Happy New Year 2022: दुनिया ग्रह-नक्षत्र के आधार पर चल रही है, नए साल के पहले दिन; यह ज्योतिष उपाय राजयोग का निर्माण करते हैं
साल 2022 आपके लिये मंगलमय, समृद्व शाली हो – इसके लिये हमारे गुरूदेव उपाय सुझा रहे है, हैप्पी बना रहे आपका नववर्ष ; एक उपाय करना चाहे तो,,, हमारे हिन्दू धर्म में देवशयनी एकादशी से चार्तुमास लगता है और वर्षा काल प्रारंभ हो जाता है। वहीं अग्रेजी कैलेंडर के अनुसार एक जनवरी से नए साल का आरंभ हो जाता है तो आपको एक जनवरी 2022 के दिन यह ज्योतिष उपाय जरुर करना है। by ChaandraShekhar Joshi Editor www.himalayauk.org (Leading Newsportal & Print Media) Off: Dehradun & Haridwar
आने वाला नव वर्ष 2022, 1 जनवरी, शनिवार को मनाया जाएगा आपके द्वारा अपनों को भेजे जाने वाले ये हैप्पी न्यू ईयर 2022 के संदेश, हार्दिक शुभकामनाएं और मैसेजआपको और आपके चाहने वालों में नए साल में सकारात्मक उर्जा का संचार करेंगे और नकारात्मक विचारों का अंत करेंगे।
Happy New Year 2022: सारी दुनिया ही मंत्र-तंत्र और ज्योतिष उपाय पर आधारित है और ये सारी दुनिया ग्रह-नक्षत्र के आधार पर चल रही है। चाहें वो देवी-देवता ही क्यों ना हों, अगर वे भी इस पृथ्वी पर आकर जन्म लेते हैं तो वे भी साधारण व्यक्ति की तरह जीवन व्यतीत करते हैं। ग्रहों और नक्षत्रों पर उन्हें आधारित होना पड़ता है।
हमारे न्यूस्पोर्टल “हिमालयायूके” लॉगऑन करके विस्तार से रोज पढ़ सकते है, चंद्रशेखर मुख्य संपादक हिमालयायूके न्यूस्पोर्टल मो0 9412932030
फूल खिलते रहे जीवन की राह में, खुशी चमकती रहे आपकी निगाह में, हर कदम पर मिले खुशी की बहार आपको, ये दोस्त देता है नए साल की शुमकामनाएँ आपको। WISHES YOU HAPPY NEW YEAR 2022
नव वर्ष के आरंभ होते ही
नए साल के पहले दिन गणपति का पूजन करें. इससे साल भर घर में खुशहाली रहेगी. प्रथम पूजनीय के दर्शन से सारे कष्ट दूर होते हैं. अगर नव वर्ष के पहले दिन सफेद रंग की गणेश जी मूर्ति की स्थापना करें तो शुभ फल मिलेंगे.
केसर का तिलक लगाएं नए साल पर नहाने के बाद नाभि और माथे पर केसर या केसर से बना तिलक लगाएं।
नए साल के पहले दिन घर में शंख रखें. यह समृद्धि को बुलाने का संकेत है. मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. इससे घर में हमेशा धन बना रहता है.
नए साल पर लक्ष्मी-नारायण की आराधना करें तो दांपत्य खिलखिला उठेगा. उन्हें पूजन में कमल का फूल चढ़ाएं.
घर में तुलसी का पौधा लगाएं. इसकी मिट्टी में एक रुपये का सिक्का दबा दें. इससे घर में मां लक्ष्मी का वास होगा.
पहले दिन घर में नमक का पोंछा लगाएं. नकारात्मका भाग जाएगी, तरपक्की की राह खुलेगी.
किसी लक्ष्मी मंदिर में देसी घी का दीपक जलाएं. देवी को पांच कमल के फूल चढ़ाएं. ऐसा करने से देवी मां की आप पर कृपा होगी.
नव वर्ष के आरंभ होते ही आप पक्षियों को भोजन जरूर कराएं। यह एक और ज्योतिष उपाय है जो आपको कार्यस्थल में वृद्धि प्राप्त करने में मदद कर सकता है। आप पक्षियों को 7 प्रकार के अनाज- चावल, गेहूं, ज्वार, मक्का, बाजरा और दाल का मिश्रण खिलाएं।
नए साल के पहले दिन जरूरतमंदों को गुड़ का दान करें. ऐसा करने से सूर्य एवं मंगल ग्रह प्रभावशाली बनेंगे. जिससे आपको सकारात्मक लाभ मिलेंगे.
गायत्री मंत्र ऋग्वेद के सबसे पूजनीय मंत्रों में से एक है। इसे सबसे शक्तिशाली वैदिक मंत्रों में से एक माना जाता है। नए साल के आगमन पर गायत्री मंत्र का रोजाना 31 बार जाप करें।
नए साल के पहले दिन तांबे के कलश में जल भरकर उसमें थोड़ा केसर मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाएं. इस दौरान ओम नम: शिवाय मंत्र का भी जाप करें. ऐसा करने से घर में सुख-शांति आएगी.
आपको नए साल के दिन — आपकी बहुत ही ज्यादा तरक्की करने में मदद करता है।
आपको नए साल के दिन एक खाली डिब्बा लेना है और इस खाली डिब्बा में पीले चावल हल्दी से रंग करके भर दें और एक गोल्डन सिक्का भी आप उसमें डाल सकते हैं। अगर आप सोने का सिक्का नहीं डाल सकते तो उसके स्थान पर गोल्ड कलर का कोई भी सिक्का उसमें डाल सकते हैं। ऐसा करने से आपका बृहस्पति मजबूत होगा और चावल शुक्र ग्रह का प्रतीक होता है। तो इससे आपका शुक्र भी मजबूत होगा और ये दोनों ग्रह आपको धनपति बनाने में मदद करेंगे। साथ ही साथ बृहस्पति और शुक्र का जो मिला मिश्रण होता है वो आपको धनपति बनाता है और आपकी बहुत ही ज्यादा तरक्की करने में मदद करता है।
राजयोग का निर्माण करते हैं – कुंडली मजबूत होती है
वहीं आप नए साल के पहले दिन एक साफ-सुथरा खाली डिब्बा लेकर उसमें मिश्री और बताशे ये दोनों बराबर मात्रा में लेकर उसमें भरकर इसे अन्नपूर्णा स्थान यानि किचन में रख दें। मिश्री रखने से शुक्रग्रह मजबूत होता है और बताशे रखने से चंद्रमा मजबूत होता है। जिनके जीवन में शुक्र और चंद्रमा मजबूत हो जाएं तो उनके जीवन में धन भी आएगा और मधुरता भी आएगी। क्योंकि शुक्र ग्रह धन को आपकी ओर खींचने में आपकी मदद करेगा और चंद्रमा आपके व्यवहार को शीलत यानि मधुर बना देगा। वहीं ये दोनों चीजें मालवी नामक राजयोग का निर्माण करते हैं। तो इससे आपकी कुंडली मजबूत होती है और आपको अचानक से धन की प्राप्ति होती है। तथा आपके राज करने के योग भी बनते हैं।
वहीं आप किसी खाली डिब्बे में एक जनवरी के दिन शक्कर भरकर जरुर रख दें। क्योंकि शक्कर को शुक्र की वस्तु माना जाता है और इसे आप देवी-देवताओं का भोग लगाने के बाद प्रसाद में बांट सकते हैं। ऐसा करने से आपकी प्रत्येक मनोकामना की पूर्ति होगी और सारी चीजें आपको मिलना शुरू हो जाएंगी। ये उपाय बहुत ही तीव्र उपाय हैं जोकि आपके जीवन को धन से भर देंगे और आपका जीवन बदल देंगे।
कभी हँसती है, कभी रुलाती है, ये जिन्दगी ना जाने कितने रंग दिखाती है,
हँसते हैं तो आँखों में नमी आ जाती है, ना जाने ये कैसी यादें है जो दिल में बस जाती है,
दुआ करते है इस नये साल के अवसर पर, आपके होठों पर सदा खुशी रहे,
क्यों कि हर मुसकुराहट में ही हमारी खुशी छुपी होती है।