शराब बिक्री के बारे में अफवाहें – निराधार -मुख्यमंत्री रावत

HIGH LIGHTS# प्राचार्य डीएवी पी.जी. काॅलेज देहरादून डाॅ.देवेन्द्र भसीन सम्‍मानित किये गये

शराब बिक्री के बारे में जो अफवाहें फैलाई जा रही है, वह निराधार है # एनएच भूमि मुआवजा अनियमितता में 20 आरोपियों को जेल -मुख्यमंत्री #प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए सबको सामुहिक प्रयास #आजादी के बाद सांस्कृतिक आधार पर अन्तर्राष्ट्रीय संबंध बनाये जाने के प्रयास होते तो कई समस्याओं का समाधान हो जाता – त्रिवेन्द्र सिंह रावत   #उत्तराखण्ड कौशल विकास समिति, द्वारा इंडिया स्किल्स उत्तराखण्ड-2018 कौशल प्रतियोगिता का आयोज  #शिशु बालिका सदन एवं नारी निकेतन का स्थलीय निरीक्षण# चमोली #हिमालयायूके न्‍यूज पोर्टल# 
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शनिवार को देवप्रयाग के निकट हुई वाहन दुर्घटना में मृतकों के प्रति गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगतों की आत्मा शांति एवं दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से कामना की है। मुख्यमंत्री ने सड़क हादसे में घायल हुए लोगों के समुचित उपचार के निर्देश भी जिलाधिकारी को दिये है।  ज्ञातव्य है कि सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोगों का इलाज श्रीनगर बेस अस्पताल में किया जा रहा है।  
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने एक बयान में कहा है कि शराब बिक्री के बारे में जो अफवाहें फैलाई जा रही है, वह निराधार है।  
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि हमारी सरकार ने एक पारदर्शी आबकारी नीति लागू की है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार एफ.एल.-5एम/डी.एस. के नाम से एक पाॅलिसी लाई थी जिसके अंतर्गत माॅल/डिपार्टमेंटल स्टोर में 02 लाख रूपए का शुल्क देकर लाइसेंसधारियों को विदेशी शराब बेचने का अधिकार दिया गया था।  हमारी सरकार ने इस पाॅलिसी के दुरूपयोग को रोकने हेतु नए कदम उठाए हैं।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि नए प्रावधानों के तहत माॅल/डिपार्टमेंटल स्टोर का लाइसेंस शुल्क 02 लाख से 05 लाख कर दिया गया है। साथ ही ये प्रावधान भी किया गया है कि यह लाइसेंस तब दिया जाएगा, जब उस स्टोर का सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये से अधिक हो। इससे वास्तविक डिपार्टमेंटल स्टोर ही उक्त अनुज्ञापन प्राप्त कर सकेंगे। 
मुख्यमंत्री ने मीडिया के साथियों व जनता से अपील की है कि इस मुद्दे पर भ्रामक खबरों या दुष्प्रचार से बचें। एफ.एल.-5एम/डी.एस. पाॅलिसी में किए गए संशोधन परचून किराना स्टोर में शराब बेचने के लिए नहीं है बल्कि पहले से चली आ रही पाॅलिसी का दुरूपयोग रोकने का एक ईमानदार एवं पारदर्शी कदम है। 
सरकार शराब को बढ़ावा देने के पक्ष में नही है, बल्कि इसके लिए बनाये नियमों का पारदर्शी तरीके से लागू करने का प्रयास कर रही है। 

देहरादून 07 अप्रैल, 2018(सू.ब्यूरो)

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शनिवार को डी.ए.वी.पी.जी. काॅलेज देहरादून में छात्रसंघ सप्ताह समारोह में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने डीएवी पी.जी काॅलेज में जियो वाई-फाई सेवा का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने काॅलेज में एजुसेट एवं स्मार्ट क्लासेज की स्वीकृति प्रदान की तथा डीएवी न्यूज लेटर का विमोचन भी किया।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि काॅलेज का छात्रसंघ समारोह उत्साहजनक रहा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि शैक्षणिक सत्र उत्कृष्टता प्रदान करने वाला रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए सबको सामुहिक प्रयास करने होंगे। नौजवानों का भविष्य तभी सुरक्षित होगा जब प्रदेश पूर्णतः भ्रष्टाचार मुक्त होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने एक वर्ष में संस्थागत भ्रष्टाचार समाप्त किया है। एनएच भूमि मुआवजा अनियमितता में 20 आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है। 02 हजार से अधिक लोग फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी से निकाले जा चुके हैं। प्रदेश ने ऊर्जा के क्षेत्र में एक साल में 200 करोड़ रूपये से अधिक मुनाफा कमाया। परिवहन के क्षेत्र में डेढ़ सौ करोड़ रूपये की आय अर्जित की। जिसे अगले वर्ष 400 करोड़ से ऊपर पहुंचायेंगे। खनन से राज्य के राजस्व में 28 प्रतिशत वृद्धि हुई है। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि इस वर्ष को रोजगार वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है।
इस अवसर पर उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डाॅ.धन सिंह रावत, विधायक श्री गणेश जोशी, भाजपा नेता श्री सुनील उनियाल ‘गामा’, प्राचार्य डीएवी पी.जी. काॅलेज देहरादून डाॅ.देवेन्द्र भसीन, छात्र संघ अध्यक्ष श्री सुभम सिमल्टी, महासचिव श्री आकाश गौड़, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष श्री आशीष रावत एवं महाविद्यालय के शिक्षकगण आदि उपस्थित थे।

हिमालयायूके न्‍यूज पोर्टल    www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal & Print Media) Publish at Dehradun & Haridwar, Mail; himalayauk@gmail.com Mob. 9412932030  Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media

Our Bureau: Uttrakhand & All Over India; 

आजादी के बाद सांस्कृतिक आधार पर अन्तर्राष्ट्रीय संबंध बनाये जाने के प्रयास होते तो कई समस्याओं का समाधान हो जाता – त्रिवेन्द्र सिंह रावत 
देहरादून 07 अप्रैल, 2018(सू.ब्यूरो)
 मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि महापुरूष सबके होते है। उन्हें एक जाति व वर्ग से नही जोड़ा जाना चाहिए। शनिवार को परेड ग्राउण्ड, देहरादून में दून बुद्धिस्ट सोसायटी द्वारा आयोजित भीम महोत्सव का शुभारम्भ करते हुए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि डाॅ.भीमराव अम्बेडकर देश के संविधान निर्माता ही नही आजादी के बाद विदेश नीति में भी उनका योगदान रहा। 
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि यदि आजादी के बाद सांस्कृतिक आधार पर अन्तर्राष्ट्रीय संबंध बनाये जाने के प्रयास होते तो कई समस्याओं का समाधान हो जाता। उन्होंने कहा कि नेपाल हिन्दु राष्ट्र है। तिब्बत, चीन व जापान में बौद्ध धर्म के अनुयायी है। बौद्ध धर्म की जड़ भारत में ही है। बौद्ध धर्म भारत में ही प्रफुल्लित हुआ। इसमें भारत की मिट्टी की सुगंध है। डाॅ.भीमराव अम्बेडकर ने जिस काल व परिस्थितियों मंे जन्म लिया, उस समय छुआ-छूत चरम सीमा पर था। उस समय डाॅ.अम्बेडकर के समक्ष मुस्लिम, ईसाई आदि धर्म अपनाने का भी दबाव रहा किन्तु उन्होंने देश व समाज हित में बौद्ध धर्म अपनाना तथा बुद्ध की शिक्षाओं को ग्रहण कर बुद्धं शरणं गच्छामि का अनुसरण किया। इस धर्म की अच्छाइयों को समझकर छुआ-छूत को मिटाने तथा मनुष्यों में भेद भाव न करने की भी शिक्षा उन्होंने दी। मनुष्य-मनुष्य में भेद करना कष्टकारी होता है। यह एक संवेदनशील व्यक्ति ही समझ सकता है। एक ही मिट्टी व संस्कृति मंे जन्में व्यक्तियों में भेद-भाव करना अमानवीय है। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज बुद्ध की शिक्षाओं को समझने की जरूरत है। हम तभी सुखी व समृद्ध रह सकते है जब हम एक कमाये सबको खिलाये की सोच रखे तभी समाज आगे बढेगा। मुख्यमंत्री ने भीम महोत्सव के आयोजन के लिये दून बुद्धिस्ट सोसायटी को परेड ग्राउण्ड स्थित आयोजन स्थल को निःशुल्क उपलब्ध कराने की भी सहमति दी।  
विधायक श्री देशराज कर्णवाल ने कहा कि बुद्ध शांति के प्रतीक है। डाॅ.भीमराव अम्बेडकर महिला शिक्षा के हिमायती रहे। आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी भी महिला शिक्षा के प्रति विशेष ध्यान दे रहे है। उन्होंने समाज के सभी वर्गों के विकास के लिये मुख्यमंत्री के प्रयासों की भी सराहना की। 
बौद्ध गुरू शाक्या ट्रिजिन रत्ना रिमपोछे ने कहा कि भारत बुद्ध की भूमि है। मैत्री और करूणा उनका सिद्धान्त है। उनके सिद्धान्त हमें प्रेम और मोहब्बत के साथ रहने की शिक्षा देते है। आज जरूरत है मैत्री और करूणा के संदेश को विश्वभर में फैलाने की। उन्होंने डाॅ.अम्बेडकर को प्रतिष्ठित व्यक्तित्व तथा संविधान निर्माता बताया। 
इस अवसर पर दून बुद्धिस्ट सोसायटी के अध्यक्ष श्री राजेश सिंह, पूर्व आई.ए.एस. अधिकारी श्री चन्द्र सिंह, श्री संतलाल आदि उपस्थित थे।
हम स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें तो बीमारियों का समाधान स्वयं- मुख्यमंत्री 
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शनिवार को हिन्दू नेशनल स्कूल देहरादून में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच और लाॅयंस क्लब देहरादून द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित कैंसर कैम्प में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने मोबाईल कैंसर स्क्रीनिंग सेंटर वैन का अवलोकन भी किया। इस वैन में कैंसर के विभिन्न जाॅच सम्बन्धी उपकरणों की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि कैंसर जैसे घातक रोग के लिए शिविर का आयोजन करने एवं लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक करने का यह एक अच्छा प्रयास है। उन्होंने कहा कि यदि हम स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें तो बीमारियों का समाधान स्वयं कर सकते हैं। कैंसर से बचने के लिए समय पर सचेत होना जरूरी है। प्रारम्भिक चरण में इस रोग का पता चलना जरूरी है। उन्होंने अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच को देशभर में कैसर के शिविर लगाने और कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करने के प्रयासों की सराहना की। 
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि पिछले एक साल में राज्य सरकार ने प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए अनेक प्रयास किये हैं। एक साल में 1100 से अधिक डाॅक्टरों की नियुक्ति की गई। 37 अस्पताल टेलीमेडिसिन एवं टेलीरेडियोलाॅजी से जोड़े गये हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में प्रतिवर्ष लगभग 25 लाख श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए आते हैं। इन श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इस बार चारों धामों बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री एवं यमुनोत्री को टेलीमेडिसिन से जोड़ा जा रहा है। 
इस अवसर पर भाजपा नेता श्री अनिल गोयल, श्री विनय गोयल, श्री सुनील उनियाल ‘गामा’, श्री नरेश बंसल, कार्यक्रम के संयोजक श्री सुरेन्द्र अग्रवाल, अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच से श्री संजीव जैन आदि उपस्थित थे।

उत्तराखण्ड कौशल विकास समिति, द्वारा इंडिया स्किल्स उत्तराखण्ड-2018 कौशल प्रतियोगिता का आयोज

देहरादून 07 अप्रैल, 2018(सू.ब्यूरो)

राज्य के युवाओं के हुनर को उभारने के उद्देश्य से उत्तराखण्ड कौशल विकास समिति, द्वारा इंडिया स्किल्स उत्तराखण्ड-2018 कौशल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार दिनांक 07 अप्रैल, 2018 को कुकिंग एवं रेस्टोरेन्ट सर्विस, आॅटोबाॅडी रिपेयर, कार पेटिंग एवं वैल्डिंग के क्षेत्र में गढ़वाल मण्डल के युवाओं हेतु इण्डिया स्किल्स उत्तराखण्ड -2018 प्रतियोगिता का आयोजन आई.एच.एम., गढ़ी कैन्ट एवं मोहन मोटर्स ऋषिकेश, देहरादून में किया गया।
ज्ञातव्य है कि वल्र्ड स्किल प्रतियोगिता में मिशन निदेशक डाॅ.पंकज कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में उत्तराखण्ड पहली बार भाग ले रहा है। वल्र्ड स्किल प्रतियोगिता कौशल के क्षेत्र में दुनिया की सबसे बड़ी प्रतियोगिता है, जिसे कौशल का ओलंपिक्स भी कहा जाता है। यह प्रति 02 वर्षो में आयोजित की जाती है। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य कौशल विकास को समृद्ध करना है। जिससे अधिक से अधिक युवा कौशल में रूची लें साथ ही कौशल क्षेत्रों में भविष्य निर्माण की ओर अग्रसर रहें।
कुकिंग प्रतियोगिता में 20 एवं रेस्टोरेन्ट सर्विस में 12 कुशल युवक एवं युवतियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता में सर्वकुशल 05 छात्रों को चयनित किया गया। कुकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर श्री ग्रीस चन्द्र, द्वितीय स्थान पर श्री विवेक चमोली, तृतीय स्थान पर सुश्री प्रीति चमोली, चतुर्थ स्थान पर श्री हिमांशु बिष्ट तथा पांचवें स्थान पर श्री प्रियांक दीप रहे।
रेस्टोरेन्ट सर्विस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर श्री सर्मथ बिष्ट, द्वितीय स्थान पर श्री हिमांशु डलिया, तृतीय स्थान पर श्री राहूल सिंह बकराड़ी, चतुर्थ स्थान पर श्री आकांक्षा पुण्डीर तथा पांचवे स्थान पर श्री संजय पाल सिंह नेगी रहे।
प्रतियोगिता के निष्पक्ष निर्णय हेतु कुकिंग के विशेषज्ञ श्री सैफ शिरीष सक्सेना, सैफ श्री राजीव प्रकाश (पूर्व सैफ होटल ताज), एवं सैफ श्री महेन्द्रा खैरिया (जेस-इण्डियन कलीनरी फोरम), एवं एफ एण्ड बी में श्री राहूल वासुदेवा, श्री विनीत गिरी, होटल सरोवर, देहरादून एवं श्री आर.सी.पाण्डे, प्रधानाचार्य जी.आई.एच.एम. की तीन सदस्यों की ज्यूरी बनायी गयी। ज्यूरी द्वारा प्रतिभागियों का मूल्यांकन प्रस्तुतीकरण, प्रक्रिया, स्वाद एवं स्वच्छता जैसे मानकों पर किया गया।
इसी प्रकार आॅटोबाॅडी रिपेयर, कार पेटिंग एवं वैल्डिंग प्रतियोगिता में कुल 73 युवाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। आॅटोबाॅडी रिपेयर श्रेणी में प्रथम स्थान पर श्री द्विव्यांश सिंह बिष्ट एवं द्वितीय स्थान पर श्री नितिन कुमार, तृतीय स्थान पर श्री आदित्य शर्मा रहे। इस श्रेणी की ज्यूरी में आॅटोमोटिव सेक्टर स्किल्स कांउसिल के श्री धवल राजपूत एवं श्री धर्मेन्द्र शर्मा थे।
कार पेटिंग श्रेणी में प्रथम स्थान पर श्री राहुल वर्मा, द्वितीय स्थान पर श्री अजय बोध एवं तृतीय स्थान पर मनीष कुमार रहे। इस श्रेणी की ज्यूरी में आॅटोमोटिव सेक्टर स्किल्स कांउसिल के श्री धर्मेन्द्र शर्मा एवं ए.के.जेड.ओ. नोवल के श्री संजय नेगी थे।
वैल्डिंग श्रेणी में प्रथम स्थान पर श्री आश मोहम्मद, द्वितीय स्थान पर श्री अनुज कुमार एवं तृतीय स्थान पर श्री गौरव पाल रहे। इस श्रेणी की ज्यूरी में श्री उदयराज सिंह एवं मोहित जौहर थे।
इसी क्रम में कुमाऊं क्षेत्र के युवाओं हेतु आई.टी.आई.(युवक), हल्द्वानी में आॅटोबाॅडी रिपेयर, कार पेटिंग एवं वैल्डिंग श्रेणी की प्रतियोगिता आगामी दिनांक 10 अप्रैल, 2018 को एवं कुकिंग एवं रेस्टोरेन्ट सर्विस श्रेणी की प्रतियोगिता दिनांक 12 अप्रैल, 2018 को आम्रपाली संस्थान, हल्द्वानी में आयोजित की जायेगी।
गढवाल एवं कुमाऊं मण्डल से चयनित प्रतिभागियों द्वारा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में दिनंाक 15 से 18 अप्रैल 2018 को देहरादून में प्रतिभाग किया जायेगा। राज्य स्तरीय विजेताओं द्वारा जोनल व उसके बाद राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व किया जायेगा। राष्ट्रीय विजेता छात्र वल्र्ड स्किल-2019 जो कि रूस के कज़ान शहर में होगा उसमें शिरकत करेगें।
प्रतियोगिता समारोह में नोडल अधिकारी कौशल विकास मिशन/उपनिदेशक सेवायोजन श्रीमती चन्द्रकांता, सलाहकार श्री शावेज़ बख्श, प्रबन्धक फाइनेन्स श्री राजीव तिवारी, प्रबन्धक प्लेसमेन्ट श्रीमती स्वेता उनियाल, एवं प्रबन्धक प्रशिक्षण श्री मनोज खरोला, परियोजना समन्वयक श्री अवनीश जैन, श्री एस.पी. सचान, सेवायोजन अधिकारी श्री प्रवीन चन्द्र गोस्वामी आदि उपस्थित थे।

शिशु बालिका सदन एवं नारी निकेतन का स्थलीय निरीक्षण
देहरादून, 07 अपै्रल 2018,  जिलाधिकारी एस.ए. मुरूगेशन एवं मुख्य न्यायिंक अधिकारी एम.एम. पाण्डेय के द्वारा केदारपुरम स्थित शिशु बालिका सदन एवं नारी निकेतन का स्थलीय निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। 
जिलाधिकारी ने इस दौरान ड्राईगं रूम, डायनिगं रूम, किचन, शौचालय, मनांेरंजन पार्क इत्यादि के निरीक्षण के दौरान स्वच्छता और मेन्यू के अनुसार भोजन वितरण व अन्य व्यवस्थाओं को देखते हुए केयर टेकर बढाने तथा सभी कमरों में उचित हवा देने वाले फैन को सही पोजिशन में लगाने के निर्देश दिये। उन्होने पूर्व के निर्देशों के तहत किये गये निर्माण कार्यो से संतुष्टि व्यक्त करते हुए कहा कि महिलाओं और बच्चों की प्राइवेसी, पृथक शौचालय इत्यादि रखे जाये और मानक के अनुसार सभी प्रकार के कार्य किये जाय। उन्होने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को माह में एक बार पुरूष और महिला डाॅक्टर्स की टीम चैकअप हेतु भेजते रहने और पर्याप्त दवाईयंा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
मुख्य न्यायिक अधिकारी एम.एम. पाण्डेय ने बच्चों व महिलाओं की सटीक जानकारी हेतु एक पोर्टल निर्मित करने को कहा जिससे बच्चों व महिलाओं की उनके सही अभिभावक तक पहुचाने की सही पहचान सुनिश्चित की जा सके।
इसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा तिलक मार्ग स्थित श्रदानंद अनाथ वनिता आश्रम का भी स्थलीय निरीक्षण करते हुए सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने इस दौरान बालक बालिकाओं और स्टाफ के सदस्यों को प्रत्येक के लिए अलग-अलग शौचालय रूप् से उपलब्ध कराने तथा मुख्य चिकित्साधिकारी को माह में एक बार चिकित्सा टीम प्रेषित करने के निर्देश दिये, जिससे निःशुल्क चैकअप हो सके तथा आवश्यक दवा भी बच्चों को मिल सके। 
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. वाईएस. थपलियाल,लीगल सलाहकार विवेक श्रीवास्तव, जिला प्रोगेशन अधिकारी श्रीमती मीना, वनिता आश्रम के अधिष्ठाता ओमप्रकाश नांगिया व प्रदान डा0 महेश शर्मा, जिला बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष कविता शर्मा सहित सम्बन्धित कार्मिक व गैरसरकारी संगठन के सदस्य उपस्थित थे।

 चमोली 07 अप्रैल,2018 (सू0वि0)  

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में न्याय भवन गोपेश्वर के प्रांगण में 14 अप्रैल को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन अब 22 अपै्रल 2018, रविवार को प्रातः 10ः30 बजे से सायं 4ः30 बजे तक किया जायेगा। सिविल जज (सी0डि0)/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रवि प्रकाश ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न न्यायालयों में लम्बित शमनीय प्रकृति के आपराधिक वाद, 138 एन.आई.एक्ट, मोटर दुर्घटना वाद, बैंक रिकवरी वाद एवं अन्य सिविल प्रकृति के वादों आदि मामलों के साथ-साथ प्री-लिटिगेशन मामलों का निस्तारण आपसी सुलह-समझौते के आधार पर किया जायेगा। 

अनुसूचित जाति के निर्धन छात्रों हेतु राजकीय आश्रम पद्वति विद्यालय श्रीकोट (गंगानाली) श्रीनगर पौडी गढवाल में नवीन शिक्षा सत्र वर्ष 2018-19 के लिए कक्षा 1 से 5 तक प्रवेश प्रारम्भ हो गया है। पूर्णतः आवासीय इस विद्यालय में छात्रों को प्रोटीन युक्त भोजन, फल, वस्त्र, पुस्तकें, लेखन सामग्री, जूते-चप्पल, मनोरंजन एवं खेलकूद सहित निःशुल्क चिकित्सा सुविधा दी जाती है। इस विद्यालय में केवल बालकों को ही प्रवेश दिया जाता है। 
राजकीय आश्रम पद्वति विद्यालय श्रीकोट के प्रभारी अधीक्षक ने अनुसूचित जाति के निर्धन एवं गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को अपने बच्चों को इस विद्यालय में प्रवेश दिलाकर योजना का लाभ उठाने की अपील की है। आवासी विद्यालय में प्रवेश हेतु छात्रों को अभिभावक की मासिक आय का प्रमाण पत्र या बीपीएल कार्ड, अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र, स्वास्थ्य प्रमाण पत्र, कक्षा दो से पाॅच में प्रवेश लेने हेतु मूल टीसी प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो एवं छात्र का आधार कार्ड प्रस्तुत करना होगा। अधिक जानकारी के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी, पौडी तथा आश्रम पद्वति विद्यालय श्रीकोट के कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।

 

Competitions under Skill India Mission held

Uttarakhand Sill Development Mission under ‘India Skill-2018’ are holding competition in various skills. As part of the programme, competitions in cooking and restaurant services, auto body repair, car painting and welding for youth from Garhwal region were held at IHM, Garhi cantonment and Mohan Motors Rishikesh on Saturday.

It has to be mentioned that Uttarakhand state will be participating for the first time in the World Skills Competition which is world’s biggest competition as known as Olympiad for skills under the leadership of Skill Development Mission, Director, Dr Pankaj Kumar Pandey. The World Skills competition is held after every two years. The purpose of the global competition is to develop skills so that more number of youths can horn their skills and take it up as their profession.

 A total of 20 in cooking and 12 in restaurant service, male and female participants took part in the contest. The five toppers in each category were selected. In the cooking contest, Girish Chand stood first, Vivek Chamoli second and Preeti Chamoli was third while Hiamnshu Bisht was fourth and Priyank Deep was fifth.

 In the restaurant service contest, Samrath Bisht stood first, Himanshu Dalia second and Rahul Singh Bakradi was third while Akakansha Pundir was fourth and Sanjay Pal Singh Negi was fifth.

The cooking competition was judged by chef Shirish Saxena, Chef Rajiv Parkash (formerly of Taj Hotel) and Mahendra Kharia ( of Jass Indian Culinary Forum,).The restaurant section was judge by Rahul Vasudeva, Vinit Giri,hotel Sarovar and R.C.Pandey, Principal, IHM. The contest were judged on presentation, taste and cleanliness.

 Similarly, 73 youths participated in auto body repair, car painting, and welding competition. Under auto body repair, Divaansh Singh Bisht, Nitin Kumar, and Aditya Sharma stood first, second and third respectively.  The jury members were from Automotive Sector Skills Council, Dhawal Rajput, and Dharmendra Sharma, while Rahul Verma, Ajay Bodh, and Manish Kumar bagged first, second and third prizes respectively under car painting and the jury members were from Automotive Sector Skills Council, Dharmendra Sharma and AKZO Novel, Sanjay Negi.  Under welding category, Aasha Mahmod, Anuj Kumar and Gaurav Pal stood first, second and third respectively and Udayraj Singh and Mohit Johar were jury members.

 The competition in Kumaon division  for auto body repair , car denting and welding will be held at ITI, Haldwani on  April 11. The competition in cooking and restaurant service will be held at Amarpalli Instituite, Haldwani on April 12.

The ten selected candidates from Garhwal and Kumoan region would participate in a state level competitions to be held from April 15 to April 18 in Dehradun.  The selected candidates would then be sent for national level competition and from there, selected candidates would participate in World Skill Competition 2019, which is going to be held in Russian town of Kazhan.

Nodal officer skill development mission/deputy director (employment) Chandrakanta, advisor Shavesh Baksh, manager Finance Rajiv Tewari, manager, placement Shweta Uniyal, manager (training)manoj Kharola, project coordinator Avnish Jain, S.P. Sachan and Employment officer Parveen Chander Goswami  were present .

(2)

CM appeal to people not pay heed to rumors regarding liquor sale

Uttarakhand Chief Minister, Mr. Trivendra Singh Rawat has said that rumours being spread regarding sale of liquor are completely false. He said government has issued a transparent excise policy in the state.  He said former Congress government has drafted a policy FL-5M/DS to give license to sell foreign liquor in malls, and department stores after depositing a fee of Rs two lakh fee.  He said his government has taken steps to check misuse of this policy.  Chief Minister Mr.  Trivendra Singh Rawat said that as per the new policy, the license fee for malls, and department store has been increased from Rs two lakh to Rs five lakh.  He said provision is made that license would be given to stores, having annual turnover more than Rs 50 lakh and only big departmental stores can sell liquor.

He appealed to media persons and common man not to pay attention to rumours. The said that the new provision made in FL-5M/DS policy are not aimed at selling liquor through retail shopkeepers but to stop misuse being done under the previous policy and bring greater transparency. He said that the state government is not encouraging sale of liquor but trying to bring in transparency in it’s sales.

(3)

10th and 12th class Uttarakhand Board Examination toppers honoured by CM

Uttarakhand Chief Minister Mr. Trivendra Singh Rawat distributed the ‘Pandit Deen Dyal Upadhaya State Academic Excellence’ awards at a function held at Rajiv Gandhi Navodaya Vidyalaya at Nanoorkheda, here on Saturday.

Chief Minister awarded the toppers of board examinations

Chief Minister Mr. Trivendra Singh Rawat honoured the toppers of the Uttarakhand board examinations of 2017.  Ten students each who topped the board examinations of class tenth and twelfth were honoured on the occasion.  Those students who stood first, second and third respectively in the tenth class examinations were awarded Rs.15,000, Rs. 11,000 and Rs. 8,000 respectively and a certificate while those who secured fourth to tenth positions in the state were given Rs.5100 as cash reward and a certificate of excellence.

The students of twelfth class who stood first, second and third respectively in 12th class board examinations were given Rs. 21,000, Rs.15,000 and Rs.11,000 respectively with certificate of merit, while those who secured fourth to tenth positions were awarded Rs.5100 and certificate of merit.

Ayesha from Vijayanagar of Rudraprayag district who stood first in tenth class, Harshvardhan Verma of Jaspur second and Ajay Vikram Singh Bisht  of  Badkot,Uttarkashi who secured third position were honoured by the Chief Minister.  Aditya Ghildyal of Gangnali,Pauri who stood first in twelfth class board examinations, Akshdeep Vatsal of Udham Singh Nagar who was second and Megha of BHEL, Haridwar who secured third position were also honoured.

Chief Minister honoured three schools each of giving good results of 10th and 12th class examinations

Chief minister Mr Trivendra Singh Rawat also presented commendation certificates and trophies to three schools each for showing good results in the tenth and twelfth class board examinations. I.P. College, Laksar, Rana Partap Inter College, Khatima and Pandit Poornanand Tewari Inter College, Jaspur were presented trophies and commendation certificates for showing good results in tenth class board examinations.

Vivekanand college, Ranikhet,  Inter College, Tehri  and Uttarkashi Inter College were awarded by the Chief Minister with trophies and commendation certificates for showing excellent results in 12thclass board examinations. A total of 52 high schools and 50 Intermediate schools were awarded with commendation certificates.

Education is the best investment: CM

Uttarakhand Chief Minister Mr. Trivendra Singh Rawat said that education is best investment and giving education is the biggest generosity. He congratulated the students who excelled in the board examinations and hoped that these students will make the state proud in future. He said that everyone should contribute to make the state hundred per cent literate.

All the schools in Dehradun will get roof top solar systems: CM

The Chief Minister announced that all the schools will get roof top solar systems. He instructed the education department officials to make two residential schools in which girls and boys from the entire state could get education. He said that arrangements for quality education will be made in these schools with academically qualified staff.

Umesh Sharma, MLA, Director General Education Alok Shekhar Tewari, Director, School Education R.K. Kunwar, BJP leader Vinay Goel, principals from different schools and senior officials of education department were present at the function.

 (4)

CM says that timely detection of cancer is important

Uttarakhand Chief Minister, Mr. Trivendra Singh Rawat participated in a cancer camp jointly organised by Akhil Bharatiya Marwari Yuva Manch, and Loins Club Dehradun at Hindu National College, Dehradun on Saturday. He inaugurated the mobile cancer screening centre van during the function. The mobile van has equipment for detection of cancer. The Chief Minister Trivendra Singh Rawat said on the occasion that it is a noble step for organizing camp and to create awareness on cancer among people.  He said diseases can be avoided by remaining aware and timely detection is important to fight against cancer. He said that it is hard to diagnose the disease in the first phase. He appreciated Akhil Bharatiya Marwari Yuva Manch’s effort to hold cancer and awareness camps in the country. The Chief Minister said that the state government has taken steps to improve medical facilities in the state in the last one year.  He said more than 1100 doctors have been appointed and 37 hospitals were connected with tele-medicine and tele-radiology. He said further said that approximately 25 lakh pilgrims undertake pilgrimage in the state and  tele-medicine facility would be started in Badrinath, Kedarnath, Gangotri, and Yamunotri.

BJP leader Anil Goyal, Vinay Goyal, Sunil Uniyal Gama, Naresh Bansal, Surendra Agarwal were present during the camp.

#####

Great reformers belong to entire humanity : CM

Uttarakhand Chief Minister Mr. Trivendra Singh Rawat said that great reformers belong to the humanity and they should not be confined to a particular section or caste.

Inaugurating the ‘Bhim Mahotsav’ organized by Doon Buddhist Society at parade ground on Saturday , Chief Minister said that Dr Bhim Rao Ambedkar was not only a framer of Indian Constitution but contributed immensely in the foreign policy of the country.

The Chief Minister said that soon after the independence of the country, if international relations were based on cultural basis than many problems would have been solved. He said that Nepal is  Hindu nation while there are followers of Buddhism in Tinet, China and Japan. He said that Buddhist religion originated in India and has deep roots in the country. He further said that during the times of Dr. Bhim Rao Ambedkar, the caste factor was dominant in the society. The Chief Minister said that there was pressure on Dr. Ambedkar to adopt Islam or Christainity but he opted for Buddhism for the sake of country and the society. He followed Lord Buddha’s teaching of “Buddham Sharanam Ghachami”.     He understood the richness of Buddhism and worked for eradicating caste differences amongst fellow human beings.

The Chief Minister said that human segregation on the basis of caste and creed is painful which is understood by a sensitive person.” Differentiating between people born in the same soil and culture is inhuman,” he added.

 He said that there is greater need to understand the teaching of Lord Budhha. He said that there could be prosperity and happiness if we follow the principle of taking care of everyone only than society will develop. He also agreed to provide parade ground for the function of the Doon Buddhsit Society without any charge.

Dehsraj Karnwal, MLA said that Lord Buddha is a symbol of peace. He said that Dr. Bhim Rao Ambedkar was great champion of women’s education and now Prime Minister Narendra Modi is paying special attention towards women’s emancipation.   He also praised Chief Minister Mr. Trivendra Singh Rawat for work working for the development of all the sections of the society. Buddhist Guru Shakya Tenjin Ratna Rinpoche said that India is land of Lord Buddha. He said that Friendship and compassion was his principles which teaches us to live with love.   He said that there was greater need to spread the message of friendship and compassion to the entire world. He eulogized Dr. Ambedkar is a tall statesman and constitution maker.

Doon Buddhist Society President Rajesh Singh, Former IAS Chander Singh and Sant Lal were present during the function.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *