तांडव वेब सीरीज विवाद- पहले एपिसोड के ही इस सीन पर- तिग्मांशु धूलिया की ‘तांडव’ में राजनीति के खेल को दिखाने की कोशिश

HIGH LIGHT# डायरेक्टर अली अब्बास जफर को सिरीज़ से भगवान शिव का मजाक बनाने वाला हिस्सा हटाना होगा. एक्टर जीशान अयूब को माफ़ी मांगना होगा. जब तक जरूरी बदलाव नहीं होते तब तक तांडव का बहिष्कार किया जाएगा Himalayauk Newsportal

पॉलिटिकल ड्रामा वेब सीरीज ‘तांडव’ राजनीति और फैमिली के ईर्द-गिर्द घूमती है,सैफ अली खान, तिग्मांशु धूलिया,डिंपल कपाड़िया और सुनील ग्रोवर हैं. जैसे सितारों से सजी मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘तांडव’ आखिर आज रिलीज हो गई है. पॉलिटिकल ड्रामा वेब सीरीज ‘तांडव’ राजनीति और फैमिली के ईर्द-गिर्द घूमती है. इस वेब सीरीज को अली अब्बास जफर डायरेक्ट कर रहे हैं, इस वेब सीरीज को गौरव सौलंकी ने लिखा है. 

अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘तांडव में राजनीति के खेल को दिखाने की कोशिश की गई और वह भी उसके रौद्र रूप में. इस सीरीज से ‘टाइगर जिंदा है’ जैसी फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने डिजिटल दुनिया में कदम रखा है.

सैफ अली खान और डिंपल कपाड़िया की मल्टी-स्टारर वेब सीरीज तांडव को लेकर बड़ा बवाल छिड़ा हुआ है.   सैफ अली खान और डिंपल कपाड़िया की मल्टी स्टारर वेब सीरीज़ ‘तांडव’ रिलीज़ होते ही विवादों में आ गई है. भारतीय जनता पार्टी के विधायक राम कदम ने सीरीज़ के मेकर्स के खिलाफ हिंदू देवताओं के अपमान का आरोप लगाते हुए घाटकोपर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है. बीजेपी सांसद मनोज कोटक ने भी केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखकर ‘तांडव’ पर बैन लगाने की मांग की है.

Presents by Himalayauk Newsportal

वेब सीरीज ‘तांडव’ को लेकर जारी विवाद के बीच सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने भारत में अमेजन प्राइम वीडियो के अधिकारियों को तलब किया है. बता दें सैफ अली खान और डिंपल कपाड़िया की मल्टी स्टारर वेब सीरीज़ ‘तांडव’ रिलीज़ होते ही विवादों में आ गई है.

भारतीय जनता पार्टी के विधायक राम कदम ने सीरीज़ के मेकर्स के खिलाफ हिंदू देवताओं के अपमान का आरोप लगाते हुए घाटकोपर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है. बीजेपी सांसद मनोज कोटक ने भी केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखकर ‘तांडव’ पर बैन लगाने की मांग की है.

राम कदम ने ‘तांडव’ के मेकर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा है कि सीरीज़ के अभिनेता, निर्देशक और निर्माता के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने से पहले राम कदम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी सीरीज़ को बैन करने मांग की और कई आरोप लगाए. उन्होंने लिखा, “”आखिरकार क्यों हर बार फिल्मों और वेब सीरीज में हिन्दू देवी देवताओं को अपमानित करने का काम किया जाता है. ताजा उदाहरण नई वेब सीरीज ‘तांडव’ है. सैफ अली खान एक बार फिर ऐसी फिल्म या सिरीज़ का हिस्सा है जो हिन्दू भावनाओं को ठेस पहुचाता है. डायरेक्टर अली अब्बास जफर को सिरीज़ से भगवान शिव का मजाक बनाने वाला हिस्सा हटाना होगा. एक्टर जीशान अयूब को माफ़ी मांगना होगा. जब तक जरूरी बदलाव नहीं होते तब तक तांडव का बहिष्कार किया जाएगा.” वहीं महाराष्ट्र से बीजेपी सांसद मनोज कोटक ने प्रकाश जावड़ेकर को लिखे पत्र में कहा, “ऐसा लगता है कि तांडव के निर्माताओं ने जानबूझकर हिंदू देवताओं और हिंदू धार्मिक भावनाओं का अपमान किया है.”

दरअसल पूरा विवाद तांडव वेब सीरीज पर विवाद पहले एपिसोड के ही एक सीन पर है. इसमें अभिनेता मोहम्मद जीशान अयूब भगवान शिव बने नजर आ रहे हैं और यूनिवर्सिटी के छात्रों को संबोधित करते हुए कहते हैं कि आखिर आपको किससे आजादी चाहिए. उनके मंच पर आते ही एक मंच संचालक कहता है, ‘नारायण-नारायण. प्रभु कुछ कीजिए. रामजी के फॉलोअर्स लगातार सोशल मीडिया पर बढ़ते ही जा रहे हैं.

सैफ ने समर प्रताप सिंह का रोल निभाया है,अनुराधा किशोर के रूप में डिंपल कपाड़िया हैं. नौ एपिसोड की इस वेब सीरीज को देखने के बाद दर्शकों ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. सोशल मीडिया पर वेब सीरीज तांडव को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है, ऐसे में चलिए जानते हैं कि आखिर फैंस को ये नई सीरीज कैसी लग रही है. मल्टीस्टारर इस वेब सीरीज में सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया, जिशान अय्युब, सुनील ग्रोवर, डीनो मोरिया और गौहर खान सहित कई दिग्गज कलाकार मुख्य भूमिका में हैं.   

Yr. Contribution Deposit Here: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND  Bank: SBI CA
30023706551 (IFS Code SBIN0003137) Br. Saharanpur Rd Ddun UK 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *