श्री बदरीनाथ श्री केदारनाथ मन्दिर समिति भंग
1 April UK News #www.himalayauk.org (Web Media)
देहरादून 01 अप्रैल, 2017(सू.ब्यूरो)
शनिवार को श्री पंकज गुप्ता के नेतृत्व में इंडस्ट्रीज एसोसियेशन के प्रतिनिधिमण्डल ने सीएम आवास में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से भेंट की। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि राज्य में औद्योगिक विकास व निवेश के लिए राज्य सरकार गम्भीरता से प्रयास कर रही है। मांग आधारित उत्पादन को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। बेकवर्ड व फारवर्ड लिंकेज पर काम करना होगा। श्री गुप्ता ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि एसोसिएशन ने व्यापक सर्वे कर जिलावार औद्योगिक विकास की सम्भावनाओं का रोड़मैप तैयार किया है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि जल्द ही संबंधित विभागीय अधिकारियों व इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की बैठक आयोजित कर कार्ययोजना तैयार की जाएगी।
देहरादून 01 अप्रैल, 2017(सू.ब्यूरो)
शनिवार को मसूरी के विधायक श्री गणेश जोशी के नेतृत्व में मसूरी के होटल व्यवसायियों के प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से भेंट की। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि पर्यटन राज्य की आर्थिकी का प्रमुख आधार है। मसूरी में पर्यटन संबंधी सुविधाओं के विकास में वहां के होटल व्यवसायियों का भी सहयोग लिया जाएगा।
देहरादून 01 अप्रैल, 2017(सू.ब्यूरो)
शनिवार को मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कंडोली में वरिष्ठ पार्टी कार्यकर्ता श्री मदनलाल के घर जाकर उनकी कुशलक्षेम की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने उनके दीर्घ व स्वस्थ जीवन की कामना की। इस अवसर पर मसूरी के विधायक श्री गणेश जोशी भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री श्री रावत ने श्री मदनलाल को आॅक्सीजन कन्सनट्रेटर भेंट किया।
देहरादून 01 अप्रैल, 2017(सू.ब्यूरो)
प्रभारी सचिव, संस्कृति, धर्मस्व/तिर्थाटन प्रबंधन एवं धार्मिक मेला श्री शैलेश बगोली ने बताया कि श्री बदरीनाथ एवं श्री केदारनाथ मंदिर अधिनियम, 1939 की धारा-11(2-क) के अधीन शक्तियों का प्रयोग करते हुए वर्तमान में गठित श्री बदरीनाथ श्री केदारनाथ मन्दिर समिति को विघटित किया जाता है।
श्री बगोली ने बताया कि श्री बदरीनाथ एवं श्री केदारनाथ मन्दिर समिति के कुशल प्रबंधन के हित में नई समिति संघटित होने तक सचिव, धर्मस्व को प्रशासन नियुक्त किया गया है।
देहरादून 01 अप्रैल, 2017(सू.ब्यूरो)
शनिवार को न्यू कैंट रोड़ स्थित सीएम कैम्प कार्यालय में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भारतीय वन सेवा के अधिकारी श्री राजेन्द्र महाजन व श्रीमती रंजना के साथ बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री श्री रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वनाग्नि को रोकने व उस पर काबू करने के पुख्ता इंतजाम किए जाए। उन्होंने कहा कि वनो में चीड़ के पेडों की लाॅपिंग करायी जाए, इससे वनों में आग को फैलने से रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि आग पर काबू करने के साथ ही अवैध खनन पर भी ठोस कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अवैध खनन पर संबंधित डीएफओ व अन्य अधिकारियों को भी कडे निर्देश जारी किए जाए।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने आम जन को बंदरो से हो रही समस्याओं को देखते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि कैसे बंदरो को आबादी वाले स्थानों से दूर रखा जाए इसकी ठोस कार्ययोजना तैयार की जाए।
#देहरादून ०१ अप्रैल २०१७, मुख्य विकास अधिकारी बंषीधर तिवारी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय बाल विवाह अनुश्रवण समिति एवं निर्भया योजना के अन्तर्गत गठित जनपदस्तरीय, जिला आपराधिक दुर्घटना, सहायता एवं पुनर्वास बोर्ड की बैठक विकास भवन में उनके कार्यालय में आयोजित की गयी।
बैठक में समिति द्वारा पोक्सो एक्ट के तहत जो प्रकरण सम्बन्धित थाने में दर्ज हैं उन पर सम्बन्धित पीडत को निर्भया प्रकोश्ठ के अन्तर्गत मुआवजा देने का निर्णय किया गया। समिति ने पीडत महिलाओं के मामलों के सम्बन्ध में अवगत कराया कि की पीडत महिलाओं से सम्बन्धित जो आपराधिक केस पुलिस विभाग में दर्ज हैं उसके सम्बन्ध में वरिश्ठ पुलिस अधीक्षक के स्तर से निर्भया प्रकोश्ठ को भी सूचित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में षासन द्वारा पीडत महिलाओं को निर्भया प्रकोश्ठ के तहत बढाई गयी धनराषि पर भी चर्चा की गयी, जिसके अन्तर्गत उत्तराखण्ड में अपराध से पीडत सहायता योजना की धनराषि में निम्न प्रकार से परिवर्तन किया गया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास एस.के सिंह ने अवगत कराया कि जनपद में बाल विवाह से सम्बन्धित कोई भी प्रकरण न तो संज्ञान में आया है न ही चलन में है। मुख्य विकास अधिकारी बंषीधर तिवारी ने निर्भया प्रकोश्ठ का बाल विवाह प्रतिशेद अनुश्रवण समिति के सदस्यों को महिला एवं बाल अपराध से सम्बन्धित कार्यों को गम्भीरता से लेने तथा पीडत पक्ष को हर सम्भव सहायता व मुआवजा धनराषि पंहुचाने की हर सम्भव कोषिष करने के निर्देष दिये।
बैठक में मुख्य षिक्षा अधिकारी मुकुल कुमार सती, उप चिकित्सा अधीक्षक भागीरथी जंगपांगी, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर चन्द्रमोहन सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुराग षंखधर सहित विभिन्न एन.जी.ओं एवं समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
—०—
देहरादून ०१ अप्रैल २०१७, प्रभारी सहायक आयुक्त मनोरंजन कर देहरादून ने अवगत कराया है कि जनपद देहरादून के समस्त आमोदगृह संचालक यथा सिनेमा/मल्टीप्लैक्स स्वामी /मल्टी सिस्टम एवं लोकल केबिल टी.वी आपरेटर /मनोरंजन/पार्क स्वामी/संचालक आदि जो मनोंरजन कर दाता है, वे भारत सरकार द्वारा १ जुलाई २०१७ से लागू जी.एस.टी( वस्तु एवं सेवा कर) में जी.एस.टी की वेबसाईट के माध्यम से ूूूण्हेजण्हवअण्पद पर ३० अप्रैल २०१७ से पूर्व स्वंय को रजिस्टर्ड कराते हुए कार्यालय सहायक आयुक्त मनोरंजन कर, देहरादून को भी सूचित करें। उन्होने बताया कि अधिक जानकारी के लिए कार्यालय सहायक आयुक्त मनोरंजन कर देहरादून अथवा निकटतम वाणिज्य कर कार्यालय से सम्फ किया जा सकता है।
—०—
देहरादून ०१ अप्रैल २०१७, नगर मजिस्ट्रेट हल्द्वानी ने अवगत कराया है कि सम्पूर्णानन्द षिविर में सितारगंज जनपद उधमसिंहनगर में आजीवन कारावास से दंडित बंदी टेक सिंह रावत उर्फ तेज सिंह रावत पुत्र दौलत सिंह रावत निवासी २४/४/७ तेज बहादुर रोड डालनवाला जिला देहरादून की ३ जनवरी २०१७ को उपचार के दौरान डॉ सुषीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में मृत्यु हो गयी है।
उन्होने सर्वसाधारण से अपेक्षा की है कि उपरोक्त घटना के सम्बन्ध में जिस किसी भी व्यक्ति को कुछ कहना हो अथवा कोई प्रमाण प्रस्तुत करने हों तो किसी भी कार्य दिवस में नगर मजिस्ट्रेट हल्द्वानी के कार्यालय में उपस्थित होकर साक्ष्य प्रस्तुत कर सकता है।
—०—
देहरादून ०१ अप्रैल २०१७, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी देहरादून ने अवगत कराया है कि जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय देहरादून के अधीन संचालित ’’भर्ती पूर्व प्रषिक्षण केन्द्र‘‘ में वित्तीय वर्श २०१७-१८ हेतु अस्थाई तौर पर नियत वेतन पर परियोजना अधिकारी के एक, हवलदार मास्टर एक, बटालियन हवलदार मेजर अथवा कम्पनी हवलदार मेजर एक, प्रषिक्षण हवलदार, तीन, लिपिक-कम-कंप्यूटर आपरेटर एक, चौकीदार एवं सफाई कर्मियों को एक-एक पदों पर कार्मिकों की आवष्यकता है। इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन ५ अप्रैल २०१७ तक किसी भी कार्य दिवस में जिला सैनिक कल्याण कार्यालय देहरादून जमा करा सकते हैं चयनित अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु दूरभाश/डाक के माध्यम से सूचित किया जायेगा।
परियोजना अधिकारी एक पद हेतु योग्यताः- सेना से अवकाष प्राप्त कैप्टेन/मेजर/ले०कर्नल पद धारित अधिकारी जो सेना के किसी प्रषिक्षण केन्द्र में सेवारत रहा हो तथा उसे भर्ती हेतु पर्याप्त अनुभव प्राप्त हो तथा नियुक्ति के समय अधिकतम आयु ५० वर्श से अधिक न हो, वेतन ११ हजार प्रतिमाह, हवलदार क्वार्टर मास्टर एक पद हेतु योग्यताः- सैन्य सेवा में अवकाष प्राप्त कम्पनी क्वार्टर मास्टर हवलदार। नियुक्ति के समय अधिकतम आयु ५० वर्श से अधिक न हो, चरित्र-अति उत्तम/उत्तम। वेतन रू० ९७०३/- प्रतिमाह, बटालियन हवलदार मेजर अथवा कम्पनी हवलदार मेजर एक पद हेतु योग्तयताः- विषेशकर जिसने पीटी कोर्स किया हो तथा सेना के प्रषिक्षण केन्द्र में प्रषिक्षण देने का अनुभव प्राप्त हो। नियुक्ति के समय आयु ४५ वर्श से अधिक न हो चरित्र अति-उत्तम/उत्तम। वेतन रू० ९७०३/- प्रतिमाह। प्रषिक्षण हवलदार हेतु तीन पदों हेतु योग्यताः- सेना षिक्षा कोर्स से हवलदार/जे.सी.ओ पदसे अवकाष प्राप्त। नियुक्ति के समय अधिकतम आयु ४५ वर्श से अधिक न हो, चरित्र अति उत्तम/उत्तम। वेतन ९७०३/- प्रतिमाह। लिपिक कम कंप्यूटर आपरेटर एक पद हेतु योग्यताः- तीनो सेनाओं से हवलदार/नायक पद से अवकाष प्राप्त लिपिक, जिसे हिन्दी एवं अंग्रेजी भाशा में कंप्यूटर संचालन का अच्छा ज्ञान हो। नियुक्ति के समय अधिकतम आयु ४५ वर्श से अधिक न हो, चरित्र अति उत्तम/उत्तम। वेतन रू० ९७०३/- प्रतिमाह। चौकीदार के एक पद हेतु योग्यताः- सैन्य सेवा से हवलदार/नायक/सिपाही पद तक से अवकाष प्राप्त, नियुक्ति के समय अधिकतम आयु ४५ वर्श से अधिक न हो, चरित्र अति उत्तम। वेतन रू० ७२९२/- प्रतिमाह। सफाई कर्मचारी के एक पद हेतु योग्यताः- अंषकालिक सफाईकर्मी जो प्रषिक्षण केन्द्र परिसर की सफाई करने में सक्षम हो वेतन रू० ३५००/- प्रतिमाह।
#www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal & Daily Newspaper) publish at Dehradun & Haridwar. Mob. 9412932030 Mail; csjoshi_editor@yahoo.in