मौत देखकर सुरक्षा बलों के सामने रोने लगा मौत का सौदागर
मौत सामने देख्ा कर सुबक-सुबक कर सुरक्षा बलों के सामने रोने लगा यह खूंखार #हिजबुल आतंकी बुरहान वानी को लेकर सनसनीखेज खुलासा #हिजबुल आतंकी को ‘नायक’ के रूप में पेश कियेे जाने पर प्रधानमत्री ने अप्रसन्नता जताई #न्यूजरूम्स में कश्मीर में अलगाव की भावना भड़काई जा रही है# www.himalayauk.org (UK Leading Digital Newsportal) Bureau
कश्मीर के पहले UPSC टॉपर शाह फैसल ने मीडिया में अपनी और हिजबुल कमांडर बुरहान वानी की तस्वीरों की तुलना पर भड़क कर कहा है कि वे इस्तीफा दे देंगे. शाह फैसल ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए मीडिया को लताड़ा है. फैसल ने लिखा कि जिस वक्त कश्मीर मौतों पर रो रहा है उस वक्त लाल और नीले रंग के न्यूजरूम्स में कश्मीर में अलगाव की भावना भड़काई जा रही है.’मीडिया में चल रही वाहियात विवाद ने मुझे परेशान किया है. क्या मैं IAS इसलिए बना था कि एक दिन मीडिया के दुष्प्रचार का हिस्सा बन जाऊं? इसके बाद उन्होंने लिखा कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो मैं इस्तीफा देना पसंद करूंगा.’
वही दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने पर कश्मीर घाटी में हिंसक प्रदर्शन की मीडिया कवरेज को लेकर ‘अप्रसन्नता’ व्यक्त करते हुए कहा कि हिजबुल आतंकी को ‘नायक’ के रूप में पेश किया जा रहा है । मोदी ने कश्मीर की स्थिति पर मीडिया कवरेज को लेकर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि एक आतंकवादी आतंकी गतिविधियों में शामिल था और देश को तोड़ने के लिए काम कर रहा था और उसे नायक की तरह पेश किया गया जिससे उसके समर्थकों को उन्माद फैलाने का अवसर मिला । प्रधानमंत्री ने वानी के खिलाफ दर्ज दर्जनों मामलों का जिक्र किया जिनमें से अधिकार गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम के तहत गंभीर प्रकृति के थे ।
प्रधानमंत्री ने जम्मू कश्मीर की स्थिति पर चिंता प्रकट की जहां पिछले शुक्रवार को हिज्बुल कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद फैले हिंसक प्रदर्शन और प्रदर्शनकारियों की सुरक्षाबलों के साथ झड़प में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हो गयी है। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने बैठक के बाद कहा, ‘उन्होंने जम्मू कश्मीर के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की ताकि स्थिति सामान्य हो सके। उन्होंने आशा जतायी कि किसी भी निर्दोष व्यक्ति को परेशानी या कोई नुकसान नहीं पहुंचाया जाये।’ सिंह के अनुसार मोदी ने कहा कि राज्य को जो भी सहायता चाहिए, केंद्र उपलब्ध कराएगा। प्रधानमंत्री ने अमरनाथ यात्रा की प्रगति पर भी संतोष प्रकट किया। उन्हें घाटी की पूरी स्थिति के बारे में विस्तार से बताया गया।
वही
8 जुलाई को मारे गए हिजबुल आतंकी बुरहान वानी को लेकर सनसनीखेज खुलासा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जब बुरहान ने देखा कि वह चारों तरफ से घिर चुका है और बच निकलने का उसके सामने कोई रास्ता नहीं है तो वह सुरक्षा बलों के सामने रोने लगा। अपना एनकाउंटर करीब आता देख वह सेना के सामने गिड़गिड़ाया भी। रिपोर्ट के मुताबिक अपने अंतिम वक्त में वह सेना के सामने फूट-फूटकर रोया और गिड़गिड़ाया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जब बुरहान ने खुद को भारतीय सुरक्षा बलों से घिरा हुआ पाया तो वह रोने लगा। क्योंकि उसके पास अब छिपने या बच निकलने का कोई रास्ता नहीं था। सुरक्षा बलों ने सिर्फ चार मिनट के अंतराल में बुरहान वानी को मार गिराया था जिसमें उसके अलावा और भी दो इस मुठभेड़ में आतंकी मारे गए थे।
गौर हो कि भारतीय सेना के जवानों ने 8 जुलाई को हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर बुरहान वानी को अनंतनाग में मार गिराया था। बुरहान कश्मीर में हिजबुल मुजाहिद्दीन का पोस्टर ब्वाय था। 2011 में वह हिजबुल में शामिल हुआ था। दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकेरनाग में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में बुरहान सहित 3 आतंकी मारे गए थे। बुरहान को हिजबुल का टॉप कमांडर माना जाता था जिसने सोशल मीडिया के जरिये आतंकवाद को दक्षिणी कश्मीर में फिर से जिंदा किया।