हम मेट्रो लाने की योजना बना रहे; हरीश रावत

CM Photo 03 dt. 03 September, 2016कैन्ट विधानसभा क्षेत्र में हरीश रावत का फोकस- देहरादून के निर्माणाधीन बल्लूपुर व आई.एस.बी.टी. फ्लाईओवर का निर्माण कार्य नवम्बर माह तक पूर्ण #ट्यूबवेल का निर्माण कार्य व वनस्थली की आन्तरिक सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण #मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि देश में महिला कल्याण व महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में जितने कार्य हमारे राज्य ने किये हैै, उतने किसी अन्य राज्य ने नही किए है #उत्तराखण्ड सबसे अधिक पेंशन देने वाला राज्य
देहरादून 03 सितम्बर, 2016 (सू.ब्यूरो)
परिवहन मंत्री नवप्रभात के दिवंगत पुत्र स्व. बंकिम की आत्मा की शांति के लिए उनके पैतृक आवास विकासनगर में रविवार 04 सितम्बर, 2016 को मध्याह्न 12.00 बजे शांति पाठ का आयोजन किया गया है। .

देहरादून 03 सितम्बर, 2016 (सू.ब्यूरो)
कैन्ट विधानसभा वार्ड 59 बल्लूपुर के अन्तर्गत राजनिकुंज में राज्य सरकार द्वारा जनसुविधा के लिये ट्यूबवेल का निर्माण कार्य व वनस्थली की आन्तरिक सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शनिवार को एक स्थानीय बैंकेट हाल में राजनिकुंज इन्क्लेव सोसाइटी राजेन्द्र नगर कौलागढ़ रोड़ द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री हरीश रावत को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। हमारा पूरा ध्यान राज्य के चहुमुखी विकास के कार्यों को और आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर वर्ग यथा गरीब, महिलाओं, कमजोर आदि के विकास के लिये कार्य कर रही हैैं। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि देश में महिला कल्याण व महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में जितने कार्य हमारे राज्य ने किये हैै, उतने किसी अन्य राज्य ने नही किए है। महिलाओं को योजनाओं का लाभ मिलना भी शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा कि हमने इंदिरा अम्मा से शुरूआत की थी। महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही है। महिला कल्याण के बाद महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में राज्य सरकार कार्य कर रही हैै।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि राज्य में लाभार्थियों को समाज कल्याण से मिलने वाली पेंशनों में भी इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा कि पहले करीब 1,84,000 लोगों को समाज कल्याण से पेंशन दी जा रही थी किन्तु वर्तमान में 7 लाख से अधिक लोग समाज कल्याण द्वारा दी जा रही विभिन्न पेंशनों से लाभान्वित हो रहे है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली पेंशन व मानदेय में भी बढोत्तरी की गई है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड सबसे अधिक पेंशन देने वाला राज्य है।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने देहरादून के निर्माणाधीन बल्लूपुर व आई.एस.बी.टी. फ्लाईओवर का निर्माण कार्य नवम्बर माह तक पूर्ण किये जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि इन फ्लाईओवरों के निर्माण के बाद देहरादून की सुन्दरता को बनाये रखने के लिये और फ्लाई ओवरो का निर्माण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि हम मेट्रो लाने की योजना बना रहे है।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि हमने रिवरफ्रंट की शुरूआत की है। रिवरफ्रंट से देहरादून के सौन्दर्य का बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि रिवरफ्रंट से गरीबों व कमजोर वर्ग के लोगों को कोई परेशानी नही होने दी जायेगी। गरीबों को मालिकाना हक दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि मलीन बस्तियों के विकास के लिये हम 400 करोड़ का कोष बनाने जा रहे है। कार्यक्रम का संचालन दीप बोहरा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर लाल चन्द शर्मा, श्रीमती कमला बोहरा, बलबीर सिंह नेगी, के.एस.रावत आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *