UTTRAKHAND TOP NEWS; 6 August 17

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रक्षा बन्धन के पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। अपने बधाई संदेश में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा है कि रक्षा बन्धन का पर्व भाई बहन के अटूट बन्धन एवं भारतीय संस्कृति के आदर्श मूल्यों का प्रतीक हैै। उन्होंने कहा कि श्रावण पूर्णिमा पर मनाया जाने वाला यह पर्व रिश्तों की पवित्रता तथा गरिमा का अहसास कराता है। आज के दिन बहन और भाई दोनो ही एक दूसरे की रक्षा करने का संकल्प लेते हैं और एक दूसरे के मंगलमय जीवन की कामना करते हंै। मुख्यमंत्री ने रक्षा बन्धन के पावन दिन पर प्रदेशवासियों से ‘‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ‘‘, ‘‘एक व्यक्ति-एक वृक्ष‘‘ और ‘‘जल संचय‘‘ के तीन संकल्प लेने की अपील भी की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि रक्षा बन्धन के दिन महिलाओं के लिए राज्य सरकार ने उतराखण्ड परिवहन निगम की बसों में निशुल्क यात्रा करने की सुविधा प्रदान की है, जिससे वे अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए सुगमता से यात्रा कर सकें।

देहरादून 06 अगस्त, 2017(सू.ब्यूरो)
आगामी सोमवार 07 अगस्त, 2017 को मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा पूर्व निर्धारित जनता मिलन कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी श्री जे.सी.खुल्बे ने बताया है कि सोमवार 07 अगस्त, 2017 को राखी त्योहार होने के कारण जनता मिलन कार्यक्रम को निरस्त कर दिया गया है। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने न्यू कैंट रोड स्थित जनता मिलन हाॅल में प्रदेश की बहिनों के साथ राखी बन्धन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं ने मुख्यमंत्री की कलाई में रक्षा सूत्र बांधा।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने उपस्थित बहनों को रक्षाबंधन की बधाई देते हुए कहा कि रक्षा बन्धन के पवित्र पर्व का भारतीय समाज में महत्वपूर्ण स्थान है। रक्षा बन्धन का त्योहार हमारी मर्यादाओं से जुड़ा त्योहार है। जिसमें बहने भाईयों की कलाई में रक्षा सूत्र बांधकर उनकी दीर्घायु की कामना करती हैं। यह त्योहार हमारे सामाजिक सम्बन्धो को मजबूत बनाता है। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि महिला सशक्तीकरण की दिशा में आगे बढ़ते हुए राज्य सरकार ने प्रदेश में दो बैंक केवल महिलाओं हेतु खोलने का निर्णय लिया है जिसमें समस्त कर्मचारी केवल महिलाएं होंगी।
मुख्यमंत्री ने अपील करते हुए कहा कि ‘‘एक व्यक्ति-एक पेड़‘‘ की संकल्पना को लेकर वृक्षारोपण अवश्य करें। उन्होने कहा कि पर्यावरण सन्तुलन के लिए वृक्षारोपण एवं जल संचय करना आवश्यक है। उन्होने महिलाओं से आग्रह किया कि जल संचय के लिए घरों में सिस्टर्न में एक लीटर पानी एवं रेत से भरी बोतल अवश्य रखें। इससे प्रति परिवार एक दिन में कई लीटर पानी की बचत होगी। उन्होने कहा कि जल संचय एवं संरक्षण के लिए सभी विभागो को दायित्व दिया गया है। उन्होंने रक्षाबंधन के पावन पर्व पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संकल्प लेने का आग्रह भी किया। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रविवार को निरंजनपुर में स्थानीय होटल में अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य सम्मेलन के प्रान्तीय सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सामाजिक कार्यों में वैश्य समाज की अग्रणी भूमिका रहती है। वैश्य समाज के लोग जो कमाते हैं, उसका एक हिस्सा सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में लगाते हैं।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि उत्तराखण्ड देश में सबसे सस्ती बिजली देने वाला राज्य है। पर्यावरण संतुलन के लिए जल संचय एवं वृक्षारोपण पर विशेष बल दिया जा रहा। वैश्य सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अपने घरों एवं उसके आस-पास प्रत्येक व्यक्ति एक-एक फलदार या छायादार वृक्ष अवश्य लगायें। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने वैश्य समाज की पूर्णिमा गर्ग को पी.सी.एस. अधिकारी बनने पर सम्मानित किया। उन्होने हाईस्कूल एवं इण्टर बोर्ड परिक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले 10 छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया।
इस अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के अध्यक्ष डाॅ महेश गुप्ता, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री श्याम जाजू, अन्तराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के श्री अशोक अग्रवाल, श्री बाबूराम गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष अन्तराष्ट्रीय वैश्य सम्मेलन श्री सोहन लाल गुप्ता आदि उपस्थित थे।

देहरादून 6 अगस्त। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल जी ने रक्षा बंधन के पावन अवसर पर प्रदेशवासीयो को शुभकामनाए दी। श्री अग्रवाल जी ने कहा कि भाई- बहिन के इस पवित्र त्योहार को धुम – धाम से मनाऐ।
उन्होंने कहा कि देव भूमि उत्तराखंड ने हमेशा से ही सम्पूर्ण विश्व को प्रेम का सन्देश दिया है। इसलिए हमे परस्पर प्यार और स्नेह के साथ इस त्योहार को मनाना चाहिए। इस अवसर पर श्री अग्रवाल जी ने समस्त प्रदेश वासीयो को रक्षा बंधन की शुभकामनाये दी।

देहरादून 6 अगस्त,
रक्षा बन्धन की पूर्व संध्या पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय, राजीव भवन, देहरादून में आयेाजित एक कार्यक्रम में तिब्बती समुदाय की महिलाओं ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह एवं अन्य कांग्रेसजनों को राखी बांधी गई।
कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ने समस्त प्रदेशवासियों को रक्षा बन्धन की बधाई देते हुए कहा कि रक्षा बन्धन का त्यौहार भाई-बहन के पवित्र रिश्ते की याद दिलाता है। महिलायें आज हर क्षेत्र में पुरूषों से आगे निकल चुकी हैं। देश का नेतृत्व कर चुकी महिलाओं का जिक्र करते हुए श्री प्रीतम सिंह ने कहा कि महिलाओं में नेतृत्व की क्षमता पुरूषों से अधिक होती है। अनादिकाल से महिलायें समाज की पथ प्रदर्शक रही हैं उन्हांेंने समाज को एक नई दिशा देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि विश्व में भारतीय नारियों का एक महत्वपूर्ण स्थान है, भारतीय नारियों ने हमेशा हर क्षेत्र में चाहे विज्ञान और तकनीक का क्षेत्र हो चाहे राजनीति का, हर क्षेत्र में कुशल नेतृत्व किया है। महिलाओं ने अन्तरिक्ष में पहुंचने का कीर्तिमान भी स्थापित किया है।  इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, प्रदेश सचिव संजय किशोर, प्रदेश सचिव भरत शर्मा, दीप बोहरा, प्रदेश प्रवक्ता विजयपाल रावत, टीकाराम पाण्डे, पंचायत विभाग के सूरत सिंह नेगी, राजेश पाण्डे, जितेन्द्र सिंह बिष्ट, शांति रावत, कुंवर सिह यादव, श्यामलाल, मोहन खत्री, चन्दन शाह, फिरोज, फैजल आदि अनेक कांग्रेसजन उपस्थित थे।

चमोली 06 अगस्त,2017(सू0वि0)
जिलाधिकारी आशीष जोशी ने विकासखण्ड घाट स्थित माॅ नन्दादेवी राज राजेश्वरी सिद्वपीठ, कुरूड़ पहुॅचकर सिद्वपीठ में नवनिर्मित कीर्तन हाॅल का उद्घाटन किया। कुरूड़ में नवनिर्मित हाॅल के उद्घाटन के अवसर पर आईजी जगमोहन पाण्डे निर्माता इंद्र सिंह भी मौजूद थे। माॅ नन्दादेवी राज राजेश्वरी सिद्वपीठ कुरूड़ में विधिवत पूजा अर्चना के बाद कीर्तन हाॅल का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विनोद गोस्वामी भी उपस्थित थे। इस कीर्तन हाॅल का निर्माण कार्य घाट क्षेत्र के प्रवासी गढवाली उद्योगपति इन्द्र सिंह बिष्ट के द्वारा कराया गया है। श्री बिष्ट का कहना है कि माॅ नन्द राजजात के समय बारिश के चलते कुरूड़ में हाॅल की बहुत आवश्यकता रहती है। जिसको देखते हुए उन्होंने इस हाॅल निर्माण की योजना बनायी थी। उनका कहना है कि गढवाल क्षेत्र के हर प्रवासी अपने क्षेत्र के विकास में सहयोग करे तो क्षेत्र के विकास होने पर क्षेत्र से पलायन की समस्या दूर होगी।
चमोली 06 अगस्त,2017(सू0वि0)
राष्ट्रीय राजमार्ग 58, किमी. 417 से 430 नंन्दप्रयाग से चमोली तक चैडीकरण/विस्तारीकरण किया जाना प्रस्तावित है। सड़क के विस्तारीकरण/चैडीकरण के लिए अर्जित की जाने वाली भूमि एवं निजि परिसंपत्तियों का मूल्यांकन, भूमि अर्जन, अंकित गांवो की निजि नाप भूमि एवं परिसपत्तियों का मूल्यांकन का 3डी कार्य पूरा करने के उपरान्त अपर जिलाधिकारी ईला गिरि की अध्यक्षता में तहसील नन्दप्रयाग एवं तहसील चमोली में प्राप्त जन शिकायतों का निस्तारण किया गया।

पुरसाडी एवं नन्दप्रयाग गांव के लोगों से प्राप्त 20 से 25 जन शिकायतों का 5 अगस्त को तहसील नन्दप्रयाग में जन सुनवाई करते हुए शिकायतों का निराकरण किया गया। वही 06 अगस्त को तहसील चमोली मंे आयोजित बैठक में गांव मैठाणा, बांजबगढ, रोपा तथा गोलिम के लोगों द्वारा रखी गयी शिकायतों का समाधान किया गया। अधिकतर लोगों ने मुआवजा वितरण के संबध में शिकायत दर्ज की थी। उनका कहना था कि मुआवजा समय से वितरित किया जाय तथा मुआवजा वितरण में किसी प्रकार का पक्षपात न किया जाय। कुछ व्यवसायियों ने शिकायत दर्ज की थी कि एनएच चैडीकरण से उनका रोजगार छिन रहा है। जिसके लिए उन्हें रोजगार की व्यवस्था भी की जानी चाहिए। अपर जिलाधिकारी ने बैठक में लोगों को बताया कि एनएच एक्ट के अनुसार जो भी मुआवजा राशि बनेगी, उसका निश्पक्षता के साथ सभी प्रभावित लोगों में समय से वितरण किया जायेगा। इस अवसर पर एसडीएम परमानंद राम, तहसीलदार सोहन सिंह रांगड सहित लोनिवि, बीआरओ, राजस्व, उद्यान, कृषि एवं वन विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

घरों के अंदर और रूके हुए पानी पर भी करें स्प्रेः जिलाधिकारी
हरिद्वार। जिलाधिकारी दीपक रावत ने आज नगर निगम पहुुंचकर वहां रखी फाॅगिंग मशीन तथा नैप सैक मशीनों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने डिपो इंचार्ज से मशीनों की संख्या, प्रयोग करने वाले अधिकारी तथा कर्मचारियों की विस्तृत जानकारी मांगी।
डिपो इंचार्ज ने जिलाधिकारी को बताया कि सभी वार्डो के लिए एक-एक नैप सैक स्पे्र मशीन सफाई नायकों को उपलब्ध करायी गयी है। आठ फोगिंग मशीन वर्तमान में चालू हालत में निगम के पास हैं जिनको रोस्टर बनाकर वार्ड पार्षदों के माध्यम से फाॅंिगंग के लिए प्रयोग किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने नगर निगम के नजदीकी सफाई नायक को बुलाकर मौके पर ही सारी जानकारी ली। उन्होंने सफाई नायक से पूछा कि उसके द्वारा मशीनों से स्प्रे कहां किया जा रहा है। सफाई नायक ने बताया कि मौहल्लों बस्तियों में जाकर नालियों, घरों के बाहर किया जाता है, जिलाधिकारी ने कहा कि डेंगू का मच्छर स्वच्छ पानी में ही पनप रहा है इसलिए नालियों, चलते पानी और गंदगी में स्प्रे किये जाने की बजाय आप लोगों के घरों ,गमलो, क्यारियों में स्प्रे करें ताकि दवाओं और मशीनों का सद्पयोग किया जा सके।
जिलाधिकारी ने मुख्य नगर आयुक्त अशोक पाण्डेय को निर्देश दिये कि छिड़काव और फाॅगिंग का जो रोस्टर तैयार किया गया है उसका निरीक्षण भी किया जाये ताकि सफाई नायकों और पार्षदों के स्तर पर किये जा रहे डेंगू रोकथाम के कार्य प्रभावी बन सकें। उन्होंने नगर निगम में खराब पड़ी मशीनों को ठीक करा कर प्रयोग में लाने तथा पूरी तरह निष्प्रयोज्य हो चुकी मशीनों को निलाम कर नयी मशीने खरीदने की बात कही।

डेंगू रोकथाम के लिए सभी विभाग समन्वय बनाकर काम करें- मदन कौशिक

हरिद्वार। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने डेंगू के बढ़ते प्रकोप की रोकथाम हेतु आज मेला नियंत्रण भवन (सीसीआर) के सभागार में जिलाधिकारी दीपक रावत की उपस्थिति में जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी रविंद्र थपलियाल सहित प्रशासन के अधिकारियों की बैठक ली। मंत्री श्री कौशिक ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा जनपद के नगर निकायों व ग्रामीण निकायों के पदाधिकारियों से अब तक सरकारी रिकार्ड में दर्ज डेंगू के मरीजों का ब्यौरा मांगा। मुख्य चिकित्साधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक जिला स्वास्थ्य विभाग के पास कुल 24 मामले दर्ज हुए हैं, जिनमें से सात में डेंगू की पुष्टी हुई है। दो मामले ज्वालापुर से, एक बीएचईएल सेक्टर एक से, चार रोशनाबाद से दर्ज किये गये थे। मंत्री ने निजि चिकित्सालयों में डेंगू का इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या का ब्यौरा भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मांगा जिस पर उन्होंने निजि चिकित्सालयों द्वारा मरीजों की संख्या का ब्यौरा उपलब्ध न कराये जाने की बात कही। इस पर मंत्री ने जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी को आइएमए से समन्वय बनाकर सभी छोटे-बड़े निजि चिकित्सालयों को दैनिक रूप् से दिनभर के डेंगू मरीजों का लिखित ब्यौरा उपलब्ध कराने के आदेश जारी करने की बात कही। यदि कोई निजि चिकित्सालय ऐसा नहीं करता है तो वह अवगत कराये कि उनके यहां डेंगू के मरीजों का इलाज नहीं किया जा रहा है। ऐसा नहीं करने वाले चिकित्सालयों पर कार्रवाई की जाये।
मंत्री मदन कौशिक ने डेंगू की रोकथाम व बचाव के लिए किये गये उपायों की जानकारी भी मांगी।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने अवगत कराते हुए बताया कि सभी विद्यालयों और खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह विद्यालय में होने वाली एसेम्बली में प्रार्थना के बाद छात्रों को डेंगू के कारणों और बचाव के प्रति जागरूक करने के लिए जिलाधिकारी और स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिये गये दिशा निर्देशों जिनमें घरों के आस-पास व घर में रखे गमलों, कूलरों, बर्तनों, टायर व नारियल के खोल आदि में साफ पानी एकत्र न होने देने की जानकारी छात्रों को अनिवार्य रूप् से पढ़कर सुनायें ताकि सभी छात्रों के माध्यम से संदेश घरों तक पहुंच सके।

नगर निगम तथा नगर पालिकाओं द्वारा डेंगू के लारवा तथा मच्छरों से किये जाने वाले फोगिंग तथा लारवा नाशक दवाओं के छिड़काव की स्थिति की जानकारी नगर आयुक्त अशोक पाण्डेय से ली। जिस पर उन्होंने बताया कि सभी वार्डो में पार्षदों के माध्यम से फोगिंग कराये जाने का कार्य कराया जा रहा है। सफाई नायक वार्डों में नैपसैक के माध्यम से दवा का छिड़काव करा रहे हैं। ग्रामीण निकायों से मशील और दवा छिड़काव की स्थिति भी मंत्री ने ली। जिस पर सभी ग्रामीण निकायों के ईओ ने पर्याप्त मशीने न होने की बात कही। मंत्री ने मशीने क्रय करने के लिए फण्ड जिलाधिकारी व विधायकों के माध्य से प्राप्त करने के निर्देश जिला मुख्य विकास अधिकारी को दिये। यदि निकाय क्षेत्र से सम्बंधित विधायक किसी कारण एक लाख की धनराशि देने में असमर्थ होंगे तो मशीन क्रय का कुल बजट मंत्री मदन कौशिक ने स्वयं वहन करने की बात कही।
जिला चिकित्सालय से डेंगू मरीजों को रेफर कर दिये जाने की लगातार सूचना मिलने को गम्भीरता से लेते हुए कैबिनेट मंत्री ने मुख्य चिकित्साधिकारी तथा स्वास्थ्य विभाग को डेंगू केस में ब्लड बैंक की स्थिति की जानकारी ली। ब्लड बैंक में प्लेटलेट्स सैपरेटर युनिट का जिले के मरीजों के हित में सही ढंग से प्रयोग करने की नसीहत भी कैबिनेट मंत्री ने दी। उन्होंने कहा कि मशीन को मात्र शो केस न बनायें और जो काम यह मशीन जौलीगं्राट में कर सकती है वह काम स्थानीय मरीजों के इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग यहां भी करे। जिला अस्पताल मरीजों को रैफर करने की औपचारिकता तक सीमित न रहे।

देहरादून 6 अगस्तः
नेषनल पैथोलाॅजी सैंटर के तत्वावधान में आत्माराम धर्मषाला, चकराता रोड़, देहरादून में आज विषाल निःषुल्क चिकित्सा षिविर का आयोजन किया गया। नेषनल पैथोलाॅजी के प्रबन्ध निदेषक डाॅ0 पीयूश सागर के संयोजन में आयेाजित चिकित्सा षिविर का उद्घाटन महानगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष लालचन्द षर्मा एवं राज्य आन्दोलनकारी एवं समाजसेवी मोहन सिंह खत्री ने किया।
इस अवसर पर श्री लालचन्द षर्मा ने कहा कि यह एक अच्छी परम्परा है तथा इस प्रकार के चिकित्सा षिविरों से आम आदमी तथा गरीब परिवार के लोगों को काफी राहत मिलेगी। श्री षर्मा ने चिकित्सा षिविर मे ंआये सभी चिकित्सकों एवं सहयोगी कर्मियों का धन्यवाद किया।
ज्ञातव्य हो कि नेषनल पैथोलाॅजी सैंटर जो कि अत्याधुनिक तकनीक का पैथोलाॅजी सैन्टर है द्वारा समय-समय पर इस प्रकार के षिविरों का आयोजन कर आम आदमी को राहत पहुंचाई जाती है। चिकित्सा षिविर में डाॅ0 पीयूश सागर, डाॅ0 विवेक रोहिला, डाॅ0 पंकज सिंह, रितेष डंडरियाल, उमेष पंवार, पवन, नितिन द्वारा कैम्प में आये मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं विभिन्न प्रकार की जांचें की गई।
प्रातः 10ः30 बजे से षुरू हुए चिकित्सा षिविर में देहरादून के अलग-अलग क्षेत्रों से आये लगभग 200 मरीजों ने स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। चिकित्सा षिविर में ही मरीजों की रक्त सहित विभिन्न प्रकार की जांच तथा अन्य चिकित्सकीय परीक्षणों की भी सुविधा की गई थी। चिकित्सकीय परीक्षण के उपरान्त प्रत्येक मरीज को निःषुल्क दवाई भी उपलब्ध कराई गई।

डाॅ0 पीयूश सागर
प्रबन्ध निदेषक
नेषनल पैथोलाॅजी सैंटर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *