जुलाई माह 2017 में आपका जन्म दिवस है

आपका जन्म किसी भी साल के जुलाई महीने में हुआ है तो एस्ट्रोलॉजी कहती है कि आपको समझना टेढ़ी खीर है। आप अत्यंत रहस्यवादी और मूडी हैं। आप कब यकायक खुश हो जाते हैं और कब आपका दिमाग सातवें आसमान पर पहुंच जाता है, आपको खुद भी नहीं पता होता। एक बात जो आपमें सबसे स्पेशल है वह यह कि आप दिल के अतिशय कोमल है। आपको लोग आपके गुस्से के बावजूद आपको लाइक करेंगे।
लकी नंबर : 4 2 9 ; लकी कलर : ऑरेंज येलो और ब्लू लकी डे : मंडे सेटरडे फ्राइडे ; गरीबों को रविवार के दिन संतरे वितरित करें। काले कुत्ते को रोटी खिलाएं।
ये जल्दबाजी के शिकार नहीं होते। प्यार की राह में हर कदम सोच-समझ कर उठाते हैं। अगर भूल से गलत कदम उठा भी लें तो तुरंत संभल जाते हैं। साथी अगर गलत है तो इनकी निगाह से छुप नहीं सकता। ये सच्चे इंसान को परखने की ताकत रखते हैं।
प्यार के मामले में इन-सा गहरा और समर्पित इंसान मिलना मुश्किल है। अव्वल तो इन्हें आसानी से किसी से प्यार-व्यार होता नहीं। बड़ी मुश्किल से ये किसी से प्रभावित होते हैं और जब होते हैं तो उसका दामन आसानी से नहीं छोड़ते। इनका खुद का व्यक्तित्व इतना आकर्षक होता है कि इन्हें किसी को लुभाने के लिए अतिरिक्त मेहनत नहीं करनी पड़ती।
आपकी खासियत है कि अपनी लाइफ को लेकर आपके फंडे बेहद क्लियर होते हैं। कब, कितना, कहां और कैसा बोलना है यह कोई आपसे सीखें। आपकी प्रबंधन क्षमता कमाल की होती है। आप अपने घर के कुलदीपक होते हैं। आपमें प्रतिभा कूट-कूट कर भरी होती है लेकिन आपका बिना मतलब का आलस आपकी राह का रोड़ा है। इसे यूं कहें कि आपका मूड हर वक्त अपनी प्रगति के लिए नहीं बनता, जब बनता है तो आप परचम लहरा देते हैं। थोड़े से आप डिप्लोमैटिक भी है। जिससे आपको काम निकलवाना होगा उसे अपना मुरीद बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते। और जिससे आपका कोई मतलब नहीं निकलता उससे बिना बात के पंगे लेने में भी आपका विश्वास नहीं।…
जुलाई माह वाले अक्सर खिलाड़ी या बिजनैसमैन होते हैं। गणित इनका चाहे कमजोर हो रिश्तों के गणित बड़ी खूबी से सुलझा लेते हैं। पैसे की कभी परवाह नहीं करते और इनकी जेब कभी खाली नहीं रहती। घर शानदार रखते हैं।

जुलाई माह की वुमन समाज के कल्याण के लिए जन्मी होती है। संघर्षों के बावजूद इनके होंठों पर मुस्कान थिरकती रहती है। इनमें भी प्रतिभा भरपूर होती है लेकिन सही समय पर सही अवसर नहीं मिल पाने से निराश रहती रहती है। लेकिन इन्हें जीवन में हमेशा सबसे आगे रहने की प्रबल चाह होती है यही वजह है कि ये प्रगति करती हैं। प्यार के मामले में भाग्य साथ नहीं देता मगर वैसे ये सबकी चहेती होती हैं। अत्यधिक संवेदनशील होने के कारण दुख बहुत पाती है मगर दिल की प्यारी होने के कारण दुख भूल भी जाती है।

मीन का मासिक राशिफल
सामान्य
इस माह शनि देव आपके नवम भाव से गोचर करेंगे जिसके फलस्वरूप आपके भाग्य में वृद्धि होगी। आपको कम मेहनत से श्रेष्ठ परिणाम मिलने की सम्भावना है। पिता से आपका लगाव बढ़ेगा। भूमि-मकान-वाहन से जुड़ा कोई लाभ संभव है। राहु का छठे भाव में गोचर आपके विरोधियों पर भारी पड़ने वाला है। आपकी कार्य-क्षमता बढ़ेगी। शरीर निरोगी रहेगा। प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिलेगी। गुरु की सप्तम भाव में गोचरीय स्थिति स्वास्थ्य काफी अच्छा रखेगी। कम मेहनत से ज्यादा लाभ मिलने की उम्मीद रहेगी। आपके धार्मिक व आध्यात्मिक क्रिया-कलापों में वृद्धि होगी। भाई-बहनों को कोई बड़ी सफलता मिलने की सम्भावना रहेगी और आपके उनसे सम्बन्ध काफी बेहतर रहेंगे। मंगल के चतुर्थ भाव में गोचर करने के कारण माता को अपनी सेहत का ख्याल रखना पड़ेगा। भूमि-मकान-वाहन खरीदने के लिए आप लोन ले सकते हैं। पैतृक सम्पत्ति या घर से जुड़ा कोई विवाद संभव है। वाहन चलाते समय सावधानी रखना भी ज़रुरी होगा। केतु का द्वादश भाव में गोचर मोक्ष प्राप्ति व आध्यात्मिक मार्ग पर चलने के लिए आपको प्रेरित करेगा। किसी धार्मिक संस्थान से जुड़ना संभव है। सूर्य का चौथे भाव से गोचर माता को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की ओर एक संकेत है। इस समय आपको भूमि, मकान के कार्य से लाभ मिल सकता है। आपकी प्रॉपर्टी ख़रीदने की भी संभावनाएं नज़र आ रही हैं।
आर्थिक
आर्थिक स्तर पर यह समय आपके लिए काफी बेहतरीन हो सकता है। आप निजी प्रयासों से अच्छा धन कमाने में सफल रहेंगे। लंबे समय से अटका हुआ कार्य पूर्ण होगा जिसका आपको लाभ मिलेगा। इस दौरान भाई-बहनों व मित्रों के सहयोग से आपको कोई बड़ी आर्थिक सफलता प्राप्त हो सकती है। जीवनसाथी को कार्यक्षेत्र में कोई बड़ी सफलता मिलने से आपको आर्थिक मदद संभव है। रेस्ट्रोरेंट, पेय पदार्थ, दूध व दूध से बने उत्पादों का कार्य, रेडीमेड गारमेंट्स, सौंदर्य उत्पाद, भूमि-मकान-वाहन आदि कार्यों से अगर आपका कार्यक्षेत्र जुड़ा है तो आप इस अवधि में अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
स्वास्थ्य
सेहत के लिहाज से यह समय बेहतरीन हो सकता है। आप काफी ऊर्जावान व साहस से भरे रहेंगे। एक साथ कई कामों को अंजाम देने की क्षमता भी इस दौरान आपके अंदर मौजूद रहेगी। आध्यात्मिक व धार्मिक कार्यों में आपकी रुचि जागृत होगी। इस कारण धार्मिक स्थलों की यात्राएं भी संभव है। इस अवधि में आपका व्यक्तित्व लोगों के लिए आकर्षण का कारण बनेगा और लोग आपकी ओर खींचे चले आएंगे। छाती, पेट व पैरों से जुडी समस्याओं के प्रति आपको सचेत रहना होगा। प्रथम भाव पर पड़ रही गुरु की दृष्टि मोटापे में वृद्धि कर सकती है इसलिए सुबह की सैर या दौड़ लगाना सेहतमंद रहने का एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
प्रेम व वैवाहिक
दाम्पत्य जीवन के लिए यह समय मिला-जुला रहेगा। सप्तम भाव से हो रहा गुरु का गोचर आपके जीवनसाथी की आध्यात्मिक क्रियाकलापों को बढ़ा सकता है। इस दौरान उनके स्वभाव में आप एक परिपक्वता महसूस करेंगे। पूजा-पाठ व सत्संग में उनका ज्यादातर समय व्यतीत हो सकता है। प्रेम के मामले में आपको बिल्कुल चिंता करने की जरुरत नहीं है। इस अवधि में आपका प्रेम पूरी तरह परवान चढ़ेगा। अपने प्रेमी के सहयोग से आपकी प्रसन्नता में बढ़ोत्तरी होगी। आप दोनों को किसी खूबसूरत जगह पर घूमने के मौके मिल सकते हैं। जिससे आपके प्रेम जीवन में मधुरता बरक़रार रहेगी। अविवाहित जातकों को विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है।
पारिवारिक
घरेलू जीवन के लिए यह समय उतार-चढ़ाव भरा रह सकता है। भाई बहनों का आपको भरपूर सुख व सहयोग मिलने की सम्भावना है। उनकी मदद से आपको अपने कार्यक्षेत्र में कोई बड़ी उपलब्धि भी मिल सकती है। इस दौरान उन्हें स्वंय भी कोई बड़ा मान-सम्मान व पद-प्रतिष्ठा मिलने की सम्भावना है। माता का अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बरतना सही नहीं होगा। मित्रों से आपको पूरा समर्थन प्राप्त होने की उम्मीद है। अगर आपका कोई मित्र आपके बिज़नेस से जुड़ा है तो उनके सहयोग से आपको अप्रत्याशित सफलता मिल सकती है। इस अवधि में पिता का लगाव आपसे अत्यधिक रहने की सम्भावना है।
उपाय
केले की जड़ को अपने पास रखना आपके लिए फ़ायदेमंद रहेगा।
शुभ दिन
16, 21, 25, 30

Himalaya Gaurav Uttrakhand (www.himalayauk.org) Leading Digital Newsportal & Daily Newspaper. publish at Dehradun & Haridwar; CS JOSHI- EDITOR, Mob. 9412932030; Mail; himalayauk@gmail.com, csjoshi_editor@yahoo.in  

Avaible in; FB, Twitter, Whatsup Broadcasting Groups & All Social Media; 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *