सेना की सर्जिकल स्ट्राइक
एलओसी पारकर सेना की सर्जिकल स्ट्राइक पर ‘शक’ जताने वालों राजनेताओं को केन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने जवाब दिया है। भारती ने कहा कि ऐसे नेताओं को पाकिस्तान की ‘नागरिकता’ ले लेनी चाहिए।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार (4 अक्टूबर) को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से सवाल किया कि वह सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने पर इतनी बैखलाई हुई क्यों है। गौरतलब है कि बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सर्जिकल स्ट्राइक पर आए वीडियो को लेकर निशाना साधा था। रविशंकर प्रसाद ने पूछा था कि क्या केजरीवाल को सेना के पराक्रम पर भरोसा है या नहीं है? रविशंकर प्रसाद ने कहा था, “क्या दिल्ली के सीएम का भारतीय सेना पर भरोसा पाकिस्तान के दुष्प्रचार से प्रभावित हो रहा है? ” कांग्रेस ने मंगलवार को पार्टी नेता संजय निरुपम के उस बयान से किनारा कर लिया जिसमें कहा गया था कि जब तक सरकार पिछले हफ्ते किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के संबंध में प्रमाण नहीं देती तब तक इन्हें ”फर्जी” माना जाएगा. संजय निरुपम ने ट्वीट कर कहा था, “हर भारतीय पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक चाहता है, लेकिन भाजपा द्वारा राजनीतिक लाभ उठाने के लिए फर्जी (सर्जिकल स्ट्राइक) नहीं.”
—
केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पलटवार करते हुए कहा कि केजरीवाल देश की सेना पर शक कर रहे हैं। यदि उन्हें शक नहीं है तो फिर पाकिस्तान के झूठे प्रचार से प्रभावित होने की जरूरत नहीं है। प्रसाद ने कांग्रेस नेता पी चिदंबरम पर भी निशाना साधते हुए कहा कि क्या वे भी सेना के जवानों के सर्जिकल स्ट्राइक कर सकने की योग्यता पर सवाल उठाने वालों में शामिल हैं। चिदंबरम ने एक अखबार को इंटरव्यू में कहा था कि उनकी सरकार के समय जनवरी 2013 में पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी। अब संजय निरुपम के बयान की भी तीखी आलोचना हो रही है। कांग्रेस ने खुद को निरुपम के बयान से पूरी तरह अलग कर लिया है, हालांकि उसने भी केन्द्र सरकार से पाकिस्तान के ‘प्रोपेगेंडा’ का खुलासा करने की अपील की है।
केन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा कि ऐसे नेताओं को पाकिस्तान की ‘नागरिकता’ ले लेनी चाहिए। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ”जो नेता ये कहते हैं कि अगर पाकिस्तान सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांग रहा है तो उन्हें सबूत दिए जाने चाहिए, ऐसे लोगों को पाकिस्तान की नागरिकता ले लेनी चाहिए।” गौरतलब है कि पिछले दो दिन से सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर राजनेताओं के बयानों में ‘संदेह’ देखने को मिल रहा है। पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को वीडियो जारी कर प्रधानमंत्री से पाकिस्तान के ‘प्रोपेगेंडा’ का जवाब देने को कहा। उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान बौखला गया है। वह अंतरराष्ट्रीय पत्रकारों को सीमा पर लेकर गया है। यह दिखाने की कोशिश कर रहा है कि सर्जिकल स्ट्राइक तो हुर्इ ही नहीं। इसे झूठ साबित करने के लिए सबूत दिए जाएं। उसके बाद कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने ट्वीट कर कहा, ”प्रत्येक भारतीय पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक्स चाहता है लेकिन भाजपा द्वारा राजनीतिक फायदे के लिए फर्जी वाली नहीं। देश के हितों पर राजनीति।”
—-
इसका जवाब देते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘मैं पूरे देश से कहना चाहता हूं कि मैंने जो वीडियो जारी किया था उसे पूरा देखें। मैंने सभी मतभेदों को अलग करके प्रधानमंत्री जी को सेल्यूट किया, केंद्र सरकार का समर्थन किया, सेना को बधाई और सलाम दिया है। मैंने यह ही तो कहा कि पाकिस्तान सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर झूठ फैला रहा है, कि सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हुए, हम जानते हैं कि सर्जिकल स्ट्राइक हुए, हम मानते हैं कि सर्जिकल स्ट्राइक हुए। लेकिन पाकिस्तान पूरी दुनिया में जाकर प्रोपगेण्डा कर रहा है और पूरी दुनिया के अंदर सभी में यही चल रहा है कि सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हुए। वॉशिंगटन पोस्ट, बीबीसी, सीएनएन सब में यही चल रहा है कि सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हुए। मैंने प्रधानमंत्री जी से अपील की थी कि पाकिस्तान का मुंह तोड़ जवाब देना है हम सबको। इस कोशिश में भी हम सब लोग प्रधानमंत्री जी के साथ हैं। लेकिन मुझे बड़ा दुख है कि रविशंकर जी कह रहे हैं राजनीति। राजनीति मैं कर रहा हूं या फिर राजनीति वो कर रहे हैं? हम सबको मिलकर पाकिस्तान के प्रोपगेण्डा का जवाब देना है। इसपर बीजेपी इतनी बौखलाई हुई क्यों है। इतना डरी हुई क्यों है? सबको मिलकर, चाहे वह किसी भी पार्टी के हों प्रधानमंत्री जी के हाथ मजबूत करने हैं।
इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मतभेदों को परे करते हुए सर्जिकल स्ट्राइक के मुद्दे पर उनकी जोरदार तारीफ की। केजरीवाल ने सीमापार मौजूद आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक का आदेश देने का फैसला लेने को पीएम मोदी को सैल्यूट किया। लगभग तीन मिनट के इस वीडियो में केजरीवाल ने कहा कि भले ही उनके पीएम मोदी से कई मुद्दों पर मतभेद हो लेकिन इस मुद्दे पर उनके साथ हैं। केजरीवाल ने सर्जिकल स्ट्राइक को नकार रहे पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मंच पर बेनकाब करने की अपील भी की थी। गौरतलब है कि 27-28 सितंबर की रात को भारतीय सेना ने पीओके में आतंकी लॉन्चपैड पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी। इसमें बड़ी संख्या में आतंकी मारे गए थे। भारत की ओर से यह कार्रवाई उरी हमले के जवाब में की गई थी।