सेवायोजित पूर्व सैनिकों को आयु सीमा में छूट & CM ने उत्तराखण्ड आजीविका एप्प लॉच & Top UK News 18 Jan 21

18 जनवरी,2021 – (Himalayauk Bureau) High Light # मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड आजीविका एप्प लॉच किया # मुख्यमंत्री ने औषधि खरीद घोटाले और भीमताल मामले में कार्मिक और सतर्कता विभाग को कार्रवाई के निर्देश दिए # चमोली – – 25 जनवरी को 11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस # चमोली जिले में संक्रमितों की संख्या बढकर 3388 # चमोली – घायल व्यक्तियों को मदद पहुॅचाने वाले नागरिकों को सम्मानित करने की एक अभिनव पहल : कोरोना टीकाकरण के दूसरे दिन सोमवार को जनपद चमोली में 200 में से 140 स्वास्थ्य कार्मियों ने टीका लगवाया। # नन्दप्रयाग-घाट मोटर मार्ग के चैडीकरण एवं सुदृढीकरण को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन # राष्ट्रीय नीति 2020 -हरिद्वार को वरिष्ठ नागरिक निवास हेतु विकसित किये जाने हेतु चयन किया जाना है # उद्यान एवं कृषि विभाग को अधिक उत्पादक बनाने के निर्देश # डेरी निदेशालय में दुग्ध विभाग की समीक्षा बैठक # एन.सी.डी.सी योजनान्र्तगत दुधारू पशु लेने हेतु प्रेरित करें # Presents by Himalayauk Newsportal & Daily Newspaper, publish at Dehradun & Haridwar: Mob 9412932030 ; CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR; Mail; himalayauk@gmail.com

HIGH LIGHT# स्कूल नाम परिवर्तितः टिहरी जिले के विकासखंड जाखणीधार के राजकीय इंटर कालेज कनैलधार का नाम प्रमुख समाजसेवी स्वर्गीय रघुनाथ सिंह राणा के नाम पर रखे जाने के लिए मुख्यमंत्री ने मंजूरी दे दी है। टिहरी विधायक डा. धन सिंह नेगी के अनुरोध पर मुख्यमंत्री ने इसकी घोषणा की थी।

देहरादून 18 जनवरी, 2021 (सू.ब्यूरो) त्रिस्तरीय पंचायतों के लिए राशि मंजूरः चतुर्थ राज्य वित्त आयोग की संस्तुतियों पर राज्य सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार चालू वित्त वर्ष की दसवीं मासिक किस्त के रूप में जनवरी, 21 के लिए कुल 31 करोड़ 10 लाख 51 हजार की राशि पंचायती राज संस्थाओं (जिला पंचायतों को कुल 14 करोड़ 21 लाख 61 हजार, क्षेत्र पंचायतों के लिए 7 करोड़ 23 लाख 78 हजार, तथा ग्राम पंचायतों के लिए 9 करोड़ 65 लाख 12 हजार) को आवंटित करने के लिए निदेशक पंचायती राज के निवर्तन पर रखे जाने की स्वीकृति दे दी है।

   मनरेगा जाब कार्ड धारकों को केंद्र सरकार से अभी गारंटीड 100 दिन का रोजगार दिया जाता है। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोविड के दृष्टिगत राज्य स्तर से अतिरिक्त 50 दिन (अधिकतम) का रोजगार दिए जाने के लिए 83.75 करोड़ की स्वीकृति दी है। केंद्र सरकार द्वारा जाब कार्ड धारक प्रति परिवार 100 दिन का रोजगार दिए जाने के लिए धनराशि उपलब्ध कराई जाती है। इस साल अभी तक 18 हजार परिवार 100 दिन का रोजगार पूरा कर चुके हैं। यदि इन्हें 50 दिन का अतिरिक्त रोजगार उपलब्ध कराया जाता है तो कुल अतिरिक्त खर्च 18.09 करोड़ का खर्च राज्य सरकार उठाएगी।

सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स की मांग पूरीः मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन उत्तराखंड की मांग पर एक जनवरी, 2016 से 31 अक्टूबर, 2018 तक के पुनरीक्षित पेंशन के एरियर का भुगतान एक मुश्त किए जाने पर सहमति दे दी है। राजकीय सेवा से रिटायर हुए इन पेंशनर्स-पारिवारिक पेंशनरों का सातवें वेतन आयोग की संस्तुतियां लागू होने पर एरियर का भुगतान कई सालों से लटका हुआ था।

आपदा प्रबंधन के तहत विभिन्न विभागों को 52.21 करोड़ की राशि मिलीः मुख्यमंत्री ने आपदा प्रबंधन के प्रस्ताव पर महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य व परिवार कल्याण को 30 करोड़, पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय को करीब 14.50 करोड़, प्रमुख अभियंता लोनिवि को 4.72 करोड़, महानिदेशक सूचना को 3 करोड़ की धनराशि आपदा प्रबंधन के तहत उनके निवर्तन पर रखने की मंजूरी दे दी है। साथ ही राज्य आपदा मोचन निधि मद में 3.75 करोड़ की धनराशि रखे जाने के प्रस्ताव पर भी सहमति दी है। यह राज्यांश के रूप में वहन की जाने वाली अवशेष धनराशि है।

राजकीय इंटर कालेज दूधली में बहुउद्देशीय हाल बनेगाः मुख्यमंत्री ने डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के तहत घोषणा के अनुसार राजकीय इंटर कालेज दुधली में बहुउद्देशीय हाल के निर्माण के लिए 3.11 करोड़ की राशि स्वीकृत की है। इसमें से पहली किस्त के रूप में 40 फीसदी राशि 1.24 करोड़ जारी करने पर सहमति दे दी है। साथ ही कार्य को समयबद्ध रूप से पूरा करने के निर्देश दिए हैं। विलंब या अन्य किसी भी दशा में कार्य का आगणन पुनरीक्षित नहीं किया जाएगा।

हरिद्वार के ग्राम कांगड़ी से श्यामपुर-सजनपुर पीली एनएच की चौड़ाई बढ़ेगीः हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के तहत एनएच-74 के किमी 06 से ग्राम कांगड़ी से श्यामपुर-सजनपुर पीली होते हुए किमी 12 तक डेढ़ लेन चौड़ाई में सड़क व बाक्स कलवर्ट का निर्माण कार्य करने के लिए मुख्यमंत्री ने 5.54 करोड़ की स्वीकृति दी है।

सेवायोजित पूर्व सैनिकों को आयु सीमा में छूटः राज्यधीन सेवाओं में सेवायोजित पूर्व सैनिकों को समूह ग के उच्च पदों पर भर्ती के लिए आवेदन में केंद्र सरकार के नियमों के तहत आयु सीमा में छूट दिए जाने पर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सहमति दे दी है। इसके तहत पूर्व सैनिकों द्वारा सशस्त्र सेना में दी गई सेवा अवधि को उनकी वर्तमान वास्तविक आयु सीमा से घटाकर गणना की जाएगी। यदि पूर्व सैनिक इच्छुक नियुक्ति के लिए उच्च आयु सीमा की शर्त को पूरा करता है तो उन्हें उच्चतम आयु सीमा में वर्ष की छूट अनुमन्य होगी।  

मोटर मार्ग की मंजूरीः विधानसभा क्षेत्र चकराता के चकराता त्यूनी मोटर मार्ग से सुई कचाणु मोटर मार्ग के निर्माण कार्य के लिए मुख्यमंत्री ने 226.87 लाख की प्रशासकीय, वित्तीय और व्यय की स्वीकृति दी है। चकराता विधानसभा क्षेत्र में इस कार्य को मिलाकर कुल 36.36 करोड़ की योजनाओं को स्वीकृति दी जा चुकी है।

खनिज अन्वेषण कार्य होगाः देहरादून जिला की तहसील त्यूनी के क्वानी में बेसमेंटल तथा तहसील देहरादून के ग्राम दुरमाला, माल देवता क्षेत्र के अंतर्गत चिह्नित क्षेत्र में खनिज अन्वेषण कार्य किया जाएगा। इसके लिए मिनरल एक्सप्लोरेशन कार्पोरेशन लिमिटेड नागपुर से समझौता किया जाएगा। इसके लिए राष्ट्रीय खोज न्यास के व्यय पर अनुबंध कराए जाने तथा खनिज अन्वेषण के कार्य के लिए द्विपक्षीय समझौता कराने के लिए निदेशक भूतत्व व खनिकर्म ईकाई उद्योग निदेशालय को नामित किए जाने पर मुख्यमंत्री ने सहमति दे दी है।

स्कूल नाम परिवर्तितः टिहरी जिले के विकासखंड जाखणीधार के राजकीय इंटर कालेज कनैलधार का नाम प्रमुख समाजसेवी स्वर्गीय रघुनाथ सिंह राणा के नाम पर रखे जाने के लिए मुख्यमंत्री ने मंजूरी दे दी है। टिहरी विधायक डा. धन सिंह नेगी के अनुरोध पर मुख्यमंत्री ने इसकी घोषणा की थी।

वाण इंटर कालेज में चार कक्ष बनेंगेः मुख्यमंत्री ने चमोली जिले के राजकीय इंटर कालेज वाण में चार अतिरिक्त कक्षा-कक्षों के निर्माण की स्वीकृति दी है।

देहरादून 18 जनवरी, 2021 (सू.ब्यूरो/himalayauk bureau)  

मुख्यमंत्री ने औषधि खरीद घोटाले और भीमताल मामले में कार्मिक और सतर्कता विभाग को कार्रवाई के निर्देश दिए

देहरादून 18 जनवरी, 2021 (सू.ब्यूरो)   himalayauk bureau)    मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्वास्थ्य उपकेंद्रों में औषधि खरीद घोटाले और भीमताल में करीब 15-16 साल पहले हुए फर्जी गूल निर्माण मामले में कार्मिक और सतर्कता विभाग को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

दोषी कार्मिकों से वसूली के निर्देशः स्वास्थ्य उपकेंद्रों में औषधि खरीद के लिए केंद्र सरकार द्वारा दी गई धनराशि के सापेक्ष क्रय की की गई दवाईयों की किट-ए, किट-बी और आशा किट का संपूर्ण उपयोग नहीं हो पाया। इसकी वजह से दवाईयां रुड़की ड्रग वेयर हाउस में कालातीत हो गई। मुख्यमंत्री ने कार्मिक और सतर्कता विभाग के प्रस्ताव पर इस मामले की विभागीय जांच किए जाने और दोषी कर्मचारियों से नियमानुसार धनराशि की वसूली किए जाने की संस्तुति दी है।

गूलों के निर्माण में फर्जीवाड़ाःलघु सिंचाई विभाग में वर्ष 2002-03 से 2006-07 के बीच राज्य में गूलों के निर्माण के लिए शासन से आवंटित बजट में फर्जीवाड़ा किया गया। बिना गूल बनाए धनराशि हड़पने और धरातल पर कोई कार्य नहीं होने से संबंधी मामले की जांच जस्टिस बीसी कांडपाल एकल जांच आयोग द्वारा की गई थी। इस मामले में आयोग द्वारा संबंधित अधीक्षण अभियंता, लघु सिंचाई की निरीक्षण रिपोर्ट व सतर्कता अधिष्ठान से उपलब्ध कराई गई जांच आख्या व संस्तुतियां के क्रम में नैनीताल के भीमताल ब्लाक में तत्समय कार्यरत कमलेश भट्ट तत्कालीन अवर अभियंता (सेवानिवृत 30 जून, 2017), सुरेश चंद्रा तत्कालीन सहायक अभियंता ( अधिशासी अभियंता- सेवानिवृत्त 30 जून, 2020 ) तथा परमजीत सिंह बग्गा, तत्कालीन अधिशासी अभियंता (सेवानिवृत्त) के खिलाफ कार्मिक व सतर्कता विभाग के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री ने विभागीय कार्रवाई किए जाने की मंजूरी दे दी है।

मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड आजीविका एप्प लॉच किया

 मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में सचिवालय में राज्य रोजगार गारंटी परिषद की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड आजीविका एप्प लॉच किया। उन्होंने कहा कि राज्य में जल्द ही मनरेगा के कार्यदिवसों की अवधि बढ़ाई जायेगी। मनरेगा के कार्यदिवस 100 दिन से बढ़ाकर 150 दिन किये जायेंगे। जिसके लिए धनराशि की व्यवस्था राज्य फंड से की जायेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि मनरेगा के तहत कुछ जनपदों में अच्छा कार्य हुआ है। कार्य प्रकृति में सुधार के लिए सभी जिले एक-दूसरे से अपने अनुभवों को साझा करें। जिलाधिकारियों द्वारा मनरेगा के तहत होने वाले कार्यों की 15 दिनों में जिला स्तर पर समीक्षा की जाय। कोविड काल के दौरान की कार्य की भरपाई करने के लिए और मेहनत की आवश्यकता है।
          मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जल स्रोतों के पुनर्जीवीकरण के लिए सुनियोजित तरीके से कार्य किया जाए। जिन नदियों के पुनर्जनन के लिए कार्य किये जा रहे हैं, उनकी जीआईएस मैपिंग हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिथौरागढ़ जनपद में फिशरीज के क्षेत्र में अच्छा कार्य हो रहा है। इस क्षेत्र में लोगों को कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए एवं कार्यप्रणाली की जानकारी के लिए भ्रमण कराया जाय। पौषण वाटिका के तहत जनपद पौड़ी में अच्छा कार्य किया जा रहा है। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा अच्छी योजना बनाई गई है। इस तरह के प्रयोग अन्य जिलों में भी किये जाएं। मनरेगा के तहत जनपदों में रोजगार दिवसों के औसत को और अधिक बढ़ाया जाय। जल संरक्षण एवं संवर्द्धन, कृषि विकास, पोषण अभियान, कलस्टर आधारित क्रियान्वयन रणनीति, सतत आजीविका संसाधन विकास एवं विपणन सुविधा विकास के क्षेत्र में मनरेगा के तहत विशेष प्रयास किये जाय।
        बैठक में निर्णय लिया गया कि राज्य योजना एवं जिला योजना में विभागों द्वारा जो ऐसे कार्य प्रस्तावित किये जाते हैं, जो मनरेगा के तहत आसानी से किये जा सकते हैं। ऐसे कार्यों को मनरेगा से करने में प्राथमिकता दी जाय, ताकि राज्य एवं जिला योजना की धराशि का किसी अन्य मद में सदुपयोग किया जा सके। बैठक में जानकारी दी गई कि राज्य में मनरेगा के तहत कुल 12.19 लाख जॉब कार्ड बने हैं। जिसमें से 67.19 प्रतिशत सक्रिय जॉब कार्ड धारक है। राज्य में 58.69 प्रतिशत सक्रिय श्रमिक हैं। जॉब कार्ड धारकों में 53.65 प्रतिशत महिलाएं है। राज्य में पिछले एक साल में  02 लाख 66 हजार जॉब कार्ड धारकां की संख्या बढ़ी है। मनरेगा के तहत ससमय भुगतान एवं जॉब कार्ड सत्यापन में उत्तराखण्ड पर राष्ट्रीय स्तर पर दूसरी रैंकिंग है। मनरेगा के तहत न्यूनतम अकुशल मजदूरी प्रतिदिन 201 रूपये है। वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए अनुमोदित बजट में से 80 प्रतिशत धनराशि अवमुक्त की जा चुकी है। एनआरएलएम स्वयं सहायता समूहों द्वारा किये जा रहे नर्सरी कार्यों से 10.13 लाख रूपये की आय अर्जित की गई। इसके तहत 94 स्वयं सहायता समूह कार्य कर रहे हैं।
       बैठक में ग्राम्य विकास एवं पलायन आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. एस.एस. नेगी, अपर मुख्य सचिव श्रीमती मनीषा पंवार, अपर सचिव सुश्री वंदना, श्री उदयराज, राज्य नोडल अधिकारी मनरेगा श्री मोहम्मद असलम एवं संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

25 जनवरी को 11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस

चमोली 18 जनवरी,2021 (सू0वि0 himalayauk bureau)   ) अगामी 25 जनवरी को 11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर तहसील स्तरों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने दिशा निर्देश जारी कर दिए है। कोविड के दृष्टिगत जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए इस बार मतदाता दिवस पर संक्षिप्त समारोह आयोजित किए जाएंगे।

’’सभी मतदाता बनें, सशक्त, सुरक्षित एवं जागरूक’’ विषयवस्तु पर आधारित इस बार राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 25 जनवरी को पूर्वान्ह 11ः30 बजे से संक्षिप्त समारोह का आयोजन होगा। सबसे पहले भारत निर्वाचन आयोग की मतदाता दिवस हेतु मतदाताओं के लिए जारी शपथ ली जाएगी। इसके बाद 01 जनवरी 2021 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले तथा पहली बार मतदाता बनने वाले नागरिकों को पहचान पत्र वितरित कर सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही 01 जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके छूटे हुए नागरिकों से मतदाता सूची में उनके नाम दर्ज करने हेतु प्रारूप-6 पर नवीनत रंगीन फोटो तथा आवश्यक अभिलेखों सहित आवेदन लिए जाएगें। शादी, स्थानान्तरण या मृत्यु होने वाले नागरिकों के नाम मतदाता सूची से हटाने के लिए प्रारूप-7 तथा जिन मतदाताओं के पहचान पत्र खो गए है उनके नए मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए प्रारूप-8 पर आवेदन लिया जाएगा।

जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जनपद के समस्त बीएलओ को अपने मतदेय स्थलों पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने तथा अपने क्षेत्र के समस्त अर्ह नागरिक, दिव्यांगजनों तथा गणमान्य नागरिकों के नाम फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली में दर्ज कराने के निर्देश भी जारी किए है।  

चमोली जिले में संक्रमितों की संख्या बढकर 3388

चमोली 18 जनवरी,2021 himalayauk bureau)     सोमवार को जिले में कोरोना के 3 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढकर 3388 हो गई है। हालांकि इसमें से 3251 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हंै और 137 केस एक्टिव हैं। सोमवार को गैरसैंण से 2 तथा ढमकर से 1 व्यक्ति की रिपोर्ट कोविड पाॅजिटिव मिली। स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमितों का इलाज शुरू कर दिया है। 

कोविड संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन सभी जरूरी कदम उठा रहा है। जनपद वासियों को संक्रमण से बचने के लिए शारीरिक दूरी रखने एवं मास्क पहनने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है। जिला अस्पताल सहित गौचर, कर्णप्रयाग एवं जोशीमठ में भी ट्रू-नाॅट मशीन से कोविड टेस्ट किया जा रहा है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा अधिक से अधिक लोगों के सैंपल लिए जा रहे है। जिले से अभी तक 63546 व्यक्तियों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे जा चुके हैं, जिसमें से 57731 सैंपल नेगेटिव तथा 3388 सैंपल पाॅजिटिव मिले। जबकि 213 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। 

कोविड संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत बाहरी प्रदेशों से आए 05 प्रवासी अभी फेसलिटी क्वारटीन में ठहराए गए लोगों की रेग्यूलर जाॅच कर रही है। इसके अलावा 34 प्रवासियों को होम क्वारंटीन किया गया है। होम क्वारंटीन लोगों के मेडिकल जांच के लिए गठित 23 मोबाइल चिकित्सा टीमें गांवों में घर-घर जाकर जांच कर रही है। इसके अलावा आशा के माध्यम से भी होम क्वारंटीन लोगों की नियमित स्वास्थ्य जांच की जा रही है। जिलाधिकारी ने सभी प्रवासियों को क्वारंटीन नियमों का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। शासकीय कार्मिकों के माध्यम से क्वारंटीन लोगों पर निरतंर निगरानी रखते हुए नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही भी अमल में लाई जा रही है।

जिले में कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर डीएम एक्ट के तहत 45 एफआईआर, सोशियल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर 3333 तथा मास्क न पहनने पर 8930 लोगों को दंड स्वरूप जुर्माना लगाया गया। महामारी अधिनियम के तहत क्वारंटाइन का उल्लंघन करने पर 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर 01 तथा पुलिस एक्ट के तहत 2943 लोगों के खिलाफ कार्यवाही की गई है। पुलिस प्रशासन के माध्यम से अब तक 21358 मास्क भी वितरित किए गए है।

जिले में आवश्यक सेवाओं के तहत खाद्यान की आपूर्ति सुचारू बनी हुई है। स्टाॅक में गेहूं 4105.33 कुन्तल, चावल 3865.56, मसूर दाल 745.56 कुन्तल, अरहर दाल 240.03, उडद दाल 349.24, चीनी 2.14 कुन्तल, पीएम गरीब कल्याण चावल 267.52, कुन्तल, पीएम गरीब कल्याण गेहूं 139.39 कुन्तल व दाल 89.83 कुन्तल तथा घेरलू गैस के 1363 गैस सिलेण्टर गोदाम में उपलब्ध है।  

कोरोना टीकाकरण के दूसरे दिन सोमवार को जनपद चमोली में 200 में से 140 स्वास्थ्य कार्मियों ने टीका लगवाया।

चमोली 18 जनवरी,2021 (सू0वि0 himalayauk bureau)   )
कोरोना टीकाकरण के दूसरे दिन सोमवार को जनपद चमोली में 200 में से 140 स्वास्थ्य कार्मियों ने टीका लगवाया। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया की देखरेख में वैक्सीनेशन सेंटर जिला अस्पताल गोपेश्वर में 100 में से 80 तथा उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग में 100 में से 60 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया। दूसरे दिन 70 प्रतिशत टीकाकरण हुआ। कोविड टीकाकरण के लिए वैक्सीनेशन सेंटरों में सुरक्षा के पुख्ता इतेजाम किए गए थे। वैक्सीनेशन के बाद वैक्सीन लगाने वालों को केंद्र पर ही बनाए गए निगरानी कक्ष में आधा घंटा तक निगरानी में रखा गया। कही कोई समस्या सामने नही आई। वैक्सीन लगवाने वाले स्वास्थ्य कार्मियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि टीका लगाने के बाद वे अपने आप को ऊर्जावान महसूस कर रहे है और उन्हे अच्छा लग रहा है। कहा कि किसी को भी घबराने की कोई जरूरत नहीं है। सबको वैक्सीन अवश्य लगवानी चाहिए। इस दौरान सीएमओ डा0 जीएस राणा, एसीएमओ डा0 एमएस खाती, एसीएमओ डा0 उमा रावत सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम व सुरक्षा कर्मी मौजूद थे।

चमोली – घायल व्यक्तियों को मदद पहुॅचाने वाले नागरिकों को सम्मानित करने की एक अभिनव पहल

चमोली 18 जनवरी,2021 (सू0वि0 himalayauk bureau)   ) जिला प्रशासन चमोली ने सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों को मदद पहुॅचाने वाले नागरिकों को सम्मानित करने की एक अभिनव पहल शुरू की है। सोमवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के शुभारंभ पर  जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया की अध्यक्षता में क्लेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सड़क दुर्घटनाओं में सराहनीय कार्य करने वाले नागरिकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सड़क सुरक्षा जागरूकता को लेकर सूक्ष्म वीडियो फिल्ल भी दिखाई गई। 

जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया की पहल पर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के पहले दिन सड़क दुर्घटनाओं के दौरान घायलों की मदद करने वाले नागरिकों को प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने कहा किसी दुर्घटना में घायल व्यक्ति की जान बचाना सबसे पुनीत कार्य है। पिछले वर्ष सड़क दुर्घटनाओं में कुछ नागरिकों ने मानवता का परिचय देते हुए लोगों की जान बचाने में अपना अमूल्य योगदान दिया है। जिला प्रशासन ऐसे लोगों का सम्मान करता है। जिलाधिकारी ने कहा कि ये नागरिक आगे भी ब्रांड एम्बेसडर के रूप में कार्य करेंगे और प्रेरणास्रोत बनकर अन्य लोगों को भी ऐसे पुनीत कार्यो के लिए प्रेरित करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि चमोली जनपद में हर साल लाखों की संख्या में टूरिस्ट पहुॅचते है और आपदा की दृष्टि से भी जनपद संवेदनशील है। ऐसे में किसी भी दुर्घटना में आम नागरिक का सहयोग सबसे महत्वपूर्ण है। जिलाधिकारी ने बताया कि सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा के लिए 18 जनवरी से 17 फरवरी एक माह तक सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के दौरान सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु आज जनमानस को यातायात नियमों के प्रति अधिकाधिक जागरूक किया जाएगा। इस दौरान जिलाधिकारी ने सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए आम नागरिकों से भी अपने सुझाव साझा करने की बात कही। 

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चैहान ने कहा कि दुर्घटना में लोगों की मदद करने वाले व्यक्ति को पुलिस कभी भी किसी तरह से परेशान नही करती है और ना ही करेगी। बल्कि दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करने पर पुलिस ऐसे लोगों को गुड सेमिरिटन के तौर पर सम्मानित ही करती है। कहा कि दुर्घटना के बाद घायल व्यक्ति के पास पहला आधा घंटा गोल्डन आवर होता है और इस दौरान घायल व्यक्ति को तुंरत उपचार मिले तो उसकी जान बचने की ज्यादा उम्मीद रहती है। इसलिए जब भी आपके आसपास कोई दुर्घटना होती दिखे तो बिना किसी डर के तुंरत घायलों की मदद करें और उन्हें शीघ्र अस्पताल पहुॅचाए। 

मुख्य विकास अधिकारी हंसादत्त पांडे ने कहा कि जिन लोगों ने पिछली दुर्घटनाओं में घायलों को रेस्क्यू करने में मदद पहुॅचायी है निश्चित ही वो सब लोग प्रेरणा के स्रोत है। कहा कि एक अनजान व्यक्ति को भी मदद करना अपने आप में एक पुण्य कार्य है जिसमें हम सभी को अपना योगदान करना चाहिए।

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया, पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चैहान एवं सीडीओ हंसादत्त पांडे ने सड़क दुर्घटनाओं में सराहनीय कार्य करने वाले नागरिकों को सम्मानित किया। एआरटीओ कार्यालय में कार्यरत पीआरडी जवान दौलत सिंह को एक दुर्घटना में घायल बस चालक तथा बस के घायल यात्रियों को निकालने में मदद करने पर सम्मानित किया गया। वही देवाल ब्लाक के बलाण में हुई मैक्स दुर्घटना में मृतकों एवं घायलों को निकालने में सराहनीय कार्य करने पर देवाल निवासी देवसिंह तथा राजेन्द्र सिंह को सम्मानित किया गया। सैंजी गांव के निकट एक मैक्स दुर्घटना में गहरी खाई से चार घायल को निकालने एवं उन्हें अस्पताल पहुॅचाने जैसे पुनीत कार्य करने पर सैंजी निवासी प्रताप सिंह बिष्ट तथा अवतार सिंह को सम्मानित किया गया। बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर टैय्या पुल के समीप इनोवा कार दुर्घटना में एक घायल व्यक्ति को खाई से सुरक्षित निकालने व उसकी जान बचने में मदद करने पर 6 नेपाली मजदूरों को भी सम्मानित किया गया। जिसमें करन सिंह, धन बहादुर, हरीश बहादुर, जय बहादुर, सूरज बहादुर तथा गुरखा बहादुर शामिल है। 

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार चन्याल, एसीएमओ डा0 उमा रावत, सहायक सभागीय परिवहन अधिकारी एवं सराहनीय कार्य करने वाले नागरिक मौजूद थे।  

नन्दप्रयाग-घाट मोटर मार्ग के चैडीकरण एवं सुदृढीकरण को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन

देहरादून 18 जनवरी  himalayauk bureau)   उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधिमण्डल ने नन्दप्रयाग-घाट मोटर मार्ग के चैडीकरण एवं सुदृढीकरण को लेकर जिलाधिकारी देहरादून के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को ज्ञापन प्रेषित किया। कांग्रेस प्रतिनिधिमण्डल में प्रदेश महामंत्री एवं रूद्रप्रयाग प्रभारी राजेन्द्र शाह, प्रदेश महामंत्री एवं देहरादून प्रभारी हरिकृष्ण भट्ट, जिलाध्यक्ष चमोली विरेन्द्र सिंह रावत, पीसीसी सदस्य सुरेन्द्र सिह बिष्ट शामिल थे।  

कांग्रेस पदाधिकारियों के प्रतिनिधिमण्डल ने ज्ञापन में मुख्यमत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का ध्यान जनपद चमोली के नन्दप्रयाग-घाट मोटर मार्ग की ओर आकर्षित कराते हुए कहा है कि उक्त मोटर मार्ग जिसकी लम्बाई लगभग 19 कि.मी. है, के चैडीकरण एवं सुधारीकरण हेतु मुख्यमंत्री घोषणा के उपरान्त वित्तीय स्वीकृति से सम्बन्धित शासनादेश संख्या 5059/प्प्प् (2)/18-05 (एम.एल.ए.)/2017 लागत रू0 128.44 की राशि निर्गत की गई थी जिससे 5.50 मी. चैडीकरण एवं डामरीकरण किया जाना था, किन्तु उत्तराखण्ड शासन के शासनादेश संख्या 8167/प्प्प् (2)/16-15 सामान्य/2018 दिनांक 31 दिसम्बर 2018 के अनुपालन में मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग पौडी द्वारा वर्तमान कैरिज में परिवर्तन कर आंगणन प्रस्तुत किया गया। उक्त मोटर मार्ग के चैडीकरण एवं सुधारीकरण हेतु आपके द्वारा वर्ष 2017 एवं 2018 में थराली उपचुनाव के दौरान पुनः घोषणा की गई थी। परन्तु तीन-तीन बार मुख्यमंत्री की घोषणा के बावजूद चैडीकरण एवं सुधारीकरण की स्वीकृति न मिलने के कारण स्थानीय जनता लम्बे समय से आन्दोलित है तथा क्रमिक अनशन के उपरान्त अब विगत 8 दिन से आमरण अनशन पर बैठी हैं जिनमें से लगभग 4 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है।  

प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री से निवेदन किया है कि जनहित को मद्देनजर रखते हुए मुख्यमंत्री घोषणा के अनुरूप जनपद चमोली के नन्दप्रयाग-घाट मोटर मार्ग के चैडीकरण एवं सुधारीकरण की स्वीकृति के सम्बन्ध में अतिशीघ्र कार्रवाई की जाय।

प्रेमनगर निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व0 श्री भद्रसेन भाटिया जी की धर्मपत्नी श्रीमती इन्द्राणी भाटिया के आकस्मिक निधन पर गहरा षोक

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रीतम सिह ने जनपद देहरादून के प्रेमनगर निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व0 श्री भद्रसेन भाटिया जी की धर्मपत्नी श्रीमती इन्द्राणी भाटिया के आकस्मिक निधन पर गहरा षोक प्रकट करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रीतम सिह ने अपने शोक संदेश में श्रीमती इन्द्राणी भाटिया जी के निधन को समाज के लिए अपूर्णीय क्षति बताते हुए कहा कि भारत के स्वतंत्रता आन्दोलन में अपने पति स्व0 श्री भद्रसेन भाटिया जी के कंधे से कंधा मिलाकर दिये गये योगदान के लिए वे सदैव याद किये जाते रहेंगे।

उन्होंने स्वतंत्रता आन्दोलन में अपने पति श्री भद्रसेन भाटिया को पारिवारिक जिम्मेदारियों से मुक्त रखा तथा स्वयं परिवार की जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के साथ-साथ समय निकाल कर स्वतंत्रता आन्दोलन में अपने पति का भी सहयोग किया। उनके इस योगदान को सदैव याद किया जाता रहेगा। शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना देते हुए कांग्रेसजनों ने कहा कि पूरा कांग्रेस परिवार इस दुःख की घडी में उनके साथ है, हम सभी कांग्रेसजनों की प्रार्थना है कि ईश्वर उनकी आत्मा को शांन्ति प्रदान करें तथा शोक संतप्त परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति देवें।
श्रीमती इन्द्राणी भाटिया जी के निधन पर प्रदेश महामंत्री संगठन श्री विजय सारस्वत, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री आर्येन्द्र शर्मा, महामंत्री नवीन जोशी, पी.के. अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष श्री लालचन्द शर्मा, दीप बोहरा आदि कांग्रेसजनों ने भी शोक प्रकट करते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदन व्यक्त की है।

राष्ट्रीय नीति 2020 -हरिद्वार को वरिष्ठ नागरिक निवास हेतु विकसित किये जाने हेतु चयन किया जाना है

हरिद्वार himalayauk bureau)   । वरिष्ठ नागरिकों के लिए सरकार की राष्ट्रीय नीति 2020 के अन्तर्गत हरिद्वार शहर को वरिष्ठ नागरिकों के रहने और देखभाल के लिए विकसित किये जाने हेतु चयन किया जाना है। इस संबंध में जिलाधिकारी हरिद्वार श्री सी0 रविशंकर की अध्यक्षता में दिनांक         20 जनवरी 2021 को दोपहर 12ः00 बजे, बीएचईएल के आॅडीटोरियम में एक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। जिला प्रशासन वरिष्ठ नागरिकों से उक्त कार्यशाला में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करने की अपील करता है।

उद्यान एवं कृषि विभाग को अधिक उत्पादक बनाने के निर्देश

देहरादून- हिमालयायूके ब्‍यूरो- प्रदेश के कृषि, कृषि विपणन, कृषि प्रसंस्करण, कृषि शिक्षा, उद्यान एवं फलोद्योग एवं रेशम विकास मंत्री सुबोध उनियाल ने विधान सभा स्थित सभागार कक्ष में विभागीय समीक्षा बैठक की।

मंत्री सुबोध उनियाल ने उघान एवं कृषि विभाग को अधिक उत्पादक बनाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि विभाग के आधुनिकीकरण पर बल दिया जाये एव विभाग का डिजिटल रूप देते हुए निष्क्रिय पडी वेबसाइट को अपडेट किया जाये। बेवासाईट में ऐसे वीडियो अपलोड किये जायेंगे, जिससे किसान योजनाओं को सरलता से समझ सकें। इसका उददेश्य सरकार की योजनाओं को अधिक प्रभावी ढंग से कृषकों तक पहुचाना है और विभागीय गतिविधियों की माॅनिटरिंग करनी है। आधुनिकी करण के अन्तर्गत न्याय पंचायत से लेकर जनपद मुख्यालय के विभागीय गतिविधियों पर निगरानी रखी जायेगी।

बैठक में प्रदेश में नगदी फसल के रूप में किवी उत्पादन पर जोर देते हुए कहा कि किवी क्रान्ति के लिए कार्य योजना बना ली जाय। किवी उत्पादन में अग्रणी राज्य अरूणाचल प्रदेश और नार्बाड के साथ समन्वय करके यह कार्य योजना बनाई जायेगी। इस सम्बन्ध में जल्द ही अरूणाचल प्रदेश के मंत्री और नार्बाड के साथ बैठक की जायेगी।  बैठक में कृषि और उघान के विकास के लिए अवस्थापन विकास पर बल दिया गया। इन सभी गतिविधियों से कृषकों के उत्पादकता और आय में वृद्धि होगी और नये निवेशक निवेश के प्रति आकर्षित होंगे।

इस अवसर पर अपर सचिव राम बिलास यादव सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे। 

डेरी निदेशालय में दुग्ध विभाग की समीक्षा बैठक

हल्द्वानी 18 जनवरी 2021 (सूचना himalayauk bureau)   ) – दुग्ध विकास, सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डाॅ. धन सिंह रावत ने डेरी निदेशालय में दुग्ध विभाग की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने प्रदेश में दुग्ध उपार्जन-विपणन स्थिति के साथ ही भौतिक व वित्तीय व्यय की अद्यतन जनकारियां अधिकारियों से ली। उन्होने कहा कि विभिन्न योजनाओं में प्राप्त धनराशि का ससमय सदुप्रयोग करें। उन्होने प्रदेश के सभी जनपदों में दुग्ध उत्पादकों, काश्तकारों के चीज, खोया,छुपी, बद्री घी आदि उत्पादन विक्रय हेतु 30 ग्रोथ सेन्टर खोलने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि सरकार इस वर्ष को रोजगार वर्ष के रूप में मना रही है। माननीय मुख्य मंत्री ने सभी विभागों से रिक्त पदों की सूची मांगते हुए  भर्तीयां कराने के निर्देश दिये है। उन्होने डेरी विभाग, दुग्ध संघो, पशुआहारशाला  रूद्रपुर में स्वीकृत पदो के सापेक्ष जो रिक्त पद है उन्हे सीधी भार्ती, प्रतिनियुक्ति व आउट सोर्स से भरने हेतु 15 दिन में विज्ञापन निकालने के निर्देश दिये।

दुग्ध मंत्री ने कहा कि मुख्य मंत्री का लक्ष्य महिलाओं को घास के बोझ से निजात दिलाना है, घास का विकल्प पशुआहार साईलेज है इसलिए मक्का उत्पादन को बढाने हेतु किसानों को जागरूक कर प्रेरित किया जाय। उन्होने बागेश्वर व रूद्रप्रयाग में दुग्ध उत्पादन बढाने हेतु एन.सी.डी.सी योजनान्र्तगत दुधारू पशु लेने हेतु प्रेरित करें तथा उनसे प्राप्त प्रार्थनाओं पर बैकों से समन्वय स्थापित करते हुए ऋण उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होने कहा कि एनसीडीसी योजना के अन्र्तगत दुधारू पशुओं हेतु ऋण का 50 प्रतिशत धनराशि राज्य सरकार अनुदान देगी।

समीक्षा दौरान निदेशक डेरी जीवन सिंह नगन्याल ने बताया कि प्रदेश में 11 दुग्धशालायें है जिनकी 2.70 लाख लीटर कार्यरत है तथा 164 दुग्ध मार्गो पर 4189 दुग्ध सहकारी समितियां गठित है 159 लाख दुग्ध उत्पादक सदस्य है जिसमे से 50 हजार पोरर दुग्ध उत्पादन सदस्यों के साथ ही 1190 महिला डेरी समितियों के 43 महिलाओं की प्रत्यक्ष भागीदारी है। उन्होने बताया कि 02लाख किलोग्राम प्रतिदिन औसत दैनिक दुग्धोपार्जन है तथा तरल दुध बिक्री 157 लाख लीटर अधिक है। उन्होने बताया कि दुग्ध उत्पादकों को प्रोसाहन राशि हेतु 12 करोड की धनराशि प्राप्त हुई थी जिसे डीबीडी के माध्यम से लाभार्थियों के खाते में डाल दी गई है।  उन्होने बताया कि गंगा गाय महिला डेरी योजना के अन्तर्गत प्रदेश के जनपदों में 361 के सापेक्ष 381 प्रार्थना पत्र बैकों को भेजे गये, बैकों द्वारा 358 प्रार्थना पत्रों पर ़ऋण स्वीकृत करते हुए 355 को ऋण वितरित कर दिया गया है व लाभायार्थियों द्वारा 355 दुधारू पशु भी क्रय कर लिये गये है।

बैठक में लालकुऊॅआ दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा, उपनिदेशक संजय उपाध्याय, सामान्य प्रबन्धक यूसीडीएफ एके नेगी, वित्त अधिकारी कमलेश भण्डारी, पशुआहार प्रबन्धक अजय क्वीरा, सहायक निदेशक बीएस बिष्ट, राम प्रसाद, दुग्ध संघ प्रबन्धक डाॅ. एचएस कुटौला, अभियंता आरएन तिवारी, दुग्ध निरीक्षक विजय प्रकाश आदि मौजूद थे।  

Yr. Contribution Deposit Here: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND  Bank: SBI CA
30023706551 (IFS Code SBIN0003137) Br. Saharanpur Rd Ddun UK 



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *