उत्‍तराखण्‍ड-में पहली बार शासन में तैनात 2 आई0ए0एस सस्‍पेन्‍ड

TOP NEWS UTTRAKHAND;  11 SEP.2018 हिमालयायूके- हिमालय गौरव उत्तराखण्डl www.himalayauk.org

उच्च न्यायालय द्वारा पाॅलिथन मुक्त करने हेतु दिये गये आदेश हवा में 

:::::::::::::
उत्तराखंड में भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ बड़ी कार्रवाई में करते हुए राज्य सरकार ने दो आईएएस अधिकारियों को निलंबित कर दिया है. आईएएस पंकज पांडेय और चंद्रेश यादव को एनएच74 घोटाले के संबंध में निलंबित किया गया है. सीएम रावत ने दोनों अफसरों के निलंबन की पुष्टि की है। गौरतलब है कि एनएच 74 में करीब 300 करोड़ रुपये से ज्यादा का घोटाला हुआ था।
आपको बता दें कि 2011 से 2016 के बीच जसपुर, काशीपुर, बाजपुर और सितारगंज में यह जमीन घोटालेा हुआ था। इस मामले में अब तक 20 लोग जेल जा चुके हैं। इनमें पांच पीसीएस अधिकारी भी शामिल हैं। सरकार के निर्देश पर शासन ने हरिद्वार-ऊधमसिंह नगर-बरेली (एनएच-74) चौड़ीकरण मुआवजा मामले में आइएएस अधिकारी व प्रभारी सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडेय और अपर सचिव चंद्रेश यादव को निलंबित कर दिया है।

अधिकारियों पर आरोप है कि साल 2011 से 2016 के बीच एनएच 74 पर जमीन अधिग्रहण के मामले में 300 करोड़ रुपये का घपला किया। नियमों की लापरवाही करते हुए ऐसा किया गया था। सीएम रावत ने दोनों अफ़सरों के निलंबन की पुष्टि की है। एसआईटी की रिपोर्ट सामने आने के बाद कई नई जानकारियां सामने आई थी। डॉ. पंकज पांडेय और चंद्रेश यादव के बाद तीन और आईएएस अधिकारियों के नाम घपले से जुड़े होने की बात कही गई।

NH-74 घोटाले में नाम आने के बाद एसआईटी ने दोनों अफसरों से पूछताछ भी की थी. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दोनों अफ़सरों के निलंबन की पुष्टि की है. निलंबित दोनों अधिकारी ऊधम सिंह नगर के ज़िलाधिकारी रहे थे. उन्होंने आर्बिट्रेटर की भूमिका में रहते हुए 15 से ज्‍यादा अनियमितताओं को अंजाम दिया. एनएच-74 भूमि मुआवजा घोटाले में कृषि योग्य भूमि को अकृषि भूमि में दर्शाकर जसपुर, काशीपुर, सितारगंज और बाजपुर के दर्जनों किसानों ने दस से लेकर बीस गुना तक अधिक मुआवजा ले लिया था.
एनएच 74 में करीब 300 करोड़ रुपये से ज़्यादा का घोटाला हुआ था जो राज्य में बड़ा मुद्दा रहा है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सत्ता संभालते ही इस मामले में कार्रवाई करने का ऐलान किया था. राज्य सरकार ने इस घोटाले की सीबीआई जांच की सिफ़ारिश भी की थी लेकिन सीबीआई ने यह केस नहीं लिया. इसके बाद राज्य सरकार ने इस मामले की जांच एसआईटी को सौंप दी थी. पिछले महीने ही एसआईटी ने दोनों अधिकारियों से पूछताछ भी की थी. तभी से यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि इन अधिकारियों का निलंबन किया जा सकता है. :दोनों अफसर मौजूदा समय में शासन में अपर सचिव के पद पर तैनात हैं।

प्रदेश सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों डॉ. पंकज कुमार पांडेय और चंद्रेश कुमार यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वे शासन में प्रभारी सचिव और अपर सचिव पद पर तैनात हैं। दोनों अधिकारियों पर बतौर जिलाधिकारी ऊधमसिंह नगर (आर्बिट्रेटर) के रूप में भूमि का मुआवजा नियम विरुद्ध कई गुणा तक अधिक निर्धारित करने का आरोप है। शासन ने विशेष जांच दल (एसआईटी) की जांच रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई करते हुए उन्हें अपर मुख्य सचिव कार्मिक के साथ अटैच कर दिया है।

जांच रिपोर्ट में दोनों अफसरों पर प्रथम दृष्टया आरोपों की पुष्टि हुई है। मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने कहा कि एसआईटी की जांच में कुछ तथ्य सामने आने के बाद निलंबन की कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि अनुशासनात्मक कार्रवाई के रूप में दोनों अधिकारियों को आरोप पत्र जारी होंगे और एक जांच अधिकारी नियुक्त होगा। निलंबन अवधि तक दोनों अफसरों को अपर मुख्य सचिव (कार्मिक) राधा रतूड़ी के साथ संबद्ध (अटैच) किया गया है।

2011 से 2016 के बीच यूएसनगर के चार तहसीलों, जसपुर, काशीपुर, बाजपुर और सितारगंज में किसानों और कर्मचारियों, अधिकारियों ने भूमि घोटाले को अंजाम दिया था. अब तक इस मामले में 20 लोगों को जेल भेजा जा चुका है, जिसमें पांच पीसीएस अफसर शामिल हैं. अब एसआईटी के निशाने पर उच्च अधिकारी आए हैं.

राज्यपाल की संस्तुति के बाद दोनों अधिकारियों पर नियम विरुद्ध मुआवजा निर्धारण कर करोड़ों का प्रतिकर भुगतान करने के आदेश जारी कर वित्तीय अनियमितता के आरोपों को प्रथम दृष्ट्या सही पाते हुए शासन ने निलंबन और अनुशासनात्मक कार्यवाही के आदेश जारी किए। शासन ने इसकी सूचना केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय (डीओपीटी) को भी भेज दी है।

अब शासन इन दोनों अधिकारियों को अलग से आरोप पत्र जारी करेगा। इसमें उनसे एसआइटी की रिपोर्ट पर उठाए गए सवालों के जवाब लिए जाएंगे। इसके साथ ही एक जांच अधिकारी की भी नियुक्ति की जाएगी। यह जांच अधिकारी वरिष्ठ आइएएस अधिकारी होगा। अधिकारियों का जवाब मिलने के बाद जांच अधिकारी इसकी जांच करेंगे। आरोप पुष्ट होने पर कार्रवाई के लिए डीओपीटी और संघ लोक सेवा आयोग को पत्र भेजा जाएगा।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि जांच लगभग पूरी हो गई है और केन्द्र की ओर से भी दाते को रिलीव करने के लिए दो पत्र आ चुके हैं। एसआईटी जांच अंतिम चरण में है। एसआईटी ने दो आईएएस अफसरों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को लिखा है। इसी तरह एनएचए के चार अफसरों के खिलाफ भी कार्रवाई की अनुमति नहीं मिली है। अनुमति मिलते ही इन अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

देहरादून 11 सितम्बर, 2018(सू.ब्यूरो)
 मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में 14वीं एशियन स्कूल चेस टूर्नामेंट में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाली देहरादून की सुश्री जसमाइरा गुंबर ने शिष्टाचार भेंट की। 
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने सुश्री जसमाइरा गुंबर को बधाई देते हुए कहा कि सुश्री जसमाइरा गुंबर ने अपने खेल प्रदर्शन से देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने सुश्री जसमाइरा के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मंगलवार को सचिवालय में कुमाऊॅ-गढ़वाल चैम्बर आॅफ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज एवं सिडकुल वर्कर वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमण्डल के साथ राज्य में उद्योगों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के सम्बन्ध में बैठक ली।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि ऊधमसिंह नगर में बड़ी संख्या में औद्योगिक आस्थानों मंे काम करने वाले कर्मियों को  स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने लिए हाल ही में 32 डाॅक्टरों की नियुक्ति कर दी गई है, इनमें से 31 डाॅक्टरों द्वारा अस्पतालों में अपनी सेवा प्रारम्भ कर दी गई है।  इसके साथ ही संविदा पर कार्य करने वाले डाॅक्टरों को भी हटाया नही गया है, ताकि ससमय पर्याप्त चिकित्सा सुविधाएं मिलती रहे। रूद्रपुर में सौ बेड के अस्पताल का निर्माण कार्य गतिमान है। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने राजकीय औद्योगिक आस्थानों में शेड/भूखण्डो के किराया एवं स्थानान्तरण प्रक्रिया को सरल व लेवी रहित बनाने के सुझाव का परीक्षण करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए। मुख्यमंत्री ने वर्ष 1988 से वित्तीय वर्ष 2016-17 तक के वैट की बकाया के समापन एवं ब्याज/अर्थदण्ड माफी हेतु योजना लाए जाने सम्बन्ध में औद्योगिक प्रतिनिधियों से सुझाव आमंत्रित किए। उन्होंने काशीपुर में महुआखेड़ागंज में एम.पी.डी.जी. मार्ग से अहरपुरा-कटैया मार्ग के निर्माण हेतु लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने मंडी समिति की अनुसूची से चावल को हटाने के सुझाव का परीक्षण करने के निर्देश दिए। फैक्ट्री एक्ट के तहत हर साल 10 प्रतिशत फीस वृद्धि में संशोधन का प्रस्ताव कैबिनेट में लाया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में औद्योगिक विकास के लिए आवश्यक बुनियादी सुविधाएं विकसित करने हेतु निरन्तर प्रयासरत है।
बैठक में मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह, प्रमुख सचिव श्रीमती मनीषा पंवार तथा कुमाऊॅ-गढ़वाल चैम्बर आॅफ कामर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज एवं सिडकुल वर्कर वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य व अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

#############
देहरादून 11 सितम्बर, 2018(सू.ब्यूरो) हिमालयायूके- हिमालय गौरव उत्तराखण्डl www.himalayauk.org
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में उत्तराखण्ड ग्राम प्रधान संगठन के प्रतिनिधियों ने भेंट कर विभिन्न क्षेत्रीय समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में ग्राम प्रधानों की महत्वपूर्ण भूमिका है। गांवों में सड़क, बिजली, पेयजल, स्वच्छता व स्वास्थ्य जैसी सुविधाओं के प्रति भी उन्हें जागरूक होना होगा। गांवों को सुविधा सम्पन्न बनाने से ही हम गांवों को खाली होने से बचाने में सफल हो सकेंगे। इसमें हम सभी को अपना योगदान देना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्राम प्रधानों की समस्याओं के समाधान के लिये राज्य सरकार कृत संकल्प है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है। इसमें सभी को अपना सहयोग देना होगा।
प्रदेश प्रधान संगठन द्वारा मुख्यमंत्री को विभिन्न समस्याओं से अवगत कराने के साथ ही अपेक्षा की वे एसआईटी जांच के विरोधी नही है। किन्तु जांच वहां की जाए जिनकी शिकायते है।
इस अवसर पर प्रदेश ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री गिरवीर परमार, जिला अध्यक्ष टिहरी श्री वासुदेव प्रसाद भट्ट, जिलाध्यक्ष नैनीताल श्री कुन्दन सिंह वोरा, महासचिव श्री रितेश जोशी आदि शामिल थे।

 

देहरादून 11 सितम्बर, 2018(सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में विधायक कालाढूंगी श्री बंशीधर भगत एवं विधायक लालकुआं श्री नवीन चन्द्र दुमका के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों ने भेंट की। उन्होंने नन्धौर टाइगर रिजर्व से क्षेत्रवासियों को हो रही परेशानियों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। उनका कहना था कि इससे क्षेत्र के विकास कार्य बाधित होने के साथ ही उनके हक हकूक भी प्रभावित होंगे।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया कि नन्धौर टाइगर रिजर्व से क्षेत्रवासियों को होने वाली कठिनाइयों को दूर करने के प्रयास किये जायेंगे। क्षेत्रवासियों के व्यापक हित में इस संबंध में वन एवं पर्यावरण मंत्रालय भारत सरकार से भी वार्ता की जायेगी।
इस अवसर पर श्री पान सिंह मेवाड़ी, श्री कमल दुर्गापाल, श्री मनोज बड़कोटी, श्री अमित आर्य, श्री सुनील वोरा आदि उपस्थित थे।

#####
  • सीएम एप में शिकायत दर्ज कराने के तीन माह के भीतर हुआ भुगतान
देहरादून 11 सितम्बर, 2018(सू.ब्यूरो)
प्रेस नोट-2(09/53)
  • तीन साल से अटके वेतन व पेंशन का हुआ भुगतान।
  • सीएम एप में शिकायत दर्ज कराने के तीन माह के भीतर हुआ भुगतान
डाॅ. केपी जोशी, सीनियर फिजीशियन जून 2015 को बेस अस्पताल श्रीनगर से रिटायर हुए थे। सिस्टम की पेचिदगियों के कारण लगभग तीन वर्ष बीत जाने पर भी डाॅ. जोशी को पेंशन तो दूर उनकी बची हुई 21 महीने की तनख्वाह भी नहीं मिल पाई थी। इसके लिए डाॅ. जोशी ने श्रीनगर बेस अस्पताल, स्वास्थ्य निदेशालय व शासन सभी जगह अर्जियां लगाई और पेंशन शुरू करने व बची हुई तनख्वाह दिलाने की गुजारिश की। परंतु तीन साल के लम्बे वक्त में उन्हें निराशा ही हाथ लगी। तभी उन्हें किसी ने सीएम एप के बारे में बताया और सुझाव दिया कि अपनी समस्या वहां आॅनलाईन दर्ज कराएं। सिस्टम से विश्वास खो चुके डाॅ. जोशी के आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा जब एप पर शिकायत दर्ज कराने के 24 घंटे के भीतर ही उनसे सीएम कार्यालय से सम्पर्क साधा गया और मामले की पूरी जानकारी ली गई। इससे डाॅ. जोशी के मन में बुझी हुई उम्मीद फिर से जाग गई। 72 घंटे के अंदर सीएम कार्यालय के निर्देश पर स्वास्थ्य महानिदेशालय द्वारा उनकी शिकायत पर कार्यवाही भी शुरू हो गई और पत्रावली चलने लगी। डेढ़-दो माह में तो उनकी रिटायरमेंट से पूर्व की 21 माह की रूकी हुई तनख्वाह भी मिल गई और पेंशन भी शुरू हो गई। डाॅ. जोशी ने कहा कि वे अपने सेवाकाल में अनेक उच्च पदो ंपर रहे हैं। वे उत्तराखण्ड के पूर्व राज्यपाल व कई पूर्व मुख्यमंत्रियों के निजी चिकित्सक रह चुके है। फिर भी सिस्टम की खामियों से उनकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा था। डाॅ. जोशी ने मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का धन्यवाद देते हुए कहा कि सीएम एप उनके जैसे लोगों के लिए वरदान की तरह है। सीएम एप पर शिकायतों के निस्तारण में जिस तरह की तेजी दिखाई जाती है वह सराहनीय है।
इसी प्रकार डाॅ. केपी जोशी की पत्नी डाॅ. सुषमा जोशी दून अस्पताल में वरिष्ठ पेथोलाॅजिस्ट थीं। वे भी वे दिसम्बर 2015 में रिटायर हो गई थीं। डाॅ. सुषमा जोशी ने बताया कि ढाई वर्ष बीत जाने पर भी इनकी पेंशन स्वीकृत नहीं हुई। वे जब अपनी पेंशन के सिलसिले में दून अस्पताल जाती तो वहां कहा जाता कि उनकी पत्रावली स्वास्थ्य निदेशालय में है और जब निदेशालय जाती तो कहा जाता कि पत्रावली दून अस्पताल में है। उन्हें अपनी पेंशन के लिए काफी चक्कर लगाने पड़ रहे थे। इस पर उन्होंने भी सीएम एप पर आॅनलाईन शिकायत दर्ज कराई। तुरंत ही सीएम कार्यालय द्वारा उनसे सम्पर्क साधा गया। स्वास्थ्य निदेशालय से सारी जानकारियां ली गई। सीएम कार्यालय के निर्देश पर निदेशालय द्वारा जरूरी औपचारिकताएं पूरी की गई और शिकायत दर्ज कराने के दो माह में ही उनकी पेंशन प्रारम्भ हो गई। डाॅ. सुषमा जोशी ने मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र का आभार व्यक्त किया और कहा कि इतने अच्छे एप का लाभ सभी को उठाना चाहिए।
डाॅ. के.पी.जोशी 9719143653
डाॅ. सुषमा जोशी 9897351781 
##########

अधिकारियों की किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं- विधानसभा अध्यक्ष

ऋषिकेश 11 सितम्बर। ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत हरिपुर कला में सीवरेज की समस्याओं को लेकर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल ने जल संस्थान एवं जल निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की।
कैंप कार्यालय ऋषिकेश में आयोजित बैठक के दौरान श्री अग्रवाल ने सख़्त रवैया अपनाते हुए समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। श्री अग्रवाल ने अधिकारियों को दो टुक शब्दों में कहा कि क्षेत्र की समस्या के संबंध में अधिकारियों की किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बैठक के दौरान श्री अग्रवाल ने जल संस्थान के अधिशासी अभियन्ता को हरिपुर कला क्षेत्र में मौक़े पर जाकर सीवरेज के ओवरफ्लो एवं अन्य समस्या का निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया।
श्री अग्रवाल ने जल संस्थान के अधिकारियों से कहा कि क्षेत्र में छोटे छोटे सीवर लाइन डालकर ओवरफ्लो एवं सड़क में आने वाली गंदगी का हल निकाला जाए     जिससे की क्षेत्र में लोगों को आवागमन में दिक़्क़त न हो।
बैठक के दौरान जल निगम के अधिशासी अभियंता आ0के0 जैन ने बताया कि हरिपुर कलां क्षेत्र में 50 करोड़ रुपये की लागत से 27 किलोमीटर सीवर लाइन बिछाने की योजना पर जर्मन बैंक केएफडब्ल्यू के अंतर्गत स्वीकृति के लिए सहमति बनी है जिसके लोन एग्रीमेंट की कार्रवाई जल्द ही होनी है।
इस अवसर पर जल निगम हरिद्वार के अधिशासी अभियंता आर के जैन, जल संस्थान हरिद्वार के अधिशासी अभियंता अजय कुमार, जल संस्थान हरिद्वार के सहायक अभियंता राकेश कुमार, जल निगम हरिद्वार के कनिष्ठ अभियंता ए. के  शुक्ला आदि लोग मौजूद थे।
#############
संघ द्वारा शिक्षा मंत्री श्री पाण्डेय का आभार
देहरादून 11 सितम्बर, 2018(सू.ब्यूरो)
 
विद्यालयी शिक्षा, खेल, युवा कल्याण, प्रौढ़ शिक्षा, संस्कृत शिक्षा मंत्री श्री अरविन्द पाण्डेय ने मंगलवार को सचिवालय में निजी सचिव, अपर निजी सचिव संघ की नवीन कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में संघ की नवीन कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराया। इस अवसर पर सचिव सचिवालय प्रशासन श्री हरबंस सिंह चुघ उपस्थित रहे।
इस अवसर पर संघ द्वारा अपने संवर्ग की लम्बित मांगों के सम्बन्ध में मांग पत्र दिया गया। जिस पर शिक्षा मंत्री श्री पाण्डेय द्वारा मा.मुख्यमंत्री से वार्ता कर संघ की मांगों के निराकरण के सम्बन्ध में आश्वासन दिया गया। जिस पर संघ द्वारा शिक्षा मंत्री श्री पाण्डेय का आभार व्यक्त किया गया है।
संघ की नवीन कार्यकारिणी द्वारा निम्नानुसार शपथ ग्रहण कराया गया।
अध्यक्ष श्री नृपेन्द्र त्रिपाठी, उपाध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी गुणवन्त, महासचिव श्री गौरव प्रसाद सेमवाल, सचिव श्री वेद प्रकाश टम्टा, कोषाध्यक्ष श्री प्रभाशंकर श्रीवास्तव एवं सदस्य कार्यकारिणी में श्री सुरेन्द्र कुमार, श्री आर.सी.काला, श्री ललित कुमार, श्री इन्द्र प्रताप सिंह, श्री अमित कुमार, श्री विरेन्द्र सिंह व श्री मनोज जोशी थे।
कार्यक्रम मंें श्री दीपक जोशी, श्री मदन मोहन भारद्वाज, श्री एम.एल.उनियाल, श्री के.के. मदान, श्रीमती रीता कौल, श्रीमती शारदा, श्रीमती अंजू बेलवाल, श्रीमती आंचल, श्री रेनू भट्ट, श्रीमती रीना शाही, श्री एस.एल.डोभाल,

#############DEHRADUN NEWS######## हिमालयायूके- हिमालय गौरव उत्तराखण्डl www.himalayauk.org
साफ-सफाई दुरूस्त करवाई
देहरादून, 11 सितम्बर 2018 जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन और नगर आयुक्त नगर निगम विजय कुमार जोगदंडे के नेतृत्व में नगर निगम के कार्मिकों द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर कूड़ा उठवाया, बंद नालियों को खुलवाया और इसके साथ ही विभिन्न स्थानों पर उबड़-खाबड़ ईंट रोड़े के जमवाड़े को उठवाकर साफ-सफाई दुरूस्त करवाई।
इस दौरान दोनों वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा क्रास रोड से सचिवालय पार्किंग तक और परेड ग्राउण्ड के भीतर एस्लेहाॅल के कौने से परेड ग्राउण्ड के चारों और सर्वे चैक-तिब्बती मार्केट-लेंसडाउन चैक से लेकर गांधी पार्क के सामने परेड ग्राउण्ड के चारो ओर से कूड़ा उठवाया, ईधर-उधर बिखरे ईंट, पत्थर, रोड़े बजरी, को उठवाया चैक नालियों से कूड़ा उठवाकर नालियों को खुलवाया और जगह-जगह लोगों को आने-जाने में हो रहीे अवरोध को हटाते हुए अपनी मुस्तैदी में सफाई करवाई। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने शहर के विभिन्न स्थानों पर तैनात टीमों को दूरभाष पर जरूरी दिशा-निर्देश देते हुए शहर से सभी स्थानों से कूड़ा उठवाने, नालियों को खोलने, जगह-जगह चूना डालने और फागिंग के कार्य को अमल में लाने के सम्बन्धित अधिकारियों एवं कार्मिकों को निर्देश दिये।

देहरादून 11 सितम्बर, 2018(सू.ब्यूरो)
मा.न्यायालय के निर्देशों के क्रम में देहरादून शहर में मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण, नगर निगम देहरादून एवं जिला प्रशासन देहरादून द्वारा जन सामान्य हेतु बनाये गये फुटपाथों, गलियों, सड़कों एवं अन्य स्थलों पर किये गये अनधिकृत निर्माणों एवं अवैध अतिक्रमणों में ध्वस्तीकरण, चिन्हांकन व सीलिंग का कार्य निरन्तर किया जा रहा है।
सचिव एम.डी.डी.ए. श्री पी.सी.दुमका ने बताया कि इस क्रम में आज मंगलवार को 45 अवैध अतिक्रमणों के चिन्हीकरण व 03 भवनों के सीलिंग का कार्य सम्पादित किया गया है। इस प्रकार अब तक कुल 4730 अवैध अतिक्रमणों का ध्वस्तीकरण, 8518 अतिक्रमणों का चिन्हीकरण व 136 भवनों के सीलिंग का कार्य सम्पादित किया जा चुका है।

देहरादून, 11 सितम्बर 2018, जिलाधिकारी/समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी एस.ए मुरूगेशन की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में जिला सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जो बिन्दु चर्चा के केन्द्र रहे और जिन अहम निर्णय लिये गये उसके तहत् लिंगानुपात की जांच कराने वाले केन्द्रों का स्टिंग आपरेशन करते हुए रंगे हाथ पकड़वाने वाले व्यक्ति (व्हीसिल ब्लोवर) को ईनाम (पुरस्कार) की धनराशि वर्तमान समय की 5 हजार से बढाकर 50 हजार रू की गयी है। दूसरी मुख्य बात में लंगानुपात की जांच करने वाले चिकित्सक व केन्द्र के साथ ही अब ऐसा करवाने वाले परिवार व सदस्य को भी अधिनियम के तहत् बराबर का दोषी मानते हुए भारी जुर्माना और जेल होगी। इसके अतिरिक्त जनपद में स्थित सभी क्लीनिकों में 3 माह के भीतर अनिवार्य रूप से साइलेंट आॅब्जर्वर डिवाईस (एसओडी) लगानी होंगी और यह डिवाईस न लगाने वाले केन्द्र की मान्यता समाप्त करने का निर्णय समिति द्वारा लिया गया है। बैठक में समिति द्वारा बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टेªक करने की बात कही गयी और इस दौरान यदि बच्चों और महिलाओं में कोई विशिष्ट बिमारी सामने आती है तो उसका समुचित समाधान करने के जिलाधिकारी द्वारा समिति को निर्देश दिये गये हैं। इस दौरान जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस को निर्देश दिये कि समेकित बाल विकास परियोजनाओं के तहत् बच्चों व महिलाओं को दिये जाने वाले पोषाहार में लगातार (माॅनिटिरिंग करते हुए समुचित लाभ देना सुनिश्चित करें, साथ ही स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से आंगनवाड़ी केन्द्रों पर सभी बच्चों की स्वास्थ्य जांच लगातार करवाते रहें। इसके अतिरिक्त समिति की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने निर्धारित योग्यता रखने वाले चिकित्सकों को और मानक पूर्ण करने वाले केन्द्रों को पीसीपीएनडीटी अधिनियम के तहत् संचालन करने की अनुमति प्रदान की। उन्होंने समिति के सदस्यों को समय-समय पर औचक निरीक्षण करते हुए भी वस्तुस्थिति , रिकार्ड, व्यवस्थाओं और क्रियाकलापों को भी जांचते रहने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ एस.के गुप्ता, डाॅ0 के.के सिंह, जिला समन्वयक पीसीपीएनडीटी ममता बहुगुणा सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
—0—-

 उच्च न्यायालय द्वारा प्रदेश को पाॅलिथन मुक्त करने हेतु दिये गये आदेश हवा में
देहरादून, 11 सितम्बर 2018 माननीय उच्च न्यायालय द्वारा प्रदेश को पाॅलिथन मुक्त करने हेतु दिये गये आदेशों के अनुपालन में जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन ने नोडल अधिकारी नियुक्त किये हैं। नगर निगम क्षेत्र हेतु नोडल अधिकारी सहायक नगर आयुक्त को नामित किया है तथा नगर देहरादून के समस्त 60 वार्डों में जनपद स्तरीय अधिकारियों को मुख्य पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है तथा तहसील स्तर पर सम्बन्धित उप जिलाधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है, जो अपनी तहसील के अन्तर्गत आने वाले नगर निगम एवं नगर पालिका परिषद अथवा नगर पंचायत के अन्तर्गत आने वाले सम्बन्धित सहायक नगर आयुक्त/अधिशासी अधिकारी के सहयोग से वार्डवार टीम गठित करेंगे। उप जिलाधिकारी मसूरी को सम्पूर्ण मसूरी क्षेत्र के साथ नगर पालिका परिषद मसूरी की नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मसूरी के सहयोग से टीम गठित करेंगी। उन्होेंने नगर निगम, देहरादून के नोडल अधिकारी एवं मुख्य पर्यवेक्षकों के साथ-2 सम्बन्धित तहसीलों के नामित नोडल अधिकारी/ उप जिला मजिस्टेªट को निर्देश दिये हैं कि वे माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में अपने क्षेत्रान्तर्गत पाॅलिथीन मुक्त बनाये रखने के लिए कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि पाॅलिथीन मुक्त अभियान के समय कार्य की फोटोग्राफी भी करना सुनिश्चित करने के साथ ही प्रत्येक दिवस की अनुपालन आख्या भी प्रस्तुत करेगे। जिलाधिकारी ने जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि वे पालिथीन मुक्त अभियान हेतु नियुक्त सभी अधिकारियों से समन्वय रखते हुए प्रत्येक दिन की अभियान की प्रगति की सूचना दूरभाष से प्राप्त कर संकलित करते हुए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के माध्यम से उन्हे (जिलाधिकारी को) प्रस्तुत करेंगी।

—0—
देहरादून, 11 सितम्बर 2018, जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन ने विधानसभा का वर्ष 2018 का द्वितीय सत्र 18 सितम्बर से आहूत होने के चलते विषम परिस्थितियों को छोड़कर जनपद के सभी विभागीय अधिकारियों को किसी भी तरह का अवकाश स्वीकृत न करने के निर्देश दिये हैं। सभी अधिकारियों को कार्यालय अवधि के उपरान्त भी मुख्यालय और दूरभाष पर अपनी उपस्थित सुनिश्चित करने और आदेश का अनुपालन करने के निर्देश दिये।

देहरादून, 11 सितम्बर 2018 जिला आपदा परिचालन केन्द्र से प्राप्त सूचना के अनुसार तहसील ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत गौहरीमाफी में स्थिति सामान्य है, अस्थायी कार्य पूर्ण हो चुका है तथा कार्य स्थल पर सिंचाई विभाग के एक सहायक अभियन्ता एवं 2 कनिष्ट अभियन्ता तैनात हैं। तहसील डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बड़कली दुधली एवं खट्टा पानी जल स्तर पर नजर रखी जा रही है तथा कार्य स्थल पर सिंचाई विभाग के एक सहायक एवं एक कनिष्ट अभियन्ता तैनात है। अन्य सूचना में जनपद के 13 मार्ग बन्द हैं, जिनमें लोनिवि प्रा0ख0 देहरादून के अन्तर्गत आगली खड्ड दुधई ग्रामीण मोटर मार्ग, लम्बीधार किमाडी जिला मोटर मार्ग, सहस्त्रधारा चमासारी ग्रामीण मोटर मार्ग, कैंचीवाला रमसावाला ग्रामीण मार्ग अवरूद्ध हैं। अस्थाई खण्ड लो.नि.वि ऋषिकेश के अन्तर्गत गौहरीमाफी से रायवाला ग्राम एवं टिहरी फार्म तक ग्रामीण मोटर मार्ग अवरूद्ध है। एडीबी निर्माण खण्ड के अन्तर्गत कोटी डिमऊ से ग्राम सराडी ग्रामीण सम्पर्क मार्ग अवरूद्ध है। पीएमजीएसवाई कालसी के अन्तर्गत माख्ठर पोखरी ग्रामीण मार्ग, मसराड ग्रामीण मार्ग, उमरेउ ग्रामीण मार्ग, सैज काण्डोई ग्रामीण मार्ग, देहरा-देउ ग्रामीण मार्ग, अटाल सैंज ग्रामीण मार्ग, रायगी कुल्हा मोटर मार्ग अवरूद्ध है। सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं द्वारा अवरूद्ध मोटर मार्गों को सुचारू करने की कार्यवाही गतिमान है।

देहरादून, 11 सितम्बर 2018, जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटोयुक्त विधानसभा निर्वाचक नामावली का 01 सितम्बर को प्रकाशन कर दिया गया है। उन्होंने निर्देश दिये है कि सभी बीएलओ  01 सितम्बर 2018 से 31 अक्टूबर 2018 तक अपने-अपने मतदेय स्थल पर उपस्थित होकर ऐसे सभी भारतीय नागरिक, जिन्होंने 01 जनवरी 2019 को 18 वर्ष या इससे अधिक की आयु पूर्ण कर ली हो के नाम फोटोयुक्त विधानसभा निर्वाचक नामावली में सम्मिलित करने हेतु प्रारूप-6(पते एवं आयु प्रमाण की छायाप्रति सहित), सूची में अंकित नाम हटाने के लिए प्रारूप-7, नाम/फोटो पहचान पत्र में अंकित प्रविष्टि को शुद्ध करने व खो गये पहचान पत्र को पुनः बनाने हेतु प्रारूप-8 (रू0 25/- शुल्क एवं पु्रफ सहित) व एक ही विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में सम्मिलित नाम को शिफ्ट करने हेतु प्रारूप-8क प्राप्त करेंगे। तथा प्रवासी भारतीय अपना नाम प्रारूप-6क द्वारा सूची में अंकित करवा सकते है। उन्होंने जन साधारण की जानकारी हेतु अवगत कराया है कि मतदाता सूची में नाम निशुल्क सम्मिलित किया जाता है तथा सभी प्रारूप निशुल्क उपलब्ध कराये जाते हैं। उन्होंने बताया कि www.nvsp.in  वेबसाईट पर  आॅनलाईन आवेदन कर भी अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज, हटाने, शुद्ध व शिफ्ट करवा सकते हैं तथा खोज भी सकते हैं।
उन्होंने सभी नागरिकों/मतदाताओं विशेषकर 18-19 आयु वर्ग के युवक/युवतियों तथा दिव्यांग जनों से  अनुरोध किया है कि वे इस अवधि का लाभ उठाते हुए अपना व अपने परिवार के सदस्यों का नाम नियत फार्म भरकर, अपने सामान्यतः निवास करने वाले स्थान पर अवश्य सम्मिलित करवा लें और जो मतदाता आपके क्षेत्र/घर से चले गये हैं, उनके नाम मतदाता सूची से हटवाने में भी बीएलओ का सहयोग करें। उक्त के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु 0135-2624216 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
उन्होंने समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जिलाध्यक्ष/सचिव से जनपद के प्रत्येक मतदेय स्थल पर अपने-अपने बीएलए नियुक्त कर, सूची जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रेषित करने का अनुरोध किया है। उन्होनें सभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,जिला कमाण्डेन्ट होमगार्ड एवं विभागाध्यक्षों एवं कार्यालयाध्यक्षों को अपने अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों के नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने, समस्त डिग्री कालेज, इंजीनियरिंग,मेडिकल कालेज,आई.टीआई, पाॅलिटैक्नीक, राजकीय इंटर कालेज के प्राचार्य/प्रधानाचार्य/प्रबन्धकों से अपने संस्थान में कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार कर, मतदाता सूची में में दर्ज होने से वंचित रह गये भारतीय युवाओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने तथा स्वीप टीम द्वारा पुनरीक्षण कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु संस्थान में किये जाने वाले नुक्कड़ नाटक एवं अन्य कार्यक्रम में भी सहयोग देने,जनपद के  समस्त निर्वाचक/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (नगर मजिस्टेªट/समस्त उप जिलाधिकारी/तहसीलदार), नायब तहसीलदार मसूरी को अपने-2 तहसील क्षेत्रान्तर्गत शैक्षणिक संस्थानों में कैम्पस एम्बेसडर की तथा प्रत्येक मतदेय स्थल पर बूथ एवरनेश गु्रप की तैनाती की सूची एक सप्ताह में निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध कराने,  जिला युवा कल्याण अधिकारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, नोडल अधिकारी स्वीप/महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र एवं जिला सूचना अधिकारी को व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये।
—0—
देहरादून, 11 सितम्बर 2018 , अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अरविन्द पाण्डेय ने अवगत कराया है कि 15 सितम्बर 2018 को जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में प्रातः 11 बजे कलैक्टेªट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आहूत की गयी है। बैठक में सड़क सुरक्षा/यातायात व्यवस्था सुदृढ बनाने के लिए सम्बन्धित विभागों की कार्ययोजनाओं एवं पिछले माह किये गये कार्यों की समीक्षा की जायेगी। उन्होंने सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को पूर्ण विवरण सहित बैठक में प्रतिभाग करने की अपेक्षा की गयी है।
—0—
देहरादून, 11 सितम्बर 2018, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत 15 सितम्बर 2018 को 11 बजे जिला पंचायत सभागार में आहूत की गयी है। उन्होंने समस्त सदस्यगणों से निर्धारित तिथि एवं समय पर बैठक में प्रतिभाग करने का अनुरोध किया है।
—0–
देहरादून, 11 सितम्बर 2018, जिला सैनिक कल्याण एवं पुन0 अधिकारी डी.के कौशिक ने अवगत कराया है कि जनपद के विकासनगर व कालसी ब्लाकों हेतु पूर्व सैनिक ब्लाक प्रतिनिधियों की चयन प्रक्रिया माह सितम्बर 2018 के अन्तिम सप्ताह में आयोजित की जायेगी। उन्होंने सम्बन्धित ब्लाक के इच्छुक पूर्व सैनिक जो कि पूर्व सैनिकों व सैनिक आश्रितों के कल्याणार्थ समर्पण एवं निष्पक्ष भाव से कार्य करने की इच्छा व क्षमता रखते हों तथ जो अर्हताएं पूर्ण करते हो, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय से सम्पर्क स्थापित कर अपना आवेदन निर्धारित प्रपत्र पर 15 सितम्बर 2018 तक प्रस्तुत कर सकते हैं।

######## देहरादून में पहली बार छात्रसंघ का चुनाव

शिवसेना ने निधि गुप्ता को किया सम्मानित

शिवसेना प्रमुख गौरव कुमार ने छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर विजय रही निधि गुप्ता को दी बधाई

देहरादून। राजपुर रोड़ स्थित गुरूकुल कन्या विश्वविद्यालय देहरादून में पहली बार छात्रसंघ का चुनाव लड़ा गया। जिसमें शिवसेना का नेतृत्व करते हुए निधि गुप्ता अध्यक्ष पद पर विजय रही। मंगलवार को शिव सेना प्रदेश कार्यालय में उनके सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें शिवसेना महिला ईकाई अध्यक्षा मीनू थपलियाल व शिवसेना प्रदेश प्रमुख गौरव कुमार ने निधि गुप्ता को पुष्पगुच्छ व सॉल देकर सम्मानित किया।

प्रदेश प्रमुख गौरव कुमार ने निधि गुप्ता को आशीर्वाद देते हुए कहा कि युवा वर्ग शिवसेना में अपना सफल भविष्य देख रहा है मुझे विश्वास है कि निधि अपने दायत्वों को पुरी ईमानदारी से निभायेगी। मैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। छात्रसंघ चुनाव में अन्य पदों में विजय रहे छात्रों को भी गौरव कुमार ने बधाई दी। कार्यक्रम में शिव सेना महिला ईकाई मीनू थपलियाल ने भी निधि गुप्ता को उनके भविष्य व अध्यक्ष पद पर विजय होने के लिए बधाई दी।

इस अवसर पर रंजू बेदीकरूणा बोरानिधि बजाजरीतू मल्होत्राशिवनारायणराजन मंचंदासागर रघुवंशीजिला प्रमुख अमित कर्णवालमनोज बोहरा,हैप्पी ठाकूररवि ग्रोवरविकास मल्होत्रामनोज सरीनविशाल बेदीरोहित बेदीप्रशांत दुबे आदि शिव सेनिक उपस्थित थे।  

#####CHAMOLI NEWS#######

चमोली 11 सितंबर,2018(सू0वि0)  
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत क्राॅप कटिंग प्रयोग के तहत मंगलवार को मण्डल घाटी के सिरोली गांव में धान की कटाई व मडाई कर पैदावार को आंका गया। मुख्य विकास अधिकारी हसांदत्त पांडे ने राजस्व टीम के साथ क्राॅप कटिंग प्रयोग का निरीक्षण किया।
क्राॅप कटिंग प्रयोग 30 वर्ग मीटर के प्लाट के आकार में प्रथम खेत की उपज 6.600 क्रिग्रा एवं दूसरे खेत की उपज 6.100 क्रिग्रा प्राप्त हुई। राजस्व टीम ने बताया कि प्रतिकूल मौसम जैसे अधिक वर्षा, धान की बालियों पर रोग लगने के कारण उपज सामान्य से कम प्राप्त हुई है। इस अवसर पर अपर सांख्यिकीय अधिकारी भूवन चन्द्र बिष्ट, राजस्व उप निरीक्षक मोहन लाल, ग्राम प्रधान सिरोली आशीष, कृषक मनीष व जगत लाल सहित सहायक संख्यिकीय अधिकारी मौजूद थेे। मण्डल घाटी के भ्रमण के दौरान  मुख्य विकास अधिकारी हसांदत्त पांडे ने नवनिर्मित न्यायपंचायत भवन बैरांगना का भी निरीक्षण किया।
##########
CHमोली 11 सितंबर,2018(सू0वि0)  
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया की अध्यक्षता में नेहरू युवा केन्द्र की जिला सलाहकार समिति की प्रथम बैठक क्लेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय के सौजन्य से नेहरू युवा केन्द्र द्वारा वित्तीय वर्ष 2018-19 के दौरान आयोजित होने वाले कोर कार्यक्रम, समन्वयन कार्यक्रम एवं युवा क्लबों द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र की ओर से जिलाधिकारी को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया।
जिलाधिकारी ने जिला युवा समन्वयक को विभिन्न विभागों में समन्वय करते हुए विभागीय योजनाओं से संबधित जानकारी, प्रचार साहित्य के माध्यम से जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करने पर जोर दिया। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के कार्यक्रमों में युवाओं की शतप्रतिशत भागीदारी भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने नेहरू युवा केन्द्र के कार्यक्रमों में जिला प्रशासन द्वारा पूरा सहयोग प्रदान करने की बात कही। जिलाधिकारी ने सक्रिय क्लबों के माध्यम से पूरे जिले में जनजागरूकता के कार्यक्रम आयोजित कराने को कहा। उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों के आयोजन में कोई परेशानी होती है तो उन्हें अवगत कराया जाय। जिलाधिकारी ने सक्षम एवं सक्रिय युवाओं को ही क्लब में शामिल करने तथा वर्षभर में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का कलैण्डर तैयार करने के निर्देश जिला समन्वयक को दिये। उन्होंने ब्लाक एवं जिला स्तर पर सांस्कृतिक, खेलकूद एवं अन्य एक्टिविटी में कार्यक्रम आयोजित कराने के लिए युवा क्लबों को तैयार करने को कहा। ताकि लोगों तक सरकार की योजनाओं की जानकारी पहुॅचाने में मदद मिल सके। जिलाधिकारी ने स्वच्छता, पाॅलीथीन उन्मूलन, भूकंम्प आपदाओं में सेफ्टी आदि से संबधित वाॅल पेन्टिंग कराने के भी निर्देश जिला समन्वय को दिये।
जिला युवा समन्वयक योगेश धसमाना ने इस वित्तीय वर्ष में होने वाले कार्यक्रमों के संबध में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में समिति के सदस्यों ने भी अपने महत्वपूर्ण सुझाव रखे। जिसमें सदस्यों द्वारा युवा एवं महिला मंगल दलों की तर्ज पर नेहरू युवा केन्द्र द्वारा गठित क्लबों का भी रजिस्टीकरण करने का सुझाव रखा गया।
इस अवसर पर पीडी प्रकाश रावत, जीएमडीआईसी डा0 एमएस सजवाण, युवा कल्याण अधिकारी अभिनाश दीपक, समाज कल्याण अधिकारी सुरेन्द्र रावत समिति के सदस्य भगत सिंह बिष्ट, नवीन जोशी, आत्म प्रकाश डिमरी, देवेन्द्र सिंह दानू, सुरेश चन्द्र वर्मा, जीएस भट्ट आदि उपस्थित थे।

—0—
Presented by- हिमालयायूके- हिमालय गौरव उत्तराखण्डl www.himalayauk.org
Leading Digital Newsportal & DAILY NEWSPAPER) 2005 से निरंतर आपकी सेवा में-‘ उत्तiराखण्डs का पहला वेब मीडिया-
CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR
Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media ;
Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us)
Mob. 9412932030; ;
H.O. NANDA DEVI ENCLAVE, BANJARAWALA, DEHRADUN (UTTRAKHAND)
हिमालयायूके में सहयोग हेतु-
Yr. Contribution: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND A/C NO. 30023706551 STATE BANK OF INDIA; IFS Code; SBIN0003137

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *