तपती गर्मी से राहत – आईये उत्‍तराखण्‍ड

प्रकृति की गोद में बसे उत्तराखण्ड के किसी शहर में जाने का विचार किया है तो आईये, स्वाृगत है, मसूरी एक खूबसूरत शहर है। मसूरी में एक ओर जहां विशाल हिमालय की चमचमाती पर्वत शृंखलाओं का सुंदर नजारा दिखता है, वहीं दूसरी ओर तीर्थयात्रा का मनोरम दृश्य। गर्मी के दिनों में तपती गर्मी से राहत पाने के लिए अगर आप मसूरी जा रहे हैं तो इन मंदिरों में जाना ना भूलें। पहाड़ों पर स्थित यह मंदिर ना केवल आपकी यात्रा के आनंद को बढ़ाएंगे बल्कि आप रोमांच के साथ पुण्य लाभ भी हासिल कर पाएंगे।
भद्रराज मंदिर, भगवान कृष्णप के छोटे भाई बालभद्रा को समर्पित है। यह जगह ट्रैकिंग के लिए परफेक्टि स्पॉवट है जहां दून घाटी की पृष्ठभभूमि भी शामिल होती है। यहां से चकराता रेंज और जौनसार बावर के क्षेत्र को भी आराम से देख सकते हैं।
संतरा देवी मंदिर, मसूरी के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। खूबसूरत वादियों के बीच बसा यह मंदिर आपकी यात्रा को रोमांचक बना देगा। इस मंदिर में शनिवार को सबसे अधिक दर्शनार्थी आते हैं। इसके पीछे मुगलकालीन एक कथा है। संतरा देवी इसी दिन मुगलों की सेना के सामने आत्मसमर्पण करने की बजाय ध्यान करते हुए अपने भाई के साथ पत्थर की बन गईं थी। उस समय से ही लोग इनकी पूजा करते आ रहे हैं।
देहरादून से मसूरी जाते समय रास्ते में प्रकाशेश्वर महादेव मंदिर पड़ता है। यहां भगवान शिव के दर्शन करने के लिए एक शर्त रखी गई है। मंदिर में पैसा न चढ़ाने पर ही यहां भगवान शिव के दर्शन होते हैं। दान देने के लिए इस भव्य मंदिर में दानपात्र जैसी कोई व्यवस्था ही नहीं है। पहाड़ों की गोदी में बसे इस मंदिर से देहरादून वैली का सुंदर नजारा दिखाई देता है।
हिमाचल ही नहीं मसूरी में भी है ज्वालादेवी मंदिर का एक मंदिर। ओक और देवदार के घने वन के बीच मां ज्वाला देवी का यह मंदिर अत्यंत रमणीय है। श्रद्धालु यहां आकर ना सर्फ माता के दर्शन का लाभ पाते हैं बल्कि कुछ समय ठहर कर प्रकृति के अनुपम दृश्य को भी निहारते हैं जिससे मन को अपार शांति मिलती है। मंदिर के आस-पास कई प्राकृतिक झरनें भी हैं जिनका आनंद आप ले सकते हैं।
कार्ट मेकैंजी रोड़ पर स्थित नाग मंदिर काफी प्राचीन है। हिंदू धर्म के त्यौपहार, नाग पंचमी के दौरान इस मंदिर में सबसे ज्याकदा भीड़ रहती है। यहां से मसूरी के साथ-साथ दून घाटी का सुंदर दृश्य दिखाई देता है। यहां पर मसूरी झील भी है। यह झील पूरी मसूरी सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है। यह एक आकर्षक स्थान है। यहां से दून घाटी ओर आसपास के गावों का सुंदर दृश्य दिखाई देता है।
बौद्ध सभ्यता की गाथा कहता तिब्बती मंदिर निश्चय ही पर्यटकों का मनमोह लेता है। इस मंदिर के पिछे की तरफ कुछ ड्रम लगे हुए हैं, जिनके बारे में मान्यता है कि इन्हें घुमाने से मनोकामना पूर्ण होती है। यह मंदिर चारों तरफ से सुंदर बर्फ के पहाड़ों से घिरा हुआ है। कहा जाता है कि तिब्बमत से आने के बाद दलाई लामा ने मसूरी में शरण ली और भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने इस भूमि को उनके नाम पर धर्मशाला के रूप में दर्ज कर दिया।
हिमालयायूके न्‍यूज पोर्टल www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal & Print Media ) Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media ; Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us) whatsup Mob. 9412932030;  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *