देहरादून में सीबीएसई ट्रेनिंग सेंटर हेतु 20 करोड़ स्वीकृत & UK TOP NEWS
17 JULY 2018 HIGH LIGHT;#चमोली घाट व थराली में अतिवृष्टि व भूस्खलन प्रभावित परिवारों को जिला प्रशासन ने तात्काल अहैतुक सहायता राशि वितरण करते हुए राहत शिविर लगाये # माँ डाटकाली मंदिर में वार्षिकोत्सव के तीसरे दिन भव्य सुन्दरकांड का अयोजन किया गया #भव्य सुन्दरकांड का गुणगान अंन्जूल शर्मा उज्जैन वाले द्वारा किया गया # केन्द्र सरकार द्वारा देहरादून में सीबीएसई ट्रेनिंग सेंटर हेतु 20 करोड़ रूपए की धनराशि स्वीकृत # हिमालयायूके न्यूज पोर्टल ब्यूरो
बारिश यमुनोत्री क्षेत्र में भारी तबाही लेकर आई. हनुमान चट्टी से लेकर जानकी चट्टी और यमुनोत्री धाम के पास रात को हुई तेज बारिस से यमुना नदी का जलस्तर इतना बढ़ गया कि मंदिर के पास विश्राम गृह, दो शौचालय और धाम को जोड़ने वाला मुख्य पैदल पुल नदी के तेज बहाव में तबाह हो गया. साथ ही धाम के पास स्थित मंदिर समिति की दो दुकान भी नदी के बहाव की चपेट में आकर क्षतिगस्त हो गए हैं. जानकी चट्टी में 10 कच्ची-पक्की दुकानें भी नदी के भाव में बह गई हैं, रात की बारिश इतनी तेज थी कि अब यमुनोत्री धाम में पहुंचना आसान नहीं है. यमुनोत्री पैदल मार्ग में स्थित राम मंदिर के पास पैदल मार्ग का करीब 20 मीटर हिस्सा भी पूरी तरह बह चुका है, जिससे अब यमुनोत्री धाम का कनेक्शन देश दुनिया से पूरी तरह कट चुका है. धाम को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग का 20 मीटर हिस्सा हनुमानचट्टी के पास असनोड़ गाड़ में भूस्खलन के चलते बह गया है. जानकी चट्टी में यमुना नदी के किनारे रहने वाले लोगो को और पार्किंग के पाश खड़े वाहनों को पुलिस द्वारा सुरक्षित स्थानों में शिफ्ट करवा दिया गया है, गनीमत यह रही है कि घटना में किसी के भी कोई हताहत की कोई घटना नही हुई है.
चमोली 17 जुलाई,2018 (सू0वि0)
जिले की तहसील घाट व थराली में सोमवार को हुई अतिवृष्टि व भूस्खलन प्रभावित परिवारों को जिला प्रशासन ने तात्काल अहैतुक सहायता राशि वितरण करते हुए राहत शिविर लगाये गये है, जहाॅ प्रभावितों को भोजन एवं ठहरने की व्यवस्था की गयी है। सोमवार को हुई अतिवृष्टि के कारण 41 परिवार प्रभावित हुए थे।
जिला प्रशासन की ओर से सोमवार को ही तहसील घाट में आपदा प्रभावित 17 परिवारों को तात्कालिक सहायता के रूप में 38 सौ रुपये प्रति परिवार के हिसाब से कुल 64,600 सौ रुपये की धनराशि वितरित की जा चुकी है। साथ ही सभी प्रभावित परिवारों को अतिरिक्त सहायता के रूप में 5-5 किलों गेंहू व चावल तथा 2 लीटर मिट्टी तेल भी उपलब्ध कराया गया है। वही वेघर परिवारों को टैन्ट एवं तिरपाल दिये गये है। राजकीय इण्टर काॅलेज धुर्मा मोख में राहत शिविर बनाया गया है, जिसमें 5 प्रभावित परिवारों को ठहराया गया है। घाट तहसील के आपदा प्रभावित गांव धुर्मा, कुण्डी एवं मोखमल्ला में पेयजल एवं विद्युत की आपूर्ति सोमवार सांय को ही सुचारू कर दी गई थी। राजस्व, पुलिस व आपदा प्रबन्धन की संयुक्त टीमों द्वारा घाट एवं थराली क्षेत्र में क्षतिग्रस्त भवन, भूमि एवं मृतक पशुओं का मूल्यांकन किया जा रहा है।
जिला प्रशासन की ओर से सोमवार को ही तहसील घाट में आपदा प्रभावित 17 परिवारों को तात्कालिक सहायता के रूप में 38 सौ रुपये प्रति परिवार के हिसाब से कुल 64,600 सौ रुपये की धनराशि वितरित की जा चुकी है। साथ ही सभी प्रभावित परिवारों को अतिरिक्त सहायता के रूप में 5-5 किलों गेंहू व चावल तथा 2 लीटर मिट्टी तेल भी उपलब्ध कराया गया है। वही वेघर परिवारों को टैन्ट एवं तिरपाल दिये गये है। राजकीय इण्टर काॅलेज धुर्मा मोख में राहत शिविर बनाया गया है, जिसमें 5 प्रभावित परिवारों को ठहराया गया है। घाट तहसील के आपदा प्रभावित गांव धुर्मा, कुण्डी एवं मोखमल्ला में पेयजल एवं विद्युत की आपूर्ति सोमवार सांय को ही सुचारू कर दी गई थी। राजस्व, पुलिस व आपदा प्रबन्धन की संयुक्त टीमों द्वारा घाट एवं थराली क्षेत्र में क्षतिग्रस्त भवन, भूमि एवं मृतक पशुओं का मूल्यांकन किया जा रहा है।
प्रभावित परिवारों को अतिरिक्त सहायता के रूप में 5-5 किलों गेंहू व चावल तथा 2 लीटर मिट्टी तेल भी उपलब्ध कराया गया है। वही वेघर परिवारों को टैन्ट एवं तिरपाल दिये गये है। राजकीय इण्टर काॅलेज धुर्मा मोख में राहत शिविर बनाया गया है, जिसमें 5 प्रभावित परिवारों को ठहराया गया है। घाट तहसील के आपदा प्रभावित गांव धुर्मा, कुण्डी एवं मोखमल्ला में पेयजल एवं विद्युत की आपूर्ति सोमवार सांय को ही सुचारू कर दी गई थी।
आपातकालीन परिचालन केन्द्र से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को अतिवृष्टि के कारण चमोली तहसील के रोली-ग्वाड गांव में मलवा आने के कारण दो गौशालाऐं क्षतिग्रस्त होने से 1 बछिया की मृत्यु हुई है तथा तहसील कर्णप्रयाग के अन्तर्गत रानौ में एक गौशाला टूटने से भैसा की मृत्यु हुई है। कर्णप्रयाग के निकट विद्युत लाईन टूटने से विकासखण्ड घाट, दशोली व जोशीमठ में विद्युत व्यवस्था बाधित हुई है। विद्युत विभाग द्वारा लाईन को सुचारू करने की कार्यवाही गतिमान है तथा सायं तक विद्युत व्यवस्था को सुचारू करने की जानकारी दी गई है।
वर्षा के चलते जिले में 50 मोटर मार्ग बाधित हुए थे, जिनमें से 23 मोटर मार्गो को खोला जा चुका है तथा 27 मोटर मार्गो को खोलने की कार्यवाही गतिमान है। मंगलवार सुबह को अलकनन्दा नदी का जल स्तर खतरे का निशान 957.42 मी0 के सापेक्ष 954.60 मी0, नन्दाकिनी नदी का जल स्तर खतरे का निशान 871.50 मी0 के सापेक्ष 868.95 मी0 तथा पिण्डर नदी का जल स्तर खतरे का निशान 773.00 मी0 के सापेक्ष 769.90 मी0 मापा गया है।
वर्षा के चलते जिले में 50 मोटर मार्ग बाधित हुए थे, जिनमें से 23 मोटर मार्गो को खोला जा चुका है तथा 27 मोटर मार्गो को खोलने की कार्यवाही गतिमान है। मंगलवार सुबह को अलकनन्दा नदी का जल स्तर खतरे का निशान 957.42 मी0 के सापेक्ष 954.60 मी0, नन्दाकिनी नदी का जल स्तर खतरे का निशान 871.50 मी0 के सापेक्ष 868.95 मी0 तथा पिण्डर नदी का जल स्तर खतरे का निशान 773.00 मी0 के सापेक्ष 769.90 मी0 मापा गया है। सभी नदियां खतरे के निशान से नीचे बह रही है। मंगलवार को तहसील चमोली में 73.00 मिमी., जोशीमठ में 5.2 मिमी., कर्णप्रयाग में 31.80 मिमी., थराली में 33.9 मिमी, गैरसैंण में 6.00 मिमी, पोखरी में 7.00 मिमी तथा घाट में 45.00 मिमी. वर्षा रिकार्ड की गयी।
DEHRADUN NEWS;
माँ डाटकाली मंदिर में वार्षिकोत्सव के तीसरे दिन भव्य सुन्दरकांड का अयोजन किया गया
भव्य सुन्दरकांड का गुणगान अंन्जूल शर्मा उज्जैन वाले द्वारा किया गया
देहरादून 17 जुलाई, 2018। माँ डाट काली मंदिर का छह दिवसीय वार्षिकोत्सव 15 जुलाई से प्रारंभ हो गया है। जिसमें प्रथम दिन भैरव पूजा, द्वितीय दिन शिव पूजा का आयोजन किया गया था। वार्षिकोत्सव के तीसरे दिन 2 बजे से 4 बजे तक पूजा की गयी जो पंडित शैलेन्द्र थपलियाल, अनूप मंमगई व प्रवीन जुयाल द्वारा संपन कराई गयी। इसके बाद सांय 4 बजे से भव्य सुन्दरकांड का आयोजन किया गया। सुन्दरकांड का गुणगान अंन्जूल शर्मा उज्जैन वाले द्वारा किया गया। उन्होंने सुन्दरकांड की महिमा के बारे में श्रद्धालुओं को बताया जिसे सुनकर प्रांगण में मौजूद श्रद्धालू काफी आनंदीत हुए।
वार्षिकोत्सव में देश-विदेश से भी श्रद्धालु आ रहे हैं जो भगवान की महिला को सुनकर काफी आनंदित हो रहे हैं। वार्षिकोत्सव के संदर्भ में और जानकारी देने के लिए बुधवार को महंत श्री रमन प्रसाद गोस्वामी जी की अध्यक्षता में 12ः30 बजे शिवा जी धर्मशाला सहारनपुर रोड़ देहरादून में एक प्रैसवार्ता का भी आयोजन किया गया है।
वार्षिकोत्सव के तीसरे दिन सुन्दरकांड की महिमा को सुनने के लिए हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही जिसमें मुख्य रूप से दिनेश अग्रवाल (टिटू भाई), प्रदेश शिव सेना प्रमुख गौरव कुमार, नरसिंह दास, हरीश मारवा, पंडित अनूप मंमगई, पंडित शैलेन्द्र थपलियाल, रामपद जना, धर्म सोनकर, सन्नी, रोहित बेदी, शिवम गोयल, प्रभात जुयाल, सुनील चौहान, विनीत नागपाल, पवन सैनी, विशाल सूरी, धर्म सोनकर सहित डाट मंदिर सेवा दल के लोग मौजूद थे।
- केन्द्र सरकार द्वारा सीबीएसई ट्रेनिंग सेंटर हेतु 20 करोड़ रूपए की धनराशि स्वीकृत।
- मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को सेंटर के लिए भूमि आवंटन का प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए।
CHAMOLI NEWS;
चमोली 17 जुलाई,2018 (सू0वि0)
अर्ह नागरिकों के नाम मतदाता सूची में शामिल करने, विधानसभा निर्वाचन नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण तथा मतदेय स्थलों का भौतिक सत्यापन व संशोधन को लेकर जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष जोशी ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों, सभी निर्वाचक एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों तथा नोडल अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए आयोग द्वारा निर्धारित समय के अनुसार निर्वाचन से जुड़े कार्यो को पूरा करने को कहा। उन्होंने कहा कि आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम बूथ लेवल आॅफिसर (बीएलओ) के माध्यम से 01 जनवरी 2019 की अर्हता तिथि के आधार पर निर्धारित किया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी ने तीनों विधानसभाओं के सभी मतदेय स्थलों का भौतिक सत्यापन का कार्य जुलाई में पूरा कराने के निर्देश निर्वाचक एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को दिये है तथा स्वयं कम से कम 10 प्रतिशत मतदेय स्थलों का निरीक्षण करने को कहा। उन्होंने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से भी मतदेय स्थलों के भौतिक सत्यापन में सहयोग करने को कहा। कहा कि यदि कोई मतदेय स्थल क्षतिग्रस्त हुआ है या आबादी से 3 किमी से अधिक दूरी पर है या किसी अन्य कारणों से मतदेय स्थल को परिवर्तित किया जाना आवश्यक है, तो संबध में अपने सुझाव तत्काल उपलब्ध करायें, ताकि मतदेय स्थलों के परिवर्तन/पुर्ननिर्धारण के संबध में आयोग से स्वीकृति ली जा सके। जिला निर्वाचन अधिकारी ने अगामी लोक सभा चुनावों के मध्येनजर जिले के सभी 552 मतदेय स्थलों पर निर्वाचन हेतु पर्याप्त संख्या में वीयू, सीयू तथा वीवीपैट की डिमांड समय से आयोग को उपलब्ध कराने के निर्देश सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी को दिये।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 20 जुलाई को ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों की प्रथम स्तरीय जाॅच (एफएलसी) करायी जायेगी। उन्होंने सभी राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को भी ईवीएम व वीवीपैट की एफएलसी के दौरान प्रतिभाग करने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को प्रत्येक मतदेय स्थलों पर अपने बीएलए नियुक्त करने तथा 01 जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं को फार्म-6 भरने के लिए जागरूक करने को कहा। ताकि सभी मतदाताओं का नाम निर्वाचन नामावली में जोडा जा सके। उन्होंने कहा कि नये मतदता के लिए फार्म-6 भरना होगा। कोई मतदाता नामावली में पंजीकृत है, किन्तु वे सामन्यतः अब उस मतदेय स्थल में किन्ही कारणों से आवासित नही है या मृत हो तो प्रारूप-7 में दावा बीएलओ के पास प्रस्तुत कर सकते है तथा यदि किसी मतदाता का नाम या अन्य प्रविष्टि मतदाता सूची में अशुद्ध अंकित है तो नर्धारित प्रारूप-8 भरना होगा। इसी प्रकार स्थानान्तरित कार्मिकों के लिए प्रारूप 8-क में सूचना देनी होगी। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में कोई भी अर्ह नागरिक मतदाता सूची में पंजीकृत होने से न छूटे। उन्होंने स्कूल एवं काॅलेजों में भी व्यापक जन-जागरूकता लाने के लिए स्वीप कार्यक्रमों का आयोजन कराने के निर्देश दिये है।
अपर जिला मजिस्ट्रेट/उप जिला निर्वाचन अधिकारी मोहन सिंह बर्निया ने बताया कि आयोग द्वारा मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। जिसके अनुसार 05 जुलाई तक बीएलओ के द्वारा घर-घर जागर निर्वाचक नामावली का सत्यापन किया जा चुका है। 31 जुलाई तक मतदेय स्थलों का भौतिक सत्यापन तथा 01 अगस्त से 31 अगस्त तक निर्वाचक नामावली का आलेख्य तैयार करते हुए 01 सितंबर को आलेख्य का पुनः पुनरीक्षण किया जायेगा। 01 सितंबर से 31 अक्टूबर तक सभी दावे व आपत्तियों को लिया जायेगा तथा 30 नवम्बर तक सभी दावे व आपत्तियों का निस्तारण किया जायेगा। 03 जनवरी 2019 तक डाटाबेस को अपडेट करते हुए 04 जनवरी को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन कराया जायेगा। इस अवसर पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/एसडीएम परमानंद राम, गोपाल राम, सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एमएल भेंतवाल, विपिन चन्द्र पंत, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी भरत सिंह रावत, नोडल अधिकारी स्वीप डा0 एमएस सजवाण, राजनैतिक दलों के पदाधिकारी नंन्दन सिंह बिष्ट, भोपाल सिंह रावत, ज्ञानेन्द्र खंतवाल आदि मौजूद थे।
DEHRADUN NEWS;
देहरादून १७.०७.२०१८।
आज माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल अतिरिक्त जिलाधिकारी प्रशासन से मिला तथा उन्हें जिलाधिकारी के नाम भी ६ सूत्री मांगों का ज्ञापन दिया। प्रतिनिधिमंडल ने अवगत कराया कि हाल ही में भारी वर्शा के कारण बिंदाल, रिस्पना तथा जनपद के कई क्षेत्रों में भारी क्षति होने के कारण अभी भी सरकार एवं प्रशासन द्वारा पीडतों को समुचित सहायता नहीं दी गयी है। साथ ही इन क्षेत्रों में बरसात ऋतु को देखते हुये सुरक्षा के समुचित व्यवस्था करने की आवश्यकता है। तथा गन्दगी को देखते हुये तत्काल स्वास्थ्य व्यवस्था चुस्त एवं दुरस्त करने की आवश्यकता है। पार्टी ने विभिन्न क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति को ठीक करने की मांग की साथ ही सभी स्थानों में दवाई छिडकने की मांग की हैं ।
पार्टी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि रिस्पना नदी के आसपास बसी आबादी बिना पुर्नवास की स्थाई व्यवस्था के बिना न हटाये जाये। पार्टी अतिक्रमण के दौरान प्रभावित एवं रोजगार से वंचित हो चुके फुटपाथ व्यवसायियों तथा ठेली वालों व सण्डे मार्केट व्यवसासियों को समुचित स्थान देकर इनका पुनः रोजगार स्थापित कियाजाये। ताकि वे अपने परिवारों का सही ढंग से पालन पोशण कर सके। पार्टी ने अतिक्रमण की आड में निर्दोश व्यापारियों को तंग न करने की मांग भी प्रशासन से की। पार्टी ने आईडीपीएल ऋशिकेश की भूमि को खुर्दबुर्द न करने की मांग भी की तथा जनहित में इस फैक्ट्ररी को तत्काल चलाने की मांग की है। पार्टी ने जिलाधिकारी से मांग की है कि जनपद में अघोशित विद्युत कटौती तत्काल बंद की जाये।
प्रतिनिधि मंडल में पार्टी जिलासचिव राजेन्द्र पुरोहित, सचिव मंडल के अनन्त आकाश, लेखराज, षम्भू प्रसाद मंमगाई के अलावा भगवंत पयाल, गगन गर्ग, रविन्द्र नौडियाल, सन्तोश श्रीवास्तव तथा रामशरण भारती आदि उपस्थित थे। इस बीच पार्टी के राज्य सचिव राजेन्द्र सिंह नेगी ने जनपद चमोली के थराली क्षेत्र में भारी वर्शा के कारण हुई हानि की पूर्ति के लिये राज्य सरकार से मांग की है।
हिमालयायूके न्यूFज पोर्टल ब्यूरो www.himalayauk.org (HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND; Leading Digital Newsportal & DAILY NEWSPAPER ) Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media ; Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us) whatsup Mob. 9412932030; CS JOSHI- EDITOR ; H.O. NANDA DEVI ENCLAVE, BANJARAWALA, DEHRADUN (UTTRAKHAND)
हिमालयायूके में सहयोग हेतु-
Yr. Contribution: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND A/C NO. 30023706551 STATE BANK OF INDIA; IFS Code; SBIN0003137