बीजेपी पार्टी में इन दिनों बड़ा फेर-बदल

6-7 मंत्रियों को अपने पद से हाथ धोना पड़ सकता है.  चौ. बीरेंद्र सिंह को भी कुछ और जिम्मेदारी दी जा सकती है. 
बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह के कहने पर कैबिनेट के कुछ मंत्रियों ने इस्तीफ दे दिया है. अब तक बीजेपी में कलराज मिश्रा, जल संसाधन नदी विकास एवं गंगा पुनरुद्धान के राज्य मंत्री संजीव बाल्यान, फग्गन सिंह कुलस्ते, वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमण और गिरिराज सिंह ने इस्तीफा दे सकते हैं। इन मंत्रियों में 3 बिहार और 2 यूपी के मंत्री शामिल हैं। जिन मंत्रियों को हटाया जाएगा उन्हे नई जिम्मेदारी भी सौंपी जाएगी। महेंद्र नाथ पांडे भी अपना पद छोड़ेंगे। केंद्रीय मंत्री किरण रीजिजू, राधामोहन और गणमति राजू के भी महकमे बदलने की खबर आ रही है। कैबिनेट विस्तार में देश को नया रक्षा मंत्री भी मिल सकता है. मनोहर पर्रिकर के गोवा के मुख्यमंत्री बनने के बाद से वित्त मंत्री अरुण जेटली के पास ही रक्षा मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार है. गौरतलब है कि चीन सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच यह मांग भी उठी है कि देश में एक फुल टाइम डिफेंस मिनिस्टर होना जरूरी है. इसके साथ ही बैठक में जो मंत्रालय के पद खाली हैं या उस पर भी नियुक्तियां संभव है. पंजाब के प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष विजय सांपला और यूपी के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए केंद्रीय मानव संसाधन राज्यमंत्री महेंद्र पांडे भी शामिल हैं. कलराज मिश्र को भी उनकी आयु की वजह से इस बार कैबिनेट से संगठन में लाया जा सकता है या फिर राज्यपाल बनाया जा सकता है. 

एमएसएमई मिनिस्टर कलराज मिश्रा, जल संसाधन नदी विकास एवं गंगा पुनरुद्धार के राज्य मंत्री संजीव बाल्यान, वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमण और एमएसएमई स्टेट मिनिस्टर गिरिराज सिंह ने इस्तीफा दे दिया है. राजस्थान से राज्य सभा एमपी ओम माथुर और बागपत के एमपी सत्यपाल सिंह को कैबिनेट में जगह मिलने की उम्मीद है. बिहार में लालू प्रसाद यादव की आरजेडी से अलग होकर बीजेपी के साथ सरकार बनाने वाली जेडीयू को भी कैबिनेट में जगह मिल सकती है. जेडीयू अब एनडीए में शामिल हो चुकी है, लिहाजा उसे कैबिनेट में शामिल करना 2019 की तैयारी में सरकार का एक कदम है.
मोदी सरकार में कौशल विकास मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने केंद्रीय कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है. जानकारी के मुताबिक बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने राजीव प्रताप रूडी से इस्तीफा देने के लिए कहा. शाह ने कहा कि जल्द ही आपकी नई जिम्मेदारी तय की जाएगी.राजीव प्रताप रूडी को बीजेपी संगठन में जिम्मेदारी दी जा सकती है. केंद्रीय मंत्री ने उमा भारती ने भी इस्तीफे की पेशकश की है प्रधानमंत्री मोदी राजीव प्रताप रूडी और उमा भारती के मंत्रालयों के प्रदर्शन से खुश नहीं थे. उमा भारती जहां जल संसाधन मंत्री हैं. गंगा सफाई कार्यक्रम का काम भी इसी मंत्रालय के अंतर्गत आता है. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने भी इस्तीफे की पेशकश की थी. प्रभु का इस्तीफा प्रधानमंत्री के पास विचाराधीन है. सुरेश प्रुभ फिलहाल रेल भवन नहीं जा रहे हैं. वो घर से ही मंत्रालय के काम देख रहे हैं.

यूपी के मंत्रीमंडल में विस्तार हो सकता है। उत्तर प्रदेश बीजेपी में बड़ा बदलाव करते हुए महेंद्र नाथ पांडे को नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया है. उन्हें केशव प्रसाद मौर्य की जगह नया अध्यक्ष बनाया गया है. मौर्य इस वक्त प्रदेश बीजेपी सरकार में उप-मुख्यमंत्री हैं. 59 साल के महेंद्र पांडे का जन्म गाजीपुर में हुआ था. महेंद्र पांडे फिलहाल केंद्र में मानव संसाधन विकास मंत्रालय में जूनियर मंत्री हैं. उन्हें कृषि विशेषज्ञ माना जाता है. वह चंदौली से बीजेपी सांसद भी हैं और उन्होंने बीएचयू से जर्नलिज्म की पढ़ाई की है. उन्हें हिंदी में पीएचडी भी हासिल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *