अपने सपने संस्था का पुस्तक दान अभियान & Top UK News 27 April 2021

अपने सपने संस्था का पुस्तक दान अभियान

उत्तराखंड सरकार से अपील की-  जरूरतमंद एवं मध्यमवर्ग के परिवारों के बच्चों की ऑनलाइन पढाई के समय तक स्कूल फीस आधी ले : समाजसेवी अरुण कुमार यादव 

अपने सपने संस्था ने जरूरतमंद बच्चों  को कापिया की प्रदान 

देहरादून |   सुभाषनगर में “पुस्तक दान”  रूपी अभियान का समापन्न हुआ अपने सपने संस्था जरूरतमंद बच्चों को पढ़ाई के नए सत्र के लिए संस्था द्वारा विगत 15 दिनों से पुस्तक दान अभियान के तहत नई कापियां प्रदान की गई | 

अपने सपने संस्था संस्थापक अरुण कुमार यादव ने कहा विदित इस कोरोना काल मे आर्थिक रूप से कमजोर परिवार पर जो संकट हो रही है जिसके कारण उनकी अपने बच्चों को शिक्षा के प्रति मोह भंग हो रहा है  कोरोना महामारी के कारण इस समय  प्राईवेट और सरकारी सभी  स्कूलों में ऑनलाइन द्वारा पढाई कराई जा रही है वही यह जरूरतमंद बच्चे इस समय उनके पास इस तरह की सुविधाओ में दिक्कत हो रही है जिसके कारण पठन पाठन से वंचित हो रहे है

इसलिए अपने सपने संस्था ऐसे 60 बच्चों को नई कापियां प्रदान किया, संस्था के ऐसे 60 बच्चों को 600 से अधिक नई कापियां प्रदान की | अपने सपने संस्था अध्यक्ष अरुण यादव ने कहा कि इस कोरोना संकट में जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई रुकने नही देंगे इसके लिए संस्था हर संभव मदद करती आ रही है और आगे भी करती रहेगी |

उन्होंने उत्तराखंड सरकार से अपील की जरूरतमंद एवं मध्यमवर्ग के परिवारों के बच्चों की ऑनलाइन पढाई के समय तक स्कूलों द्वारा फीस आधी ली जाए |  विदित अपने सपने संस्था विगत 7 वर्षों से जरूरतमंद बच्चों के शिक्षा के प्रति कार्य करता आ रहा है |  Presents by Himalayauk Newsportal & Daily Newspaper, publish at Dehradun & Haridwar: Mob 9412932030 ;

पर्यटन को हो रहे नुकसान को रोकने के लिए प्रयासरत है सरकार- श्री सतपाल महाराज

देहरादून। बीते वर्ष लंबे चले लॉकडाउन और इस साल कोविड के बढ़ते मामलों के बीच सभी सेक्टरों समेत उत्तराखंड पर्यटन भी प्रभावित हुआ है। कोरोना काल में पर्यटन को बढ़ावा देने व्यापारियों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने के उदे्दश्य से पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज ने पर्यटन उद्योग से जुड़े व्यापारियों से उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद देहरादून कार्यालय में वर्चुअल बैठक की।

बैठक में पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज ने व्यापारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि कोरोना के चलते पर्यटन को हो रहे नुकसान को रोकने के लिए सरकार प्रयासरत है। श्री महाराज ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के नेतृत्व में हम सब मिलकर कोरोना के विरूद्ध लड़ाई लड़ रहे हैं। जल्द ही इस लड़ाई के सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। कोरोना की इस विकट चुनौती को अवसर में बदल कर हम पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

पर्यटन उद्योग से जुड़े व्यापारियों ने कहा कि पर्यटन गतिविधियां पर ब्रेक लगने से पर्यटन उद्योग को बड़ा नुकसान हुआ है। मुश्किल के इस समय में सरकार की ओर से आर्थिक मदद की जानी चाहिए। जिस पर पर्यटन मंत्री श्री महाराज ने कहा कि इस संबंध में सरकार से बात कर सकारात्मक निर्णय लिए जाएंगे।

वहीं पर्यटन सचिव श्री दिलीप जावलकर ने कहा कि पर्यटन से जुड़े व्यापारियों की हर संभव मदद करने के लिए सरकार और शासन से बात की जाएगी। पर्यटन व्यवसायियों के सुझावों से उत्तराखंड पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए काम किया जाएगा।

बैठक में पर्यटन अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी युगल किशोर पंत, अपर निदेशक विवेक चैहान और वर्चुअल रूप से अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी कर्नल अश्विन पुण्डीर एडवेंचर विंग, पर्यटन उपनिदेशक योगेन्द्र कुमार गंगवार, होटल एसोसिएशन के प्रतिनिधि, टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि, एडवेंचर टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि समेत प्रदेश के विभिन्न जिला पर्यटन अधिकारी शामिल हुए। इसके अलावा उत्तराखण्ड के अन्य व्यवसायी हितधारों द्वारा भी सुझाव दिये गये, सुझावों पर अमल करते हुए निर्देशित किया गया कि लिखित रूप से भी विभाग को सुझाव भेंजे जायें ताकि शासन स्तर पर सुझावों को अमल पर लाया जा सके। 

 —————–तीर्थयात्रियों के लिए जरूरी होगी आरटीपीसीआर रिपोर्ट

मई माह से उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है। पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज ने कहा कि चारधाम यात्रा के लिए आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए आरटीपीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य होगी। जबकि स्थानीय तीर्थयात्रियों के लिए थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की जाएगी। चारधाम यात्रा शारीरिक दूरी, मास्क और सेनिटाइजेशन पर केंद्रित होंगी। चारधाम यात्रा से जुड़े व्यापारियों के सुझाव को सरकार तक पहुंचाया जाएगा। जिसके बाद सरकार और प्रशासन से मिलने वाली कोरोना गाइडलाइन के तहत ही चारधाम यात्रा आयोजित की जाएगी।

सैटेलाइट फोन से मजबूत होगी सीमांत क्षेत्र की संचार व्यवस्था

प्रदेश के दूरस्थ सीमांत क्षेत्रों में संचार सुविधाओं को सैटेलाइट फोन मजबूत बनाने का काम करेंगे। पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज ने कहा कि सीमांत क्षेत्र में ट्रैकिंग कराने वाले जिम्मेदार व्यक्ति को सैटेलाइट फोन उपलब्ध कराने के लिए गृह मंत्रालय से बात कर हर संभव कार्य किए जाएंगे। साथ ही प्रदेश के हर कोने में संचार व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत को पत्र लिखा जाएगा।

पर्यटन व्यापारियों की सरकार करे आर्थिक मदद

वर्चुअल बैठक में पर्यटन व्यवसायियों ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि संकट के इस समय में सरकार की ओर से आर्थिक मदद की जानी चाहिए, जिससे लोगों को राहत मिल सके। उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप साहनी ने कहा कि पर्यटन से प्रदेश भर में लाखों लोगों का रोजगार जुड़ा था। कोरोना से प्रभावित हुए पर्यटन से लोगों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। साथ ही उन्होंने मांग करते हुए कहा कि बिजली के बढ़ते दामों को कम करने और जीएसटी में राहत दी जाए। वहीं, पर्यटन व्यापारी सुधीर पंत ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बने होम स्टे से जुड़े लोगों को पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड से एनओसी लेने में समस्या का सामना करना पड़ता है। जबकि रिन्यूवल की प्रक्रिया को आसान किया जाए। टूर एंड ट्रेवल ऑपरेटर अध्यक्ष अभिषेक आहलूवालिया ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा होटल हितधारकों की भांति ट्रेवल एजेंडों को भी टैक्स इत्यादि का लाभ दिया जाए। वहीं पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन अध्यक्ष नैनीताल नितिन राणा ने कहा कि नैनीताल, भीमताल आदि जगहों के नौका चालकों के लाइसेंस नवीनीकरण पर भी छूट दी जाए।

व्यवस्था के लिए नोडल अधिकारी तैनात

हल्द्वानी 27 अप्रैल 2021 (सूचना) –  जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया है कि कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण जनपद में कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या मे लगातार वृद्धि होने के साथ ही कोविड संक्रमितों के मृत्यु के मामलों में हो रही वृद्धि को ध्यान में रखते हुए कोविड संक्रमित शवों के देह संस्कार की व्यवस्था के लिए नोडल अधिकारी तैनात कर दिये गये है। यह सभी नोडल अधिकारी श्मशान घाटों में प्रबन्धन का कार्य करेगें। उन्होेने बताया कि नगर निगम क्षेत्र के अन्तर्गत संचालित श्मशान घाटों के नोडल अधिकारी नगर आयुक्त चन्द्र सिंह मर्तोलिया होगे तथा जिले की सभी नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों में समस्त अधिकारी बतौर अपने क्षेत्र के श्मशान घाटों की व्यवस्था हेतु नोडल अधिकारी के तौर पर कार्य करेंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि संक्रमण के कारण मृतकों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है जिसके दृष्टिगत जनपद स्तर पर दाह संस्कार हेतु तत्परता के साथ व्यवस्थाएं की जानी है। जारी आदेश में श्री गब्र्याल ने कहा है कि सभी नोडल अधिकारी जनपद स्थित सभी श्मशान घाटों में आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था किये जाने हेतु विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित करेंगे। सभी श्मशान घाटों पर दाह संस्कार हेतु पर्याप्त मात्रा में लकड़ियो की उपलब्धता के लिए प्रभागीय लागिंग प्रबन्धक से समन्वय करेगे। कोविड-19 संक्रमण से बढ़ती मृत्यु दर के कारण शवों के दाह संस्कार हेतु जनपद में कार्य योजना तैयार कर ली जाय तांकि आपात स्थिति में किसी प्रकार की अव्यवस्था न उत्पन्न हो। नोडल अधिकारी, जनपद की नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए विभिन्न श्मशान घाटों में भी सभी व्यवस्थायें करायेगे। श्मशान घाटो में बाॅयो मेडिकल तथा नाॅन बाॅयो मेडिकल अपशिष्ट सहित अन्य अपशिष्ट प्रबन्धक हेतु भी उत्तरदायी रहेंगे। सम्बन्धित कार्यो के सफल संचालन हेतु जनपद अन्तर्गत समस्त उपजिलाधिकारी/पुलिस क्षेत्राधिकारी तथा विकास खण्ड अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए कार्यवाही करेंगे।

जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने कोरोना कफ्र्यू क्षेत्र लालकुआॅ तथा हल्द्वानी में अनेक स्थानों में निरीक्षण

हल्द्वानी 27 अप्रैल 2021 (सूचना) –  मंगलवार की दोपहर में जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने कोरोना कफ्र्यू क्षेत्र लालकुआॅ तथा हल्द्वानी में अनेक स्थानों में निरीक्षण किया। उनके साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शनी तथा मुख्य विकास अधिकरी नरेन्द्र सिंह भण्डारी भी मौजूद रहें। जिलाधिकारी श्री गर्ब्याल ने उधमसिंह नगर के जिले की सीमा पर सुभाषनगर पुलिस बैरियर तथा बेलबाबा पुलिस चैक पोस्ट पर बाहर से आने वाले लोगो की जा रही जांच एवं चैकिंग को देखा। चैकी पर मौजूद स्टाफ को निर्देश देते हुए कहा कि अन्य प्रदेश से आ रहे लोगो की कोरोना निगेटिव रिर्पोट देखने के बाद ही जिले मे प्रवेश दें जिनके पास रिर्पोट नही है उनका बाॅडर पर ही सैम्पल लिया जाये तथा सैम्पल लेने के बाद ऐसे लोगो को रिर्पोट आने तक होम आईसोलेशन में रहने की हिदायत भी दी जाये। उन्होने कहा कि अवैध शराब व अन्य गैर कानूनी समान की गहनता से जांच कर कार्यवाही अमल में लाई जाये।
जिलाधिकारी ने हल्दूचैड स्थित कोविड केयर सेन्टर का भी निरीक्षण किया। उन्होने स्वास्थ्य विभाग तथा प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यहां भर्ती संक्रमित मरीजो के लिए शुद्ध पेयजल एंव भोजन तथा आवश्यक दवाईएं प्राथमिकता के आधार पर दी जाये तथा मरीजों का हर हाल में समुचित ध्यान रखा जाये तथा सेन्टर में सफाई का भी विशेष ध्यान रख जाये समय-समय पर सेनिटाइेजशन एंव फाॅगिंग भी कराई जाये। उन्होेने अधिकारियों से कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जानी चाहिए ऑक्सीजन से लेकर अन्य महत्वपूर्ण दवाइयां जो कि संक्रमित मरीजों के लिए अति आवश्यक हंै अवश्य ही मरीजों को दी जाये तथा थर्मल स्क्रीनिंग भी की जाये। वर्तमान में हल्दूचैड कोविड केयर सेन्टर में 38 मरीजों का उपचार किया जा रहा है।
अधिकारियों द्वारा कफ्र्यू लगाये गये हल्द्वानी शहर रामपुर रोड, सिन्धी चैराह, रेलवे बाजार व अन्य स्थानों का निरीक्षण किया। बाजार पूरी तरह बन्द तथा पुलिस कर्मी ड्यूटी पर तैनात थे।
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी विवेक राय, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र, पुलिस क्षेत्राधिकारी शान्तनु पाराशर तथा भूपेन्द्र सिंह धौनी व अन्य मौजदू थे।

पत्रकारों एंव मीडिया बन्धुओं को किसी भी प्रकार के प्रेस पास की आवश्यकता नही

हल्द्वानी 27 अप्रैल 2021 (सूचना) –  शासन के निर्देशो के क्रम में जनपद में कोविड कफ्र्यू प्रभावी है। विगत सोमवार को आयोजित केबिनेट की बैठक में सरकार ने निर्णय लिया है कि कफ्र्यू वाले क्षेत्रो में प्रेस कवरेज करने वाले पत्रकारों एंव मीडिया बन्धुओं को किसी भी प्रकार के प्रेस पास की आवश्यकता नही है। शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुसार कवरेज के दौरान पत्रकारों को उनके संस्थान द्वारा जारी अथवा शासन द्वारा जारी प्रेस मान्यता परिचय पत्र ही मान्य होगा। ऐसी दशा में प्रशासन स्तर से किसी प्रकार के पास निर्गत नही किये जायेगे। जानकारी देते हुए उपनिदेशक सूचना एंव जिला सूचना अधिकारी नैनीताल एंव उधमसिंहनगर श्री योगेश मिश्रा ने बताया है कि कोरोना संक्रमण के दौरान कवरेज हेतु जाने के लिए अन्य फोटो पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड वोटर आईडी तथा डीएल आई भी साथ रखें तथा चैकिंग के समय परिचय पत्र अवश्य दिखाये।  
———————- 2————————
हल्द्वानी 27 अप्रैल 2021 (सूचना)-  जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने वर्तमान में आॅक्सीजन सिलेंडरो की कमी तथा कालाबाजारी में अंकुश लगाये जाने के लिए गैस एजेन्सीयों पर तहसीलदारो की नियुक्ति की है। उन्होने बताया कि अग्रवाल आॅक्सीजन एजेन्सी की  निगरानी के लिए तहसीलदार हल्द्वानी के नितेश डागर तथा चिराग आॅक्सीजन एजेन्सी की निगरानी के लिए तहसीलदार कालाढूंगी प्रियंका रानी को दायित्व दिया गया है। जिलाधिकारी ने दोनो तहसीलदारों को निर्देश दिये है कि वह आॅक्सीजन एजेन्सी में प्रतिदिन प्राप्त होने वाली आॅक्सीजन तथा उसके वितरण का सत्यापन करेेगे तथा आॅक्सीजन की कालाबाजारी पर भी अंकुश लगाएगे।

चमोली में मंगलवार को कोरोना के 111 नए मामले

चमोली 27 अप्रैल,2021 (सू0वि0) चमोली में मंगलवार को कोरोना के 111 नए मामले सामने आए। मंगलवार को गौचर से 31, गैरसैंण से 24, कर्णप्रयाग से 18, गोपेश्वर से 13, जोशीमठ से 7, पोखरी से 6, नारायणबगड से 5, चमोली से 4 तथा थराली से 3 लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव मिली। स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमितों का इलाज शुरू कर दिया है। जिले में अब तक 4349 लोग कोरोना से संक्रमित हुए है, हालांकि इसमें से 3626 लोग ठीक हो चुके हंै और 691 अभी एक्टिव केस हैं।
तहसील कर्णप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत भट्टनगर गांव के निकट स्थित रेलवे कन्सट्रेक्शन कंपनी डीबीएल के 40 कार्मिकों की रिपोर्ट कोविड पाॅजिटिव मिलने पर जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने डीबीएल कंपनी के परिसर को कन्टेनमेंट जोन बना दिया है। जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में यहाॅ पर पूरी तरह लाॅकडाउन रहेगा। जिले में यह तीसरा क्षेत्र है जहाॅ पर एक साथ कोविड के अधिक मामले मिलने पर कन्टेन्मेंट जोन बनाया गया है। इससे पूर्व घाट ब्लाक के कुरूड़ में 127-प्रादेशिक सेना बटालियन गढवाल राइफल कैंप तथा गैरसैंण क्षेत्रान्तर्गत कुशरानी बिचली गांव को कन्टेनमेंट जोन बनाया गया है।
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने सभी निर्माणदायी संस्थाओं को पूर्व में ही निर्देश जारी किए थे कि जो भी मजदूर बाहरी प्रदेशों से लाए जा रहे हो उनकी सूचना अनिवार्य रूप से मुख्य चिकित्सा अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। ताकि उनके सैंपलिंग करायी जा सके। मजदूरों की कोविड जांच रिपोर्ट आने तक उनको क्वारेंटीन करने के निर्देश भी दिए गए थे। इसी क्रम में रलवे के मजदूरों की सैंपलिंग कराई गई। जिसमें 40 मजदूरों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आने पर डीबीएल कंपनी परिसर को कन्टेनमेंट जोन बनाया गया। 
कोविड संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन सभी जरूरी कदम उठा रहा है। जनपद वासियों को संक्रमण से बचने के लिए शारीरिक दूरी रखने एवं मास्क पहनने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है। जिला अस्पताल सहित गौचर, कर्णप्रयाग एवं जोशीमठ में भी ट्रू-नाॅट मशीन से भी कोविड टेस्ट किया जा रहा है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी संदिग्ध लोगों के सैंपल लिए जा रहे है। मंगलवार को 464 संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। जिले से अभी तक 82782 व्यक्तियों के सैंपल आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए भेजे जा चुके हैं, जिसमें से 68503 सैंपल नेगेटिव तथा 4349 सैंपल पाॅजिटिव मिले और 1916 लोगों की रिर्पोट आनी बाकी है। गौचर प्रवेश सीमा पर बाहरी प्रदेशों से आने वाले 409 तथा गैरसैंण बैरियर पर 274 व्यक्तियों व्यक्तियों के सैंपल जांच की गई।
कोविड संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत 38 लोगों को जिला कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती किया गया है। इसके अलावा 654 को होम आइसोलेशन में रखा गया है। मेडिकल टीम द्वारा आइसोलेट किए गए सभी मरीजों की रेग्यूलर जाॅच की जा रही है। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से कोरोना संक्रमण की जानकारी जुटाने के लिए ब्लाक एवं सिटी रिसपोंस टीमें भी तैनात की गई है। 
जिले में कोविड नियमों का सख्ती से अनुपालन कराया जा रहा है। कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। पुलिस द्वारा मंगलवार तक मास्क न पहनने पर 3085, सोशल डिस्टेसिंग का उल्लंघन करने पर 1314, पुलिस एक्ट के अन्तर्गत 89 सहित कुल 4488 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान पुलिस के माध्यम से 10691 मास्क का वितरण भी किया गया।

चमोली जिले में भारत-चीन सीमा के निकट सुमना-2 में मंगलवार को भी रेस्क्यू आॅपरेशन जारी

चमोली 27 अप्रैल,2021 (सू0वि0)  
चमोली जिले में भारत-चीन सीमा के निकट सुमना-2 में मंगलवार को भी रेस्क्यू आॅपरेशन जारी रहा। इस हादसे में अब तक 15 मजदूरों के शव बरामद कर लिए गए है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जोशीमठ में सभी शवों का पंचायतनामा एवं पोस्टमार्टम करने के बाद जिला प्रशासन द्वारा शवों को एम्बाल्मिंग प्रक्रिया हेतु श्रीनगर अस्पताल भेजा जा रहा है। 
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि अब तक मिले सभी मृतकों की शिनाख्त कर ली गई है। बीआरओ के ये सभी मजदूर झारखंड राज्य के रहने वाले थे। परिजनों तक मृतकों के शव पहुॅचाने के लिए झारखंड सरकार से बात की गई है और बीआरओ के माध्यम से कल तक सभी शवों को झारखंड सरकार के सुपुर्द किया जाएगा। शवों को सुरक्षित रखने के लिए आज एम्बुलेंस से श्रीनगर अस्पताल भेजा जा रहा है और कल सभी शवों को देहरादून जौलीग्रांट से झारखंड भेजने की कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने बताया कि मलारी से सुमना तक सड़क मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य भी तेजी से चल रहा है।
विगत शुक्रवार को सुमना के पास हिमनद टूटने से बीआरओ के दो कैंप इसके चपेट में आ गए थे। जिसमें बीआरओ के कुछ मजदूर बर्फ में दबकर लापता हुए थे। इन लापता मजदूरों की खोजबीन के लिए यहाॅ पर सेना, आईटीबीपी, बीआरओ तथा जिला प्रशासन द्वारा लगातार राहत एवं बचाव कार्य किए जा रहे है।
सुमना हादसे में अब तक मिले शवों की शिनाख्त इस प्रकार हैः-
1.तारनी सिंह पुत्र देव नारायण सिंह निवासी झारखंड।
2.मनोज थांदर पुत्र ऐला थांदर निवासी झारखंड।
3.रोहित सिंह पुत्र राबिन सिंह निवासी झारखंड।
4.नियारन कंडुलना पुत्र डेनयामिन कंडुलना निवासी झारखंड।
5.पाँल कंडुलना पुत्र डेनयामिन कंडुलना निवासी झारखंड।
6.हनूक कंडुलना पुत्र पटरास निवासी झारखंड।
7.साजेन कंडुलना पुत्र जेम्स कंडुलना निवासी झारखंड।
8.मासी दास मार्की पुत्र जोन मार्की निवासी झारखंड।
9.राहुल कुमार पुत्र गोवर्धन कुंवर निवासी झारखंड।
10.निर्मल सैंदिल पुत्र विलियम सैंदिल निवासी झारखंड।
11.सुखराम मुंडा पुत्र नारायन मुंडा निवासी झारखंड।
12.सर्किल सिंह पुत्र जयराम सिंह, उम्र -30 वर्ष निवासी झारखण्ड।
13.उपेन्द्र सिंह पुत्र रामप्रसाद सिंह, उम्र -20 वर्ष, निवासी झारखण्ड।
14.सुनील बारवा पुत्र स्व. नामजन बारवा, निवासी झारखंड।
15.तुरान कंडुलना पुत्र जूनल कंडुलना, निवासी झारखंड।

‘सबका साथ हो, गंगा साफ़ हो‘‘

हरिद्वार । कमाण्डर ए0 के0 चैधरी, ज़िला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, हरिद्वार ने बताया कि ऐतिहासिक, भव्य और अतुलनीय प्रयास, अतुल्य गंगा परिक्रमा 3800 कि.मी. 132 दिनों में तय करके हरिद्वार पहुंची। माॅं गंगा की दुर्दशा से व्यथित सैनिकों ने अतुल्य गंगा के मुख्य उद्देष्य के रूप में मुण्डमाल गंगा परिक्रमा की संकल्पना की। परिक्रमा टीम के लीडर श्री गोपाल शर्मा ने बताया कि गंगा तटों पर स्थित नागरिकों का प्यार अतुल्य गंगा टीम का मनोबल दोगुना कर रहा है। दल के 26 अप्रैल 2021 को हरिद्वार पहुंचने पर कमाण्डर आमोद कुमार चैधरी, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी हरिद्वार द्वारा उनका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन हुआ। कोविड-19 से सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए दल के सदस्यों की कोविड जांच की व्यवस्था की गई। दिनांक 28 अप्रैल 2021 को दल अपनी आगे की यात्रा पर ऋषिकेष के लिये प्रस्थान करेगा।

16 दिसम्बर को प्रयागराज से प्रारम्भ हुई, 6000 कि.मी. लम्बी और 8 महीने में पूरी होने वाली यह यात्रा विष्व की कठिनतम और सबसे लम्बी पदयात्रा है जिसका उल्लेख शास्त्रों में मिलता ज़रूर है लेकिन आजतक माॅं गंगा की ऐसी परिक्रमा कोई कर नहीं सका र्है। ये सैनिक और उनके अन्य साथी इस दुस्साहसिक यात्रा को पूरा करने की ठान चुके हैं और नगरों, गाॅवों, मैदानों से होते हुए, पर्वतों जंगलों और ग्लेषियर को लांघते हुए पूरी करके रहेंगे। यह यात्रा सिर्फ एक यात्रा नहीं है, यह एक ऐसा प्रण है जो गंगा मैया को फिर से निर्मल और अविरल करके ही हमें साॅंस लेने देगा।  
मिशन के चीफ़ काॅर्डिनेटर फ़ाॅर उत्तराखण्ड श्री पंकज थापा जी ने बताया कि हम इस यात्रा के साथ ऐसे कई अभियान चला रहे हैं जिनके दूरगामी परिणाम होंगे और माॅं गंगा को उनका वैभव वापस दिलाएंगे। इस दल के मुख्य अभियान में  प्रदूषण मापन. यात्रा के दौरान हर 10-15 कि.मी. पर गंगाजल की गुणवत्ता का वैज्ञानिक तरीक़े से अध्ययन किया जा रहा है जिसका विवरण वेबसाइट www.atulyaganga.com ij उपलब्ध है। दल का नेतृत्व भारतीय सेना के सेवानिवृत्त मेजर जनरल विनोद भट्ट, सेना मैडल, विषिष्ट सेवा मैडल कर रहे हैं। प्रदूषण स्रोतों की पहचान.  गंगा नदी में गिरने वाले हर नाले की पहचान की जा रही है और प्रदूषण के ऐसे हर स्रोत का उसके जियो-लोकेशन के साथ विस्तृत डेटा तैयार किया जा रहा है। अब तक 600़ स्थानों पर प्रदूषण और स्रोतों का जायज़ा लिया जा चुका है। वृक्षमाल अभियान.  पूरे परिक्रमा पथ पर पर्यावरण को संरक्षित तथा सम्वर्धित करने के उद्देष्य से वृक्षारोपण किया जा रहा है तथा स्थानीय अभिवावक नियुक्त कर उन लगाए गये पेड़ों की देखभाल सुनिष्चित की जा रही है। 11 वर्षों तक चलने वाली इस तपस्या के अंत तक आते-आते मांॅ गंगा वृक्षमाल से सुषोभित होंगी। अब तक 30000़ पेड़ लगाए जा चुके हैं । वृक्षमाल अभियान का नेतृत्व ग्रीन इंडिया फ़ाउन्डेषन द्वारा किया जा रहा है। जागरण अभियान. गंगा की दशा तभी सुधरेगी जब समाज का हर व्यक्ति उनकी चिंता करेगा। इसलिये पूरे परिक्रमा पथ पर इसी उद्देष्य हेतु जन जागरण करते हुए यह दल परिक्रमा पथ पर अग्रसर है।
स्थाई परिक्रमा साथी हंै – कर्नल आर पी पांडे (पुणे). भारतीय सेना से सेवा निवृत्त विख्यात पर्वतारोही और स्काई डाइवर हैं। श्री हीरेनभाई पटेल (अहमदंबाद).  प्रोगे्रसिव किसान, विष्व स्तरीय मोटर साइक्लिस्ट और टेªैकर हैं। रोहित उमराओ (बरेली). सीनियर फ़ोटो जर्नलिस्ट हैं और कैलाष मानसरोवर की यात्रा कर चुके हैं। श्री रोहित जाट (हापुड़). एक्स फ़ोटो जर्नलिस्ट हैं और अब आॅर्गेनिक खेती करने वाले किसान हैं। श्री शगुन त्यागी (हापुड़).  दल के सबसे कम उम्र के सदस्य हैं और स्टूडेंट हैं।

इस अवसर पर कमाण्डर आमोद कुमार चैधरी, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी हरिद्वार ने बताया कि इतना बडा़ प्रण और इतनी कठिन तपस्या समाज के हर सदस्य के सहयोग के बिना पूरी हो ही नहीं सकती। अतुलय गंगा परिक्रमा दल द्वारा माॅं गंगा की स्वच्छता के निमित्त इस साहसिक प्रयास से हम भाव-विहृल हैं और उनके ऋणी हैं। उन्होंने कहा कि इस अभियान का संदेष बहुत सरल है, हर हृदय को स्पर्ष करेगा।  ‘‘नदियां जीवन का अमूल्य आधार हैं जो देती हैं हमारे जीवन और कृषि के लिये पानी ओर संस्कति को छाया‘‘, ़िफर गंगा तो हमारी मांॅ है, हमारी पूजनीय देवी। अपने पूर्वजों और अपनी आने वाली पीढ़ियों का कर्ज़ है हम पर जिससे हम तभी मुक्त होंगे जब यह माॅं गंगा को पूर्णतया प्रदूषण मुक्त करके फिर से उन्हें उसी अलौकिक रूप में ले आएंगे।

श्री हनुमान जयंती के साथ हुआ श्रीराम महोत्सव कार्यक्रमों का समापन: विहिप   

नई दिल्ली। अप्रैल 27, 2021। विश्व हिन्दू परिषद द्वारा देश भर में आयोजित किए गए श्रीराम महोत्सव कार्यक्रमों का आज हनुमान जयंती पर समापन हो गया। वर्ष प्रतिपदा यानि नव-वर्ष के प्रथम दिवस (13 अप्रैल) से प्रारंभ हुए 15 दिवसीय श्री राम महोत्सव कार्यक्रमों को देश के लाखों गांवों व शहरी क्षेत्रों में आयोजित किया गया। कहीं राम कथा, कहीं अखंड रामायण का पाठ, कहीं हनुमान चालीसा, कहीं सुंदर पाठ, तो कहीं राम मंदिर निधि समर्पण अभियान के अनुभव कथन के रूप में कार्यक्रम सम्पन्न हुए।

      इन कार्यक्रमों में सभी मत-पंथ-संप्रदाय के श्रद्धालुओं ने कहीं सामूहिक सत्संग के रूप में तो कहीं पारिवारिक या व्यक्तिगत रूप से भाग लिया। कोरोना महामारी से बचने हेतु स्थानीय शासन-प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए ही इन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी कारण कहीं भी बड़े कार्यक्रम यथा, शोभा यात्राएं, सभाएं, विशाल सत्संग इत्यादि नहीं हो सके। बल्कि, अनेक स्थानों (विशेषकर शहरी क्षेत्रों) में ये कार्यक्रम अधिकतर ऑनलाइन, व्यक्तिगत व पारिवारिक स्तरों पर ही आयोजित हुए। अधिकांश स्थानों पर ये कार्यक्रम स्थानीय सेवा कार्यों में ही अपरिणीत हो गए। कहीं भोजन, काढ़ा व सेनेटाइजर वितरित हुए तो, कहीं, रक्तदान शिविर, ऑक्सीजन सेवा, कोरोना टीका शिविर इत्यादि आयोजित हुए। इस उपलक्ष्य में बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा कोविड अस्पतालों में सेवा तथा अंतिम संस्कार में सहयोग के कार्य अनुपम रहे।   

      अनेक कार्यक्रमों में श्री राम मंदिर निधि समर्पण अभियान तथा श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़े राम भक्तों को सम्मानित भी किया गया। लोगों ने आंदोलन व अभियान के अपने सुखद व प्रेरणादायी अनुभवों को भी समाज के बीच साझा किया। कार्यक्रमों में जहां एक ओर भगवान श्रीराम की जन्म भूमि पर बन रहे मंदिर की भव्यता के शीघ्र दर्शनों की तो वहीं दूसरी ओर प्रभु राम से कोरोना नामक इस वैश्विक महामारी से शीघ्र मुक्ति की प्रार्थना की गई। इस अवसर पर वीर बजरंगी श्री हनुमान जी का आह्वान करते हुए विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री विनोद बंसल ने आज एक यज्ञ कर सभी के कुशल-क्षेम की कामना करते हुए कोरोना संकट से मुक्ति हेतु प्रभु से प्रार्थना भी की।   

Yr. Contribution Deposit Here: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND  Bank: SBI CA
30023706551 (IFS Code SBIN0003137) IFSC CODE: SBIN0003137 Br. Saharanpur Rd Ddun UK 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *