उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर में बीजेपी सरकार; अमित शाह
अमित शाह के काफिले पर अंडे फेंके जाने की खबर # पंजाब में भाजपा को सरकार बनाये जाने का भरोसा नही- माना त्रिकोणीय मुकाबला ; www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal
नई दिल्ली: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने दावा किया है कि बीजेपी यूपी समेच चार राज्यों उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में सरकार बनाएगी. हालांकि, उन्होंने ये बात भी कबूल की कि पंजाब में त्रिकोणीय मुकाबला है.
वाराणसी में लगातार तीन दिन तक पीएम मोदी के प्रचार अभियान का बचाव करते हुए अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी वाराणसी से सांसद हैं, जो लोग सवाल उठा रहे हैं उन्हें चुनाव के बारे में कुछ नहीं पता.
भी जगह पर बीजेपी लीड कर रही है-शाह
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में अमित शाह ने कहा, ‘’हम दो तिहाई बहुमत के साथ के साथ उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने जा रहे हैं.’’ शाह ने कहा, ‘’पश्चिम हो, अवध हो, रुहेलखंड हो, वाराणसी हो या गोरखपुर हो, सभी जगह पर बीजेपी लीड कर रही है. हमारे सामने सिर्फ सपा और बसपा है. हम सभी सीटों पर लड़ रहे हैं.’’
सपा में जीतने का विश्वास नहीं है- शाह
सपा-कांग्रेस के गठबंधन पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा, ‘’सपा ने जिस दिन कांग्रेस से गठबंधन किया था उसी दिन उसने अपनी हार स्वीकार कर ली थी.’’ इतना ही नहीं शाह ने आगे कहा, ‘’पांच साल काम करने के बाद जब आप जनता के सामने जाते हो और जो आपकी पार्टी के वैचारिक विरोधी रहे हों उस पार्टी को सौ सीटे देकर आपने दिखा दिया है कि आपमें जीतने का विश्वास नहीं है.’’
कल होगी पूर्वांचल की 40 सीटों पर वोटिंग
आखिरी दौर में पूर्वांचल की 40 सीटों पर वोटिंग होनी है. 2012 में 40 में से एसपी को 23, बीएसपी को पांच, बीजेपी को चार, कांग्रेस को तीन और अन्य को पांच सीटें मिली थीं.
जिन चालीस सीटों पर कल चुनाव है उनमें वाराणसी जिले की आठ सीटें भी शामिल हैं. 2012 में इन पांच में से तीन सीटों पर बीजेपी का कब्जा था, जबकि 2014 के लोकसभा चुनाव में सभी सीटों पर बीजेपी को बढ़त मिली थी.
अब सवाल ये है कि क्या जो लोकसभा में हुआ था वही विधानसभा में भी होगा. ऐसा जरूरी नहीं इसलिए पीएम मोदी ने पूरा जोर लगाया है और उन्हें उम्मीद है कि यूपी में जीत की होली जरूर मनेगी, लेकिन मायावती हर किसी के दावे को खारिज कर रही हैं.
भाजपा के राष्ट्री य अध्यपक्ष अमित शाह के काफिले पर अंडे फेंके जाने की खबर है। बताया जाता है कि पाटीदार समुदाय के लोगों ने शाह के काफिले को निशाना बनाया। यह घटना सोमवार (6 मार्च) रात की है। पाटीदार समुदाय आरक्षण की मांग कर रहा है। इस आंदोलन का नेतृत्व हार्दिक पटेल कर रहे हैं। गुजरात में लगभग एक साल से ज्यायदा समय से पाटीदार नौकरियों और सरकारी संस्था ओं में आरक्षण की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। गुजरात में 1998 से भाजपा की सरकार है और पाटीदार आंदोलन के चलते उस पर दबाव बढ़ा है। इसके चलते प्रधानमंत्री मोदी पार्टी को यहां पर फिर से पटरी में लाने में जुटे हैं। पाटीदार आंदोलन के बाद से वे कई बार गुजरात का दौरा कर चुके हैं। पीएम का वर्तमान दौरा भी इसी दिशा में एक प्रयास बताया जाता है। पटेलों की नाराजगी को दूर करने के लिए ही भाजपा ने पिछले साल आनंदीबेन पटेल को हटाकर विजय रुपाणी को मुख्मरयंत्री बनाया था। नितिन पटेल को उपमुख्यबमंत्री बनाया था। बता दें कि गुजरात विधानसभा में इसी साल चुनाव होने हैं। भाजपा पटेलों के साथ ही दलित अत्याेचारों के मुद्दे पर भी घिरी हुई है।
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का काफिला सोमवार को जब सोमनाथ जा रहा था तो जूनागढ़ के केशोद के पास उन पर अंडे फेंके गए. केशोद में रास्ते पर खड़े पाटीदारों ने जैसे ही शाह का काफिला दिखा अंडों की बौछार शुरू कर दी और अपना विरोध प्रकट किया. दरअसल, अमित शाह बुधवार को सोमनाथ में PM नरेंद्र मोदी के साथ एक प्रोग्राम में शिरकत करने वाले हैं. रात करीब 11:30 बजे रास्ते पर खड़े पाटीदारो ने शाह के काफिले पर अंडों की बौछार कर दी. अचानक अंडों की बौछार से पहले तो गाड़िया धीमी हो गई थीं, लेकिन जल्द ही संभलकर काफिला सोमनाथ की और बढ़ गया.
गौरतलब है कि पिछले साल पाटीदारों के आरक्षण आंदोलन के दौरान उन पर लाठियां चलाई गई थीं, जिसमें कइयों को चोटें आई थीं. पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल समेत कई नेताओं का मानना है कि अमित शाह के इशारे पर लाठीचार्ज हुआ था. इसे लेकर पाटीदार आंदोलन के नेता अमित शाह से नाराज चल रहे हैं.
इससे पहले सूरत में भी अमित शाह पाटीदारों के कार्यक्रम में पहुंचे थे. वह इस कार्यक्रम में शिरकत करके संदेश देना चाहते थे कि पाटीदार हमारे साथ हैं, लेकिन वहां पाटीदार आंदोलन के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. बात इतनी बढ़ गई कि अमित शाह को अपना भाषण बीच में छोड़कर भागना पड़ा.
गौरतलब है कि पिछले काफी समय से अमित शाह ने यूपी में डेरा डाल रखा था. 8 मार्च को यहां अंतिम चरण का मतदान होगा. अमित शाह ने यूपी में सपा-बसपा और कांग्रेस पर जमकर हमला किया. यही नहीं गोरखपुर में तो उन्होंने योगी आदित्यनाथ के साथ मिलकर बड़ा रोड शो किया. अमित शाह का कहना है कि यूपी में बीजेपी का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहेगा.