बीजेपी का स्थापना दिवस ; सांसदो को निर्देश

14 अप्रैल अप्रैल तक अंबेडकर जयंति तक पूरे देश में कार्यक्रम

#www.himalayauk.org (HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND
बीजेपी का 37वां स्थापना दिवस छह अप्रैल के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी के मुख्यालय पहुंचे. पीएम ने वहां दीन दयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. बीजेपी आज से 14 अप्रैल अप्रैल आंबेडकर जयंति तक पूरे देश में कार्यक्रम करेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान कहा,अंत्योदय के मंत्र के साथ पार्टी भारत, खासकर गरीबों एवं वंचितों की सेवा करने के अपने प्रयासों को पूरे जोश से आगे बढ़ाते रहेगी.
मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘बीजेपी के स्थापना दिवस पर मैं बीजेपी कार्यकर्ताओं के पूरे परिवार को बधाई देता हूं जो पूरे भारत में काम कर रहे हैं.’’ मोदी ने कहा, ‘‘हम बीजेपी कार्यकर्ताओं की पीढ़ियों की कड़ी मेहनत को गौरव के साथ याद करते हैं जिन्होंने देश की सेवा के लिए अपनी कोशिशों से एक एक ईट जोड़कर पार्टी को खड़ा किया.’’ मोदी ने दीनदयाल उपाध्याय को प्रेरणा का स्रोत बताया.
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि यह गौरव की बात है कि सम्पूर्ण भारत और समाज के सभी वर्गो के लोगों ने बीजेपी पर भरोसा जताया है. मोदी ने सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया.
बीजेपी के लोकसभा और राज्यसभा के 325 सांसद अपने लोकसभा क्षेत्र या राज्य के अलावा दूसरे लोकसभा क्षेत्र या राज्य में एक दिन और एक रात बिताएंगे. इस दौरान सांसद या भारत सरकार के मंत्री सार्वजानिक कार्यक्रम/ सभाएं करेंगे, जिसमें मोदी सरकार की योजनाओं को लोगों के बीच रखेगे और उनके लाभ के बारे में बतायेगे.
एक हफ्ते के इस कार्यक्रम में सभी मंत्रियो को भी देश भर के 151 ऐसे लोकसभा क्षेत्रों या राज्यो में भेजा जा रहा है जहां बीजेपी या तो कभी जीती नहीं है या जहां बीजेपी के लिए परिस्थितिया कठिन हैं. लेकिन इसके वाबजूद सभी 543 लोकसभा क्षेत्रो में बीजेपी का कोई न कोई सांसद एक दिन और एक रात बितायेगा.
कमज़ोर राज्यों और कठिन सीटों पर बीजेपी के बड़े नेता और मंत्री खुद जायेगे. पार्टी अध्यक्ष अमित शाह खुद तेलंगाना या केरल जा सकते जा सकते है. इसके अलावा शाह का एक कार्यक्रम गुजरात या हिमाचल प्रदेश में भी हो सकता है. इन दोनों राज्यो में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में अमित शाह खुद इन राज्यो में सभाएं कर सकते हैं. गौरतलब है कि बीजेपी की स्थापना 6 अप्रैल 1980 में की गई थी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थापना दिवस (छह अप्रैल) पर पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी है। पीएम मोदी इस मौके पर पूरे भारत के सभी वर्गों का भाजपा में विश्वास व्यक्त करने के लिए आभार भी जताया है। छह अप्रैल 1980 को भाजपा की स्थापना हुई थी। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी इसके पहले अध्यक्ष बने थे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने इस मौके पर पार्टी पर भरोसा दिखाने के लिए देश की जनता का अभिनंदन किया है। बुधवार को भाजपा के नई दिल्ली स्थित मुख्यालय पर स्थापना दिवस मनाया जाएगा।
बुधवार को पीएम मोदी ने ट्वीट किया, “भाजपा के स्थापना दिवस पर मैं भाजपा कार्यकर्ताओं के पूरे परिवार को पूरे देश में किए गए उनके लिए काम के लिए बधाई देता हूं।” पीएम मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, “ये गर्व की बात है कि पूरे देश के सभी वर्गों ने भाजपा में भरोसा दिखाया है। जनता का हार्दिक आभार।”
37 साल पहली जन्मी भाजपा इस समय अपने सर्वोत्तम दौर से गुजर रही है। पार्टी की केंद्र के अलावा 17 राज्यों (कुछ राज्यों में गठबंधन सरकार) में सरकार है। भाजपा का दावा है कि एक करोड़ 20 लाख सदस्यों के साथ वो दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है। 37 सालों के सफर में वाजपेयी के बाद लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, राजनाथ सिंह, कुशा भाऊ ठाकरे, बंगारू लक्ष्मण और नितिन गडकरी इत्यादि भाजपा नेता पार्टी के अध्यक्ष रहे हैं।

श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने 1951 में जनसंघ की स्थापना की थी। 1977 में इंदिरा गांधी के खिलाफ एकजुटता दिखाने के लिए जनसंघ का जनता पार्टी में विलय हो गया था लेकिन बाद में जनता पार्टी के जनसंघ धड़े ने 1980 में भारतीय जनता पार्टी नाम से अलग पार्टी बना ली। भाजपा ने 1984 के लोक सभा चुनाव में महज दो सीटें जीती थीं। इस समय केंद्र में सत्ताधारी भाजपा गठबंधन के पास लोक सभा की 330 से ज्यादा सीटें हैं जिसमें 282 सीटें अकेली भाजपा की हैं।

HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND
(Leading Digital Newsportal & DAILY NEWSPAPER) publish at Dehradun & Haridwar. mail; himalayauk@gmail.com Mob. 9412932030

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *