शुक्ला ने अवगत कराया कि जलागम के अन्तर्गत आई.डब्लू.एम.पी भारत सरकार वित्त पोषित है तथा कृषि विभाग द्वारा क्रियान्वित की जाने वाली है व ‘ग्राम्या’ परियोजना विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित है तथा ग्राम पंचायत इसकी कार्यदायी संस्था है। उन्होने कहा कि चकराता ब्लाक के अन्तर्गत वर्तमान समय में आई.डब्लू.एम.पी के तहत 19 ग्राम पंचायतों तथा ग्राम्या के तहत 54 ग्राम पंचायतों में कार्य चल रहा है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जी.एस रावत, जिला विकास अधिकारी प्रदीप पाण्डेय, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी बी.एस परमार, अपर संख्या अधिकारी पूरण सिंह तोमर सम्बन्धित अधिकारी/कार्मिक उपस्थित थे।

सहायक निदेशक डेरी विकास उत्तराखण्ड, अनुराग मिश्र ने अवगत कराया है कि रक्षा बन्धन एवं जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर डेरी विकास विभाग के अन्तर्गत आंचल द्वारा 7 अगस्त 2017 से गाय को दूध व गाय के शुद्ध घी की बिक्री 500 एम0एल0 पौली पैक व ए.टी.एम के माध्यम से शहर के विभिन्न स्थानों/कालोनियों आदि से प्रारम्भ किया जा रहा है।
गाय का दूध स्वास्थ्य वर्द्धक व सुपाच्य होने के साथ-2 मस्तिष्क का विकास करते हुए रोग प्रतिरोधक क्षमतामें वृद्धि करता है, इसमें अधिक मात्रा में कैल्सियम होने के कारण हडिडयां एवं दांत मजबूत होते हैं। गाय का दूध सम्पूर्ण आहार होने के साथ-2 कैंसर जैसी बीमारियों से रक्षा करता है, गाय के दूध से अधिक मात्रा में विटामिन, एमिनों एसिड एवं मिनरल होने के कारण शरीर को तुरन्त उर्जा प्राप्त होती है, गाय का दूध शरीर के लिए सुरक्षित कवच का काम करता है।
—0—
देहरादून 05 अगस्त 2017, जिला आपदा परिचालन केन्द्र से अपराहन 3 बजे तक प्राप्त सूचना के अनुसार वर्षा के कारण जनपद में लो.नि.वि प्र0.ख0 देहरादून के अन्तर्गत एल.के.डी मोटर मार्ग, कार्लीगाढ सरोना मोटर मार्ग बन्द है। अस्थाई खण्ड लो.नि.वि ऋषिकेश के अन्तर्गत गौहरीमाफी से रायवाला एवं टिहरी फार्म बिढला मन्दिर मोटर मार्ग, धरकोट-तंगोली-बडेरना सम्पर्क मार्ग बन्द है। अस्थाई खण्ड लोे.नि.वि सहिया के अन्तर्गत विजउ क्वैथा खतार मोटर मार्ग बन्द है। निर्माण खण्ड-2 एडीबी लो.नि.वि देहरादून के अन्तर्गत उबाहु क्यारी कचटा मोटर मार्ग, सहिया-डामटा-समाल्टा-पानुवा मोटर मार्ग से मलेथा दातनू बडनू मोटर मार्ग, कालसी-बैराट-खाई मोटर मार्ग से काहा-नेहरा-उनाहा मोटर मार्ग बन्द है। पी.एम.जी.एस.वाई निर्माण खण्ड लो.नि.वि कालसी पीपरा मीनस से वायला मोटर मार्ग, जे.पी.आर.आर, सांवडा डुंगरी मोटर मार्ग, माख्टी पोखरी से मर्ब खोरा मोटर मार्ग बन्द है। पी.एम.जी.एस.वाई सिंचाई खण्ड देहरादून के अन्तर्गत मालदेवता शेरकी सिल्ली मोटर मार्ग, फलेथ से क्यारा मोटर मार्ग बन्द हैं। बन्द मार्गो को जे.सी.बी द्वारा खोलने का कार्य गतिमान है।

हरिद्वार प्रधान मंत्री जी श्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान से प्रेरित हो कर हाई वे स्थितआज एक होटल में वेक्टस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के सहयोग से उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री मदन कोशिक जी के कर कमलों द्वारा20 लाख रु के 700 आधुनिक कूड़ादान को लोकार्पित किया गया ।इस अवसर पर मंत्री महोदय ने अपने सम्बोधन में कहा कि कंपनी द्वारा ये एक सराहनीय और अनुकरणीय कार्य किया गया है इस तरह के सहयोग करने से प्रधान मंत्री महोदय के स्वच्छता अभियान को बल मिलेगा साथ ही लोग भी स्वच्छता के लिए भी प्रेरित होंगे ,हम सब का दायित्व बनता है कि अपने गली मोहल्लों को स्वच्छ साफ सुथरा रखे ,मंत्री महोदय ने कंपनी के महाप्रबंधक अतुल लड्डा को इस कार्य के लिए बधाई दी व आगे भी ऐसे कार्य मे सहयोग करने के लिए कहा।
मेयर मनोज गर्ग व नगर आयुक्त अशोक पांडेय ने भी कंपनी को इस सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया ।इस अवसर कंपनी के शिव कुमार सिधवानी ,आशीष खंडेलवाल ,जितेंद्र बांगड़ ,ललित सचदेवा, गौरव सहित निगम के अधिकारी मौजूद रहे।

ऋषिकेष, 05अगस्त, 2017
समाज कल्याण विभाग द्वारा तहसील परिसर ऋषिकेश में आयोजित बहुउददेशीय कल्याण शिविर का उदघटन श्री प्रेम चन्द अग्रवाल मा अध्यक्ष विधान सभा द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा की उपेक्षित, वंचित गरीब लोगोे की सहायता के लिए इस शिविर का आयोजन किया गया है। जिससे तहसील परिसर ऋषिकेश में आयोजित बहुउददेशीय कल्यण शिविर के आयोजन के अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा की एक ही छत के नीचे विभिन्न विभागो के अधिकारियो द्वारा इस शिविर का आयोजन किया गया है। जिससे गरीब उपेक्षित, वंचित लोगो की मदद हो सके श्री अग्रवाल ने कहा की इस शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी जैसे चिकित्सा, राजस्व, आधार कार्ड से सम्बन्धित अधिकारी, विधुत विभाग, शिक्षा विभाग, विकास आदि विभागो के अधिकारी मौके पर ही समस्याओ का समाधान कर रहें है।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी श्री हरगिरी, तहसीलदार श्री के.डी जोशी, भाजपा नेता श्री प्रीतम शर्मा, जिला पंचायत सदस्य श्री देवेन्द्र नेगी, श्री केशव शर्मा, क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती सरोज, प्रधान श्री सतीश कुमार, श्री प्रदीप धस्माना, श्री शिव कुमार गौतम आदि सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी भी उपस्थित थें।
ऋषिकेष, 05अगस्त, 2017
श्री एम.वैकेट नायडू के भारत का उपराष्ट्रपति, मनोनित होने पर श्री प्रेम चन्द अग्रवाल मा अध्यक्ष विधान सभा ने हार्दिक बधाई दी है। श्री अग्रवाल ने कहा है कि श्री एम.वैकेय नायडू का लम्बा संसदीय ज्ञान एवं संविधान विशेषज्ञ होने के नाते देश को उसका लाभ मिलेंगा।
श्री अग्रवाल ने श्री एम वैकेय नायडू को भारत का उपराष्ट्रपति, मनोनित होने पर हार्दिक बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *