देहरादून के कैलाश हॉस्पिटल में ऑक्सीजन ढाई घंटे के लिए शेष, 150 से ज्यादा मरीज- टविट का सीएम ने तुरंत लिया संज्ञान & देश में कोविन रजिस्ट्रेशन शुरू & जिम्मी शेरगिल गिरफ्तार & Top News 28 April 21

28 April 2021: Himalayauk Newsportal Bureau # High Light# राज्य के प्रत्येक अस्पताल में ऑक्सीजन एवं समस्त दवाओं की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाये ; मुख्यमंत्री तीरथ सिंह # पीएम केयर्स फंड (PM Cares Fund) से एक लाख पोर्टेबल ऑक्सीजन कंसंट्रेटर (Oxygen Concentrator) खरीदने की मंजूरी # एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना की वैक्सीन# कोविन (http://cowin.gov.in), आरोग्य सेतु और उमंग एप पर रजिस्ट्रेशन शुरू # दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में ऑक्सीजन पांच प्लांट लगाने का काम 10 मई तक पूरा हो जाएगा. # अभिनेता जिम्मी शेरगिल (Jimmy Shergill) को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया #तीन राज्यों ने एक मई से होने वाले 18+ वैक्सीनेशन अभियान को टाल दिया # पृथकवास (क्वारंटाइन) की सुविधाएं प्रदान करेगी – होटल सेवा कंपनी ओयो # # # #

Presents by Himalayauk Newsportal & Daily Newspaper, publish at Dehradun & Haridwar: Mob 9412932030 ; CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR; Mail; himalayauk@gmail.com

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अस्पतालों में ऑक्सजीन की किल्लत मरीज जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं. इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह ने रावत ने सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन और दवाई की बिना बाधा आए आपूर्ति के निर्देश दिये हैं. उन्होंने ट्वीटर पर एक शख्स द्वारा मदद की गुहार के बाद निर्देश जारी किये.

मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुये लिखा कि, समस्या का संज्ञान लेते हुए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि राज्य के प्रत्येक अस्पताल में ऑक्सीजन एवं समस्त दवाओं की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाये ताकि प्रदेशवासियों को किसी प्रकार की समस्या न हो.

#covid19uttarakhand देहरादून के कैलाश हॉस्पिटल में ऑक्सीजन केवल ढाई घंटे के लिए शेष, 150 से ज्यादा लोग हैं हॉस्पिटल में, जिन्हें ऑक्सीजन लगी हुई है। हॉस्पिटल को अब तक ऑक्सीजन सप्लाई नहीं मिली। @babyranimaurya @TIRATHSRAWAT @tsrawatbjp @UniyalSubodh

समस्या का संज्ञान लेते हुए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया हैं कि राज्य के प्रत्येक अस्पताल में ऑक्सीजन एवं समस्त दवाओं की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाये ताकि प्रदेशवासियों को किसी प्रकार की समस्या न हो

प्रदेश के सभी विधायक अपनी विधायक निधि से अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में कोविड रोकथाम संबंधी जरूरी व्यवस्थाओं पर एक करोड़ रुपए तक खर्च कर सकते हैं— मुख्यमंत्री तीरथ सिंह

उत्तराखंड में भी कोरोना संक्रमण भयावह

देहरादून: उत्तराखंड में भी कोरोना संक्रमण भयावह होता जा रहा है. दूसरी लहर से राज्य में हालात लगातार नाजुक हो रहे हैं. इस बीच प्रदेश की रावत सरकार ने अहम फैसला लिया है. इसके तहत सभी सरकारी कार्यालय फिलहाल एक मई तक बंद रहेंगे, वहीं, आवश्यक सेवाओं से संबंधित दफ्तर अपना काम पहले के तरह करते रहेंगे.

उत्तराखंड के हरिद्वार में कुंभ के शाही स्नान के बाद से संक्रमण के मामले काफी तेजी से बढ़े हैं. वहीं, अब इसकी समाप्ति के बाद राज्य के प्रमुख शहरों में कर्फ्यू का एलान किया गया है. इसके तहत शाम सात बजे से सुबह पांच बजे तक आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी. हालांकि, सरकार ने जरूरी सेवाओं के इस दायरे से बाहर रखा है. 

राज्य में संक्रमण की रफ्तार डराने वाली है. मंगलवार को पहली बार एक दिन में 5703 नए मामले सामने आए. वहीं, 96 मरीजों की मौत हुई. पहली बार 24 घंटे के भीतर प्रदेश में इतनी मौत हुई. राज्य में हालात नाजुक होते जा रहे हैं. वहीं, सक्रिय केस बढ़कर 43 हजार के पार पहुंच गए हैं. अप्रैल में अब तक 62151 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 592 मरीजों की मौत हो चुकी है. 

पीएम केयर्स फंड (PM Cares Fund) से एक लाख पोर्टेबल ऑक्सीजन कंसंट्रेटर (Oxygen Concentrator) खरीदने की मंजूरी

देश में कोरोना महामारी के बीच ऑक्सीजन की भारी कमी है. इसी को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने पीएम केयर्स फंड (PM Cares Fund) से एक लाख पोर्टेबल ऑक्सीजन कंसंट्रेटर (Oxygen Concentrator) खरीदने की मंजूरी दी है. बुधवार को पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई एक उच्च-स्तरीय बैठक में ये फैसला लिया गया.    

बैठक में पीएम केयर फंड के तहत पहले से स्वीकृत 713 PSA प्लांटों के अलावा, 500 नए ऑक्सीजन प्लांटों को मंजूरी दी गई. यानी कि पीएम केयर फंड जरिए 500  ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे और इनमें ऑक्सीजन का उत्पादन जल्द से जल्द शुरू करने के प्रयास किये जाएंगे.  

एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना की वैक्सीन

पुणे: सीरम इंस्टीट्यूट ने राज्यों को दी जाने वाली कोविशील्ड वैक्सीन की कीमत 100 रुपये घटा दी है. पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने अपने कोविड-19 टीके ‘कोविशील्ड’ की राज्य सरकारों के लिए कीमत 400 रुपये प्रति खुराक तय की थी. अब इसे 300 रुपये प्रति खुराक कर दिया गया है. खुद एसआईआई के सीईओ अदार पूनावाला ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाया जाएगा. इसके लिए आज 28 April 21 से रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ है.

COVID 19 vaccine registration: कोरोना के कहर के बीच 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. शाम के चार बजे कोविन (http://cowin.gov.in), आरोग्य सेतु और उमंग एप पर रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ है. हालांकि हैवी ट्रैफिक की वजह से वेबसाइट/App में दिक्कत देखने को मिल रही है.  वेबसाइट और एप में दिक्कत की शिकायत के बाद आरोग्य सेतु ने ट्वीट कर कहा है कि कोविन पोर्टल अब ठीक से काम कर रहा है. शाम के चार बजे मामूली दिक्कत आई थी. 18 साल से अधिक उम्र के लोग रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

उन्होंने कहा, ”सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की तरफ से राज्य को दी जाने वाली वैक्सीन की कीमत 400 रुपये से घटाकर 300 रुपये प्रति डोज करता हूं और यह तत्काल प्रभाव से लागू होगा. इससे राज्य के हजारों करोड़ रुपये की बचत होगी. इससे और ज्यादा वैक्सीनेशन हो पाएगा और अनगिनत जिंदगियां बचाई जा सकेंगी.”

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन का निर्माण कर रही है. ‘कोविशील्ड’ निजी अस्पतालों को 600 रुपये प्रति खुराक दिया जाएगा. इस समय देश में कोरोना रोधी दो वैक्सीन कोविशिल्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन उपलब्ध है.

हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक ने अपने कोविड-19 टीके ‘कोवैक्सीन’ की कीमत राज्य सरकारों के लिए 600 रुपये प्रति खुराक और निजी अस्पतालों के लिए 1,200 रुपये प्रति खुराक निर्धारित की है.

कोरोना वैक्सीन की अधिक कीमतों को लेकर विपक्षी पार्टियां मोदी सरकार को निशाने पर ले रही है. इसी को देखते हुए पिछले दिनों केंद्र सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक से कहा था कि वे अपने कोविड-19 टीकों की कीमत कम करें.

दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में ऑक्सीजन पांच प्लांट लगाने का काम 10 मई तक पूरा हो जाएगा.

नई दिल्ली: देश में ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए डीआरडीओ, स्वदेशी फाइटर जेट एलसीए तेजस की ऑक्सीजन तकनीक का इस्तेमाल 500 ऑक्सीजन प्लांट लगाने में करने जा रही है. ये सभी प्लांट प्राईवेट और सरकारी कंपनियों के जरिए देश के अलग-अलग हिस्सों में लगाए जाएंगे. इनकी फंडिंग पीएम-केयर्स फंड से की जाएगी. दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में ऐसे पांच प्लांट लगाने का काम 10 मई तक पूरा हो जाएगा.

राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में जिन पांच जगहों पर ये प्लांट लगाए जाएंगे, उनमें ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईंस (एम्स) दिल्ली और झज्जर (हरियाणा) शामिल हैं. इसके अलावा सफदरजंग हॉस्पिटल, लेडी हार्डिंग और आरएमएल हॉस्पिटल शामिल हैं.  

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, एलसीए तेजस लड़ाकू विमान के लिए डीआरडीओ ने मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट टेक्नोलोजी इजाद की थी. इसके तहत आसमान में उड़ान भरते वक्त पायलट को ऑक्सीजन मुहैया कराई जाती है. इसी तकनीक के आधार पर तैयार किए गए प्लांट्स को डीआरडीओ ने लेह और उत्तर-पूर्व के राज्यों में लगाया है जहां से सेना को ऑक्सीजन सप्लाई सफलतापूर्वक की जाती है. अब जब देश में कोविड महामारी के दौरान ऑक्सीजन की किल्लत आन पड़ी है, तो डीआरडीओ इस तकनीक को प्राईवेट इंडस्ट्री और सीआईएसआर को सौंप रही है.

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, इन प्लांट्स में एक मिनट में करीब 1000 लीटर ऑक्सीजन का उत्पादन किया जा सकता है. ऐसे में इस सिस्टम से एक साथ 190 मरीजों को पांच लीटर ऑक्सीजन सप्लाई की जा सकती है और एक दिन में 195 सिलेंडर को रिफिल कर सकता है.

डीआरडीओ के मुताबिक, इन प्लांट्स में प्रेशर स्विंग एडसोर्पशन तकनीक और मॉलिक्यूलर सीइव (जियोलाइट) टेक्नोलोजी का इस्तेमाल कर हवा से ही ऑक्सीजन बनाई जाती है.

इसके लिए डीआरडीओ ने टाटा कंपनी और कोयम्बटूर की एक कंपनी को तकनीक सौंप दी है (ट्रांसफर ऑफ टेक्नोलोजी). इसके अलावा काउंसिल ऑफ साईंटेफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (सीएसआईआर) के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पैट्रोलियम (आईआईपी) को भी ये तकनीक दी गई है. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, टाटा कंपनी देशभर में ऐसे 380 प्लांट तैयार करेगी, और कायम्बटूर की ट्राईटेंड न्यूमैटिक्स प्राईवेट लिमिटेड 48 ऐसे प्लांट तैयार करेगी. आईआईपी भी 120 प्लांट तैयार करेगा. इन सभी प्लांट्स की फंडिंग पीएम-केयर फंड से होगी. ये सभी प्लांट अगले तीन महीने में बनकर तैयार हो जाएंगे.

अभिनेता जिम्मी शेरगिल (Jimmy Shergill) को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया

अभिनेता जिम्मी शेरगिल (Jimmy Shergill) को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ख़बर है कि लुधियाना में कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर जिम्मी शेरगिल को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके ठीक एक दिन पहले केवल चालान करवा कर बचने के बाद भी फिल्म की शूटिंग कर रही क्रू टीम को होश नहीं आया।

सोमवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि वहां फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है। किसी ने अपने चेहरे पर मास्क नहीं पहना है। इसके चलते एसीपी सेंट्रल वरियाम सिंह के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने उनके ‘योर ऑनर’ क्रू टीम का चालान काट दिया। अब पुलिस ने फिल्म अभिनेता जिम्मी शेरगिल समेत चार लोगों के खिलाफ सरकारी आदेश का उल्लंघन, 3 महामारी एक्ट व अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

सोनी लिव के लिए बनाए जा रहे वेब सीरीज ‘योर ऑनर'(Your Honor) की शूटिंग इन दिनों पंजाब के लुधियाना में चल रही है। कोविड-19 को लेकर बनाए गए नियमों के अनुसार शाम 6.00 के बाद पंजाब में शूटिंग करने की इजाजत नहीं है। पिछले तीन दिन से टीम के सदस्य ‘आर्य सीनियर सेकंडरी स्‍कूल’ में एक पंजाबी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। इसके चलते स्कूल की इमारत को सेशन कोर्ट के सेट में तब्दील किया हुआ था। मगर ‘योर ऑनर’ की टीम ने तय समय से 2 घंटे अधिक यानी रात 8.00 बजे तक शूटिंग की।

मंगलवार देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि सेट पर 150 के करीब लोग मौजूद हैं। जहां कर्फ्यू के दौरान शूटिंग की जा रही है। सूचना के आधार पर की गई दबिश के दौरान चारों आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया। जिस दौरान पुलिस पहुंची वहां उस वक्त कोर्ट के सीन फिल्माए जा रहे थे। एसआई मनिंदर कौर के मुताबिक अन्य आरोपियों की पहचान मुंबई के वरसोवा पंच मार्ग स्थित पार्क प्लाजा निवासी ईश्वर निवास, सिओड़ा चौक निवासी आकाश दीप सिंह तथा जीरकपुर के मधुबन होम निवासी मनदीप के रूप में हुई।

इस समय पूरे देश में कोरोना अपना कहर बरपा रहा है। इसलिए कई राज्यों ने नाईट कर्फ्यू के साथ साथ वीकेंड लॉकडाउन भी लगाया हुआ है। पंजाब भी बढ़ते कोरोना मामले से त्रस्त है इसलिए राज्य में दुकानें रोजाना शाम 5 बजे बंद करने के आदेश देने के साथ-साथ वीकेंड लॉकडाउन भी लगा दिया गया है। इसके साथ ही सरकार ने कई और भी प्रतिबंध लगाए हैं, इसके बावजूद कुछ लोग कोविड के प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर रहे हैं। जिनके खिलाफ प्रशासन लगातार कार्यवाही कर रहा है।

तीन राज्यों ने एक मई से होने वाले 18+ वैक्सीनेशन अभियान को टाल दिया

देश में एक मई से शुरू होने जा रहे वैक्सीनेशन अभियान पर ग्रहण लगता नजर आ रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, तीन राज्यों ने एक मई से होने वाले 18+ वैक्सीनेशन अभियान को टाल दिया है। इन राज्यों ने वैक्सीन डोज की सप्लाई में देरी के चलते अभियान को टाल दिया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में 1 मई से वैक्सीनेशन नहीं चलेगा। इसकी जगह 15 मई से 18 प्लस को वैक्सीन लगेगी। वैक्सीन का नया स्टॉक नहीं आने से विलंब के चलते यह फैसला लिया गया है। राज्य सरकार ने वैक्सीन की कमी की बात कही है। वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र की ओर से भी साफ कर दिया गया है कि वैक्सीनेशन का नया चरण शुरू नहीं हो पाएगा।

एक तरफ राजस्थान ने 15 मई से 18+ वैक्सीनेशन की बात कही है तो वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ ने अभी तारीख नहीं बताई है कि उनके राज्य में कब से 18+ का वैक्सीनेशन शुरू होगा। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने जानकारी देते हुए कहा कि सरकार ने फैसला किया है कि राज्य में 18 से 44 साल तक की उम्र के सभी लोगों को फ्री वैक्सीन दी जाएगी। राज्य सरकार 6500 करोड़ का खर्च उठाएगी।

लेकिन स्टॉक की कमी के चलते 1 मई से वैक्सीनेशन नहीं शुरू किया जा सकेगा। छत्तीसगढ़ ने कहा कि सीरम से भी वैक्सीन को लेकर कोई जवाब नहीं मिला है। ऐसे में कैसे वैक्सीनेशन के नए चरण को शुरू किया जा सकता है। अभी साफ नहीं है कि छत्तीसगढ़ में कब से 18+ का टीकाकरण शुरू होगा। जानकारी के लिए बता दें कि 18 प्लस वैक्सीनेशन को लेकर गृह मंत्रालय की तरफ से हाईलेवल मीटिंग हो रही है। जिसमें 1 मई से वैक्सीनेशन चरण को लेकर वैक्सीन की उपलब्धता, सप्लाई और इसकी योजना पर बातचीत हो रही है।

पृथकवास (क्वारंटाइन) की सुविधाएं प्रदान करेगी – होटल सेवा कंपनी ओयो

नई दिल्ली। देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए होटल सेवा कंपनी ओयो (OYO) ने कहा कि उसने ओयो केयर (OYO Care) नाम से एक नई सेवा जोड़ी है जिसमें कोविड के मरीजों (Corona Patients) और स्वाथ्य सवाओं से जुड़े कर्मियों के लिए पृथकवास (क्वारंटाइन) की सुविधाएं प्रदान करेगी। ओयो के संस्थापक एवं आयो कंपनी समूह के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतेष अग्रवाल ने कहा कि हमने ओयो केयर पहल शुरू की है ताकि हमारे अतिथियों (ग्राहकों) को अपने पड़ोस में ही ओयो का कमरा मिल जाए जहां वे अपने को पृथक रख सकें। उन्होंने उम्मीद जताई की ओयो की इस सुरक्षित सुविधा से स्वास्थ्य सेवा कर्मियों और मरीजों के परिवारों का भार हल्का होगा और वायरस के प्रसार को सीमित करने में मदद मिलेगी।

कंपनी के बयान में कहा गया है कि इसके लिए उसने करीब 30 अस्पतालों, कई सरकारी एजेंसियों ओर निजी क्षेत्र के संगठनों के साथ अनुबंध किया है। ओयो इंडिया एवं दक्षिण एवं पूर्व एशिया के मुख्य कार्यकारी रोहित कपूर ने ट्वीट करके कहा कि उसकी यह सेवा कोरोना की रोकथाम और उपचार में लगे अग्रिम कतार के लोगों और रोगियों और परिजनों , हर किसी के लिए अस्पतालों के समीप ही उपलब्ध हो सकती है। ओयो इस समय भारत में स्थानीय नगर निकायों के कर्मचारियों को ठहराने की सुविधाएं प्रदान कर रही है। कंपनी दूसरे क्षेत्र से आने वाले यात्रियों के पृथकवास की सुविधा भी देगी।

कपूर ने बताया कि कंपनी ने सभी शहरों में कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों के लिए क्‍वारंटाइन और आइसोलेशन सुविधा के लिए कुछ चुनिंदा प्रॉपर्टी को तैयार किया है। ओयो ने अपने असेट पार्टनर्स का धन्‍यवाद किया है, जिन्‍होंने इस कठिन समय में हेल्‍थकेयर की बढ़ती जरूरत को पूरा करने में मदद के लिए आगे आए हैं।

Yr. Contribution Deposit Here: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND  Bank: SBI CA
30023706551 (IFS Code SBIN0003137) IFSC CODE: SBIN0003137 Br. Saharanpur Rd Ddun UK 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *