मुख्‍यमंत्री द्वारा कराेेडो का शिलान्‍यास & Ddun News

प्रतापनगर  क्षेत्र 8.43 करोड, भगवानपुर में 778 करोड़ की योजनाओं का शिलान्‍यास  #उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद के उपाध्यक्ष हेमंत पांडे द्वारा सूचना भवन मे स्थापित परिषद कार्यालय में विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात कार्य शुरू # भगवानपुर में 778 करोड़ रूपये के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण #‘‘ नशे के कुप्रभाव तथा नशा रोकने के लिए बनाये गये कानून’’
www.himalayauk.org (UK Leading Digital Newsportal)
नई टिहरी/20 दिसम्बर 2016 प्रदेष के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रतापनगर विधानसभा क्षेत्र के उदयकोट एवं जुआपट्टी के 27 ग्रामपंचायतों को फिगवाल समुदाय में शामिल करने पर आयोजित सम्मान समारोह में 8.43 करोड की योजनाओं का शिलान्‍यास  किया वही उन्होने क्षेत्र के विकास के लिए क्षेत्रीय विधायक द्वारा दिये गये माॅग पत्र के तहत अगान सिद्धपीठ मंदिर को पर्यटक स्थल के रुप में विकसित करने तथा इसका नाम क्षेत्र के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधि देवेन्द्र शस्त्री के नाम से रखे जाने की घोषणा  की साथ ही ठांगधार वल्काखाल मोटर मार्ग निर्माण की घोषणा की है। उन्होने कहा कि टिहरी झील के आस-पास के गाॅवों को पर्यटक गाॅव के रुप में विकसित करने की दिशा  में कार्यवाही की जायेगी।
मंगलवार को प्रतापनगर विधासभा क्षेत्र के सैलूर ग्रामपंचायत के अन्तर्गत आयोजित सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री ने 8.43 करोड रु0 की येाजनाओं में से 5.50 करोड की लागत से काण्डीखाल राजकीय पाॅलीटेक्निक भवन तथा 2.93 करोड राष्ट्रीय माध्यमिक षिक्षा अभियान के तहत प्रतापनगर में बालिका छात्रावास के अलावा प्रतापनगर के लिए राजीवगाॅधी अभिनव आवासीय विद्यालय का षिलान्यास किया तथा प्रतापनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का नाम प्रसिद्ध समाजसेवी भवानी भाई के नाम से किया गया साथ ही डोबरा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण किया गया। इस अवसर प्रतापनगर विधानसभा क्षेत्र के उदयकोट एवं जुआपट्टी के 27 ग्रामपंचायतों को ओबीसी क्षेत्र घोषित करने पर क्षेत्रीय जनता की ओर से मुख्यमंत्री को चाॅदी का मुकुट भी भेंट किया गया। मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि उत्तराखण्ड देष के उन तीन राज्यों में शमिल हो गया है जो 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति करता है। उन्होने सभा सचिव एवं विधायक प्रतापनगर विक्रम सिंह नेगी की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए कहा कि श्री नेगी निरंतर अपने क्षेत्र की समस्याओं एवं विकास के लिए प्रयासरत्त रहते है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2018 तक राज्य के सभी गावों को सडक से जोडा जायेगा उन्होने कहा कि षिक्षा में सुधार के लिए षिक्षकों के साथ ही अभिभावकों को भी अपने बच्चों के भविष्य के प्रति ध्यान देने की आवष्यकता है। उन्होने कहा कि आगामी 2020 तक गरीबी पूर्ण रुप से हटायी जायेगी तथा प्रत्येक परिवार के कम से कम एक व्यक्तिों को रोजगार दिया जायेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने महिलाओं के समास्याओं को ध्यान में रखते हुए अनेक जनकल्याणकारी योजनायें शुरु की है जिसके तहत गरीब महिलाओं को तीन बकरी व एक बकरा दिया जायेगा तथा 65 वर्ष से अधिक उम्र की वुजुर्गो के लिए प्रति माह 500 रु0 पेंषन में इजाफा किया गया है। सरकार के द्वारा राज्य में रिक्त तीस हजार पदों में से 16 हजार पर भरे जा चुके है तथा शेष पर नियुक्ति की कार्यवाही गतिमान है। मुख्यमंत्री ने इससे पूर्व अगान हैलीपैड पर स्थित महादेव मन्दिर में दर्षन व पूजा की। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक एवं सभा सचिव विक्रम नेगी ने क्षेत्र की जनता से सरकार के कार्यो की जानकारी देते हुए सहयोग की अपील की है। उन्होने कहा कि ओबीसी क्षेत्र घोषित होने पर क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को इसका लाभ मिलेगा। इस अवसर पर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष सूरज राणा, आयुक्त गढवाल एवं सचिव सूचना विनोद शर्मा, जिलाधिकारी इन्दुधर बौडाई, एसएसपी नारायण सिंह नपलच्याल, राज्य मंत्री प्रवीण भण्डारी, युवा काॅग्रस राकेष राणा, कुलदीप पंवार, उदय रावत, जिलाध्यक्ष महिला काॅग्रेस दर्षनी रावत, पूर्व प्रमुख प्रतापनगर पर्णचन्द्र रमोला, देवी सिंह पंवर, मूर्ति ंिसह नगी, ग्राम प्रधान सैलूर कमलेष्वरी डबराल सहित भारी संख्या मंे क्षेत्रीय जनता उपस्थित थी।
###
देहरादून 20 दिसम्बर, 2016(सू.ब्यूरो)
मंगलवार को उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद के उपाध्यक्ष हेमंत पांडे द्वारा सूचना भवन मे स्थापित परिषद कार्यालय में विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात कार्य शुरू किया। इस अवसर पर श्री पांडे ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा उन्हें उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद की जिम्मेदारी दी गई है। श्री पांडे ने कहा कि परिषद को अपना कार्यालय मिल चुका है, इससे परिषद के कार्य संचालन में तेजी आयेगी। उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री हरीश रावत का भी आभार व्यक्त करते है, जिनके प्रयासों से परिषद का गठन हो पाया तथा परिषद हेतु सूचना भवन में स्थान दिया गया है। श्री पांडे ने कहा कि इस हेतु सूचना विभाग भी बधाई का पात्र है।
श्री पांडे ने कहा कि उनकी प्राथमिकता है कि प्रदेश में फिल्म निर्माण के लिए बेहतर वातावरण बने। इसके लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे। श्री पांडे ने कहा कि परिषद में कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात से अब तक तीन महत्वपूर्ण बैठकें आयोजित की जा चुकी है, जिसमें परिषद के सदस्यगणों की सहमति के पश्चात कई अहम निर्णय लिये गये है। श्री पांडे ने कहा कि उन्हें प्रसन्नता है कि परिषद में लिये गये निर्णयों पर कार्यवाही शुरू हो गयी है। जिस क्रम में यू.एफ.डी.सी.शार्ट फिल्म फेस्टिवल हेतु आवेदन मांगने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए 31 जनवरी, 2017 तक अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। इसके साथ ही फिल्म विधा से जुड़े सभी कलाकरों की डायरेक्टरी तैयार की जानी है, जिस हेतु भी विज्ञापन प्रसारित कर विवरण मांगा जा रहा है। श्री पांडे ने कहा कि प्रदेश में फिल्म सिटी की संभावनाओं पर विचार करने हेतु एक उप समिति का गठन किया गया था, जिसके द्वारा नैनीताल जनपद का भ्रमण किया जा रहा है। यह उपसमिति अपनी रिपोर्ट परिषद को सौपेंगी। श्री पांडे ने कहा कि परिषद द्वारा अल्प समय में काफी कुछ कार्य शुरू कर दिये गये है। उन्हें आशा है कि जिन उद्देश्यों के लिए राज्य सरकार द्वारा उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है, उसको पूरा करने में वह सफल होंगे। श्री पांडे ने कहा कि परिषद के सदस्यों का उन्हें निरंतर सहयोग मिल रहा है। श्री पांडे द्वारा आज विधिवत पूजा अर्चना कर नवीन कार्यालय कक्ष में कार्यभार ग्रहण किया गया। इस अवसर पर उनके साथ उनकी माता श्रीमती जानकी पांडे उपस्थित थी। मां के आशीर्वाद के साथ श्री पाडे द्वारा परिषद के नवीन कार्यालय कक्ष में कार्यभार ग्रहण किया गया।
इस अवसर पर उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद के सदस्य चन्द्रवीर गायत्री, बाबूराम शर्मा, सतीश शर्मा, महेश प्रकाश, अपर निदेशक डाॅ. अनिल चन्दोला, संयुक्त निदेशक राजेश कुमार, उप निदेशक के.एस.चैहान एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।

### भगवानपुर में 778 करोड़ रूपये के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बी.डी. इंटर काॅलेज भगवानपुर में 778 करोड़ रूपये के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। इसमें सर्वप्रथम 670 करोड़ की लागत से बनने वाले भीमराव अंबेडकर मेडिकल काॅलेज का शिलान्यास किया। 32 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाला आदर्श आवासीय विद्यालय का भी शिलान्यास किया। रोशनाबाद में 97 लाख रूपये की लागत से बने लघु सिंचाई कार्यालय भवन का लोकार्पण भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि भीमराव अंबेडकर मेडिकल काॅलेज पूर्व मंत्री स्व0 सुरेन्द्र राकेश का सपना था, इसे आगामी तीन वर्षों में पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पीरान कलियर के तर्ज पर प्रदेश में अन्य दरगाहों को भी विकसित किया जाएगा। प्रदेश में विकास कार्यों का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य है जहां 1.75 लाख के स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जा रहा है।
इस अवसर पर विधायक फुरकान अहमद, ममता राकेश, पूर्व विधायक अम्बरीष कुमार, पूर्व मंत्री राम सिंह सैनी, सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष चै0 किरणपाल वाल्मीकि, जिला पंचायत उपाध्यक्ष राव आफाक, बरखा रानी आदि उपस्थित थे।
………………………… राज्य सरकार सबको साथ लेकर चल रही है……………
इससे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने लक्सर में किसान मजदूर एकता संगठन सम्मेलन में प्रतिभाग करते हुए कहा कि राज्य सरकार सबको साथ लेकर चल रही है, खुशहाल और समृद्ध उत्तराखण्ड राज्य का निर्माण करना ही सरकार का लक्ष्य है। कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के संविधान ने जनता को यह अधिकार दिया है कि वह अपनी पसंद से सरकार का चुनाव करे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का लगातार प्रयास रहा है कि किसानों के लिए लगातार बेहतर कार्य किये जाए, जिससे उनकी आय में वृद्धि हो। उन्होंने कहा कि किसान यदि वैज्ञानिक तरीके से खेती करें तो उनकी फसल का उत्पादन बढेगा, तकनीक केे प्रयोग से खेती और किसान की तकदीर बदल सकती है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गन्ना किसानों का अधिकांश भुगतान कर दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि सामूहिक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में उत्तराखण्ड में 7 लाख 25 हजार लोग विभिन्न पेंशन योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं जिसको 2017 तक बढ़ाकर 10 लाख करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड देश में सबसे अधिक पेंशन प्रदान करने वाला राज्य हैं जहां हर वर्ग के लिए कोई न कोई पेंशन योजना लागू की गयी है। 65व वर्ष से ऊपर की आयु के वृद्धों की पेंशन में सरकार आनुपातिक रूप में वृद्धि भी कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महिला सशक्तिकरण हेतु निरन्तर प्रयासरत है। उत्तराखण्ड सरकार ने प्रत्येक वर्ग की महिलाओं के लिए कोई न कोई कल्याणकारी योजना चलाई गयी है।
इस अवसर पर पूर्व विधायक यशवीर सिंह, संतोष चैहान, गिरधर शास्त्री, गौरव चैधरी, गोपाल नारसन, काजी निजामुद्दीन, गढवाल आयुक्त विनोद शर्मा, एसएसपी राजीव स्वरूप प्रशासन इत्यादि उपस्थित थे।

मतदाता सूची मे दर्ज करवाने
देहरादून 20 दिसम्बर 2016, जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविनाथ रमन ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिव्यांग नागरिकों के नाम (जिन्होने 01-01-2017 को 18 वर्ष या इससे अधिक की आयु पूर्ण कर ली हो) मतदाता सूची मे दर्ज करवाने एवं बूथवार चन्हीकरण किये जाने है। उन्होने बताया कि समाज कल्याण विभाग, देहरादून द्वारा प्रदत की जा रही विकलांग पेंशन (18 वर्ष से अधिक के दिव्यांगजनों को विकलांग पेंशन प्रदान की जाती है) की सूची के अधार पर बूथवार नामित बी.एल.ओ/सुपरवाईजर एवं क्षेत्रीय पटवारी/लेखपाल द्वारा चिन्हीकरण किया जाना है। उन्होने निदेश दिये कि 25 दिसम्बर 2016 को मतदाता दिवस तक सूची में अंकित कर समस्त दिव्यांग व्यक्तियों एवं दिव्यांगजन जो पेंशन प्राप्त नही कर रहे हैं, ऐसे दिव्यांग का चिन्हीकरण बूथवार किया जाना है। उन्होने जनपद में सबसे कम दिव्यांगजनों का चिन्हीकरण पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि मतदाता दिवस तक जनपद के समस्त दिव्यांगजनों को बूथवार चिन्हीकरण करते हुए प्रगति से अवगत कराये।

—0—24 दिसम्बर 2016 प्रातः 11 बजे क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर में रोजगार मेले का
देहरादून 20 दिसम्बर 2016,जिला सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह ने अवगत कराया है कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय देहरादून, आईलीड्स प्रा0लि0 एवं सेफएज्यूकेट लर्निंग प्रा0लि0 के संयुक्त तत्वावधान में 24 दिसम्बर 2016 प्रातः 11 बजे क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होने अवगत कराया कि सेफएज्यूकेट लर्निंग प्रा0लि0 हेतु आपरेशन एक्ज्यूकेटिव हब मैनेजर, वेयर हाउस एक्ज्यूकेटिव के लगभग 60 पद, वेतनमान 12 हजार से 30 हजार प्रतिमाह, न्यूनतम योग्यता स्नातक, आयु 18 से 30 वर्ष, कार्यस्थल सम्पूर्ण भारत होगा।
इच्छुक अभ्यर्थी उपरोक्त तिथि तक अपना नाम प्रातः 11 बजे तक कैरियर काउसिंलिंग अनुभाग क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में अंकित करवा सकते है। साक्षात्कार हेतु मूल प्रमाण पत्र सहित उपस्थित होना अनिवार्य है।
सेफएज्यूकेट लर्निंग प्रा0 लि0 में चयन के अपरान्त अभ्यार्थी को दो माह का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा जिस हेतु अभ्यर्थी को रू0 30 हजार शुल्क जमा करना होगा तथा प्रशिक्षण के उपरान्त नियुक्ति प्रदान की जायेगी।
—0—‘‘ नशे के कुप्रभाव तथा नशा रोकने के लिए बनाये गये कानून’’
देहरादून 20 दिसम्बर 2016, सिविल जज सी0डि0/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून कुलदीप शर्मा ने अवगत कराया है कि राजकीय इन्टर काॅलेज, मेंहूवाला देहरादून में ‘‘ नशे के कुप्रभाव तथा नशा रोकने के लिए बनाये गये कानून’’ विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सरल कानूनी ज्ञान माला पुस्तिकाओ का निशुल्क वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *