चमोली;; दैवीय आपदा एवं अतिवृष्टि रिपोर्ट भेजी
chamoli-news-14-july-2018 चमोली 14 जुलाई,2018 (सू0वि0) हिमालयायूके न्यूज पोर्टल ब्यूरो
दैवीय आपदा एवं अतिवृष्टि के कारण तहसील घाट के अन्तर्गत 11 व 12 जुलाई को हुई भारी वर्षा से सर्वाजनिक एवं निजि सम्मपतियों को हुए नुकसान की तहसील राजस्व टीम घाट ने जाॅच कर अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी है।
रिपोर्ट में तहसीलदार सोहन सिंह रांगड ने बताया कि घाट ब्लाक के बिजार गांव में पेयजल लाईन, विद्युत पोल, सिंचाई नहर तथा विद्यालय जाने का पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त हुआ है। अतिवृष्टि के कारण धून गदेरे की आरसीसी पैदल पुलिया क्षतिग्रस्त हुई है। वही बिजार निवासी खीम सिंह रावत, मेहरवान सिंह रावत, जगदीश सिंह रावत, भीम सिंह के आवासीय मकान व गौशाला को खतरा बना हुआ है। खुशाल सिंह के खेत में मलवा घुसने से खेत क्षतिग्रस्त हुआ है। लक्ष्मण सिंह की बकरियों की गोठ तथा मालवती देवी व मदन सिंह के मकान के पीछे पुस्ता ढह गया है।
गौशाला क्षतिग्रस्त आवसीय भवन के तीन कमरों में दरारें , घाट ब्लाक के बिजार गांव में पेयजल लाईन, विद्युत पोल, सिंचाई नहर तथा विद्यालय जाने का पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त हुआ है। अतिवृष्टि के कारण धून गदेरे की आरसीसी पैदल पुलिया क्षतिग्रस्त हुई है। वही बिजार निवासी खीम सिंह रावत, मेहरवान सिंह रावत, जगदीश सिंह रावत, भीम सिंह के आवासीय मकान व गौशाला को खतरा बना हुआ है। खुशाल सिंह के खेत में मलवा घुसने से खेत क्षतिग्रस्त हुआ है।
बांसवाडा गांव के निवासी सुरेन्द्र सिंह के आवासीय मकान की चैक व पुस्ता क्षतिग्रस्त हुआ है तथा आवसीय भवन के तीन कमरों में दरारें आई है। वही हिम्मत सिंह की गौशाल के ऊपर मलवा आने से गौशाला क्षतिग्रस्त हुई है तथा मधोसिंह के मकान को खतरा बना हुआ है। बांसवाडा ग्राम पंचायत का पैदल रास्ता भी कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हुआ है।
सितेल गांव में 11 जुलाई को अतिवृष्टि के कारण गांव निवासी शेरसिंह की भैंस जंगल से चुगने के बाद घर लौटते समय प्यूगाड गदेरे के तेज बहाव में बह गयी। जबकि कनोल निवासी महेन्द्र सिंह के एक खच्चर की भनाडीधार तोक के पास चट्टान गिरने से मृत्यु हो गयी। उस्तोली गांव में दैवीय आपदा से हिम्मतसिंह की एक भैंस तथा गोपाल सिंह के एक बैल की मृत्यु हुई है। तहसील घाट कार्यालय रास्ते पर सुरक्षा दीवार तथा तहसील कार्यालय के ठीक सामने सिंचाई विभाग द्वारा निर्मित सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त हुई है।
कुरूड़ में मंदिर को जोडने वाला तथा विद्यालय जाने वाला आरसीसी पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त हुआ है। जमीन धसने से कुरूड निवासी लक्ष्मी प्रसाद की गौशाला में दरारंे तथा सत्य प्रकाश के आवासीय मकान के आगे का पुस्ता व योगेश्वर प्रसाद के खेत का पुस्ता क्षतिग्रस्त हुआ है। जगदीश प्रसाद के आवासीय मकान के आगे का पुस्ता तथा खेत में मलवा आने से फसल को नुकसान हुआ है। वही राकेश चन्द्र के आवासीय मकान के आगे से गुजरने वाले रास्ते का पुस्ता भी क्षतिग्रस्त हुआ है।
चरी गांव में गदेरे के पास जिला पंचायत निधि से निर्माणाधीन पैदल पुलिया तथा चरी के मोटर मार्ग से विद्यालय जाने वाला पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त हुआ है। माणखी गांव में नौमी देवी के आवासीय मकान के पीछे का पुस्ता ढह जाने से मकान की छत पर दरारें आयी है। लाखी गांव में चुफलियागाड नदी पर जिला पंचायत द्वारा निर्मित पैदल पुलिया तथा रास्ते की दीवार क्षतिग्रस्त हुई है। वही रामसिंह के आवसीय मकान के आगे का पुस्ता भी क्षतिग्रस्त हुआ है। तहसीलदार ने बताया कि सभी क्षतिग्रस्त परिसम्मपत्तियों की विस्तृत रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी गयी है।
हिमालयायूके न्यूज पोर्टल ब्यूरो www.himalayauk.org (HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND; Leading Digital Newsportal & DAILY NEWSPAPER ) Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media ; Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us) whatsup Mob. 9412932030; CS JOSHI- EDITOR ; H.O. NANDA DEVI ENCLAVE, BANJARAWALA, DEHRADUN (UTTRAKHAND)
हिमालयायूके में सहयोग हेतु-
Yr. Contribution: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND A/C NO. 30023706551 STATE BANK OF INDIA; IFS Code; SBIN0003137