कोरोना महामारी के बाद राहत के लिए 20 लाख करोड़ सहायता पैकेज
जब से हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कोरोना महामारी के बाद राहत के लिए 20 लाख करोड़ की सहायता पकेज की घोषणा की है तब से 22 राज्यो में कार्यरत हमारे लोकसभा प्रभारियों, पदाधिकारियों, एवम कार्यकर्ताओ के पास जनता का फ़ोन आ रहा था जिसमे जनता सरकार से सीधी राहत की मांग कर रही थी।
Vinay Kumar Delhi Bureau
Presents by Himalayauk Newsportal & Daily Newspaper, publish at Dehradun & Haridwar: Mob 9412932030 ; CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR; Mail; himalayauk@gmail.com
बिना सोचे समझे और बिना तैयारी के जादू की छड़ी घुमा कर किये गए लॉक्ड डाउन के कारण देश मे जनता की आमदनी खतम हो गयी और जनता के खर्चे चलते रहे जिसका बोझ उठाना जनता के वश में नही रहा। तो जनता ने हमसे संपर्क करना शुरू कर दिया । क्योंकि जनता हमे 2024 में भाजपा का विकल्प मान चुकी है। अब जनता को हमसे उम्मीद है और हम उस उम्मीद पर खरे उतरेंगे। इसी उद्देश्य से हमने जनता का समर्थन किया और समर्थन में वही ताली थाली शंख नाद घंटे बजाने का निश्चय किया जिससे सरकार के तरीके से ही सरकार को जनता की आवाज़ सुना सके।
पिछले कुछ दिनों से हम लगातार जनता की उठती हुई बेहद ही आवश्यक मांगों,जिसपर तुरंत ध्यान देना चाहिए, के समर्थन में जन जागरण कर रहे थे ।
24 मई को शाम 05.00 बजे,05 मिनट ताली और थाली बजाकर जनता के बीच में ही उनका समर्थन किया ।
मेहर चंद मार्किट में ट्रांसपोर्टरस की विशेष अनुग्रह पर हमने ताली थाली शंखनाद बजाने का स्थान ट्रांसपोर्टर्स के बीच लोधी कालोनी, नई दिल्ली रखा जिससे जनता के बीच रहकर सरकार से तुरन्त देश के व्यापारियों, किसानों और मध्यमवर्गीय परिवारों को कम से कम तीन राहत ज़रूर देने का अनुग्रह करते हुए जनता की मुख्यत: निम्न लिखित 3 मांग पर जनता को समर्थन दिया
1. सभी तरह की बैंक EMI पर एक वर्ष तक रोक लगे तथा उस एक वर्ष का Interest भी माँफ हो, चाहें वह Housing Loan की EMI हो, Car Loan की EMI हो, किसान Credit Card की EMI हो या 15-20 लाख तक के छोटे Business Loan की EMI हो।
2. सभी मध्यमवर्गीय परिवार के बच्चे जो Private School में पढ़ते हैं उनकी एक वर्ष तक की Fees या तो माफ की जाए या उसे एक वर्ष के बाद लिया जाए।
3. मध्यमवर्गीय परिवारों के घर का बिजली का बिल एक वर्ष तक के लिए माफ़ किया जाए या एक वर्ष बाद लिया जाए।
हमारे इस कार्यक्रम में कोरोना निवारण का विशेष ध्यान रखते हुए श्री आशुतोष त्रिपाठी भारतीय, रास्ट्रीय मीडिया प्रभारी, श्री हरप्रीत सिंह भारतीय,राष्ट्रीय महासचिव, श्री सुनील शर्मा भारतीय, प्रदेश अध्यक्ष, श्री बलदेव गौतम भारतीय, प्रदेश महासचिव, श्री विजय कुमार भारतीय प्रदेश सचिव, श्री अनुज भारतीय, प्रदेश सचिव, श्री रंजीत सिंह भारतीय, प्रदेश सचिव, श्री हेमंत कुमार भारतीय, प्रदेश सह सचिव, श्री जितेन्द्र सिंह भारतीय, प्रदेश सह सचिव, श्री राम सिंह भारतीय, सदस्य, (अखिल भारतीय परिवार पार्टी) और उपस्थित ट्रांसपोर्टर्स के साथ ताली थाली बजाते, शंखनाद करते हुए सरकार को जनता की आवाज़ सुनाने की कोशिश पूरी दिल्ली के अलावा देश के 22 राज्यो के साथ साथ कोलम्बो श्रीलंका, ऑस्ट्रिया, और नॉर्वे के समुद्री जहाज में ताली थाली बजा कर की गई।