पर्दाफाश रैली शुभ मुहूर्त से शुरू- 17 को सूर्य का राशि परिवर्तन

bjp vandraभाजपा की पर्दाफाश यात्रा के लिए अजय भटट ने वाकई शुभ दिन की ढुढ करके शुरू करवाई-
प्रदेश सरकार के खिलाफ भाजपा की पर्दाफाश यात्रा 17 अगस्त, बुधवार से शुरु होने जा रही है. यात्रा का शुभारम्भ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट बीजेपी प्रदेश कार्यालय से करेंगे.
स्वास्थ मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी के विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार से पर्दाफाश की शुरुआत होगी, तो वहीं 19 अगस्त को भाजपा सांसद भुवन चन्द्र खंडूडी रायपुर विधानसभा से सरकार के खिलाफ अभियान छेड़ेगे.

17 अगस्त, बुधवार श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि है। आज श्रवण नक्षत्र होने से छत्र नाम का शुभ योग पूरे दिन रहेगा। पूर्णिमा का व्रत करने के लिए भी यही तिथि श्रेष्ठ है। आज सुबह 8 बजकर 29 मिनिट पर सूर्य राशि परिवर्तन कर कर्क से सिंह में प्रवेश करेगा। सूर्य का यह राशि परिवर्तन कुछ राशियों के लिए शुभ रहेगा, वहीं कुछ राशियों पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ेगा। 15 अगस्त से शनि की चाल सीधा यानी मार्गी हो गया। 25 मार्च से शनि वृश्चिक राशि में वक्री था यानी टेढ़ी चाल से चल रहा था। जिससे ज्यादातर लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। पं. प्रफुल्ल भट्ट के अनुसार शनि के मार्गी हो जाने का असर सभी राशियों पर रहेगा। वक्री शनि के कारण बहुत से लोग परेशान हुए। कुछ लोगों को बिना वजह कोर्ट-कचहरी के चक्कर भी लगाना पड़े। कामों में रुकावटें आई और पैसों और प्रॉपर्टी के मामले भी उलझ गए। अब परेशान लोगों के लिए अच्छा समय शुरू हो जाएगा।

पूरी तरीके से चुनावी मोड़ में उतर चुकी प्रदेश बीजेपी बुधवार से राज्य सरकार के खिलाफ पर्दाफाश यात्रा निकालने जा रही है. यात्रा की शुरुआत भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट प्रदेश कार्यालय से विधिवत पूजा अर्चना के साथ करने जा रहे हैं.
सरकार के खिलाफ बीजेपी पर्दाफाश यात्रा कांग्रेस व उनके सहयोगियों के 44 विधानसभा क्षेत्रों में ही करेगी. यानी पार्टी का पूरा फोकस कांग्रेस सरकार और उसके सहयोगियों पर हमला बोलना पर रहेगा. इस यात्रा में भाजपा ने आठ दिग्गज नेताओं के नेतृत्व में आठ समूह बनाए हैं और कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल हुए सभी बागी नेता भी इस यात्रा में मौजूद रहेंगे.
इस यात्रा के जरिए बीजेपी की कोशिश होगी कि कैसे वो कांग्रेस के भीतर के भेद को बागियों के सहयोग से जनता के बीच जाकर खोले. क्या रहेगा बीजेपी की पर्दाफाश यात्रा का क्रम…
7 अगस्त……..अजय भट्ट , भाजपा प्रदेश अध्यक्ष…….बीजेपी प्रदेश कार्यालय से शुभारम्भ , पहली विधानसभा कोटद्वार , सुबोध उनियाल व रेखा आर्य रहेंगे साथ में
19 अगस्त…….भाजपा सांसद भुवन चन्द्र खंडूडी , रायपुर विधानसभा से शुरुआत , उमेश शर्मा काऊ रहेंगे साथ में
19 अगस्त……पूर्व सीएम विजय बहुगुणा , जसपुर से , त्रिवेन्द्र रावत , शैलेन्द्र मोहन सिंघल रहेंगे साथ में
19 अगस्त……हरक सिंह रावत ,धारचूला से , बीजेपी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बिशन सिंह चुफाल , रहेंगे साथ में
21 अगस्त……सतपाल महाराज , कर्णप्रयाग से शुरुआत , भाजपा महामंत्री खजानदास , शैलारानी रावत रहेंगी साथ में
19 अगस्त….. भाजपा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक , धनसाली विधानसभा से शुरुआत , प्रकाश पंत , अमृता रावत रहेंगी साथ में
20 अगस्त…..अजय टम्टा , केन्द्रीय राज्यमंत्री , राजपुर विधानसभा से , प्रदीप बत्रा रहेंगे साथ में
19 अगस्त….भाजपा सांसद भगत सिंह कोश्यारी , पिरान कलियर से , कुंवर प्रणव चैम्पियन रहेंगे साथ में
आपदा , खनन , सीडी काण्ड , स्टिंग आपरेशन , राशन घोटाला , अ‌वैध खनन सहित तमाम सारे मुद्दों को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोलने जा रही है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट की माने तो बीजेपी जनता के बीच जाकर बताएगी कि कैसे आज मुख्यमंत्री का कार्यालय दलालों का अड्डा बनता जा रहा है.
बहरहाल बीजेपी को उम्मीद है कि इस यात्रा के जरिए वो जनता के बीच में केन्द्र सरकार की उपलब्धियों को तो ले ही जाएगी लेकिन साथ ही राज्य सरकार की पोल पट्टी भी जनता के बीच खोलेगी. देखना होगी कि किनती सफलता के साथ बीजेपी जनता के बीज में अपनी बात रखने में कामयाब रह पाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *