अश्विनी लोहानी नये सीएमडी रेलवे बोर्ड
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन पूर्व चेयरमैन अशोक मित्तल के इस्तीफे के बाद एयर इंडिया के सीएमडी अश्विनी लोहानी को नया सीएमडी बनाया गया है. www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal & Print Media)
चार दिन में हुए दो बड़े ट्रेन हादसों के बाद रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पीएम मोदी के सामने इस्तीफे की पेशकश की है. सुरेश प्रभु ने खुद सोशल मीडिया के जरिए ये जानकारी दी है. पीएम मोदी ने अभी सुरेश प्रभु से इंतजार करने को कहा है. सुरेश प्रभु ने ट्विटर पर लिखा है, ”इन हादसों की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मैंने पीएम मोदी से मुलाकात की. पीएम ने मुझे इंतजार करने को कहा है.” उन्होंने आगे लिखा है, ”मैं इन दुर्भाग्यपूर्ण हादसों और उसमें यात्रियों की जान जाने और उनके घायल होने से बेहद दुखी हूं.” वित्त मंत्री अरुण जेटली ने रेलमंत्री के इस्तीफे पर कहा, “सरकार में जवाबदेही अच्छी बात है. रेल मंत्री के फैसले के पर प्रधानमंत्री फैसला लेंगे.”
रेलवे बोर्ड के बड़े अधिकारियों को भी प्रधानमंत्री और रेलमंत्री की मुलाकात और इस्तीफे को लेकर कोई जानकारी नहीं थी. रेलमंत्री के अचानक इस्तीफे से रोलवे बोर्ड के अधिकारी भी हैरान हैं.
चार दिनों में दो रेल हादसों के बाद रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अशोक कुमार मित्तल ने इस्तीफा दे दिया है. एके मित्तल ने अपना इस्तीफा रेल मंत्री सुरेश प्रभु को सौंप दिया है.
31 जुलाई 2016 को मित्तल का कार्यकाल खत्म होना था. लेकिन मोदी सरकार ने उनका कार्यकाल दो साल के लिए बढ़ा दिया था. ए के मित्तल को 31 दिसंबर, 2014 को रेलवे बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया गया था.
चेयरमैन चुने जाने से पहले मित्तल रेलवे बोर्ड में सदस्य थे. भारतीय रेलवे स्टोर्स सेवा के 1976 बैच के अधिकारी मित्तल ने रेलवे में कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है.
पिछले शनिवार को यूपी के मुजफ्फरनगर के खतौली में कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई थी और आज औरेया में कैफियत एक्सप्रेस के दस डिब्बे पटरी से उतर गए. लगातार हो रहे हादसों के बाद रेलवे पर लगातार सवाल खड़े हो रहे थे. विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रहा था. पूर्व रेल मंत्री लालू यादव ने मुजफ्फरनगर हादसे के बाद रेल मंत्री सुरेश प्रभु से इस्तीफा देने की मांग की थी. हालांकि मुजफ्फरनगर हादसे के बाद रेलवे ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जूनियर इंजीनियर, सीनियर सेक्शन इंजीनियर, असिस्टेंट इंजीनियर, सीनियर डिवीजन इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया था. वहीं, उत्तर रेलवे के चीफ ट्रक इंजीनियर का तबादला और डीआरएम दिल्ली, GM उत्तर रेलवे और रेलवे बोर्ड के मेंबर इंजीनियरिंग को छुट्टी पर भेज दिया था. उत्तर प्रदेश में आज़मगढ़ के पास औरेया में कैफियत एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन सहित दस डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में 74 लोगों के घायल होने की खबर है. ये ट्रेन बीती रात डंफर से टकरा गई. ये हादसा औरैया जिले के अछल्दा और पाता रेलवे स्टेशनों के बीच हुआ है.
बताया जा रहा है कि जो डंपर ट्रैन से टकराया है वह रेलवे के काम में ही लगा हुआ था. बालू से भरा डंपर ट्रैक पर पलट गया था और ड्राइवर ने बिना रेलवे अधिकारियों को बताए वहां से भाग गया. इसके बाद कैफियत एक्सप्रेस इस डंपर से टकरा गई और उसके इंजन सहित दस डिब्बे पटरी से उतर गए.
बीते शनिवार को उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के खतौली में कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए थे. इस रेल हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि 97 से ज्यादा लोग घायल गंभीर रूप से घायल हो गए थे. कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस पुरी से हरिद्वार जा रही थी. लेकिन शनीवार शाम 5.45 बजे खतौली-मुजफ्फरनगर में पटरी से उतर गई. इस ट्रेन हादसे के बाद रेलवे की बड़ी लापरवाही सामने आई थी. दरअसल जब ये हादसा हुआ उस वक्त पटरी पर काम चल रहा था.