91 लोकसभा सीटों पर मतदान संपन्न

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों और चार राज्यों की विधानसभा सीटों पर बृहस्पतिवार सुबह सात बजे मतदान हो गया। 91 लोकसभा सीटों पर कुल 1279 उम्मीदवार मैदान में हैं। पहले चरण में आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, उत्तराखंड, मिजोरम, नगालैंड, सिक्किम और तेलंगाना की सभी लोकसभा सीटों पर मतदान हो
हो गया। इसके अलावा उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों (सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद और नोएडा) और बिहार की चार सीटों (औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई) असम की पांच, महाराष्ट्र की सात, ओडिशा की चार और पश्चिम बंगाल की दो सीटों के लिए मतदान हो गया। बिहार में बृहस्पतिवार को लोकसभा की चार सीटों- औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई तथा विधानसभा की एक सीट नवादा के लिए मतदान समाप्त हो गया। शाम 6 बजे तक इन चारों लोकसभा क्षेत्रों में 53 प्रतिशत मतदान हुआ।

बिहार : 50.26% तेलंगाना : 60.57% मेघालय : 62% उत्तर प्रदेश : 59.77% मानुपुर : 78.20% लक्ष्यद्वीप : 65.9% असम : 68%

आज 17वीं लोकसभा के लिए पहले चरण की वोटिंग हुई. पहले चरण में 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों पर मतदान संपन्न हुआ. आज 91 सीटों के 14 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इनमें बिहार की 4 सीट, छत्तीसगढ़ की बस्तर सीट, पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 8 सीट, ओडिशा की 4 सीट, असम की 5 सीट, जम्मू-कश्मीर की 2 जबकि महाराष्ट्र की 7 सीटों पर वोटिंग हुई. इसके अलावा पश्चिम बंगाल के 2 सीटों पर भी वोट डाले गए. आंध्र प्रदेश और तेलंगाना समेत 9 ऐसे राज्य जहां पहले चरण में ही चुनाव खत्म हो गया. अरुणाचल, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, सिक्किम, तेलंगाना, उत्तराखंड और लक्षदीप में सभी सीटों के प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई.

उत्तर प्रदेशः बिजनौर के एक मतदान केंद्र पर एक दूल्हे ने अपना वोट डाला।

बसपा की चुनाव आयोग से शिकायत-हाथी का बटन दबाया, कमल को गया वोट- बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने चुनाव आयोग को शिकायत दी है कि यूपी के कई मतदान केंद्रों पर हाथी का बटन दबाने पर वोट कमल को चला गया. चुनाव आयोग को ईवीएम की वीडियो क्लिप भी भेजी गई है. सतीश चंद्र मिश्रा का यह भी आरोप है कि दलित समुदाय के लोगों को वोट डाले जाने से रोका जा रहा है. 2019 लोकसभा चुनाव के लिए गुरुवार को प्रथम चरण का मतदान हुआ. उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर वोट डाले गए.

बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि हाथी का बटन दबाने पर बीजेपी के कमल चिन्ह को वोट जा रहा है, इसे लेकर हमलोगों ने एक और शिकायत चुनाव आयोग को दी है और उन्हें ईवीएम की एक वीडियो क्लिप भी भेजी है. उन्होंने बताया कि वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि कैसे हाथी का बटन दबाने पर कमल पर वोट जा रहा है. आगे उन्होंने कहा कि लोगों ने इसकी शिकायत भी दी फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई.

गौरतलब है कि वोटिंग के दौरान सतीश चंद्र मिश्रा ने ये भी शिकायत दी थी कि कई मतदान केंद्रों पर बसपा के वोटरों को विशेष रूप से दलितों वोट देने से रोका जा रहा है और ये काम पुलिस और प्रशासन द्वारा किया जा रहा है. इस लेकर सतीश चंद्र मिश्रा ने डीजीपी ओपी सिंह को फोन पर शिकायत भी दर्ज कराई कि यूपी पुलिस दलित बहुल इलाकों में डर का माहौल बना रही, जिससे दलित वोटर कम निकलें, इस बात को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सतीश मिश्र ने डीजीपी ओपी सिंह से कहा था कि स्थिति नहीं सुधरी तो वे चुनाव आयोग में शिकायत करेंगे.

चुनाव आयोग के मुताबिक जम्मू कश्मीर की 2 लोकसभा सीटों पर पहले चरण में वोटिंग हुई और राज्य में कुल 54.49 फीसदी वोट पड़े. यहां की बारामूला में 32.29 और जम्मू में 67.39 फीसदी के करीब वोटिंग हुई. पिछले चुनाव में 57 फीसदी के करीब वोटिंग हुई थी. नगालैंड में मतदान पूरा हुआ और यहां सिर्फ एक ही चरण में मतदान था. सिक्किम में 69 फीसदी, मिजोरम में 60 फीसदी, नगालैंड में 78 फीसदी, मणिपुर में 78.2 फीसदी, त्रिपुरा 81.8 फीसदी, असम में 68 फीसदी, पश्चिम बंगाल में 81 फीसदी वोटिंग शाम 5 बजे तक हुई है.आयोग के मुताबिक जम्मू कश्मीर में शाम 6 बजे तक 72.16 फीसदी वोटिंग हुई है.

चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण रहा. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग 18 अप्रैल को होगी. आयोग के मुताबिक में अंडमान और निकोबार में कुल 70.67 फीसदी मतदान हुआ. छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा सीट पर 56 फीसदी मतदान हुआ. तेलंगाना में 60 फीसदी मतदान, आंध्र प्रदेश में 66 फीसदी मतदान हुआ. चुनाव आयोग के मुताबिक यह आंकड़े शाम 5 बजे तक की वोटिंग के हैं और अंतिम वोट प्रतिशत में इजाफा होगा. चुनाव आयोग ने बताया कि उत्तराखंड की सभी 5 लोकसभा सीटों पर पहले चरण में वोटिंग हुई और शाम 5 बजे तक यहां 57.85 फीसदी वोटिंग हुई है. पिछली बार यहां 62.15 फीसदी वोटिंग हुई थी.

शाम पांच बजे तक तेलंगाना में तकरीबन 60.57 फीसदी, छत्तीसगढ़ में 51. 2 फीसदी ,अंडमान में 70 . 6 फीसदी, महाराष्ट्र के सात सीटों पर 46. 13 फीसदी , मणिपुर के दो लोकसभा सीटों पर 78.20 फीसदी , लक्षद्वीव में 53. 13 फीसदी,  छत्तीसगढ़ में 58. 62 फीसदी , बंगाल के दो सीटों पर तक़रीबन 81 फीसदी  से ऊपर , नगालैंड में 73, मिजोरम में 75 फीसदी , आंध्र प्रदेश के एक सीट पर 74. 21 फीसदी मतदान पड़े।  सिक्किम विधानसभा के लिए 32 सीटों पर 69 फीसदी मतदान पड़े।  अचरच करने वाली बात यह रही कि ओडिसा के 15 मतदान केंद्रों पर एक भी वोट नहीं पड़े।इस दैरान तकरीबन 1. 7 मतदान केंद्रों पर वोट पड़े.  

इस दौरान कई जगहों से हिंसा की ख़बरें भी आईं। आंध्र प्रदेश में विधानसभा और लोक सभा चुनाव के लिए मतदान हुआ। राज्य में 175 विधानसभा सीटें हैं. जबकि लोक सभा की 25. एक जगह जनसेना उम्मीदवार द्वारा ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंश मशीन) तोड़ने और एक अन्य स्थान से टीडीपी कार्यकर्ता की हत्या का मामला सामने आया है.ख़बरों के मुताबिक अनंतपुर जिले की गुंटकल विधानससभा सीट से जनसेना के प्रत्याशी मधुसूदन गुप्ता गुट्‌टी मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे थे। लेकिन उन्हें ईवीएम में लोक सभा और विधानसभा उम्मीवारों के नाम ठीक तरह से नज़र नहीं आए. इससे मतदान केंद्र पर तैनात निर्वाचन अधिकारी से उनकी बहस हो गई और उन्होंने गुस्से में ईवीएम उठाकर ज़मीन पर पटक दी। बताया जाता है कि इस घटना के बाद मतदान केंद्र पर तैनात पुलिस बल से गुप्ता को तुरंत ग़िरफ़्तार कर लिया.

इसी तरह अनंतपुर जिले में ही तड़ीपत्री विधानसभा क्षेत्र के वीरापुरम में एक टीडीपी (तेलुगु देशम पार्टी) कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई. बताया जाता है कि मतदान केंद्र 197 के पास चिंता भास्कर रेड्‌डी नाम के टीडीपी कार्यकर्ता को मारा गया है. पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है. हमलावरों की तलाश भी जारी है. नरसारावपेट विधानसभा से वाईएसआर कांग्रेस के प्रत्याशी गोपीरेड्‌डी श्रीनिवास रेड्‌डी की कार पर टीडीपी कार्यकर्ताओं ने पत्थरबाज़ी कर दी. इससे उन्हें मामूली चोटें आई हैं।कड़प्पा, प्रकाशम आदि से भी हिंसा और ईवीएम को नुकसान पहुंचाने की ख़बरें आ रही हैं. तमाम जगहों से ईवीएम के ठीक से काम न करने की भी ख़बरें हैं। मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने मीडिया को बताया कि क़रीब 30 फ़ीसदी ईवीएम ख़राब निकली हैं। इन मशीनों वाले मतदान केंद्रों पर फिर वोटिंग कराई जानी चाहिए।

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में एक मतदान केंद्र के समीप आईईडी विस्फोट हुआ। यह जानकारी पुलिस से मिली।बताया कि विस्फोट में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। 

उत्तर प्रदेश के कैराना में कुछ लोगों पर बिना आईडी के मतदान केंद्र में घुसने का आरोप है। जिसके बाद बीएसएफ सुरक्षाकर्मियों को हवाई फायरिंग करनी पड़ी। पूरा मामला कांधला के रसूलपुर गुजरान गांव का है। इस खबर पर जिलाधिकारी ने कहा है, “बीएसएफ के जवानों ने सुरक्षा कारणों से हवा में गोली चलाई थी। कुछ लोग बिना पहचान पत्र के वोट डालने की कोशिश कर रहे थे। बाद में वोटिंग दोबारा शुरू हो गई ।

2015 में गोमांस रखने के शक में पीट-पीटकर मार दिए गए अखलाक के परिवार का नाम वोटर लिस्ट से गायब है. ग्रेटर नोएडा बिसहाड़ा गांव में अखलाक के पूरे परिवार का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है. ब्लॉक स्तर के अधिकारियों का कहना है बीते कई महीने से अखलाक के घर में कोई सदस्य नहीं रह रहा

वहीं दूसरी तरफ नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने गुरुवार को प्रथम चरण के मतदान में वर्दीधारी कर्मचारियों द्वारा लोगों को भाजपा को वोट देने के लिए मजबूर करने, ईवीएम में कांग्रेस के बटन के काम ना करने सहित अन्य गड़बड़ियों के आरोप लगाए। पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया जिसमें मतदाता भाजपा विरोधी नारे लगाते दिख रहे हैं क्योंकि बीएसएफ ने भाजपा को वोट नहीं देने पर उनसे बदसलूकी की थी।

पश्‍च‍िम यूपी में 8 सीटों पर 63 फीसदी वोट डाले गए. अंडमान निकोबार सीट पर 70.67 फीसदी वोट पड़े. आंध्र प्रदेश में 25 सीटों पर 66 फीसदी मतदान हुआ. छत्‍तीसगढ़ की एक सीट बस्‍तर के लिए वोट डाले गए. इस सीट पर 56 फीसदी मतदान हुआ. तेलंगाना की 17 सीटों के लिए 60 प्रतिशत मतदान हुआ. उत्‍तराखंड की 5 सीटों के लिए 57.85 प्रतिशत वोट डाले गए. जम्‍मू कश्‍मीर में 2 सीटों के लिए 54.49 फीसदी वोट पड़े.

सिक्‍क‍िम की एक सीट पर 69 फीसदी वोट पड़े. मिजोरम की एकमात्र सीट पर 60 फीसदी और नगालैंड की सीट पर 78 फीसदी वोटिंग हुई. मणिपुर की दो में से एक सीट पर  78.2 फीसदी, त्रिपुरा की एक सीट पर 81.8 फीसदी वोट डाले गए. असम की 5 सीटों पर 68 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल की 2 सीटों पर 81 फीसदी मतदान हुआ.

अरुणाचल प्रदेश की 2 सीटों पर 66 फीसदी मतदान हुआ. बिहार में 4 सीटों के लिए 50 प्रतिशत, लक्षद्वीप में 66 और महाराष्‍ट्र में 7 सीटों के लिए 56 फीसदी वोट पड़े. मेघालय की 2 सीटों पर 67 फीसदी, ओडिशा की 4 सीटों पर 68 उत्‍तरप्रदेश की 8 सीटों पर 63.69 प्रतिशत मतदान हुआ. हालांकि चुनाव आयोग की ओर से कहा गया है कि पहले चरण का ये मतदान प्रतिशत कुछ और बढ़ सकता है.

पूर्वोत्‍तर में वोटिंग की रफ्तार ज्‍यादा
दोपहर 3 बजे तक यूपी में 51 फीसदी, लक्षद्वीप में 51.25 फीसदी, नागालैंड में 68 फीसदी, मिजोरम में 55.20 फीसदी, त्रिपुरा पश्चिम सीट पर 68.65 फीसदी, पश्चिम बंगाल में 69.94 फीसदी, तेलंगाना 48.95 फीसदी, असम में 59.5 फीसदी और मेघालय में 55 फीसदी, उत्‍तराखंड में 46.59 फीसदी और मणिपुर में 68.90 फीसदी मतदान हुआ. वहीं महाराष्‍ट्र की नागपुर लोकसभा सीट पर 38.35 फीसदी वोट पड़े. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *