उत्तराखंड चुनाव की तैयारिया- कांग्रेस आलाकमान ने फ्रंटफुट पर खेलते हुए लिया बडा निर्णय- प्रमुख चेहरा घोषित कर टिकट वितरण का अधिकार भी दिया

24 दिसम्बर 2021 हिमालयायूके न्यूजपोर्टल देहरादून की रिपोर्ट : उत्तराखण्ड -कांग्रेस आलाकमान ने इस नेता को किया आश्वस्त- आप उत्तराखंड चुनाव के लिए पार्टी का चेहरा- हर संभव समर्थन : उत्तराखंड चुनाव में कैंपेन कमेटी का चेयरमैन होने के नाते हरीश रावत के पास पूरा अधिकार होगा कि टिकट वितरण किस तरह का हो।

हिमालयायूके न्यूजपोर्टल की सटीक गणना फिर साबित हुई, by Chandra Shekhar Joshi Editor

उत्तराखंड चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस आलाकमान ने फ्रंटफुट पर खेलते हुए हरीश रावत को अपना कैंपेन कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किया है। पार्टी महासचिव हरीश रावत की नई दिल्ली में राहुल गांधी संग हुई बैठक के बाद तय किया गया कि पार्टी राज्य में हरीश रावत के नेतृत्व में कैंपेन कमेटी लीड करेगी। 

राहुल गांधी के साथ बैठक पर सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस नेतृत्व हरीश रावत को आश्वस्त करना चाहता है कि वह उत्तराखंड चुनाव के लिए पार्टी का चेहरा हैं और उन्हें हर संभव समर्थन मिलेगा। इस मीटिंग के बाद हरीश रावत ने कहा कि वो ही चुनाव अभियान का नेतृत्व करेंगे। 

उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘जो उनको माहौल चाहिए, वो माहौल के अनुरूप बनाया जाए। जहां मुख्यमंत्री के चेहरे का सवाल है ये कांग्रेस प्रेसीडेंड चुने हुए विधायकों के निर्णय के बाद बताते हैं। उसके बाद यह तय होता है कि कांग्रेस अध्यक्ष उसमें क्या फैसला लेते हैं। अंतिम फैसला हाईकमान ही करेगा।’

उत्तराखंड चुनाव में कैंपेन कमेटी का चेयरमैन होने के नाते हरीश रावत के पास पूरा अधिकार होगा कि टिकट वितरण किस तरह का हो।

पूर्व सीएम हरीश रावत ने आज दिल्ली में राहुल गांधी से आवास पर उत्तराखंड कांग्रेस नेताओं से संग बैठक की. बैठक से बाहर निकलने के बाद वह काफी खुश नजर आए. बैठक के बाद हरीश रावत ने कहा कि “कदम, कदम बढ़ाए जा, कांग्रेस के गीत गए जा… मैं उत्तराखंड में चुनाव प्रचार का चेहरा बनूंगा”. उनके बयान के बाद साफ हो गया है कि आलाकमान ने उनकी मांग को मान लिया है. उन्होंने साफ किया कि अब वह उत्तराखंड विधानसभा चुनाव प्रचार का चेहरा बनेंगे.

राहुल गांधी के आवास पर हुई बैठक में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के साथ ही दूसरे नेता भी शामिल हुए उत्तराखंड के सीनियर कांग्रेस नेताओं (Congress Leaders) को दिल्ली बुलाया था. पार्टी में गुटबाजी को खत्म करने के लिए खुद राहुल गांधी ने हरीश रावत से मुलाकात की है।

शुक्रवार को हरीश रावत समेत उत्तराखंड कांग्रेस के कई नेता दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद तय हो गया है कि पार्टी राज्य में हरीश रावत के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी सीएम पद पर चुनाव नतीजे के बाद फैसला होगा.  

राहुल गांधी से मुलाकात के बाद हरीश रावत ने कहा सीएम कौन होगा, ये CLP बैठक के बाद तय होगा

राहुल गांधी से मुलाकात के बाद हरीश रावत ने कहा सीएम कौन होगा, ये CLP बैठक के बाद तय होगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष के पास हमेशा ये विशेषाधिकार रहा है कि चुनाव के बाद पार्टी बैठती है, कांग्रेस अध्यक्ष को नेता के संबंध में अपनी राय देते हैं और कांग्रेस अध्यक्ष नेता तय करती हैं. कैंपेन कमेटी के  के चेयरमैन के रूप में मैं चुनाव का नेतृत्व करूंगा.   

दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात के बाद  उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने राज्य में हरीश रावत के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बात कही है. उन्होंने कहा कि कैंपेन कमेटी के  चेयरमैन के ही नेतृत्व में आम चुनाव में जाएंगे. उनका ये बयान राहुल गांधी से मुलाकात के बाद आया है

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शुक्रवार को नई दिल्ली में राहुल गांधी के आवास पर उत्तराखंड कांग्रेस के नेताओं और पार्टी नेतृत्व के साथ बैठक की।  हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष के पास हमेशा ये विशेषाधिकार रहा है कि चुनाव के बाद पार्टी बैठती है, कांग्रेस अध्यक्ष को नेता के संबंध में अपनी राय देते हैं और कांग्रेस अध्यक्ष नेता तय करती हैं। कैंपेन कमेटी के चेयरमैन के रूप में मैं चुनाव का नेतृत्व करूंगा।

राज्य में कांग्रेस के सबसे बड़े चेहरे हरीश रावत और पार्टी प्रभारी देवेन्द्र यादव के बीच दरार बढ़ रही है।

राज्य में कांग्रेस के सबसे बड़े चेहरे हरीश रावत और पार्टी प्रभारी देवेन्द्र यादव के बीच दरार बढ़ रही है।  हरीश रावत, देवेन्द्र यादव के उन बयानों से नाखुश हैं, जिसमें उन्होंने कहा कि चुनाव सामूहिक नेतृत्व में लड़ा जाएगा। प्रदेश प्रभारी के रवैये से ऐसा लगता है कि देवेन्द्र यादव, सीएलपी प्रमुख प्रीतम सिंह के नेतृत्व वाले समूह के साथ हैं, जो हरीश रावत कके खिलाफ है। कांग्रेस आलाकमान ने हरीश रावत समेत प्रीतम सिंह, गणेश गोदियाल, किशोर उपाध्याय और अन्य शीर्ष नेताओं को राहुल गांधी के साथ शुक्रवार को बैठक के लिए दिल्ली बुलाया। 16 दिसंबर को देहरादून में हुई राहुल गांधी की रैली में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का नाम पांचवें नंबर पर लिया गया। प्रदेश प्रभारी की ओर से राहुल गांधी को सौंपी गई नामों की सूची में सबसे पहले कांग्रेस सांसद वेणुगोपाल, प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का नाम पांचवे नंबर पर था।  इसके बाद पिथौरागढ़ में हुई किसान सम्मान रैली में हरीश रावत, देवेन्द्र यादव व यशपाल आर्य एक हेलीकाप्टर से पहुंचे। दूसरे हेलीकाप्टर से नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, रणजीत रावत, मनीष खंडूड़ी व जीतराम को भेजा गया। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के अलग-अलग हेलीकाफ्टर में आने को रावत समर्थकों ने गुटबाजी के रूप में देखा। नैनीताल जिले के पहाड़पानी क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रैली को संबोधित किया। इसके मुकाबले में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह व उनके समर्थकों ने पोखराड़ में कार्यक्रम कराकर हरीश रावत समर्थकों की नाराजगी को बढ़ाया। मालधान चौड़ में पूर्व मुख्यमंत्री ने नाइट स्टे कर क्षेत्र में व्यापक जन संपर्क किया। इसके मुकाबले में रणजीत रावत व प्रीतम सिंह के मालधनचौड़ में एक और कार्यक्रम ने गुटबाजी की खबरों को हवा दी। इन सभी स्थितियों से नाराज होकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश ने ट्वीट किया। अब दोनों खेमों को दिल्ली तलब किया गया है।

उत्तराखंड में सोशल मीडिया पर हरीश रावत के पक्ष में कैंपेन चल रहा है. इसमें पोस्टर शेयर किया जा रहा है. इस पर लिखा है कि जहां हरदा वहां हम, आपका हर  निर्णय हमें मान्य होगा, हम पहाड़ पुत्र के संग है. #जहाँहरदावहाँ_हम हैशटैग को ट्रेंड कराया जा रहा है.

उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी देवेन्द्र यादव दिल्ली कांग्रेस के बड़े नेताओं में एक हैं। उत्तरी दिल्ली के बादली सीट से दो बार विधायक रहे चुके हैं। देवेन्द्र यादव जहां एक और राहुल गांधी के भरोसेमंद माने जाते हैं, तो वहीं अपनी सख्त कार्यशैली के लिए भी उनका नाम जाना जाता है। देवेन्द्र यादव उत्तराखंड से पहले राजस्थान कांग्रेस के सह प्रभारी थे। जिसमें कांग्रेस ने सत्ता में वापसी की थी। राजस्थान के बाद उन्हें अब उत्तराखंड में कांग्रेस प्रभारी बनाकर भेजा गया है।

Logon www.himalayauk.org (Uttrakhand Leading Newsportal)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *