धामी जी की दूरदर्शिता से टिहरी जलाशय स्तर को बढ़ाने की अनुमति राष्ट्रीय ग्रिड के लिए वरदान & Top UK News 14 Oct 21

14 Oct 21: Himalayauk Newsportal & Print Media Bureau# HIGH LIGHT# शहीद के परिजनों को राज्य सरकार द्वारा हर संभव मदद – मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी # पर्वतारोहियों एवं ट्रैकर्स की सुरक्षा के लिए अन्य आवश्यक इंतजाम भी सुनिश्चित किए जाएं # देहरादून में भव्य सैन्यधाम का निर्माण #टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड विद्युत संकट में राष्ट्रीय ग्रिड को आवश्यकता से अधिक अतिरिक्त सहायता # पुष्कर सिंह धामी जी की दीर्घकालिक दृष्टि और दूरदर्शिता के कारण टीएचडीसीआईएल को टिहरी जलाशय स्तर को ईएल 830 मीटर तक बढ़ाने की अनुमति प्राप्त हुई जो कि वर्तमान परिदृश्य में राष्ट्रीय ग्रिड के लिए वरदान # चमोली – चारधाम यात्रा व आगामी त्यौहारी सीजन के देखते हुए नियमित कार्यवाही ###

Presents by Himalayauk Newsportal & Daily Newspaper, publish at Dehradun & Haridwar: Mob 9412932030 ; CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR; Mail; himalayauk@gmail.com

शहीद के परिजनों को राज्य सरकार द्वारा हर संभव मदद – मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी

DEHRADUN मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने  गुवाहाटी में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए शहीद हुए ग्राम धनौरी, रूङकी निवासी भारतीय सेना के जवान सोनित कुमार सैनी के  घर पर जाकर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति व शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना  की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद के परिजनों को राज्य सरकार द्वारा हर संभव मदद दी जाएगी।

कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, विधायक श्री प्रदीप बत्रा एवं श्री सुरेश राठौर ने भी शहीद जवान श्री सोनित कुमार सैनी के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

पर्वतारोहियों एवं ट्रैकर्स की सुरक्षा के लिए अन्य आवश्यक इंतजाम भी सुनिश्चित किए जाएं

  DEHRADUN मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने सचिवालय में पर्यटन विभाग की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि माउंटेनियर्स और ट्रैकर्स के लिए रिस्टबैंड की व्यवस्था की जाए, ताकि उन्हें सैटेलाईट व अन्य माध्यमों से उनकी लोकेशन की जानकारी मिल सके। सर्च ऑपरेशन्स में इससे काफी सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि पर्वतारोहियों एवं ट्रैकर्स की सुरक्षा के लिए अन्य आवश्यक इंतजाम भी सुनिश्चित किए जाएं।

मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश में चारधाम यात्रा सीजनल होती है, परन्तु ऑफ सीजन टूरिज्म की व्यापक सम्भावनाएं है। इन्हें तलाशते हुए योजनाएं तैयार की जाएं। उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सबसे पहले कनेक्टिविटी पर कार्य किया जाए। हेलीपैड्स एवं हेलीपोर्ट्स के निर्माण पर शीर्घ से शीघ्र कार्य किया जाए। पर्यटन स्थलों में हेलीपैड्स विकसित करने के लिए प्राथमिकता तय की जाए। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में पर्यटन विकास की बहुत अधिक सम्भावनाएं हैं, परन्तु कनेक्टिविटी के कारण पिछड़ रहे हैं, उन क्षेत्रों में प्राथमिकता पर फोकस किया जाए।

मुख्य सचिव ने कहा कि यात्रा मार्गों पर हर 20, 30 किलोमीटर पर पानी व टॉयलेट आदि की सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएं, ताकि यात्रियों और आमजन को परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके लिए सुचारू संचालन के लिए छोटी-छोटी शॉप्स आदि की व्यवस्था की जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि पर्यटन स्थलों पर सभी उम्र के पर्यटकों के अनुसार सुविधाएं विकसित की जानी चाहिए। युवा वर्ग टेक्नोलॉजी का बहुत प्रयोग करता है। युवाओं को प्रत्येक जानकारी फोन पर चाहिए इसके लिए ऐसी ऐप और वेबसाईट तैयार की जाए जिस पर हर प्रकार की जानकारी उपलब्ध हो, परन्तु वृद्धों के लिए ऑफलाईन जानकारियों की व्यवस्था भी रखी जाए। ऐप और वेबसाईट को सिटीजन फ्रेंडली एवं ईज़ी टू यूज बनाया जाए। पर्यटन स्थलों को बच्चों के सैर-सपाटे के अनुरूप भी विकसित किया जाना चाहिए।

मुख्य सचिव ने कहा कि पर्यटन विभाग द्वारा ऐसे क्षेत्रों में पर्यटन की सम्भावना होने के बावजूद, सुविधाओं के अभाव के कारण यह सब सम्भव नहीं हो पा रहा है, वहां रिसोर्ट विकसित किए जा सकते हैं, जिन्हें शुरुआत में जीएमवीएन एवं केएमवीएन के माध्यम से चलाकर प्रॉफिट गेनिंग होने पर बेचा जा सकता है और उस पैसे से नई जगह डेवेलप की जा सकती हैं। इससे प्रदेश में अनेक पर्यटन स्थल विकसित हो जाएंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि ऐसे पर्यटन स्थलों को प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया जाए।
      मुख्य सचिव ने सभी कार्य योजनाओं पर समयबद्धता के साथ कार्य किया जाए। प्रत्येक कार्य के लिए समयसीमा पूर्व में ही निर्धारित की जाएं। प्रत्येक योजना को साप्ताहिक अथवा पाक्षिक मॉनिटरिंग की जाए, ताकि निर्धारित समयसीमा में कार्य पूर्ण हो सके। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को मार्केटिंग और पब्लिसिटी पर भी विशेष फोकस किए जाने के निर्देश दिए।
     इस अवसर पर सचिव श्री दिलीप जावलकर, अपर सचिव श्री युगल किशोर पंत एवं सीईओ युकाडा श्रीमती स्वाति भदौरिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

देहरादून में भव्य सैन्यधाम का निर्माण

हल्द्वानी 14 अक्टूबर 2021-(सूचना)- जनपद में सैनिक सम्मान यात्रा कार्यक्रम की रूप-रेखा तय करने हेतु अधिकारियों व सैनिक संगठनों के साथ सर्किट हाउस काठगोदाम में सैनिक कल्याण एंव औद्योगिक विकास, खादी एंव ग्रामोद्योग मंत्री श्री गणेश जोशी ने एक महत्वपूर्ण बैठक की।

गणेश जोशी ने कहा कि देहरादून में भव्य सैन्यधाम का निर्माण किया जा रहा है प्रदेश के 1734 वीर सैन्य शहीदों के घरों से मिट्टी कलश में लेकर देहरादून में सैन्यधाम का निर्माण किया जायेगा। उन्होने बताया कि देश का सबसे भव्य सैन्यधाम बनाया जा रहा है सैन्यधाम में शहीदों के चित्र, लाइब्रेरी, थियेटर, लाईट एंव साउण्ड, मन्दिर आदि बनाया जायेगा।

मंत्री ने सैनिक विश्राम गृह हेतु लालकुऑ में चिन्हित भूमि संयुक्त निरीक्षण करने के निर्देश प्रभागीय वानाधिकारी, राजस्व अधिकारी व सैनिक कल्याण अधिकारी को दिये।

बैठक में विधायक नवीन दुम्का, राम सिंह कैडा, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी, अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, प्रभागीय वानाधिकारी संदीप कुमार , सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन सेनि आरएस धपौला, प्रबन्धक उपनल कर्नल सेनि बीके साह, डॉ. अनिल कूपर डब्बू, पुष्कर काला सहित विभिन्न सैन्य संगठनों के पदाधिकारी एंव पूर्व सैनिक मौजूद थे।    

हल्द्वानी 14 अक्टूबर 2021-(सूचना)- सैनिक कल्याण, औद्योगिक विकास एवं खादी ग्रामोद्योग मंत्री श्री गणेश जोशी ने विभागीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यो की समीक्षा बैठक की। उन्होने कहा कि योजनाओं मे गति लाकर पूर्ण करें। उन्होने औद्योगिक आस्थानों मे खाली प्लाटों को शीघ्र उद्यमियों को आवंटित कराने के निर्देश दिये साथ ही वन-डिस्ट्रिक वन- उत्पाद के अन्तर्गत जनपद नैनीताल ऐपण व केंडिल काफ्ट को बढावा देने के निर्देश महाप्रबन्धक उद्योग को दिये, साथ ही ऐपण व केंडिल क्राफ्ट में अधिक से अधिक महिलाओं को जोडने के निर्देश दिये ताकि महिलाएं स्वावलम्बी बन सकें। उन्होने कहा जो महिलांए उद्यम करना चाहती है उनके प्रोत्साहन लिए नई उद्योग नीति बनाई गई है।

श्री जोशी ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित कराने के निर्देश दिये साथ ही उन्होने कहा कि ब्लाक, न्यायपंचायत स्तर पर उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए व प्रशिक्षण प्राप्त उद्यमियों को बैंक से ऋण दिलाने मे भी हर सम्भव मदद करें अधिकारी।

बैठक मे महाप्रबन्धक उद्योग विपिन कुमार ने बताया कि जिला योजना के अन्तर्गत 33.55 लाख की धनराशि प्राप्त हुई है, जिसमे से 28.51 लाख की धनराशि का व्यय किया गया है। जनपद में उद्यमिता विकास के अन्तर्गत 19 प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत 425 लक्ष्य के सापेक्ष 781 आवेदन विभिन्न बैंकों को प्रेषित किये गये। जिसमें से 192 को बैंको द्वारा स्वीकृत कर 140 उद्यमियों को ऋण वितरित कर दिये गये हैं। इसी तरह रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना मे उद्योग विभाग, खादी ग्रामोद्योग व खादी आयोग द्वारा लक्ष्य 137 के सापेक्ष 291 आवेदन बैंकों को भेजे गये है, 69 आवेदनों को बैकों द्वारा ऋण वितरित किया गया है। उद्योग विभाग द्वारा ऐपण क्राफ्ट एवं इको-फै्रडली बैग निर्माण ग्रोथ संेटर संचालित हैं जिसमें 85 महिलायें कार्य प्रशिक्षण देकर कार्य कर रही है। खादी ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया कि 141 लक्ष्य के सापेक्ष 65 प्रार्थना पत्र बैकों को भेजे गये जिसमे से 9 उद्यमियों को ऋण वितरित किया गया है।
समीक्षा दौरान सैनिक कल्याण अधिकारी आर.एस धपोला ने बताया कि सैन्य सम्मान यात्रा की तैयारियां की जा रही हैं। उन्होने स्टाफ की कमी बताते हुए हल्द्वानी कार्यालय मे सैनिक विश्राम गृह विस्तार करने का अनुरोध भी किया।

जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल ने महाप्रबन्धक उद्योग को महिलाओें द्वारा निर्मित एपण क्राफ्ट बिक्री हेतु नैनीताल मे भी व्यवस्थायें कराने के निर्देश दिये साथ ही महिला समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों के विपणन हेतु जिला उद्योग केन्द्र परिसर मे 06 दुकानो का निर्माण हेतु आंगणन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। नैनीताल डिस्ट्रिक कोआपरेटिव बैंक द्वारा सबसे अधिक प्रार्थना पत्रों पर लगभग 150 करोड का ऋण वितरण करने पर बैक के प्रबन्धक प्रकाश चन्द्र दुम्का को सम्मानित किया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 संदीप तिवारी, अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, प्रभागीय वनाधिकारी संदीप कुमार, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन सेनि आरएस धपोला, प्रबन्धक उपनल कर्नल सेनि बीके साह,आरएम सिडकुल कमल कफलटिया एवं खादी ग्रामोद्योग के अधिकारी मौजूद थे।

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड विद्युत संकट में राष्ट्रीय ग्रिड को आवश्यकता से अधिक अतिरिक्त सहायता

ऋषिकेश:14-10-2021: कोविड प्रतिबंधों के हटते ही आर्थिक गतिविधियों में तेजी से वृद्धि हुई है जिससे राष्ट्रीय ग्रिड में विद्युत की मांग अचानक बढ़ गई है । टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के द्वारा प्रचालित किए जा रहे टिहरी एचपीपी (1000 मेगावाट) और कोटेश्वर एचईपी (400 मेगावाट) इस मांग की पूर्ति करने में राष्ट्रीय ग्रिड को आवश्यकता से अधिक सहायता उपलब्ध करा रहे हैं । भारत सरकार एवं उत्तराखंड सरकार का बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए 25 अगस्त, 2021 को टिहरी जलाशय को ईएल 830 मी. तक भरने की अनुमति समय से प्रदान कर दी है ।   

उल्लेखनीय है कि टीएचडीसीआईएल ने 16 से 31 अक्टूबर 2021 तक 193 मि.यू. ऊर्जा के उत्पादन की योजना बनाई थी, लेकिन उपरोक्त अनुमति के परिणामस्वरूप टिहरी बांध जलाशय में 2 मीटर के अतिरिक्त भंडारण की अनुमति प्राप्त हुई, इसके बाद टिहरी एचपीपी और कोटेश्वर एचईपी ने 402 मि.यू. उत्पादित करने के लिए अपनी योजना पुनरीक्षित की जिसके परिणामस्वरूप 209 मि.यू. का अतिरिक्त ऊर्जा उत्पादन होगा।

उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री, श्री पुष्कर सिंह धामी जी की दीर्घकालिक दृष्टि और दूरदर्शिता के कारण टीएचडीसीआईएल को टिहरी जलाशय स्तर को ईएल 830 मीटर तक बढ़ाने की अनुमति प्राप्त हुई जो कि वर्तमान परिदृश्य में राष्ट्रीय ग्रिड के लिए वरदान साबित हुई है । इसके कारण टीएचडीसीआईएल राष्ट्रीय ग्रिड को मजबूत करने के साथ-साथ “विद्युत उत्पादन हमारी कटिबद्धता… समाज का विकास हमारी प्रतिबद्धता…” की अपनी जिम्मेदारी को पूरा करने में प्रमुख भूमिका निभाने की स्थिति में है।

टिहरी बांध परियोजना भागीरथी नदी पर एक बहुउद्देश्यीय जल विद्युत परियोजना है और रॉकफिल बांधों में तीसरा सबसे ऊंचा और विश्व के सबसे ऊंचे बांधों में 10वें स्थान पर है। इस परियोजना में 260.5 मीटर ऊंचा अर्थ और रॉकफिल बांध और भूमिगत विद्युत गृह है जिसमें 250-250 मेगावाट की 4 मशीनें शामिल हैं। टिहरी बांध परियोजना में मानसून के दौरान लगभग 2615 एमसीएम अधिशेष बाढ़ के जल को संग्रहित करने की क्षमता है। मानसून के बाद संग्रहित जल उत्तर प्रदेश के गंगा के मैदानी इलाकों में 8.74 लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई के काम में आता है और लगभग 40 लाख आबादी के लिए नई दिल्ली को लगभग 300 क्यूसेक पेयजल और लगभग 30 लाख आबादी के लिए उत्तर प्रदेश को 200 क्यूसेक पेयजल उपलब्ध कराता है। टिहरी परियोजना ने वास्तव में दिल्ली और आगरा के लोगों की पेयजल आवश्यकता की पूर्ति की है। परियोजना ने टिहरी कमांड क्षेत्र के किसानों को एक वर्ष में 3 फसलों का उत्पादन करने में भी सक्षम बनाया है।

चमोली – चारधाम यात्रा व आगामी त्यौहारी सीजन के देखते हुए नियमित कार्यवाही

चमोली 14 अक्टूबर 2021(सू0वि0) चारधाम यात्रा व आगामी त्यौहारी सीजन के देखते हुए खाद्य सुरक्षा आयुक्त एवं जिलाधिकारी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा बिना फूड लाइसेन्स के खाद्य कारोबार करने वालों पर नियमित कार्यवाही की जा रही है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी असलम खॉं ने बताया कि 6 अक्टूबर को विरही व जोशीमठ में बाहरी जनपदों से सप्लाई खाद्य सामग्री वाहनों से लॉग कट सेवई व बच्चों के चाकलेट वेफर की जॉच हेतु दो खाद्य नमूने भेजे गए। जबकि जोशीमठ में होटल, किराना एवं मिठाई की दुकानों का सघन निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान 13 खाद्य कारोबारियों द्वारा फूड लाइसेन्स प्रस्तुत नहीं किए जाने पर नोटिश जारी करते हुए 14 दिन में लाइसेन्स प्रस्तुत करने हेतु कहा गया। मिठार्इ्र व होटल रेस्टोरेन्ट कारोबारियों को कोविड-19 प्रोटोकाल अनुपालन के तहत सभी कार्मिकों का मेडिकल टेस्ट कराने के निर्देश दिए गए। बद्रीनाथ में भी 5 कारोबारियों के फूड लाइसेन्स प्रस्तुत न किए जाने पर नोटिश जारी किया गया। होटल व रेस्टोरेन्ट कारोबारियों को कोविड टेस्ट कराने हेतु निर्देशित किया गया। खाद्य व्यापारियों से फूड लाइसेंन्स बनवाने की अपील की गई। साथ ही बताया गया कि बिना लाइसेन्स खाद्य साम्रगी बेचने पर 6 माह की सजा व 2 लाख तक का आर्थिक दण्ड लगाया जा सकता है। इस दौरान दुकानों को साफ रखने व गुणवता युक्त खाद्य एवं पेय पदार्थो का बिक्रय करने तथा फूड सुरक्षा एक्ट-2006 के तहत नियमों का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया।

Yr. Contribution Deposit Here: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND  Bank: SBI CA
30023706551 (IFS Code SBIN0003137) IFSC CODE: SBIN0003137 Br. Saharanpur Rd Ddun UK 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *